जिला कलेक्टर के आदेषो की अवहेलना
गांव सडिया में आगंनबाडी भवन निर्माण के नाम पर अतिक्रमण कार्य जारी
जैसलमेर। ग्राम सडिया के ग्रामीणो ने जिला कलेक्टर के आदेषो की अवहेलना करते हुए गावं में आगनबाडी केन्द्र भवन के निर्माण के नाम पर अतिक्रमण दिन-रात हो रहा है। ग्राम पंचायत डाबला के ग्राम सडिया में अवैध रूप से बन रहे आगनबाडी केन्द्र का कार्य बन्द करवाने के लिए ग्रामवासियो ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर गांव में अवैध रूपसे चल रहे निर्माण कार्य को रूकवाकर कर उचित कार्यवाही करने की मांग की थी। ग्रामीणो ने बताया कि ग्राम सडिया में आगंनबाडी भवन का निर्माण कुछ व्यक्तियो द्वारा अपने निजी हित व उपयोग हेतु गांव की आबादी से बाहर करवाये जाने का प्रयास किया जा रहा है ग्राम पंचायत द्वारा जानबुझकर खसरा नम्बर 116 में उचित आबादी भूमि में होने के उपरान्त अवैध रूप से खसरा नम्बर 118 राजकीय भूमि में भवन के निर्माण हेतु प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किया जिसकी पालना गावं दरबारी का गांव ने प्रस्तावित जगह का नक्षा भी जारी किया है, ग्रामीणो ने बताया कि फर पैमाईष 06 मई 2015 किसी भी गांव की उपस्थिति में तैयार नही की गई है वही उक्त रिपोर्ट प्रस्तावित भवन जोकि निर्माणाधीन है खसरा नम्बर 116 में दर्षित किया गया है। पटवारी द्वारा दिनांक 25 मार्च 2015 को जारी की गयी उक्त नक्षा भवन खसरा 118 में होना अंकित किया गया है जबकि खसरा संख्या 118 में जो कि राजस्व रिकार्ड मंे राजकीय भूमि दर्ज है पर निर्माण हेतु ना ही सक्षम किसी अधिकारी से अनुमति ली गई है ओर न ही किसी प्रकार का पट्टा आंवटन आदेष प्राप्त किया गया है। जिस ग्रामवासियो द्वारा पूर्व में जिला कलेक्टर व उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास अधिकारी जैसलमेर को लिखित में अवगत करवाया गया था, जिस पर उक्त अवैध निर्माण को बन्द करवाया गया था तथा ग्राम पंचायत डाबला के ग्राम सेवक द्वारा व अन्य अधिकारियो द्वारा शीध्र ही उक्त आगंनबाडी केन्द्र भवन का निर्माण ग्राम सडिया की आबादी भूमि में और जनोपयोगी जगह पर करवाने का आष्वासन देते हुए अवैध निर्माण में लिप्त व्यक्तियो व ऐजेसिंयो के विरूद्ध उक्त कार्यवाही करने का भरोसा दिलवाया था। जो कि खुले आम उच्च अधिकारियो के आदेषो की अवहेलना व सरकारी राषि का दुरूपयोग कर रहे है।
गांव सडिया में आगंनबाडी भवन निर्माण के नाम पर अतिक्रमण कार्य जारी
जैसलमेर। ग्राम सडिया के ग्रामीणो ने जिला कलेक्टर के आदेषो की अवहेलना करते हुए गावं में आगनबाडी केन्द्र भवन के निर्माण के नाम पर अतिक्रमण दिन-रात हो रहा है। ग्राम पंचायत डाबला के ग्राम सडिया में अवैध रूप से बन रहे आगनबाडी केन्द्र का कार्य बन्द करवाने के लिए ग्रामवासियो ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर गांव में अवैध रूपसे चल रहे निर्माण कार्य को रूकवाकर कर उचित कार्यवाही करने की मांग की थी। ग्रामीणो ने बताया कि ग्राम सडिया में आगंनबाडी भवन का निर्माण कुछ व्यक्तियो द्वारा अपने निजी हित व उपयोग हेतु गांव की आबादी से बाहर करवाये जाने का प्रयास किया जा रहा है ग्राम पंचायत द्वारा जानबुझकर खसरा नम्बर 116 में उचित आबादी भूमि में होने के उपरान्त अवैध रूप से खसरा नम्बर 118 राजकीय भूमि में भवन के निर्माण हेतु प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किया जिसकी पालना गावं दरबारी का गांव ने प्रस्तावित जगह का नक्षा भी जारी किया है, ग्रामीणो ने बताया कि फर पैमाईष 06 मई 2015 किसी भी गांव की उपस्थिति में तैयार नही की गई है वही उक्त रिपोर्ट प्रस्तावित भवन जोकि निर्माणाधीन है खसरा नम्बर 116 में दर्षित किया गया है। पटवारी द्वारा दिनांक 25 मार्च 2015 को जारी की गयी उक्त नक्षा भवन खसरा 118 में होना अंकित किया गया है जबकि खसरा संख्या 118 में जो कि राजस्व रिकार्ड मंे राजकीय भूमि दर्ज है पर निर्माण हेतु ना ही सक्षम किसी अधिकारी से अनुमति ली गई है ओर न ही किसी प्रकार का पट्टा आंवटन आदेष प्राप्त किया गया है। जिस ग्रामवासियो द्वारा पूर्व में जिला कलेक्टर व उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास अधिकारी जैसलमेर को लिखित में अवगत करवाया गया था, जिस पर उक्त अवैध निर्माण को बन्द करवाया गया था तथा ग्राम पंचायत डाबला के ग्राम सेवक द्वारा व अन्य अधिकारियो द्वारा शीध्र ही उक्त आगंनबाडी केन्द्र भवन का निर्माण ग्राम सडिया की आबादी भूमि में और जनोपयोगी जगह पर करवाने का आष्वासन देते हुए अवैध निर्माण में लिप्त व्यक्तियो व ऐजेसिंयो के विरूद्ध उक्त कार्यवाही करने का भरोसा दिलवाया था। जो कि खुले आम उच्च अधिकारियो के आदेषो की अवहेलना व सरकारी राषि का दुरूपयोग कर रहे है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें