रविवार, 22 मार्च 2015

बाड़मेर सरहद पर पाकिस्तानी मोबाइल कंपनियों के सिग्नल

 बाड़मेर सरहद पर पाकिस्तानी मोबाइल कंपनियों के सिग्नल

राजस्थान से लगती पाकिस्तान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर 15 से 20 किलोमीटर के अंदर भारतीय क्षेत्र के कई इलाकों में पाकिस्तानी मोबाइल कंपनियों के सिग्नल आराम से पकड़ रहे हैं। इन सिग्‍नलों के जरिए बाड़मेर के कई तस्करों, जासूसों द्वारा पाकिस्तानी सीमा के जरिए देश सामरिक व गोपनीय सूचनाएं पाक खुफिया एंजेसी आईएसआई को दी जा रही हैं। वैसे दूर संचार के क्षेत्र मे अंतर्राष्ट्रीय नियमों के मुताबिक किसी भी देश का मोबाइल नेटवर्क दूसरे देश की सीमाओं मे 500 मीटर तक जा सकता है। इस तरह पाकिस्तान द्वारा अंतर्राष्ट्रीय कानून का खुला उल्लघंन किया जा रहा है। साथ ही हमारे देश की सुरक्षा के लिए यह सिग्नल सुराख बन रहे है और खतरे की घंटी साबित हो रहे है।

पाकिस्तान ने लगाए नए मोबाइल टॉवर

पाकिस्तान द्वारा भारत के खिलाफ रची गई एक और नई साजिश के तहत राजस्थान के बाड़मेर जैसलमेर, बीकानेर, गंगानगर से लगती अंतर्राष्ट्रीय सीमा के निकट अपने क्षेत्र मे करीब तीन दर्जन से ज्यादा नए मोबाइल टॉवर स्थापित किए गए हैं। इन मोबाइल टॉवरों के सिग्नल भारतीय क्षेत्र मे 15 से 20 किमी अंदर तक पहुंचने पर यह भारत की सुरक्षा के लिए खतरा बनते जा रहे हैं। पाकिस्तान मोबाइल कंपनियों के सिग्नल आराम से काफी अंदर तक भारतीय क्षेत्र मे आने से कई कुख्यात तस्करों और जासूसों द्वारा थार एक्सप्रेस के जरिए बड़ी संख्या मे पाक मोबाइल सिम मंगवाए गए हैं। मुनाबाव रेलवे स्टेशन पर थार एक्सप्रेस से आ रहे यात्रियों की स्कैनिंग करने की कोई सुविधा न होने से पाकिस्तान की सीमा से धड़ल्ले से मोबाइल सिम, पाकिस्तानी गानों से भरी हुई तथा भड़काऊ भाषणों से भरी चिप भारतीय सीमा में लाई जा रही है।

राजस्थान की सीमा पर मोबाइल पकड़ रहे पाकिस्तानी सिग्नल, जासूसों की मिल रही मदद

बाड़मेर में सामने आए हैं जासूसी के कई मामले

बाड़मेर से लगती पाकिस्तान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा शुरुआत से ही तस्करी के कारण सुर्खियों में रही है, लेकिन पिछले कुछ सालों में यहां पर बाड़मेर में सब्जी का ठेला चलाते हुए सबको धोखा देकर पाकिस्तान के लिए जासूसी करता हुआ एक शख्‍स गिरफ्तार हुआ था। वहीं 2009 मे बब्बर खालसा नामक आंतकी संगठन के लिए बड़ी मात्रा में बारूद हथियार और कई दूसरे संगठनों के लिए हेरोइन भी बड़ी मात्रा मे यहां सप्लाई होते समय पकड़ी गई थी।

सुत्रों के अनुसार राजस्थान सीमा के जिन क्षेत्रों में मोबाइल टॉवर लगाए हैं। उसमें खोखरापार छाछरो जमातंर फोर्ट मंथार बंगलो मंडी सादी कगंज सहित कई क्षेत्र प्रमुख हैं। इनमें जिन कंपनियों के सिग्नल भारतीय क्षेत्र में पहुंच रहे है, उसमें वेरिडटेल औसिस पाक टेलीनार पीके पीएल पाकपाल मोबाइलिंग यूफोन, पीटी, सोराल, हच आदि प्रमुख हैं।

संसद भवन परिसर में लगी भीषण आग


नई दिल्ली । संसद परिसर में रविवार को भीषण आग लग गई। प्रैसवार्ता को मिली जानकारी के अनुसार संसद परिसर के रिसेप्शन के पास रविवार दोपहर 2 बजे के करीब यह आग लगी। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की गाडिय़ां पहुंच गई हैं। बताया जा रहा है कि रकाबगंज गुरुद्वारा गेट के रिसेप्शन के पास आग लगी है। इसी गेट से विजिटर्स को संसद परिसर में दाखिला मिलता है। इसके ठीक बगल में उस गेट का भी रिसेप्शन है जहां से सांसदों की एंट्री होती है। घटना की वजह एसी प्लांट में आग लगना बताया जा रहा है।

कल्याणपूर ग्राम पंचायत की महिला सरपंच के खिलाफ मुक़दमा दर्ज

कल्याणपूर ग्राम पंचायत की महिला सरपंच के खिलाफ मुक़दमा दर्ज 


ओम प्रकाश सोनी 

बालोतरा उपखंड के कल्याणपूर ग्राम पंचायत की महिला सरपंच के खिलाफ

कल्याणपुर पुलिस थाने में दो से अधिक संताने होने ओर फर्जी दस्तावेजो से

चुनाव लड़ने का मामला दर्ज हुआ है। कल्याणपुर सरपंच राधा देवी के खिलाफ

चुनाव लड़ने वाली मधुबाला व्यास ने इस्तगासे के जरिये थाने में मुकदमा

करवाया है कि सरपंच के दो से अधिक संताने है, चुनाव लड़ने के दोरान पेश

किये गये दस्तावेजो में सरपंच ने तीसरी संतान होने का तथ्य छूपा दिया साथ

ही आरोप लगाया गया है कि सरपंच के शेक्षिक दस्तावेज की फर्जी हैं।

कल्याणपुर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज कर मामले की जांच में

शुरू की है।

बाड़मेर । झूलेलाल जन्मोत्सव पर निकली शोभायात्रा,झांकियों ने मनमोहा

बाड़मेर । झूलेलाल जन्मोत्सव पर निकली शोभायात्रा,झांकियों ने मनमोहा

रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान (बाड़मेर)

बाड़मेर । सिंधी समाज के अराध्य देव भगवान झूलेलाल की जयंति व चेटिचंड़ महोत्सव पर शहर में शनिवार शाम विशाल शोभायात्रा निकाल कर धूूमधाम से मनाई गई। शोभायात्रा में शामिल झांकियो ने शहरवासियों का मनमोह लिया शोभायात्रा झूले लाल मन्दिर से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई वापस झूले लाल मंदिर पर आकर विर्सजित हुई। शोभायात्रा के स्वागत के लिए शहर में कई जगहों पर तोरणद्वार लगाए गए तथा शहरवासियों ने शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।


फसल खराबा: सदमे से 9 किसानों की मौत, दो ने की खुदकुशी

फसल खराबा: सदमे से 9 किसानों की मौत, दो ने की खुदकुशी


बूंदी

केशवरायपाटन थाना क्षेत्र के लाडपुर गांव में ओलावृष्टि से बर्बाद किसान प्रेमशंकर मीणा (19) ने शनिवार को फंदा लगाकर जान दे दी।



बेमौसम की बारिश और ओलावृष्टि में फसल की बर्बादी को देखने के बाद हाड़ौती में अब तक 11 किसानों की मौत हो चुकी है। इनमें सबसे ज्यादा बूंदी में पांच, बारां व कोटा में तीन-तीन किसान शामिल हैं। आत्महत्या का यह दूसरा प्रकरण है। कोटा जिले के रामनगर के किसान ने भी जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। बाकी सभी की मौत सदमे से हुई है।




पुलिस एवं परिजनों के अनुसार प्रेमशंकर ने गांव में 25 बीघा भूमि ज्वाराकाश्त पर ले रखी थी। इसमें गेहूं की बुवाई की थी। गत दिनों हुई ओलावृष्टि से सारी फसल तबाह हो गई।




फसल के लिए उधार ली रकम चुकाने को लेकर वह तनावग्रस्त था। सुबह वह अपने घर से चारा लेने जाने की बात कहकर रस्सी साथ लेकर घर से निकला था। गांव के ही एक व्यक्ति ने उसका शव पेड़ पर झूलता देखा तो परिजनों को सूचना दी।




क्षेत्र में सर्वाधिक नुकसान

बीते दिनों हुई ओलावृष्टि से कोटा संभाग के कोटा और बूंदी जिले के किसानों को सर्वाधिक नुकसान पहुंचा। फसल खराबा होने के बाद से किसान अपने नुकसान की भरपाई के लिए सरकार से गुहार लगा रहे हैं।




राहत का इंतजार कर रहे किसानों को असमय हुए नुकसान से गहरा धक्का पहुंचा है। ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां अब तक प्रशासन और राजनेता नहीं पहुंचे हैं। यहां के किसानों की सुनवाई करने वाला कोई नहीं है।




सोनिया-वसुंधरा भी पहुंचीं

बेमौसम हुई बरसात से फसलों के नष्ट होने के बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत केन्द्र और राज्य के सभी प्रमुख नेता हाल जानने के लिए कोटा और बूंदी जिले के दौरे पर पहुंचे, लेकिन सदमे से जान देने वाले किसानों की सुध किसी ने नहीं ली।




परिजनों को सांत्वना

बूढ़ादीत थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी किसान विनोद के परिजनों को सांत्वना देने के लिए शनिवार को सांसद ओम बिरला व पीपल्दा विधायक विद्याशंकर नंदवाना पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिजनों को सरकार की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। बारां, बूंदी जिले में मृतक किसानों के घर कोई भी सुध लेने नहीं पहुंचा।

भरतपुर 7वीं कक्षा के छात्र से शिक्षक व पार्षद ने किया कुकर्म



भरतपुर

सातवीं कक्षा के छात्र के साथ शिक्षक और पार्षद समेत तीन जनों के कुकर्म करने का मामला सामने आया है। पीडि़त के पर्चा बयान के आधार पर शनिवार को नामजद मामला दर्ज हुआ।



पुलिस ने मामले में शिक्षक व अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जबकि पार्षद फरार है। उधर, पुलिस ने पीडि़त का मेडिकल करा कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे बाल सुधार गृह भेज दिया।




पुलिस थाना प्रभारी ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि पीडि़त बालक अलवर जिले के कठूमर थाना क्षेत्र का निवासी है। वह कस्बे में ही एक छात्रावास में रह रहा था। पीडि़त ने पर्चा बयान में बताया कि वह मंगलवार को विद्यालय व छात्रावास से बिना सूचना के नगर आ गया। यहां परिचित भोला पंडित के घर उसके साथ ठहरा।




आरोप है कि उसी रात भोला पंडित ने उसके साथ कुकर्म किया। दूसरे दिन उसे जलेबी विक्रेता के यहां काम पर रखवा दिया। इसी दिन भोला पंडित उसे लेकर शिक्षक बृजलाल सैनी मिला। उसने भी छात्र के साथ कुकर्म किया। भोला गुरुवार शाम वार्ड पार्षद भानू सुनार को लेकर पहुंचा और उसे कार में बैठाकर ले गया।




यहां पार्षद ने भी उसके साथ कुकर्म किया। आरोपित ने भोला पंडित को 300 रुपए भी दिए। पीडि़त का कहना है कि वह उस रात भोला पंडित के घर ही रहा और दूसरे दिन शुक्रवार सुबह स्कूल आ गया।




वह दिनभर घूमता रहा और शाम को कस्बे के बस स्टैण्ड पर दुकान करने वाला एक व्यक्ति मिला। उसने स्वयं के साथ हुई घटना बताई, जिस पर उसने पुलिस को सूचना दी।




पुलिस ने रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए दो आरोपित भोला पण्डित व शिक्षक बृजलाल सैनी को गिरफ्तार किया। तीसरा आरोपित पार्षद भानू सोनी फरार है। गिरफ्तार शिक्षक डोमरा की के सरकारी स्कूल में शिक्षक है।

उदयपुर होटल में देह व्यापार का भंडाफोड़



उदयपुर

गोवर्धनविलास थानापुलिस ने उदयपुर-अहमदाबाद हाई-वे पर स्थित ड्रीम व्यू होटल में चल रहे देह व्यापार के रैकेट का भंडा फोड़ते हुए युवती व होटल मैनेजर सहित तीन जनों को गिरफ्तार किया। आरोपी मैनेजर दलालों के सहयोग से अहमदाबाद से महानगरों से आने वाली युवतियों को लाकर यह धंधा चला रहा था।



यहां पर हर सप्ताह अलग-अलग युवतियों के आने से कई हाई-प्रोफाइल लोगों का आना-जाना था। पुलिस अभी पूरे धंधे का पर्दाफाश करने में जुटी है। उपाधीक्षक (गिर्वा) रानू शर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि होटल ड्रीम व्यू में लम्बे समय से देहव्यापारका धंधा चल रहा है। सूचना पर सीआई अब्दुल रहमान के नेतृत्व में टीम ने वहां नजर रखी। शुक्रवार को एक ग्राहक के जाने पर सीआई ने कांस्टेबल अख्तर अली को बोगस ग्राहक बनाकर भेजा।




कांस्टेबल ने कांउटर पर बैठे युवक से वार्ता की, उसने दो हजार रुपए लेकर उन्हें कमरे में भेज दिया। कांस्टेबल ने कमरे में जाने से पूर्व बाहर खड़ी टीम को इशारा कर दिया। पुलिस टीम के होटल में पहुंचते ही कांउटर पर मौजूद युवक ने अपना नाम महेन्द्र व बाहर खड़े युवक ने होटल मैनेजर बताया। सख्ती से पूछने पर होटल में एक दम्पती के ठहरने की जानकारी दी। होटल रजिस्टर में जांच करने पर उनका किसी तरह का इन्द्राज नहीं मिला।




पुलिस ने दोनों आरोपियों को साथ लेकर कमरे में पहुंची तो वहां कांस्टेबल युवती के साथ मिला। युवती ने अपना नाम सुनीता व स्वयं को उसका पति बताया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने हुडियारपुरा हुडिपाद बोरामपुरा (पश्चिमीबंगाल) निवासी शुमोना मुंडोल बताया। पुलिस ने युवती के अलावा होटल मैनेजर पड़ोली सागवाड़ा निवासी जगदीश पुत्र रामजी भाई पटेल व अमरपुरा जावरमाइंस निवासी महेन्द्र पुत्र कालू पटेल को गिरफ्तार किया।




पुलिस ने बताया कि जगदीश ने इस होटल को लीज पर ली थी और यहां पर लम्बे समय से इसी तरह की अनैतिक गतिविधियां कर रहा था। बाहर से आलीशन दिखने वाली इस होटल में अनैतिक गतिविधियों के लिए पीछे रसाई से अलग से रास्ता बना रखा था।

बाड़मेर आधी रात बाद फिर चला बुलडोजर बाजार में ध्वस्त किए अवैध कब्जे


बाड़मेर आधी रात बाद फिर चला बुलडोजर बाजार में ध्वस्त किए अवैध कब्जे


स्मार्ट सिटी की पहल : शहरमें अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी

बाड़मेरशहर में अतिक्रमण हटाने का अभियान शनिवार को दूसरे दिन जारी रहा। अतिक्रमण रोधी दस्ते ने दूसरे दिन स्टेशन रोड पर दुकानों के आगे किए गए अतिक्रमण हटाए। देर रात तक नगरपरिषद आयुक्त के नेतृत्व में कर्मचारियों की टीमें दो बुलडोजर के साथ अतिक्रमण हटाने में जुटी रही। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार रात को अहिंसा सर्किल से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। इसके बाद देर रात तीन बजे तक अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी रहा।

शनिवार रात को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हुई तो व्यापारियों ने ना नुकर करने की बजाय चुप्पी साधे रखी। रात्रि 12.15 बजे आयुक्त धर्मपाल जाट नगरपरिषद कार्यालय पहुंचे। जहां पर अतिक्रमण रोधी दस्ता पहले से तैयार था। टीम के साथ आयुक्त स्टेशन रोड पर सीधे कलिंगा होटल के सामने पहुंचे। यहां पर शिवम होटल के आगे किए गए अतिक्रमण को बुलडोजर से हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। काफी देर तक एक बुलडोजर से ओटे अवैध निर्माण ध्वस्त किए गए। बाद में दूसरा बुलडोजर मंगवाकर स्टेशन रोड के दोनों तरफ एक साथ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। देर रात तक नगरपरिषद टीम चिन्हित किए गए अतिक्रमण हटाने में जुटी रही। इस दौरान कोतवाल बुद्धाराम विश्नोई भी मौके पर पहुंचे और कुछ देर रुकने के बाद रवाना हो गए।

1: 45 बजे

लगातार जारी रहेगा अभियान

शहरमें अतिक्रमण हटाने को लेकर शुरू किया गया अभियान लगातार जारी रहेगा। स्टेशन रोड से गांधी चौक तक दुकानों के आगे किए गए अतिक्रमण हटाए जाएंगे। तिलक बस स्टैंड, सब्जी मंडी के सामने अन्य स्थानों पर अतिक्रमण चिन्हित करने के साथ व्यापारियों को नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने के लिए आगाह किया है। इसके बाद अतिक्रमण हटाने की सीधी कार्रवाई शुरू की जाएगी।

किसीका अतिक्रमण नहीं छोड़ेंगे

आयुक्तधर्मपाल जाट ने बताया कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में किसी को नहीं छोड़ा जाएगा। अतिक्रमण चिन्हित किए गए है, लगातार कार्रवाई जारी रखते हुए हटाए जाएंगे। सिलसिलेवार शहर को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। बाद में बेतरतीब टेलीफोन बिजली के पोल हटाने के लिए विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया जाएगा।

बाड़मेर. स्टेशन रोड पर एक होटल के बाहर किए अतिक्रमण पर चली जेसीबी।

समस्या पूरे शहर में

शहरके मुख्य बाजार अन्य स्थानों पर अतिक्रमण की समस्या नासूर बनी हुई है। स्टेशन रोड पर दो दिन की कार्रवाई के बाद शहर के दूसरे इलाकों में भी इस कार्रवाई की जरूरत महसूस की जा रही है। कई इलाकों में नगरपरिषद की अनदेखी के चलते व्यापारियों ने दुकानों के आगे ओटे सीढिय़ां बनाकर अवैध कब्जे कर लिए है। कई कालोनियों में सैट बैक के लिए छोड़ी गई जमीन पर कब्जे कर दिए है। इसके अलावा विभिन्न मौहल्लों में रसूखदारों ने खाली पड़ी सरकारी जमीन और पहाड़ तक पर अतिक्रमण कर लिए है। बाजार में अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई शुरू कर लोगों को राहत पहुंचाने कार्य शुरू किया है,लेकिन इसके बाद बड़े अतिक्रमण हटाने का भी अब प्रयास होना चाहिए।

जोधपुर झांसा देकर युवती का देह शोषण



जोधपुर

रातानाडा की पुरानी लोको कॉलोनी में शादी का झांसा देकर एक युवक ने युवती का न सिर्फ देह शोषण किया, बल्कि परिजनों के साथ मिलकर उसे धमकियां भी दी गई। रातानाडा थाना पुलिस ने शनिवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।




उप निरीक्षक कपूराराम के अनुसार तेईस वर्षीय युवती की शिकायत पर पुरानी लोको कॉलोनी निवासी विक्रम चौहान के खिलाफ शादी का झांसा देकर देह शोषण करने तथा आरोपी की मां, छोटे भाई व दो मित्रों के खिलाफ घर ले जाकर धमकाने और बाल से पकड़कर घसीटने का मामला दर्ज कराया गया है। आरोप है कि युवती व आरोपी की तीन वर्ष से मित्रता है। आरोपी शादी का झांसा देकर उसका देह शोषण कर रहा था।




गत नवम्बर में आरोपी ने किसी अन्य युवती से शादी कर ली। शनिवार को आरोपी की मां उसके घर आई और विक्रम से संबंधों पर बात करने के लिए युवती को अपने घर ले गई। युवती की सहेली भी साथ थी।




वहां विक्रम के अलावा छोटा भाई मुकनसिंह, दो दोस्त भी थे। आरोप है कि विक्रम, मुकनसिंह व उसकी मां ने उसे अपमानित करते हुए मारपीट की। जबकि मित्रों ने भी दुव्र्यवहार करते हुए जान से मारने के लिए विक्रम को उकसाया। इसके बाद विक्रम, मुकन व उनकी मां युवती के बाल पकड़कर घसीटते हुए बाहर लाई और छोड़ दिया।