बुधवार, 27 मई 2015

जैसलमेर जीपीएफ के पोर्टल का पे-मैनेजर से इंटीग्रेशन



जैसलमेर जीपीएफ के पोर्टल का पे-मैनेजर से इंटीग्रेशन

जैसलमेर, 27 मई। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग ने राज्य कर्मियों सुविधा के लिए विभाग के विभागीय पोर्टल का कोषालय के पे-मैनेजर से इन्टीग्रेषन कर दिया है।

विभाग के उप निदेशक ने बताया कि अब कर्मचारियों के जीपीएफ अस्थायी/स्थायी आहरण एवं राज्य बीमा ऋण संबंधी आवेदन पत्र आॅनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे तथा उनका आॅनलाइन ही निस्तारण किया जाएगा। इससे कार्य में पारदर्षिता आएगी तथा कर्मचारियों को अपने खातों की जानकारी हो सकेगी। उन्होंने जिले के समस्त राज्यकर्मियों से अनुरोध किया है कि वे अपने जीपीएफ अस्थायी एव अस्थायी आहरण एवं राज्य बीमा ऋण संबंधी आवेदन पत्र अपने आहरण एवं वितरण अधिकारी के लाॅग इन से आॅनलाइन करें तथा आॅन लाइन आवेदन की पावती की प्रति अथवा ट्रान्जेक्षन आई.डी का उल्लेख करते हुए आहरण/ऋण स्वीकृति हेतु पासबुक पाॅलिसी एवं सहयोगी दस्तावेज आहरण एवं वितरण अधिकारी के माध्यम से जीपीएफ कार्यालय में प्रस्तुत करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें