बुधवार, 25 मार्च 2015

खुली जेल से चल रहा था हथियार तस्करी का गिरोह



सीकर

पत्नी से विवाद में फायरिंग करने के आरोपित से पूछताछ के बाद बुधवार को कई राज खुले हैं। सीकर की खुली जेल से हथियार तस्करी का गिरोह चलाए जाने का भी खुलासा हुआ है। गिरोह के तार श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ जिले से जुड़े हुए हैं। पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर इनसे हथियार बरामद किए हैं।
arms releted crime from Open jail



एसपी डा. रवि ने बताया कि श्रीगंगानगर के घमूड़वाली थाना इलाके का चन्द्रमोहन जाट सीकर के शांति नगर में किराए के मकान पर रह रहा है। 20 मार्च की रात को चन्द्रमोहन का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था।




इस पर चन्द्र मोहन ने हवाई फायर कर दिया। सूचना पाकर उद्योग नगर पुलिस मौके पर पहुंची और चन्द्रमोहन को गिरफ्तार कर इसके पास से देशी कट्टा व दो कारतूस बरामद किए। चन्द्रमोहन से पुलिस पूछताछ में पता चला कि वह हत्या के मामले में सजा भी काट चुका था।




साथ ही चन्द्रमोहन ने श्रीगंगानगर की पुरानी आबादी निवासी नरेन्द्र, सिंधी मोहल्ला हनुमानगढ़ टाउन निवासी रवि अरोड़ा और बिरानी थाना इलाके के अजीतपुरा निवासी सुनील के अपने किराए के मकान पर आने-जाने की जानकारी दी। उसने बताया कि उसके साथी चोरी व अन्य वारदातों में लिप्त हैं। नरेन्द्र ने ही उसे देशी कट्टा व कारतूस उपलब्ध करवाए थे।




जेल में कालूराम देता शरण

पुलिस के अनुसार नरेन्द्र कुमार व रवि सीकर आते थे, तब सीकर की खुली जेल के बंदी कालूराम उर्फ रामभुलया के पास ठहरते थे। यहीं पर वारदात को अंजाम देने की योजनाएं बनाते।




इस पर सीकर पुलिस ने जिला जेल के आस-पास निगरानी रखनी शुरू की। साथ ही नरेन्द्र व रवि की तलाश में टीमें भी रवाना की गई। बुधवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नरेन्द्र व रवि को भी गिरफ्तार कर लिया।




हथियार मिले

पुलिस ने नरेन्द्र से एक अवैध देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस तथा रवि से चार जिंदा कारतूस जब्त किए हैं। दोनों के खिलाफ सीकर के उद्योग नगर थाने में आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।




साथियों व पड़ोसी की हत्या का आरोप

पुलिस के अनुसार आरोपित नरेन्द्र ने सुनील कुमार निवासी अजीतपुरा श्रीगंगानगर की गला दबाकर हत्या कर दी थी। उसका शव जगमालपुरा में रेलवे लाइन के पास दबा दिया था।




इसके अलावा करीब ढाई माह पूर्व अन्य साथी पवन गिरी निवासी राजियासर, सूरतगढ़ को भी गला दबाकर मार दिया था। उसका शव भटिण्डा रोड पर नहर में फैंका था। इसी प्रकार दूसरे आरोपी रवि आरोड़ा पर हनुमानगढ़ टाउन में अपने पड़ोसी गोपी नायक की हत्या का आरोप है।

बाड़मेर। बस ने पिकअप को मारी टक्कर, तीन की मौत

बाड़मेर। बस ने पिकअप को मारी टक्कर, तीन की मौत

बाड़मेर।बाड़मेर में बुधवार तड़के हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में मारे गए लोगों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने तीनों शवों को मुर्दाघर में रखवाया है। पुलिस के अनुसार बाड़मेर के सिवाना इलाके में स्थित कुशीप गांव में सवेरे तेज रफ्तार चल रही एक निजी बस ने सामने से आ रही एक पिकअप को टक्कर मार दी। पिकअप में पांच लोग सवार थे। 

बस ने पिकअप के लिए चित्र परिणाम

हादसे में पिकअप का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में मारे गए लोगों की शिनाख्त करने के पुलिस प्रयास कर रही है। गांव के बाहर हुए इस हादसे के बाद मौके पर कुछ देर के लिए जाम लग गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से जाम खुलवाया और यातायात सुचारू किया।

बाड़मेर। थार में गर्मी का असर शुरू , पारा पहुँचा 42 डिग्री

बाड़मेर।  थार में गर्मी का असर शुरू , पारा पहुँचा 42 डिग्री 


बाड़मेर। मौसम के बदलते मिजाज के साथ अब थार के लोग गर्मी का अहसास होने लगा है है। जहां कुछ दिन पहले तेज हवाओं का असर था वहीं पिछले दिनों से बाड़मेर में धूप की तपिश अपना अहसास करा रही है। जो कि अप्रैल से जुलाई तक कहर बरपाने वाली गर्मी का नमूना मात्र कहा जा सकता है। बाड़मेर में सुबह से शाम तक सूरज का तेज अब लोगों को बेहाल करने लगा है।

people-felt-warm-as-summers-strikes-in-the-month-of-march-10657

हाड़ौती में किसानों की मौत का मामला सदन में गूंजा

हाड़ौती में किसानों की मौत का मामला सदन में गूंजा


— सदमे से किसानों की मौत का मामला उठा सदन में
— कांग्रेस विधायक रमेश मीणा ने शून्यकाल में उठाया मामला
— रमेश मीणा ने कहा, फसल खराबे के सदमे से किसान सदमे में है, किसान आत्महत्याएं कर रहे हैं, सदमें से मर रहे हैं किसान
— बूंदी में 7, कोटा में 4, बारां में 3 किसानों की सदमे और आत्महत्या से मौतें हो चुकी है
— फस्ट इंडिया ने प्रमुखता से उठाया था इस मामले को
— आपदा राहत मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा
— पेड़ से लटककर मरने वालों को हमारे खांते में डालना गलत
— कटारिया ने कहा, 28 तक आएगी गिरदावरी की रिपोर्ट
— जिलों के खाते में पैसा डाल दिया है, कलेक्टर मांगेेंगे तो अगले दिन पैसा खाते में डाल दिया जाएगा
— राज्य ने केंद्र से मांगा 1 लाख टन अतिरिक्त गेहूं, खराबा प्रभावितों को गेहूं दिया जाएगा


जयपुर। हाड़ौती में फसल खराबे के चलते सदमे से किसानों की मौत और आत्महत्याओं का मामले की विधानसभा में गूंज सुनारई दी।  कांग्रेस विधायक रमेश मीणा ने शून्यकाल में यह मामला उठाते हुए कहा कि फसल खराबे के सदमे से किसान आत्महत्याएं कर रहे हैं, सदमें से किसान मर रहे हैं। बूंदी में 7, कोटा में 4, बारां में 3 किसानों की सदमे और आत्महत्या से मौतें हो चुकी है हाड़ौती का किसन मदद के इंतजार में मर रहा है।

deaths-of-farmers-in-hadauti-region-of-rajasthan-coined-in-assembly-house-42022

आपदा राहत मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि सभी कलेक्टरों के खाते में आपदा प्रबंधन विभाग ने पैसा डाल दिया है, 50 फीसदी खराबे वाले किसान को मदद देने के निर्देश दे दिए हैं, पूरे जिले की बजाय एक गांव की गिरदावरी भी पूरी हो गई है तो भी मदद देने के निर्देश हैं। कटारिया ने कहा, पेड़ पर लटककर मर जाने वाले को हमारे खाते में डालना गलत है। आपदा में 34 व्यक्तियों की मौत हुई है उनको मदद दे दी है ।



सभी जिलों की गिरदावरी रिपोर्ट 28 मार्च तक आएगी। कलेक्टरों को निर्देश हैं कि पूरे जिले की गिरदावरी का इंतजार नहीं करें और जितने गांवों की या खेतों की रिपोर्ट आ गई है, उन्हें मदद दें। राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से 1 लाख टन अतिरिक्त गेहूं मांगा है, प्रभावित लोगों को गेहूं भी दिया जाएगा। 25 फीसदी नुकसान वालों को केंद्र से सहायता आने पर मदद मिलेगी।

नेवी का विमान समुद्र में गिरा, दो अधिकारी लापता

नेवी का विमान समुद्र में गिरा, दो अधिकारी लापता

जयपुर। गोवा के करीब समुद्र में मंगलवार देर रात नेवी का विमान क्रैश हो गया। घटना के समय इस डोर्नियर एयरक्राफ्ट में तीन लोग सवार थे। वहीं बताया जा रहा है कि जहाज के कमांडर को सुरक्षित बचा लिया गया है तो वहीं कैप्टन और ऑर्ब्जवर सहित दो लोग लापता हैं।

navy-aircraft-crashes-near-goa-63165

बताया जा रहा है कि लापता हुए दोनों सदस्य चालक दल के थे। समुद्र मे गिरे इन दोनों की तलीश जारी कर रखी है। यह हादसा रात गोवा के दक्षिण तट के करीब हुआ था। नौसेना के अधिकारियों के अनुसार इस विमान का अंतिम संपर्क 10 बजकर 08 मिनट पर हुआ था। प्राप्त ख़बरों के अनुसार हादसे के समय यह विमान प्रतिदिन की तरह ही ट्रेनिंग मिशन पर था।

मंगलवार, 24 मार्च 2015

बाड़मेर । देश पर मर मिटने का जज्बा होना चाहिएः कौर

बाड़मेर । देश पर मर मिटने का जज्बा होना चाहिएः कौर

               शहीद दिवस पर कई प्रतियोगिताओ का हुआ आयोजन
बाड़मेर । देश के लिए जीना और देश के लिए मर मिटने का जज्बा होना चाहिए। देश हित सबसे पहले होना चाहिए। युवा वर्ग देश की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है। यह बात सोमवार को नेहरू युवा केन्द्र, बाड़मेर द्वारा किसान कन्या छात्रावास में भगतसिंह, राजगुरू व सुखदेव के शहीद दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में व्यवस्थापिका अमृत कौर ने कही। उन्होंने कहा कि शहीदों ने हमेशा देश का हित सर्वोपरि माना है। उन्होंने कहा कि भगतसिंह, राजगुरू व सुखदेव जैसे शहीदों से देशवासियों को प्रेरणा लेनी चाहिए।

DSC01004.JPG दिखाया जा रहा है

जिला युवा समन्वयक ओम प्रकाश जोशी ने कहा कि शहीदों ने अगर देश के लिए बलिदान नहीं दिया होता तो हम आज देशवासी स्वतंत्र व आजादी से जीने की कल्पना भी नहीं कर सकते थे। उन्होंने कहा कि शहीदों ने देश को आजाद कराने के लिए व युवा पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से किया, अपने प्राणों का बलिदान दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला साक्षरता कार्यालय के जिला समन्वयक राजेश जोशी ने कहा कि शहीदों ने अपनी सारी खुशियां देश के लिए त्याग दी। देश के हित को अपना हित माना। यह जज्बा प्रत्येक देशवासी में होना चाहिए। कार्यक्रम में फतेहसिंह, सोनाराम के जाट ने संबोधित किया।

DSC00970.JPG दिखाया जा रहा है

प्रतियोगिता का आयोजनः किसान कन्या छात्रावास में शहीद भगतसिंह, राजगुरू व सुखदेव के शहीद दिवस पर चित्रकला, निबंध प्रश्नोतरी कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। इस अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता मे प्रथम सीरू, द्वितीय बसंती व तृतीय जसवंत रही। इसी तरह निबंध प्रश्नोतरी कार्यक्रम में प्रथम कृष्णा, द्वितीय किरण व तृतीय परमेश्वरी रही।

बाड़मेर-जैसलमेर में पारा 40 पार

बाड़मेर-जैसलमेर में पारा 40 पार


जोधपुर थार पर सूरज के आंखें तरेरने के चलते सोमवार को बाड़मेर-जैसलमेर सहित कई रेगिस्तानी हिस्सों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया। वहीं, जोधपुर में यह चालीस के करीब ही 39.5 डिग्री पर पहुंच गया। गर्मी की वजह से पंखे पूरी गति से चलाने पड़े। कुछ दफ्तरों और घरों में एसी शुरू कर दिए गए। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में मौसम में किसी बड़े बदलाव से इनकार किया है।
temperature increase, summer start in jodhpur
सूर्यनगरी में सोमवार को न्यूनतम तापमान 20.2 और अधिकतम 39.5 डिग्री रहा। सुबह से ही तेज धूप निकलने से तपिश जैसा ही मौसम रहा। दिन बढऩे के साथ चिलचिलाती धूप ने लोगों को परेशान कर दिया।
धूप में खड़े दुपहिया व चार पहिया वाहन भी गर्म होने लग गए, जिससे गाड़ी चलाना भी मुश्किल हो रहा था। दोपहर में तो हालत यह थी कि बगैर पंखे पसीना आने लग गया। पंखे भी तेज गति से चलाने पड़े।
कुछ दफ्तरों में एसी ऑन करने पड़ गए तो कहीं सेंट्रल कूलिंग सिस्टम और कूलर की मरम्मत का कार्य शुरू हो गया। बाड़मेर और जैसलमेर में गर्मी का मौसम रहा। बाड़मेर में न्यूनतम तापमान 23.5 व अधिकतम 40.6 डिग्री रहा। वहीं, जैसलमेर में रात का तापमान 22.8 व दिन का 40.3 डिग्री मापा गया।

राजसाथान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने जस्टिस अंबवानी

राजसाथान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने जस्टिस अंबवानी


जयपुर। राजभवन में आज को राज्यपाल कल्याण सिंह ने राजस्थान हाईकोर्ट के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश जस्टिस अंबवानी को शपथ दिलाई है। शपथ ग्रहण से पहले मुख्य सचिव सी.एस.राजन ने मुख्य न्यायाधीश का नियुक्ति वारंट पढ़कर सुनाया।

justice-ambavani-became-the-chief-justice-of-rajasthan-high-court-65645

इसके बाद राज्यपाल कल्याण सिंह ने जस्टिस सुनील अंबवानी को मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री और मंत्रीमंडल के सदस्यों के साथ अन्य अधिकारियों ने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सुनील अंबवानी को बधाई दी।कार्यक्रम में राजस्थान हाईकोर्ट और सेशन कोर्ट के न्यायिक अधिकारियों के साथ ही मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, मंत्री राजेन्द राठौड, कालीचरण सराफ, हेमसिंह भडाना, क्रष्णेन्द कौर दीपा और अन्य सदस्यों के साथ ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए।



अब फायर सिस्टम नहीं तो होगी कार्रवाई

अब फायर सिस्टम नहीं तो होगी कार्रवाई

जयपुर| राजधानी में आए दिन हो रही आगजनी की घटनाओं के कारण जान और माल का काफी बड़े स्तर पर नुकसान हो रहा है। इस तरह की किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए प्रशासन ने अब कमर कस ली है। जिला कलेक्ट्रेट की ओर से एक नया फरमान जारी किया गया है जिसके तहत अब बिल्डिंग, मॉल और फैक्ट्रियों में फायर सेफ्टी सिस्टम को अनिवार्य किया जा रहा है।

district-collector-has-ordered-fire-system-will-necessity-65465

राजधानी में आगजनी से होने वाली घटनाओं को रोकने के लिए आज जिला कलेक्टर कृष्ण कुणाल ने एक आदेश जारी किया। इस आदेश के तहत जिस बिल्डिंग, मॉल या फिर फैक्ट्री में फायर सेफ्टी सिस्टम नहीं लगा होगा उन्हें सीज किया जाएगा। इसके तहत राजधानी में कल से अभियान की शुरूआत की जाएगी।



जिला कलक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में बहुत से बहुमंजिला इमारत तो बन गई, लेकिन उनमें आग की घटनाएं बार-बार होती है। ऐसे में फायर सिस्टम नहीं लगा होने के कारण जान माल का काफी नुकसान होता है। इसके तहत कल से अभियान शुरू किया जाएगा और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।