मंगलवार, 21 अप्रैल 2015

पिकअप की टक्कर से डिस्कॉम जेईएन की मौत


pick up collision death jen

पिकअप की टक्कर से डिस्कॉम जेईएन की मौत

बीकानेर चूरू जिले में सांडवा क्षेत्र के तेहनदेसर गांव में कार्यरत जोधपुर विद्युत वितरण निगम के कनिष्ठ अभियंता प्रभुदयाल (59) की मंगलवार दोपहर सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
उन्हें घायल हालत में पीबीएम अस्पताल लाया गया था जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद सांडवा एसएचओ राणीदान व डिस्कॉम के अधिकारी पीबीएम पहुंचे।
शव को मुर्दाघर में रखवाया गया है। वह मूल रुप से दौसा में महुआ के जिथाहेड़ा के निवासी हैं। परिजनों के आने पर शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
प्रारंभिक सूचना के अनुसार जेईएन का कार्यालय तेहनदेसर में है। मंगलवार को वह पैदल ही बस अड्डे की तरफ जा रहे थे तभी एक पिकअप ने उन्हें टक्कर मारी। इससे वह गंभीर रुप से घायल हो गए।

बारात की बस पलटने से 17 घायल

17 injured in bus accident

बारात की बस पलटने से 17 घायल

भीलवाड़ा अजमेर राजमार्ग पर कवलियास के निकट मंगलवार तड़के अनियंत्रित हुई बारातियों से भरी निजी बस पलटने से 17 जने घायल हो गए। हादसे के बाद करीब आधा घण्टे राजमार्ग बाधित रहा। गुलाबपुरा थाना पुलिस ने क्रेन से बस सीधी करवा कर घायलों को महात्मा गांधी चिकित्सालय भर्ती कराया गया। इनमें से कुछ को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस के अनुसार आखातीज पर बारात की बस जयपुर से उदयपुर जा रही थी। तड़के सवा चार बजे रूपाहेली पट्टा के निकट चालक को झपकी आ गई। इससे बस डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। गहरी नींद में बाराती एक-दूसरे पर गिर गए। मौके पर कोहराम मच गया। हो-हल्ला सुनकर वहां बड़ी सं या में लोग एकत्र हो गए। दुर्घटना के बाद हाइवे पर यातायात बाधित हो गया। गुलाबपुरा और रायला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। बस के कांच तोड़कर यात्रियों को बाहर निकला गया। इस दौरान एम्बुलेंस और निजी साधनों से घायलों को महात्मा गांधी चिकित्सालय भीलवाड़ा भेजा गया। इनमें से बारह घायलों को भर्ती कर लिया गया जबकि शेष को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। गुलाबपुरा पुलिस ने चालक के खिलाफ दुर्घटना का मामला दर्ज किया है

श्रीगंगानगर/रायसिंहनगर डूबने से दो की मौत


Two deaths from drowning
श्रीगंगानगर/रायसिंहनगर डूबने से दो की मौतखेत में बनी डिग्गी मे नहाने उतरे दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने डिग्गी से दोनों युवकों के शवों को निकलवाया।

पुलिस ने बताया कि रणवीर (26) पुत्र दौलत राज जाट व सोनू(18) पुत्र साहबराम मेघवाल निवासी शेरगढ़, एक अन्य साथी के साथ गांव 82 आरबी में चिनाई का कार्य करने आए हुए थे। मंगलवार दोपहर के समय सोनू डिग्गी में नहाने उतरा। पैर फिसलने के चलते वह डूबने लगा तो दूसरा युवक रणवीर भी उसे बचाने के लिए डिग्गी में उतर गया। जिससे दोनों युवक डिग्गी में डूब गए। युवकों को डूबते देख उनके तीसरे साथी ने आस पास काम कर रहे गांव वालों को बुलाया। लेकिन तब तक दोनों युवकों की मृत्यु हो चुकी थी । गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद थानाधिकारी नारायणदान चारण व लखाहाकम चौकी प्रभारी जसविन्द्रसिंह ने घटनास्थल पहुंच शवों को डिग्गी से बाहर निकलवाया।

गौरतलब है कि गत महीने भर के भीतर गांव में ये दूसरी घटना है। इससे पूर्व नजदीकी गांव चाहरांवाली ढाणी के पास भी खेत में बनी एक डिग्गी में गिरने से तीन जनों की मृत्यु हो गई थी।

बीकानेर दो बाल विवाह रूकवाए



बीकानेर नोखा के न्यायिक मजिस्ट्रेट महेन्द्रङ्क्षसह बेनिवाल ने नोखा उपखंड के सोवा गांव में मंगलवार को अक्षय तृतीया पर दो नाबालिग लड़कियों की होने वाली शादी को रुकवाया है।
stoped two bal vivah
न्यायालय ने बालिकाओं के बालिग नहीं होने तक शादी नहीं करने के लिए बॉण्ड भरवाकर पिता को पाबंद भी किया है।

उपखंड अधिकारी एस.एम. शाह ने बताया कि सोवा गांव में परमेश्वरसिंह राजपुरोहित की दो नाबालिग पुत्रियों पूजा व ममता की शादी मंगलवार को होने की शिकायत परिवादी भीमङ्क्षसह राजपुरोहित ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बीकानेर के अध्यक्ष हरिकुमार गोदारा को दी।

इस पर प्राधिकरण के सचिव प्रवीण मिश्रा ने नोखा के न्यायिक मजिस्ट्रेट महेन्द्रसिंह बेनिवाल को सूचना दी। उपखंड अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को सुबह गिरदावर, पटवारी व पुलिस को मौके पर भेजा गया।

थानाधिकारी श्रवणराम भी मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान दोनों बालिकाएं नाबालिग मिली। इस पर परमेश्वरसिंह को नोखा लाकर मुंसिफ न्यायालय में पेश किया गया।

जहां न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष परमेश्वरसिंह से बाण्ड भरवाकर शादी नहीं करने के लिए पाबंद किया गया। उपखंड अधिकारी ने बताया कि दोनों बालिकाओं की बारात बीकानेर से आने वाली थी।

बाड़मेर लिफ्ट केनाल के लिए 700 करोड़ के टेंडर इसी सप्ताह ,नर्मदा योजना के लिए १८० करोड़ की व्यवस्था होगी।।मानवेन्द्र सिंह।

बाड़मेर लिफ्ट केनाल के लिए 700 करोड़ के टेंडर इसी सप्ताह ,नर्मदा योजना के लिए १८० करोड़ की व्यवस्था होगी।।मानवेन्द्र सिंह। 

बाड़मेर शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह  ने ली अधिकारियो की बैठक ,दिए जान समस्याओं के शीघ्र समाधान के निर्देश


बाड़मेर शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह ने मंगलवार को अपने कार्यालय में विधानसभा क्षेत्र के बिजली पानी और प्रसाशनिक अधिकारियो की महत्वपूर्ण बैठक ली तथा उन्होंने अधिकारियो को स्पष्ट निर्देश दिए की जान हिट और जान समस्या कासमाधान प्राथमिकता से किया जाए ,

मंगलवार को मानवेन्द्र सिंह के कार्यालय में पेयजल विभाग ,विद्युत विभाग ,सार्वजनिक निर्माण विभाग ,लिफ्ट केनाल परियोजना ,नर्मदा परियोजना से जुड़े अधिकारियो की अहम बैठक मानवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई ,

बैठक में मानवेन्द्र सिंह ने दो टूक शब्दों में कहा की उनकी प्राथमिकता अकाल के हालत में आम जन को पेयजल सुचारू रूप से उपलब्ध करना हे इसमे किसी प्रकार की कोताही नही बरते उन्होंबे कहा की अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से काम करे अन्यथा वो अपना काम करेंगे ,उन्होंने कहा की जिन स्थानो पर पेयजल टेंकर स्वीकृत हुए हे उनकी निविदाए पूर्ण होने के साथ पेयजल की सुचारू व्यवस्था की जाये ताकि आम जन को पेयजल की करना पड़े ,लिफ्ट केनाल के कार्य की प्रगति लेकर बताया की इसी सप्ताह लिफ्ट केनाल के सात सौ करोड़ रुपये की लागत के कार्यो की निविदाए आमंत्रित होने के साथ कार्य पकड़ेगा ,नर्मदा परियोजना में 180 करोड़ रुपये के बजट की जरुरत पर उन्होंने कहा की स्तर पर वार्ता कर शघर बजट करवा देंगे ,इसी तरह शिव विधान सभा क्षेत्र में स्वकृत गौरव पथ योजना की सत्रह सडको की प्रगति की समीक्षा की ,सतर फीसदी सडको का निर्माण हो चूका हे शेषग रही सडको का कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश जारी किये उन्होंने कहा की अधिकारी कोई भी परियोजना डेट लाइन की सीमा में पूर्ण करे लेट लतीफी बर्दाश्त नहीं होगी ,




पशु शिविरो के सम्बन्ध में उन्होंने कहा की जिला प्रशासन द्वारा शिविर स्वीकृति के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेज चुके हे ,इनकी स्वीकृति शीघ्र कराई जाकर शिविर आरम्भ किये जाएंगे।

20 दिन तक बाड़मेर शहर को नहीं मिलेगा इन्दिरा गांधी नहर का पानी

बाड़मेर। बाड़मेर में जलदाय विभाग करीब बीस दिन जल आपुर्ति रोकने जा रहा है। इंद्रा गांधी नहर की सफाई और उसमे लगने वाले क्लोजर के चलते विभाग ऐसा करने जा रहा है हालांकी विभाग ने मोहनगढ़ स्थित स्टोरेज में काफी मात्रा में पानी का संग्रहण कर दिया है, लेकिन गर्मी में बढ़ने वाली पानी की जरुरत को देखते हुए यह माना जा रहा है की अब लोगो फिर पानी के लिए त्राही त्राही करना पड़ेगा ।
no-water-supply-in-barmer-for-20-days-82114
दरअसल अप्रेल और मई के महीने में भंयकर गर्मी के चलते थार नगरी के बाशिंदो को हर वक्त पानी की जरुरत होती है लेकीन जलदाय विभाग 22 अप्रेल से इन्द्रा गांधी नहर की सफाई व क्लोजर लगाने जा रहा है जिसके चलते करीब बीस दिन तक जल आपुर्ति बंद रहेगी और गर्मी के दिनों में पानी की सप्लाई नही होने पर यहां के वाशिंदो को पानी की किल्लत का दर सताने लगा है तो वही जलदाय विभाग इन्द्रा गांधी नहर की सफाई के चलते लगने वाले क्लोजर में करीब बीस दिन का समय बता कर नियमित जलापुर्ति जारी रखने की बात रहा है तो दुसरी और वाशिंदो का कहना है की अगर जलापुर्ति बंद रहती है तो उन्हे मंहगे दामो से पानी खरिदना पड़ सकता है।

करीब बीस दिन तक जलापुर्ति बंद रहने के मामले पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रीकी विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमा राम परिहार ने बताया की इन्द्रा गांधी नहर की सफाई के चलते गलने वाले क्लोजर के चलते शहर और ग्रामीण इलाको में पानी की आपुर्ति बंद रहेगी लेकिन यहा की आमजनता को किसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़े इसके लिए विभाग ने मोहनगढ़ स्थित स्टोरेज में काफी मात्रा पानी का सग्रहण कर दिया गया है और पानी की सप्लाई नियमित रहेगी ।

बरहाल जलदाय विभाग द्वारा यह कहा जा रहा है की हम मोहनगढ़ स्थित स्टोरेज से जलापुर्ति नियमित जारी रखेगे लेकिन यंहा की आम जनता को यह विश्वास नही हो रहा है अब सवाल यह है जलदाय विभाग द्वारा जो नियमित जलापुर्ति करने के दावे कितने सही साबित होते है यह तो आने वाला वक्त बतायेगा ।

जयपुर।प्रदेश कांग्रेस अब जिला अध्यक्षों को बदलने की तैयारी

congress District presidents set to change

जयपुर।प्रदेश कांग्रेस अब जिला अध्यक्षों को बदलने की तैयारी

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जल्द ही जिला कार्यकारिणियों में बदलाव की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं। इसके लिए उन्होंने तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं और दिल्ली के नेताओं से भी चर्चा कर चुके हैं।

पीसीसी सूत्रों का कहना है कि जल्द ही एआईसीसी से जिला कार्यकारिणियों के बदलाव को हरी झंडी मिल सकती है। सूत्रों का कहना है कि जिला कार्यकारिणियों में उन्हीं कार्यकर्ताओं को तवज्जो दी जाएगी जिनका बीते एक साल में पार्टी गतिविधियों को लेकर प्रदर्शन बेहतर रहा है।

पीसीसी सूत्रों का कहना है कि दिल्ली रैली से पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट प्रदेश प्रभारी गुरुदास कामत समेत एआईसीसी के नेताओं से जिला कार्यकारिणियों को बदलने की चर्चा कर चुके थे।

लेकिन कांग्रेस उपाध्यक्ष के छुट्टी पर होने के कारण बात आगे नहीं बढ़ सकी। अब माना जा रहा है कि एक दो दिन में पायलट कार्यकारिणियों को बदलने को लेकर जो खाका तैयार किया गया है उसे राहुल गांधी को दे सकते हैं जिससे इस बदलाव को हरी झंडी मिल सके। वैसे बदलाव को लेकर प्रदेश प्रभारी गुरुदास कामत एक-दो दिन में राहुल गांधी से चर्चा कर सकते हैं।

प्रशासन ने रोका बाल विवाह , बंटवाई प्रशादी


udaipur administration stop the Child marriage
राजसमंद राजसमंद जिले के केलवा में अक्षय तृतीया के मौके पर होने जा रहे बाल विवाह को प्रशासन व पुलिस की सक्रियता से रूकवाया गया। केलवा के पास दौलतपुरा गांव में गमेती जाति के गणेशलाल गमेती अपने 10 वर्षीय पुत्र दिनेश भील का विवाह करने जा रहा था।

बाल विवाह की सूचना पाकर प्रशासन व पुलिस के अधिकारी वहां पहुंचे और परिवार को बालविवाह ना करने के लिए पाबंद किया। बाल विवाह की सूचना करीब दोपहर एक बजे प्रशासन को मिली।

जब मौके पर अधिकारी पहुंचे तो बारात रवानगी की तैयारी चल रही थी। एेसे में तहसीलदार हंसमुख कुमार, पटवारी प्रकाश मण्डावरवाल व एएसआई भगवतीलाल ने बालक के पिता गणेशलाल व मां शंकरी बाई को बालक का विवाह ना कराने के लिए समझाइश देकर पाबंद किया।

प्रशासन की समझाइश के बाद बाल विवाह के कार्यक्रम को प्रसादी के कार्यक्रम में तब्दील कर दिया गया। गौरतलब है कि उदयपुर में प्रशासन ने बाव विवाह को रोकने के लिए सोमवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया था जिसके परिणाम स्वरुरप यह बाल विवाह रोकने में प्रशासन को सफलता मिलीं है ।

जोधपुर लगातार दूसरे दिन मिला बम, हड़कंप



जोधपुर
Two More Bomb Found Near Jodhpur Air Port
शहर में एक के बाद एक बम मिलने का दौर थम नहीं रहा है। सोमवार को रातानाडा क्षेत्र में गार्डन के पास बम मिलने के अगले ही दिन मंगलवार सुबह एयरपोर्ट से कुछ ही दूर पाबुपूरा रोड पर नाले के पास खुले में दो और बम मिलने से सनसनी फैल गई। सामरिक व हवाई अड्डे के लिहाज से महत्वपूर्ण रातानाडा में दो दिन में तीन बम मिलने से पुलिस महकमे के साथ सेना में भी हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल बम का निस्तारण करने के लिए सेना व पुलिस अधिकारी मौके पर हैं।