मेलबर्न
माइकल क्लार्क के शानदार अर्धशतक, मिशेल जॉनसन और जेम्स फॉकनर की घातक गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर 5वीं बार आईसीसी वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया।
न्यूजीलैंड ने 45 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 183 रनों पर ढेर हो गई, जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 33.1 ओवर में 3 विकेट खोकर 186 रन बनाकर खिताब अपने नाम कर लिया।
न्यूजीलैंड से जीत के लिए मिले 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने ऑस्ट्रेलिया की ओर से सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और आरोन उतरे लेकिन ट्रेंट बोल्ट ने 1.4वें ओवर में न्यूजीलैंड को पहली सफलता दिलाई।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से आरोन फिंच बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गए। फिंच के बाद डेविड वार्नर ने स्टीवन स्मिथ के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की और न्यूजीलैंड को संकट में डाल दिया।
वार्नर (45) को मैट हेनरी ने ग्रांट इलियट के हाथों कैच कराया और चलता किया। इसके बाद स्मिथ और क्लार्क ने सूझबूझ भरी बैटिंग करते हुए टीम के स्कोर को 175 रनों तक पहुंचा था कि क्लार्क को मैट हेनरी ने 74 के निजी स्कोर पर चलता कर दिया। हालाकि तब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए महज जीत की औपचारिकता ही रह गई थी। क्लार्क के बाद शेन वाटसन आए और दोनों ने मिलकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया और ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से जीत दिला दी।
टॉस जीतकर न्यूजीलैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम और मार्टिन गुप्तिल उतरे। लेकिन न्यूजीलैंड टीम के स्टार क्रिकेटर और कप्तान ब्रैंडन मैकुलम को पहले ओवर की पांचवी गेंद पर मिशेल स्टार्क ने शुन्य पर पवेलियन भेजकर कीवी खेमे में खलबली मचा दी। ब्रैंडन मैकुलम के बाद केन विलियम्सन साथी खिलाड़ी मार्टिन गुप्तिल का साथ देने के लिए आए।
गुप्तिल और केन विलियम्सन क्रीज ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया लेकिन दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 32 रनों की साझेदारी हो पाई थी कि मार्टिन गुप्तिल (15) 11.2वें ओवर में ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर बोल्ड हो गए। गुप्तिल के बाद 12.2वें ओवर में केन विलियम्सन भी मिशेल जॉनसन की गेंद पर कॉट एंड बोल्ड हो गए।
जल्द-जल्द दो विकेट गिरने के बाद कीवी टीम दबाव में आ गई लेकिन रॉस टेलर और ग्रांट इलियट ने संभलकर पारी को आगे बढ़ाया और टीम के स्कोर को 35 ओवर में 150 रनों तक पहुंचाया लेकिन 36वें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए आए जेम्स फॉकनर ने पहली गेंद पर रॉस टेलर (40 रन, 72 गेंद) को ब्रैड हॉडिन के हाथों विकेट के पीछे लपकवाकर कीवी टीम को झटका दिया।
इसके बाद बैटिंग के लिए न्यूजीलैंड के हरफनमौला क्रिकेटर कोरी एंडरसन बैटिंग के लिए आए लेकिन उन्हें भी फॉकनर ने अगली गेंद पर बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। एंडरसन ने 2 गेंदों का सामना किया और बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गए।
एंडरसन के बाद बैटिंग के लिए ल्यूक रोंची आए लेकिन 36.2वें ओवर में ल्यूक रोंची भी मिशेल स्टार्क की गेंद पर माइकल क्लार्क को कैच थमा बैठे और चलते बने। वहीं दूसरी तरफ ग्रांट इलियट खड़े रहे और लगातार तीन विकेट गिरता देखते रहे। रोंची के बाद इलियट का साथ देने के लिए डेनियल विटोरी आए।
दोनों बल्लेबाज टीम के स्कोर को 41 ओवर में 167 रनों तक पहुंचा पाए थे विटोरी 9 रनों के निजी स्कोर पर चलते बने। विटोरी के बाद टीम के स्कोर में 4 रन ही जुड़ पाए थे कि इलियट 82 गेंद में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 83 रन बनाकर चलते बने। इलियट के आउट होने के बाद मैट हेनरी (0) और टिम साउदी (11 रन, रन आउट हो गए और न्यूजीलैंड की पूरी टीम 45 ओवर में 183 रनों पर ढेर हो गई।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से जेम्स फॉकरन और मिशेल जॉनसन ने 3-3, मिशेल स्टार्क ने 2 जबकि ग्लेन मैक्सवेल ने 1 विकेट झटके। न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी ने 2 जबकि ट्रेंट बोल्ट ने 1 विकेट झटके।
सादुलपुर(चूरू) क्षेत्र में शनिवार रात व रविवार दोपहर अलग-अलग हादसों में तीन जनों की मौत हो गई और चार बच्चों समेत छह जने घायल हो गए। पुलिस के अनुसार गांव पाबासी में शनिवार रात जागरण था, जिसमें हरियाणा के निघाणा गांव के लोग भी आए हुए थे।
देर रात निघाणा निवासी सतपाल, मुकेश, अनिल और सुनिता पिकअप में सवार होकर जागरण से घर लौट रहे थे। गांव ददरेवा व न्यांगली के बीच राजगढ़ से बीकानेर जा रहे ट्रोले व पिकअप की भिडं़त हो गई। दुर्घटना में सतपाल व मुकेश ने दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल अनिल व सुनिता को हिसार रैफर करना पड़ा है।
बच्चों से कार पलटी
इधर, सादुलपुर के वार्ड 20 व 22 के बच्चे रविवार दोपहर करीब 12 बजे एक युवक के साथ कार में सवार होकर घूमने जा रहे थे। बहल सड़क मार्ग कार का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई। जिसमें एक युवक की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। हादसे में चार बच्चे घायल हुए हैं।
बाड़मेर मनरेगा और सोसियल ग्रुप मेरी मर्ज़ी की अनूठी पहल ,पक्षियों के लिए परिण्डे और आम जन के लिए प्याऊ लगाने का कार्य आरम्भ
पक्षियों के लिए परिण्डे और आम जन के लिए प्याऊ लगाने का कार्य आरम्भ पक्षियों के लिए परिंडे लगाना पुण्य का कार्य। कलेक्टर बाड़मेर। बाड़मेर जिले में भीषण गर्मी से मूक पक्षियों को रहत देने के लिए वाट्स अप्प सोसियल ग्रुप मेरी मर्जी ,बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक ने महात्मा गांधी नरेगा योजना के साथ मिल कर अनूठी पहल कर रविवार को जिला कलेक्टर मधु सूडान शर्मा पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ,अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश दाधीच कोषाधिकारी जसराज चौहान ने एक हज़ार एक परिंडे लगाने के अभियान का आगाज़ कलेक्टर परिसर से किया ,ग्रुप एडमिन चन्दन सिंह भाटी ने बताया की वाट्स अप्प ग्रुप मेरी मर्जी एक सोसियल ग्रुप हे जिसमे सकारात्मक सोच के लोग जुड़े हैं ,ग्रुप सदस्यों ने भीषण गर्मी में मूक पक्षियों के लिए परिण्डे लगाने का निर्णय लिया जिसमे बाड़मेर मनरेगा ने अपना सहयोग देते हुए जिले भर में एक हज़ार परिण्डे लगाने का निर्णय लिया ,अभियान का आगाज़ रविवार को जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर में लगे घने पेड़ो पर जिला कलेक्टर मधु सूदन शर्मा पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख कोषाधिकारी जसराज चौहान अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश दाधीच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुनाथ गर्ग ने पेड़ो पर परिण्डे लगा कर अभियान का आगाज़ किया ,इस अवसर पर जिला कलेक्टर मधु सूदन शर्मा ने कहा मूक पक्षियों के लिए परिंडें लगाना पुण्य का कार्य हैं। इस भंयकर गर्मी में अपनी प्यास पक्षी परिंडों के पानी से बुझा सकते हैं।उन्होंने कहा सोसियल ग्रुप की अनूठी पहल हैं ,जीतनी सराहना की जाए कम हैं , उन्होंने कहा की पक्षियों को पानी मिलने से राहत मिलेगी ,उन्होंने जिला प्रशासन से हर तरह के सहयोग का आश्वाशन दिया ,इधर पुलिस अधीक्षक पेरिस देशमुख ने कहा की प्यासे को पानी पिलाना सबसे बड़ा धर्म हैं ,सोसियल ग्रुप से जुड़े युवा वर्ग ने एक बेहतरीन पहल की हैं ,सुरेश दाधीच ने हर घर के आगे एक परिंडे लगाने चाहिए ,गर्मी में मूक पक्षियों सबसे बड़ी सेवा हैं ,चन्दन ने जिला कलेक्टर से बस स्टेण्ड और रेलवे स्टेशन के बाहर ग्रुप की और से आम राहगीरों के लिए निह्शुल पानी की प्याऊ लगाने की स्वीकृति की मांग की जिस पर जिला कलेक्टर ने हाथो हाथ स्वीकृति दे दी ,ग्रुप जल्द दो निःशुल्क प्याऊ आरम्भ करेगाग्रुप कार्यकर्ता सुमेर सिंह शेखावत ,मदन बारुपाल ,किशन सोलंकी ,श्रीमती पुष्प चौधरी ,ललित छाजेड़ ,डॉ हितेश चौधरी ,दुर्जन सिंह गड़ीसर ,अखेदान बारहट ,भगवान आकोङा ,हिन्दू सिंह तामलोर सरपंच ,रमेश सिंह इन्दा ,लूणकरण नाहटा ,छगन सिंह चौहान ,बाबू भाई शेख ,मदन सिंह राठोड ,सुल्तान सिंह रेडाना पार्षद,मगाराम माली ,दिग्विजय सिंह चूली , राधेश्याम रामावत ,मूल सिंह गोयल ,तुलछा राम ,नेत सिंह राजपुरोहित सहित कई गणमान्य लोगो ने अपने हाथो से परिण्डे लगाए .
राजलदेसर( चूरू)
जिले के लाछड़सर में मासूम की हत्या कर शव गांव के खेल मैदान में दबाने के आरोपित चचेरे भाई को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने जो खुलासा किया, उसे सुन हर किसी की रूंह कांप गई।
थानाधिकारी सुभाष शर्मा ने बताया कि आरोपित रामलाल ने अपनी चाची से बदला लेने के लिए वारदात को अंजाम दिया था। उसने अपने चचेरे भाई दस वर्षीय बलराम से ही गड्ढ़ा खुदवाया और फिर उसकी हत्या कर उसे उसमें दबा दिया था।
26 मार्च की रात को ग्रामीणों को बदबू आने पर खेल मैदान में बलराम का शव दबा होने का पता चला था। तभी पुलिस ने रामलाल को शक के आधार पर हिरासत में लिया था। कड़ी पूछताछ में रामलाल ने सच उगल दिया।
चाची को मारना चाहता था
पुलिस के अनुसार रामलाल पर करीब छह माह पूर्व बलराम की मां ने जेवर चोरी करने का आरोप लगाया था। तभी से वह चाची से रंजिश रखता था। वह चाची की हत्या करना चाहता था, लेकिन उसे मौका नहीं मिला। इसलिए उसने बलराम की हत्या की योजना बनाई।
22 मार्च की रात को आरोपी मौका पाकर बलराम को टॉफी का लालच देकर अपने साथ खेल मैदान में ले गया। खेल मैदान की दीवार के पास दोनों ने हाथ से ही करीब दो फीट गहरा गड्ढ़ा खोदा और फिर रामलाल ने बलराम के मुंह व नाक बंदकर उसकी हत्या कर दी। शव को उसी गड्ढ़े में दबाकर घर आ गया था।
न्यूयॉर्क। अमरीका के कोलोराडो में एक महिला को एक गर्भवती महिला को चाकू मारकर सात महीने के गर्भस्थ शिशु को बाहर निकालने का आरोपी बनाया गया है। हमालावर महिला पर इस अपराध में आठ कानूनी धाराएं लगाई गई हैं, जिनके साबित होने पर उसे 100 साल से ज्यादा की जेल की सजा हो सकती है।
कोलोराडो में एक पूर्व नर्सिग सहायक ने कथित तौर पर एक गर्भवती युवा महिला पर चाकू मारकर हमला किया और उसके शरीर से गर्भस्थ शिशु को बाहर निकाल दिया। इस घटना में शिशु की मौत हो गई, जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हमलावर महिला पर हत्या के प्रयास सहित आठ आरोप तय किए गए हैं।
पुलिस के मुताबिक, पूर्व नर्सिग सहायक डैनिएल लेन (34) ने 18 मार्च को माइकल विलकिंस (26) पर उसके लॉन्गमाउंट स्थित घर में हमला किया। कोलोराडो पब्लिक रेडियो की एक रपट के मुताबिक, लेन पर उत्पीड़न तथा गैरकानूनी ढंग से गर्भ गिराने के आरोप भी तय किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि अगर सभी आरोपों में लेन दोषी पाई जाती है, तो उसे 100 साल तक की सजा हो सकती है।
कोलोराडो स्टेट का कानून अजन्मे बच्चे को एक व्यक्ति के रूप में मान्यता नहीं देता, जिसके कारण लेन पर हत्या का मामला दर्ज नहीं किया गया है। -
नई दिल्ली। आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर को इराक के आतंकी संगठन आईएस ने खत लिखकर जान से मारने की धमकी दी है। वह इस समय मलयेशिया के दौरे पर गए हुए हैं। आईएस ने यह पत्र उन्हें कुरियर के जरिए भेजा है।
गौरतलब है कि श्री श्री रविशंकर कुछ समय पहले ही इस आतंकी संगठन से शांति की अपील करने के लिए इराक के दौरे पर गए थे। देश में शांति की स्थापना के लिए उन्होंने वहां पर दो बड़े शिया नेताओं से भी मुलाकात की थी। इस मुलाकात के दौरान श्री श्री ने इराकी धार्मिक नेताओं से कहा था कि वे अपने अनुयायियों को समझाएं कि अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए वे हिंसा का सहारा न लें।
अमेठी। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने पुत्र व पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी की एक महीने से ज्यादा की 'रहस्यमय' छुट्टी पर शनिवार को चुप्पी तोड़ी। राहुल के अता-पता के बारे में पूछे गए सवाल पर सोनिया ने लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि 'राहुल और प्रियंका बहुत जल्द आपके बीच होंगे।' हालांकि उन्होंने कोई समय नहीं बताया।
राहुल 22 फरवरी से 'चिंतन अवकाश' पर हैं। पार्टी सूत्रों ने भी कहा था कि वह अप्रैल में लौट आएंगे। इसके बाद पार्टी में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें तेज हो गई। पार्टी नेता यह कहते रहे हैं कि राहुल 'निकट भविष्य' में लौटेंगे। हालांकि उन्होंने भी कोई निश्चित समय नहीं बताया।
बछरावां रेल दुर्घटना में मारे गए किसान नेता मोहम्मद अयूब के परिजनों से पुरे देवबाढ़ी गांव में मुलाकात के बाद सोनिया ने कहा कि 'रायबरेली और अमेठी हमारी जिम्मेदारी है.. यह हमारा परिवार है, हमारा घर है।'
राहुल की 'गुमशुदगी' के लगे थे पोस्टर
इस सप्ताह की शुरुआत में अमेठी में स्थानीय सांसद राहुल को 'गुमशुदा' बताते हुए बाजार, रेलवे स्टेशन व बस अड्डों पर पोस्टर लगा दिए गए थे। 'गुमशुदा अमेठी सांसद' शीर्षक वाले उन पोस्टरों में लोगों से गुमशुदा सांसद की तलाश करने की अपील की गई थी।
भूमि बिल पर बातचीत जारी
भूमि अधिग्रहण बिल के बारे में पूछे जाने पर सोनिया ने कहा कि सरकार के साथ बातचीत चल रही है और वह जारी रहेगी। कांग्रेस ने संप्रग सरकार द्वारा 2013 में पारित भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन का कड़ा विरोध किया है।
-
केन्द्र सरकार के साथ तल्ख रिश्तों के चलते पद से हटाए जाने की अटकलों के बीच सुप्रीम कोर्ट का रुख करने वाले मिजोरम के राज्यपाल अजीज कुरैशी को उनके पद से हटा दिया गया है. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, 'कुरैशी के मिजोरम के राज्यपाल का पद संभालने पर रोक लगाई जाती है. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी को नियमित व्यवस्था होने तक अपनी जिम्मेदारियों के साथ ही मिजोरम के राज्यपाल का कामकाज भी संभालने को कहा गया है.'
कुरैशी का कार्यकाल मई 2017 तक था. कमला बेनीवाल के बाद कुरैशी दूसरे राज्यपाल हैं, जिन्हें नरेन्द्र मोदी सरकार के सत्ता संभालने के बाद उनके पद से हटाया गया है. उन्हें कुछ ही महीने पहले मिजोरम का राज्यपाल बनाया गया था.
कुरैशी, उन राज्यपालों में शामिल थे, जिन्हें पिछली यूपीए सरकार ने नियुक्त किया था. तत्कालीन गृह सचिव अनिल गोस्वामी ने उनसे सरकार बदलने के बाद पद छोड़ने को कहा तो उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. उस समय वह उत्तराखंड के राज्यपाल थे.
अपनी याचिका में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुरैशी ने दावा किया था कि एनडीए सरकार के सत्ता में आने के बाद गोस्वामी ने 30 जुलाई को उन्हें फोन किया और इस्तीफा देने को कहा और यह भी कहा कि अगर वह पद नहीं छोड़ेंगे तो उन्हें हटा दिया जाएगा. कुरैशी ने आरोप लगाया था कि गोस्वामी ने 8 अगस्त को उन्हें दोबारा फोन किया और उनसे इस्तीफा देने को कहा.
इससे पहले नई सरकार के सत्ता संभालने के बाद पिछली सरकार द्वारा नियुक्त कई राज्यपालों को हटाया गया. इनमे 87 साल की कमला बेनीवाल शामिल हैं, जो पहले गुजरात की राज्यपाल रही थी. नरेन्द्र मोदी के गुजरात के मुख्यमंत्री पद पर रहते दोनों के रिश्ते अच्छे नहीं थे.वहीं, पूर्व कांग्रेस नेता वीरेन्द्र कटारिया को पुडुचेरी के उपराज्यपाल पद से हटा दिया गया था.
एम के नारायणन (पश्चिम बंगाल), अश्विनी कुमार (नगालैंड), बी एल जोशी (उत्तर प्रदेश), शेखर दत्त (छत्तीसगढ़) और बी वी वांछू (गोवा) ने केन्द्रीय गृह सचिव का फोन आने के बाद अपना इस्तीफा दिया.
भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप पर जगह बनाने में कामयाब हो गई हैं. इस तरह बैडमिंटन की दुनिया में नंबर वन तक पहुंचने वाली वे देश की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं.
सायना नेहवाल ने इंडिया ओपन सुपरसीरीज के सेमीफाइनल में जापान की युई हाशिमोतो को मात देकर फाइनल में जगह बना ली है. इस तरह भारत की उम्मीदें और बढ़ गई हैं.
दरअसल, सायना नेहवाल भले ही सेमीफाइनल में जीत गईं, पर उन्हें नंबर वन तक पहुंचने के लिए कोई मैच नहीं जीतना पड़ा. इंडियन ओपन के ही सेमीफाइनल में पहुंची वर्ल्ड चैंपियन कैरोलिना मारिन की हार से सायना को पहले ही नंबर एक रैंकिंग मिल गई.
शनिवार को मौजूदा वर्ल्ड चैम्पियन स्पेन की कैरोलीना मारिन की हार के साथ ही सायना नेहवाल का अगले सप्ताह विश्व वरीयता में शीर्ष पर पहुंचना पूरी तरह तय हो गया है. हालांकि ताजा रैंकिंग जारी होने से पहले सायना इस समय दूसरी विश्व वरीयता प्राप्त खिलाड़ी हैं और उनके 74381 रेटिंग अंक हैं.
गौरतलब है कि मौजूदा शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन की ली ज्यूरेई इंडिया ओपन में हिस्सा नहीं ले रही हैं, जिसके कारण अगले सप्ताह उनके रेटिंग अंक 79214 से गिरकर 71414 हो जाएंगे.
ऐसे में दो अप्रैल को जारी होने वाले विश्व बैडमिंटन महासंघ (BWF) की रैंकिंग में सायना नेहवाल तभी टॉप वरीयता हासिल नहीं कर पातीं, अगर वे सेमीफाइनल में हार जातीं और मारिन इंडिया ओपन जीतने में सफल रहतीं. हालांकि मारिन के सेमीफाइनल में हारने के साथ ही सायना का टॉप वरीयता हासिल करना तय हो गया है.