बुधवार, 27 मई 2015

जैसलमेर 16 महिलाओं ने कराई स्वैच्छिक नसबंदी



जैसलमेर 16 महिलाओं ने कराई स्वैच्छिक नसबंदी


जैसलमेर, 27 मई। डाॅ.एन.आर.नायक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को होम्योपैथी अस्पताल, जैसलमेर में परिवार कल्याण षिविर आयोजित किया गया।

आयोजित परिवार कल्याण षिविर में 16 महिलाओं का सफल नसबंदी आॅपरेषन कर परिवार कल्याण सेवाओं से लाभान्वित किया गया। डाॅ.उषा दुग्गड़ द्वारा आयोजित परिवार कल्याण षिविर में नसबंदी आॅपरेषन कर अपनी सेवाए प्रदान की गई । डाॅ.जे. आर. पंवार द्वारा आयोजित षिविर में एनेस्थिया संबंधी सेवाए प्रदान की गई ।

जैसलमेर,बीए के विद्यार्थी ने भेंट किए 16 कचरा पात्र


जैसलमेर,बीए के विद्यार्थी ने भेंट किए 16 कचरा पात्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित होकर पेश किया अनुकरणीय उदाहरण

जैसलमेर, 27 मई। जिले की भणियाणा तहसील के गांव कजोई निवासी और बीए द्वितीय वर्ष के छात्र भोमाराम ने अपनी मेहनत से कमाए 10 हजार 400 रुपए के कचरा पात्र स्वच्छ भारत अभियान के लिए भेंट कर एक अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है। भोमाराम ने बुधवार को 16 कचरा पात्र जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा को सौंपे।

भोमाराम ने बताया कि वह बीए द्वितीय वर्ष में पढता है तथा उसने बीएड करने के लिए मेहनत करके 23 हजार रुपए जमा किए थे, जिसमें से 10 हजार 400 रुपए के 16 कचरा पात्र भेंट किए हैं, जिन्हें जैसलमेर में आवश्यकता के मुताबिक विभिन्न स्थानों पर रखा जा सकेगा। कजोई निवासी भोमाराम फिलहाल चक 69 एसएलडी मुन्ना टिब्बा जवाहर नगर में रह रहा है। उसने बताया कि बचपन से ही उसके मन में समाज के लिए कुछ कर गुजरने की तमन्ना रही है तथा भविष्य में भी वह अवसर मिलने पर समाज के लिए बहुत कुछ करने की सोच रखता है। उसने बताया कि प्रधानमंत्री के स्वव्छ भारत अभियान से वह बहुत प्रभावित हुआ है तथा उसी से प्रेरित होकर यह कार्य किया है।

जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने भोमाराम के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार प्रत्येक व्यक्ति के समर्थन व सहयोग से ही अभियान पूरी तरह सफल व सार्थक होगा। उन्होंने कहा कि समाज के इस तरह की परोपकारी सोच रखने वाले व्यक्तियों का सदैव सम्मान होता है।

जैसलमेर जीपीएफ के पोर्टल का पे-मैनेजर से इंटीग्रेशन



जैसलमेर जीपीएफ के पोर्टल का पे-मैनेजर से इंटीग्रेशन

जैसलमेर, 27 मई। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग ने राज्य कर्मियों सुविधा के लिए विभाग के विभागीय पोर्टल का कोषालय के पे-मैनेजर से इन्टीग्रेषन कर दिया है।

विभाग के उप निदेशक ने बताया कि अब कर्मचारियों के जीपीएफ अस्थायी/स्थायी आहरण एवं राज्य बीमा ऋण संबंधी आवेदन पत्र आॅनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे तथा उनका आॅनलाइन ही निस्तारण किया जाएगा। इससे कार्य में पारदर्षिता आएगी तथा कर्मचारियों को अपने खातों की जानकारी हो सकेगी। उन्होंने जिले के समस्त राज्यकर्मियों से अनुरोध किया है कि वे अपने जीपीएफ अस्थायी एव अस्थायी आहरण एवं राज्य बीमा ऋण संबंधी आवेदन पत्र अपने आहरण एवं वितरण अधिकारी के लाॅग इन से आॅनलाइन करें तथा आॅन लाइन आवेदन की पावती की प्रति अथवा ट्रान्जेक्षन आई.डी का उल्लेख करते हुए आहरण/ऋण स्वीकृति हेतु पासबुक पाॅलिसी एवं सहयोगी दस्तावेज आहरण एवं वितरण अधिकारी के माध्यम से जीपीएफ कार्यालय में प्रस्तुत करें।

बाडमेर मेघवाल के सम्मान पर खुषी जताई


बाडमेर मेघवाल के सम्मान पर खुषी जताई

बाडमेर राज्य स्तरीय कृषक सम्मान समारोह मे जिले के बायतु पं.स. के किषनाराम मेघवाल को कृषि एंव सम्बन्द्व में उल्लेखनीय कार्य करने पर वर्ष 2013-14 हेतु पंचायत समिति स्तरीय पुरस्कार के लिए बाडमेर जिले के बायतु पंचायत समिति से चयन कर दस हजार रूपये की डी.डी. व प्रमाण प्रत्र देकर सम्मानित किया गया । मेघवाल के झाक गांव पहुचने पर आईजी सेवा संस्थान बाडमेर , राजीव गांधी यूथ क्लब झाक , नेहरू युवा मण्डल झाक , आदर्ष प्रगतिषील किसान क्लब खेजडीयाली , सुभाष किसान क्लब झाक ,जगदम्बा किसान क्लब खेतरलाई सहित विभिन्न सगंठनो के पदाधिकारियो व सदस्यो सहित ग्रामीणो ने स्वागत किया साथ ही गांव का नाम रोषन करने के लिए धन्यवाद दिया । इस मौके पर सम्मानित होकर आये किषनाराम मेघवाल ने उपस्थित समूह को वैज्ञानिक तरिके से खेती करने व सरकारी योजनाओ का फायदा उठाने की बात कही ।

डांगावास हत्याकांड प्रकरण सारा मामला एक सोची-समझी साज़िश था,दिल्ली तक करेंगे न्याय के लिए संघर्ष

डांगावास हत्याकांड प्रकरण
सारा मामला एक सोची-समझी साज़िश था,दिल्ली तक करेंगे न्याय के लिए संघर्ष


27 मई, बाड़मेर। नागौर जिले के डांगावास में हुए दलितों के जनसंहार मामले में आज बाड़मेर जिला कलेक्ट्रेट परिसर के सामने ‘डांगावास हत्याकांड संघर्ष समिति बाड़मेर’ द्वारा एक दिवसीय विशाल धरना-प्रदर्शन किया गया। इस धरने में बाड़मेर जिले के एससी-एसटी समुदाय के 1500 से अधिक लोगों ने अपनी भागीदारी देकर राजस्थान सरकार को चेतावनी दी कि अगर डांगावास हत्याकांड के आरोपियों को सज़ा देकर पीड़ित पक्ष को न्याय नहीं दिया गया तो समाज द्वारा यह जनसंघर्ष आगे भी जारी रहेगा। इस प्रतिरोध में बाड़मेर जिले के विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया जिनमें पूर्व राजस्थान एससी-एसटी आयोग के अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल, बाड़मेर जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल,धनाऊ प्रधान भगवती मेघवाल, राष्ट्रीय मूलनिवासी संघ के भेरूलाल नामा, श्रवण चंदेल, सेडवा प्रधान पदमाराम मेघवाल, रूपाराम धनदे, चोहटन विधायक तरुण राय कागा,अधिवक्ता प्रेम प्रकाश चौहान, भूराराम भील, सोनाराम टाक,जिला मजदूर यूनियन अध्यक्ष लक्ष्मण वडेरा, पूर्व प्रधान और ‘डांगावास हत्याकांड संघर्ष समिति बाड़मेर’ के संयोजक उदाराम मेघवाल प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

धरना स्थल पर उपस्थित लोगों को समाज के कई वक्ताओं ने संबोधित किया। इनमें बालोतरा के आसुलाल बृजवाल ने कहा कि अगर समाज एकजुट नहीं रहेगा तो डांगावास जैसे जनसंहार कभी बंद नहीं होंगे। हमें अहसास नहीं हो रहा इसलिए दरिंदे खुलेआम घूम रहे हैं। भोजाराम मंगल ने देश की आज़ादी पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि 65 साल बाद भी समाज कमजोर, बेबस और लाचार है। इसके लिए दोषी हम भी हैं। जनप्रतिनिधियों को उनकी ज़िम्मेदारी का अहसास दिलवाने के लिये इन्होंने एससी-एसटी समाज के युवाओं को आह्वान किया कि जब तक न्याय नहीं मिले तब तक संघर्ष जारी रहना चाहिए। अधिवक्ता प्रेमप्रकाश चौहान ने अपनी पीड़ा समाज के सामने रखते हुए कहा कि एकजुट हो जाओ नहीं तो हमारी ठुकाई हमेशा चलती रहेगी। ये आगे कहते हैं कि सभी पीड़ित लोग एक हो जाओ और अपनी ताकत का अहसास करा दो। वक्ताओं की अगली कड़ी में जैसलमेर के रूपाराम धनदे ने अपनी बात रखते हुए कहा कि डांगावास हत्याकांड दलितों की जमीन हड़पने के लिए किया गया। यह एक सुयोजित साज़िश थी। इन्होंने आगे कहा कि मामला अधिक बढ़ जाने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया जो कि बहुत शर्मनाक है।

बाड़मेर के मजदूर नेता लक्ष्मण वडेरा ने प्रतिरोध दर्ज करवा रहे लोगों से कहा कि अब तो ज़ुल्म की इंतेहा हो गई, हमारे समाज के प्रतिनिधि कब जागेंगे। इन्होंने बुझदिल और कायर लोगों को एमपी-एमएलए नहीं बनाने की नसीहत देते हुए कहा कि राजस्थान सरकार ने अब तक इस घटना पर मुंह तक नहीं खोला, जो सरकार जाति के आधार पर अपराधियों को शह देगी और हमें सुरक्षा नहीं देगी ऐसी सरकार को डूबकर मर जाना चाहिए। भेरूलाल नामा ने अपने वक्तव्य में संविधान को सर्वोपरि मानते हुए कहा कि हमें बाबा साहब डॉ. अंबेडकर की विचारधारा पर चलना होगा और समाज के लोगों में जब तक मानसिक गुलामी की भावना नहीं जाएगी तब तक समाज अपनी गरिमा नहीं हासिल करेगा। जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल ने कहा कि हम न्याय मिलने तक संघर्षरत रहेंगे। इन्होंने भी दलित समाज को गुलामी बंद करने की नसीहत देते हुए कहा कि हम जंग लड़ेंगे लेकिन पीछे नहीं हटेंगे।

पूर्व सिवाना विधायक और पूर्व राजस्थान एससी-एसटी आयोग अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल ने प्रशासन की लापरवाही बताते हुए कहा कि राजनेता दलित वोट बैंक की राजनीति नहीं करें और गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया अपने पद से इस्तीफा दें। ये आगे अपने वक्तव्य में कहते हैं कि राज्य में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और सरकार मौन हैं। मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हुए इन्होंने बताया 50 वर्षों में डांगावास हत्याकांड जैसा नरसंहार नहीं देखा। इस दौरान चोहटन विधायक तरुण राय कागा ने सरकार को डिफ़ेंड करते हुए कहा कि राज्य में पहली बार किसी दलित मामले में सरकार ने सीबीआई जांच की सिफ़ारिश की हैं। डांगावास हत्याकांड को इन्होंने इंसानियत को झकझोरने वाला बताया।

दलित समाज के प्रोटेस्ट के दौरान भेडाणा की सरपंच ने अपनी व्यथा बताते हुए कहा कि प्रधान उनके पंचायत के काम में बाधा डालते हैं और गालियां देकर रजिस्टर तक फाड़ डालते हैं। इन्होंने मारपीट करने का भी जिक्र किया। प्रोटेस्ट के दौरान आखिर में ‘डांगावास हत्याकांड संघर्ष समिति बाड़मेर’ के संयोजक उदाराम मेघवाल ने अपनी बात रखते हुए कहा कि अगर सरकार ने सीबीआई जांच की सिफ़ारिश की है तो यह किसी तरह का अहसान नहीं हैं। दलितों की ज़िंदगियों के साथ एक तरफ जहां खूनी खेल को अंजाम दिया जाता हैं वहीं दूसरी ओर यह सरकार अपने कथित सफलतम एक साल का जश्न मना रही है, ऐसी दोगली सरकार को शर्म आनी चाहिए। इन्होंने डांगावास हत्याकांड के मृतकों के आश्रितों को 25 लाख और घायलों को 10 लाख की आर्थिक सहायता देने के साथ साथ मृतकों के किसी एक परिजन को सरकारी नौकरी देने की मांग की।

धरना प्रदर्शन पर मौजूद जनसमूह को रामचन्द्र गढ़वीर,भोजाराम मंगल, हेमाराम मेघवाल, चैनाराम कानासर,नवलकिशोर लीलावत, पदमाराम मेघवाल आदि ने भी संबोधित किया।

तपती गर्मी में जलाया राज्य सरकार का पुतला और दिया ज्ञापन

धरना-प्रदर्शन के बाद दलित समाज के जनप्रतिनिधियों और संघर्ष समिति के सदस्यों द्वारा जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया जिसमें सरकार से मांग की गई कि डांगावास हत्याकांड को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएँ और इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जाए। साथ ही साथ मामले में लापरवाह अधिकारियों के विरुद्ध सख़्त कानूनी कार्यवाही की जाएँ। जनसंहार से पीड़ित परिवारों के पुनर्वास के साथ साथ सोशल मीडिया में अशोभनीय टिप्पणियाँ करने वाले गुनहगारों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग भी रखी गई।

ज्ञापन देने से पूर्व दलित समाज के युवाओं द्वारा राज्य सरकार का प्रतीकात्मक पुतला जलाकर आक्रोश जताया गया और सरकार के उदासीन रवैये पर नारेबाजी की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा।

जैसलमेर गांव सडिया में आगंनबाडी भवन निर्माण के नाम पर अतिक्रमण कार्य जारी

जिला कलेक्टर के आदेषो की अवहेलना
गांव सडिया में आगंनबाडी भवन निर्माण के नाम पर अतिक्रमण कार्य जारी



जैसलमेर। ग्राम सडिया के ग्रामीणो ने जिला कलेक्टर के आदेषो की अवहेलना करते हुए गावं में आगनबाडी केन्द्र भवन के निर्माण के नाम पर अतिक्रमण दिन-रात हो रहा है। ग्राम पंचायत डाबला के ग्राम सडिया में अवैध रूप से बन रहे आगनबाडी केन्द्र का कार्य बन्द करवाने के लिए ग्रामवासियो ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर गांव में अवैध रूपसे चल रहे निर्माण कार्य को रूकवाकर कर उचित कार्यवाही करने की मांग की थी। ग्रामीणो ने बताया कि ग्राम सडिया में आगंनबाडी भवन का निर्माण कुछ व्यक्तियो द्वारा अपने निजी हित व उपयोग हेतु गांव की आबादी से बाहर करवाये जाने का प्रयास किया जा रहा है ग्राम पंचायत द्वारा जानबुझकर खसरा नम्बर 116 में उचित आबादी भूमि में होने के उपरान्त अवैध रूप से खसरा नम्बर 118 राजकीय भूमि में भवन के निर्माण हेतु प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किया जिसकी पालना गावं दरबारी का गांव ने प्रस्तावित जगह का नक्षा भी जारी किया है, ग्रामीणो ने बताया कि फर पैमाईष 06 मई 2015 किसी भी गांव की उपस्थिति में तैयार नही की गई है वही उक्त रिपोर्ट प्रस्तावित भवन जोकि निर्माणाधीन है खसरा नम्बर 116 में दर्षित किया गया है। पटवारी द्वारा दिनांक 25 मार्च 2015 को जारी की गयी उक्त नक्षा भवन खसरा 118 में होना अंकित किया गया है जबकि खसरा संख्या 118 में जो कि राजस्व रिकार्ड मंे राजकीय भूमि दर्ज है पर निर्माण हेतु ना ही सक्षम किसी अधिकारी से अनुमति ली गई है ओर न ही किसी प्रकार का पट्टा आंवटन आदेष प्राप्त किया गया है। जिस ग्रामवासियो द्वारा पूर्व में जिला कलेक्टर व उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास अधिकारी जैसलमेर को लिखित में अवगत करवाया गया था, जिस पर उक्त अवैध निर्माण को बन्द करवाया गया था तथा ग्राम पंचायत डाबला के ग्राम सेवक द्वारा व अन्य अधिकारियो द्वारा शीध्र ही उक्त आगंनबाडी केन्द्र भवन का निर्माण ग्राम सडिया की आबादी भूमि में और जनोपयोगी जगह पर करवाने का आष्वासन देते हुए अवैध निर्माण में लिप्त व्यक्तियो व ऐजेसिंयो के विरूद्ध उक्त कार्यवाही करने का भरोसा दिलवाया था। जो कि खुले आम उच्च अधिकारियो के आदेषो की अवहेलना व सरकारी राषि का दुरूपयोग कर रहे है।

सांसद पटेल ने की जलदाय मंत्री किरण माहेष्वरी से मुलाकात क्षेत्र में पेयजल समस्या समाधान के बारे में की चर्चा



सांसद पटेल ने की जलदाय मंत्री किरण माहेष्वरी से मुलाकात क्षेत्र में पेयजल समस्या समाधान के बारे में की चर्चा
जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल बुधवार को जयपुर में किरण माहेश्वरी जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग मंत्री से मुलाकात कर संसदीय क्षेत्र में पेयजल की सुचारू व्यवस्था के संबंध में चर्चा की। चर्चा के दौरान क्षेत्र में पेयजल हेतु प्रस्तावित एवं स्वीकृत परियोजना शुरू करने के बारे में विस्तृत चर्चा की गई।

बत्तीसा नाला परियोजना अतिशीघ्र शुरू की जायें: सांसद देवजी पटेल

सांसद पटेल ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग मंत्री को मुलाकात के दौरान बताया कि सिरोही में प्रतिवर्ष वर्षा के घटते स्तर के कारण जिले में भूजल स्त्रोतों के जल उत्पादन में कमी आ रही हैं। जल स्तर में कमी आने के कारण पेयजल की गुणवत्ता में गिरावत आ रही हैं। इन दिनों पड़ रही तेज गर्मी के चलते ताल-तलैया, नाडी व पोखर समेत सभी पेयजल स्त्रोत सुख जाने और जलदाय विभाग की ओर से नियमित पेयजल आपूर्ति नहीं करने से जिला मुख्यालय समेत क्षेत्र के गाॅवो में लोगो को पेयजल के लिए दूर-दूर भटकना पड़ रहा हैं। इसके अलावा पानी के अभाव में मवेशियों की हालत भी खास्ता होती जा रही हैं। सांसद पटेल बताया कि सिरोही जिले की पेयजल और सिंचाई के लिए तहसील आबूरोड़ के ग्राम देलदर में बŸाीसा नाला बांध परियोजना प्रस्तावित हैं। इस परियोजना का प्रारम्भिक सर्वे कार्य किया गया, जिसके तहत परियोजना हेतु 659.53 मि.घ.फु. पानी उपलब्ध हंै, जिसमंे से 573.18 मि.घ.फु. पानी का उपयोग किया जा सकता हंै। परियोजना का तकमीना राशि 157.50 करोड़ भी सरकार को प्रेषित किया जा चुका हैं। सांसद पटेल ने क्षेत्र में पेयजल की समस्या को ध्यान में रखते हुए बŸाीसा नाला सिंचाई परियोजना को अतिशीघ्र शुरू करवाने की मांग रखी।

सालगांव परियोजना को शुरू किया जायें

जलदाय मंत्री किरण मेहाश्वरी से मुलाकात के दौरान सांसद देवजी पटेल ने बताया कि पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू की अहम पेयजल समस्या के एकमात्र निदान के लिए सालगांव परियोजना तीन दशक पूर्व आरंभ की गयी थी। तीन दशक बीतने के बाद यहां की आबादी, एयरफोर्स, आर्मी सीआरपीएफ, हाॅस्टल में अध्ययनरत स्कूली बच्चों के अतिरिक्त प्रतिवर्ष 22लाख से अधिक देश और विदेश से पर्यटक भी आते हैं। प्रतिवर्ष जिनमें लगभग दो लाख की संख्या की वृद्धि की अनुमान है। वर्तमान समय शहर की जलापूर्ति के लिए पीएचईडी के पास अपर कोदरा बांध व लोअर कोदरा बांध ही उपलब्ध हैं, जिनमें कुल मिलाकर लगभग 41 एमसीएफटी जल भंडारण क्षमता उपलब्ध हैं। जबकि वर्तमान में शहर की जलापुर्ति की आवश्यकता कम से कम 112 एमसीएफटी की है। यदि बारिश समय पर नहीं होती है तो जलसंकट गहरा हो जाता हैं। माउंट आबू में भूमिगत पानी का भयंकर अभाव हैं। जिससे कुंए व हैण्डपंप आदि भी पानी की उपलब्धता नही ंके बराबर रह जाती हैं। ऐसी स्थिति मेें माउंट आबू को खाली करने जैसी भयावह स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इसी प्रकार माउंट आबू की प्रसिद्ध नक्की झील, जिले का सबसे बड़ा वेस्ट बनास बांध, सिरोही का रियासतकालीन कालकाजी तालाब, सिरोही का प्रमुख पेयजल स्रोत अणगौर बांध समेत कई बांध व तालाब दुर्दशा के शिकार है। सांसद पटेल ने कहा कि इस समस्या के समाधान हेतु सालगांव परियोजना को जल्द से जल्द शुरू किया जाना आवश्यक हैं।

नर्मदा का नीर सिरोही जिले को पेयजल हेतु उपलब्ध करवाने की योजना बनाई जायें:

सांसद पटेल ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग मंत्री को मुलाकात के दौरान बताया कि सिरोही जिले में पेयजल की भंकर समस्या हैं। लोगों को नर्मदा नहर परियोजना का शुद्ध पानी पेयजल हेतु उपलब्ध करवाने के लिए योजना बनाई जायें। सांसद पटेल ने कहा कि यदि नर्मदा नहर में पानी की मात्रा बढ़ाने के लिए गुजरात मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल से मिलने का निर्णय भी लिया गया। ताकि सिरोही के लोगों को पेयजल की समस्या से निजात मिल सकें।

जालोर जिले क्षेत्र में नर्मदा का पानी उपलब्ध करवाने के बारे में स्वीकृत योजनाओं से लोगों को समय पर पानी उपलब्ध हों

सांसद पटेल ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग मंत्री किरण माहेश्वरी से जालोर जिले क्षेत्र में लोगों को नर्मदा नहर का मीठा पानी उपलब्ध करवाने के बारे में सरकार से स्वीकृत एफआर, डीआर एवं ईआर परियोजना को अतिशीघ्र पूर्ण कर लोगों को नियत समय पर पानी उपलब्ध करवाने हेतु विशेष प्रयास करने के बारे में भी चर्चा की। सांसद पटेल ने कहा कि इस संबंध में सरकार की तरफ से समय-समय पर जिले के प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों तथा संबंधित ठेकेदार को पाबंद किया जायें ताकि लंबे समय से पेयजल हेतु नर्मदा नहर के पानी की आस रखे बैठे लोगों का सपना साकार हों।

सांचैर शहर वासियों को भी मिले नर्मदा का मीठा पानी

सांसद पटेल ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग मंत्री किरण माहेश्वरी से चर्चा के दौरान बताया कि नर्मदा मुख्य नहर सांचोर शहर के पास से गुजरती हैं, लेकिन सांचैर वासियों को पीने के लिए नर्मदा का पानी नसीब नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की गलत कार्य योजना के कारण लोग नर्मदा के पानी से वंचित रहें हैं। उन्होंने नर्मदा का पानी सांचैर शहर के लोगों को उपलब्ध करवाने के बारे में एक सुनियोजित योजना बनाने के बारे में अनुरोध किया ताकि लोगों शहर वासियों को नर्मदा नहर का शुद्ध मीठा पानी उपलब्ध हो सकें।

सांसद पटेल ने जलदाय मंत्री माहेश्वरी से सिरोही जिले में आने का दिया निमंत्रण

सांसद पटेल ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग मंत्री से मिलकर सिरोही जिले में पेयजल समस्या के निस्तारण के लिये क्षेत्र का दौरा करने के लिये निमंत्रण दिया। सांसद पटेल ने अनुरोध पूर्वक कहा कि आप सिरोही जिले में स्थित पेयजल समस्या की वास्तविक स्थिति को देखने के लिए कार्यक्रम बनावें। ताकि जिले की पेयजल समस्या को वास्तविक रूप से देखकर के स्थाई निराकरण के लिए योजना बनाई जा सकें।

इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री भारताराम देवासी, भाजपा सांचोर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष दुर्गाराम चैधरी, भाजपा चितलवाना मंडल अध्यक्ष महेन्द्रसिंह चैहान एवं बाबुनाथ गुन्दाउ उपस्थित थे।

जयपुर।जयपुर मेट्रो स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी



जयपुर।जयपुर मेट्रो स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी


शराब के नशे में एक युवक ने दो बार अलग-अलग मोबाइल नंबर से जयपुर मेट्रो स्टेशन को उड़ाने की धमकी दे डाली। मोबाइल नंबर ट्रेस कर पुलिस ने उसे दबोचा और पूछताछ की।

धमकी मिलने के बाद संयोगवश डीजीपी ने कल मेट्रो स्टेशन का दौरा किया और सुरक्षा व्यवस्था जांची। मामले को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम से लालकोठी थाने मंे मामला भी दर्ज कराया गया है।

सोमवार रात एक युवक ने फोन कर पुलिस कंट्रोल रूम को धमकी दी कि मेट्रो स्टेशन को बम से उड़ाने वाला हूं। कंट्रोल रूम को जैसे ही इस बारे में सूचना मिली।

मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस ने राजेंद्र सिंह नाम के आरोपी को विश्वकर्मा इलाके से दबोच लिया। उसने शराब के नशे में फोन करना स्वीकार किया है। एसीपी गांधी नगर नरेन्द्र मोहन उससे पूछताछ कर रहे हैं।

जयपुर।गुर्जर आरक्षण: हाईकोर्ट का सख्त आदेश, शाम तक खाली करवाओ राजमार्ग-रेल ट्रेक



जयपुर।गुर्जर आरक्षण: हाईकोर्ट का सख्त आदेश, शाम तक खाली करवाओ राजमार्ग-रेल ट्रेक



राजस्थान हाइकोर्ट ने सख्ती दिखाते हुए गुर्जर आंदोलनकारियों द्वारा जयपुर-आगरा हाइवे रोड जाम करने पर नाराजगी जाहिर की।

अदालत ने जयपुर- भरतपुर रेंज आईजी को बुधवार ही किसी भी तरह से राष्ट्रीय राजमार्ग और रेल ट्रेक खाली करवाने के आदेश देने के साथ ही प्रभावित पांच जिलों के कलेक्ट्रर, मुख्यसचिव और पुलिस महानिदेशक को गुरुवार सुबह अदालत में तलब किया है। इसी के साथ अदालत में रेल्वे को हुए नुकसान की पूरी जानकारी भी मांगी है।

राजस्थान हाइकोर्ट में कर्नल किरोडीसिंह बैंसला व अन्य के खिलाफ चल रही अवमानना याचिका पर सुनवाई हुई। जस्टिस आरएस राठौड ने सुनवाई के दौरान कहा कि वर्तमान में कानून व्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतर गई है और एेसा लगता नहीं है कि कानून का राज है।

अदालत ने इसके बाद सख्ती दिखाते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 11 व रेल्वे ट्रेक को बुधवार शाम तक ही खाली करवाने के साथ ही सीएस और डीजीपी को अदालत में गुरुवार को पेश होने के आदेश दिए।