सोमवार, 16 मार्च 2015

श्रीगंगानगर श्रीगंगानगर में भारी बारिश से छत गिरी, तीन की मौत



श्रीगंगानगर रविवार को हुई भारी वर्षा से जिले में जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया। लगातार कई घंटो तक हुई बारिश के चलते पद्मपुर के 3 आरबी गांव में कच्चे मकान की छत गिर जाने से एक ही परिवार के दो बच्चियों व एक महिला की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।



जानकारी के मुताबिक, भारी बारिश से सोमवार सुबह छत गिरने के चलते घर में मौजूद इंदू (25) पत्नी सुखदेव , उज्जवल(3) पुत्री सुखदेव, तमन्ना (03) पुत्री राजू नायक की मौके पर ही मौत हो गई।




जबकि रेशमा (50) पत्नी सुल्तानराम नायक, ज्योति (25) पुत्री सुल्तान राम नायक, सोनू (18) पुत्री सुल्तान राम नायक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को श्रीगंगानगर राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है।

-बाड़मेर मंे पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन



युवा अपना लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढे- शोबदार खा
-बाड़मेर मंे पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन
बाड़मेर 16 मार्च। ‘नेहरू युवा केन्द्र बाड़मेर द्वारा पड़ौस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजनस्थानीय पंचायत समिति सभा कक्ष में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए अल्पकसंख्यक कार्यक्रम अधिकारी शोबदार खा ने युवाओ को कहा कि जीवन में आगे बढने के लिए अपना लक्ष्य पहले से ही निर्धारित कर लेवे ताकि उसी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए भरसक प्रयास करेै। युवा जब लक्ष्य से भटक जाता है तो वह सफल नहीं होता।,

उन्होने युवाओ से कहा कि दुनिया में जो भी व्यक्ति महान बना है वह अपना लक्ष्य लेकर चला है और इसी के कारण हम उनके बताये रास्ते पर चलने का आह्वान करते है। हम भी इस प्रकार के कार्य कर के इस दुनिया से विदा हो कि आने वाली पीढीया हमारे भी उदाहरण दे सके।

कार्यक्रम के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक ओमप्रकाश जोशी ने कहा कि पड़ौस युवा संसद कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य युवाओ को ग्राम विकास में अपनी सक्रिय भागीदार बनाना है ताकि युवा अपने ग्राम की समस्याओ से अवगत हो कर उसके हल करने के लिये सही जगह पैरवी कर सके। जोशी ने कहा कि इसी कड़ी में जिले की 8 पंचायत समिति मुख्यालयो पर इस प्रकार के कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है।कार्यक्रम में युवा समाज सेवी हरखाराम भादू ने युवाओ से अपील कि की वे नशे की लत से स्वय भी दूर रहे तथा इस हेतु अपने युवा मंडल के जरिये जन जन में जागरूकता फैलाये ताकि आम जन नशे से दूर रहे। उन्होने कहा कि नशा करने वाला व्यक्ति अपने जीवन को ही खतरे में नही डालता बल्कि पुरे परिवार व समाज को इसके दुष्परिणाम भुगतने पड़ते है। समाज में जितनी भी बुराईया फैलती है उसकी जड़ में नशा ही होता है।

जिला समन्वयक साक्षरता के राजेश जोशी ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पढे लिखे व्यक्ति के चार आंखे होती है। इसलिये शिक्षा ग्रहण करने की कोई उम्र नहीं होती । उन्होने युवाओ से बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजना के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि जब बेटी पढती है तो पुरा परिवार पढता है।




प्रांरभ में नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक ओमप्रकाश जोशी ने आगुन्तक अतिथियो का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। युवा पड़ौस संसद कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र के राष्ट्रीय युवा कोर स्वंय सेवक हरदान राम, कार्यशाला में 40 गांवो के 80 से अधिक युवाओ ने भागीदार देकर अपने अपने गांव का घोषणा पत्र तैयार किया।

कचहरी परिसर से सरकारी समाचार राजस्थान दिवस समारोह 2015 रन आॅर राजस्थान का आयोजन आज

कचहरी परिसर से सरकारी समाचार 
बायतु के बी.एल.ओ. का प्रशिक्षण आज
बाडमेर, 16 मार्च। जिले के बायतु विधानसभा क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारियों का मतदाता सूचियों के शुद्धिकरण के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम मंगलवार 17 मार्च को आयोजित किया जाएगा।

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी वीरेन्द्रसिंह चैधरी ने बताया कि मतदाता सूचियों के शुद्धिकरण एवं प्रमाणीकरण हेतु राष्ट्रीय अभियान के संबंध में बूथ लेवल अधिकारियों (बी.एल.ओ.) का एक दिवसीय प्रशिक्षण 17 मार्च को आयोजित होगा। यह प्रातः 10 बजे से अटल सेवा केन्द्र बायतु चिमनजी में आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि बी.एल.ओ. संख्या 1 से 100 तक प्रातः 10 बजे, 201 से 311 तक दोपहर 1ः00 बजे तथा 101 से 200 तक के बी.एल.ओ. को दोपहर पश्चात् 4 बजे प्रशिक्षण हेतु उपस्थित होना होगा। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण में सभी बी.एल.ओ. की उपस्थिति अनिवार्य है तथा अनुपस्थित रहने वालों के विरूद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

-0-

राजस्थान दिवस समारोह 2015 रन आॅर राजस्थान का आयोजन आज
बाडमेर, 16 मार्च। राजस्थान दिवस समारोह के दौरान मंगलवार 17 मार्च को प्रातः 8.00 रन फोर राजस्थान का आयोजन किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि राजस्थान दिवस समारोह की श्रृंखला में 17 मार्च को प्रातः 8.00 बजे स्थानीय गांधी चैक से विवेकानन्द सर्किल तक रन फोर राजस्थान तथा 18 मार्च को प्रातः 8.00बजे कलक्ट्रेट से टाउन हाॅल तक मशाल दौड का आयोजन किया जाएगा।

-0-

स्वच्छ भारत मिशन स्वच्छता जागृति सप्ताह का शुभारम्भ
बाड़मेर, 16 मार्च। जिला परिषद् द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल व स्वच्छता सप्ताह का आयोजन 16 से 22 मार्च तक किया जाएगा।

जागृति सप्ताह का शुभारम्भ मंगलवार प्रातः 10.00 बजे जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेगवाल द्वारा प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया गया जो जिले की समस्त पंचायत समिति मुख्यालय पर पहुंच कर स्वच्छ भारत मिशन के तहत जागरूकता अभियान द्वारा स्वच्छता का संदेश गीत, नाटक एवं फिल्म शो के माध्यम से दिया जाएगा।

जिला मुख्यालय से प्रचार वाहन एवं रैली रवाना करने के दौरान जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेगवाल ने आमजन को आव्हान किया कि स्वच्छ भारत मिशन की पहल व्यक्तिगत स्वच्छता से आरम्भ कर सकते है। उन्होने बताया कि जिस दिन आमजन ने स्वच्छता को अपनी आदत में शामिल कर लिया तो निश्चित रूप से हम मिशन में कामयाब होंगे। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भगवती प्रसाद ने स्वच्छता के सभी आयाम अपनाने की बात कही। स्वच्छ भारत मिशन के प्रभारी अधिकारी भगवान सिंह ने उपस्थित सदस्यों को दैनिक जीवन में स्वच्छता की आदत शुमार करने की बात कही। स्वच्छता सप्ताह के संयोजक मुकेश व्यास ने बताया कि जिला मुख्यालय पर प्रचार वाहन के साथ विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों, स्काउट एवं गाइड द्वारा स्वच्छता संदेश की तखतियों के साथ नारे लगाते हुए मुख्य मार्गों से रैली निकाली गई।

-0-

विद्युत सप्लाई बन्द रहेगी

बाडमेर, 16 मार्च। मंगलवार 17 मार्च को प्रातः 11.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक 132 केवी ट्रान्सफार्मर का शटडाउन होने कीे वजह से 132 केवी जीएसएस बाडमेर से निकलने वाले समस्त 11 केवी फीडर्स की सप्लाई त्रैमासिक रखरखाव कार्य हेतु बन्द रहेगी।

132 केवी जीएसएस के सहायक अभियन्ता लक्ष्मीश हिरानी ने बताया इससे प्रभावित होने वाले क्षेत्र 11 के. वी. फीडर्स क्रमशः कुरला, बलदेवनगर एवं उतरलाई ह

बाडमेर विशेष स्वच्छता अभियान की समीक्षा


बाडमेर विशेष स्वच्छता अभियान की समीक्षा
बाडमेर, 16 मार्च। जिले में विशेष स्वच्छता अभियान के तहत 9 से 27 मार्च तक नगरीय क्षेत्रों में मुहिम चलाकर सफाई करवाई जा रही है। अभियान की सोमवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ. पी. बिश्नोई ने समीक्षा की।

इस अवसर पर बिश्नोई ने जिले में परिवार कल्याण के मामलें में इस माह विशेष कार्ययोजना बनाकर उपलब्धियां अर्जित करने के निर्देश दिए। उन्होने इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनवाडी के कार्मिकों तथा आशा सहयागिनियों की सहायता लेकर परिवार नियोजन के प्रति प्रोत्साहन की हिदायत दी। इसके अलावा परिवार कल्याण के प्रोत्साहन के लिए स्वयं सेवी संस्थाओं की सहायता लेने के भी निर्देश दिए। उन्होने जिले में आयोजित होने वाले परिवार कल्याण शिविरों का व्यापक प्रचार प्रसार करने को कहा। उन्होने जिले में स्वाइन फ्लू की स्थिति की समीक्षा की तथा घर घर सर्वे कार्य की प्रगति से अवगत कराने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने पेयजल योजनाओं की समीक्षा के दौरान जिले में नियमित तथा सुचारू पेयजल आपूर्ति के निर्देश दिए। उन्होने आगामी गर्मीयों के मद्दे नजर पेयजल की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने पाईप लाईनों के लिकेेज शीध्र ठीक करवाने तथा खराब हैण्ड पम्पों की शीध्र मरम्मत कराने के निर्देश दिए। बैठक में पेयजल योजनाओं के विद्युतिकरण आदि की प्रगति की समीक्षा पश्चात् अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बकाया विद्युतिकरण का कार्य प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में शहर की सफाई व्यवस्था, आवारा पशुओं की रोकथाम, क्षतिग्रस्त सडकों कीे मरम्मत, अतिक्रमण हटाने, नालों के ओवरफ्लो संबंधी शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होने नगर परिषद में एकीकृत नियन्त्रण कक्ष एक्टिव रखने के निर्देश दिए।

बैठक में भूमि अवाप्ति अधिकारी नखतदान बारहठ, अधिशाषी अभियन्ता हरजीराम, नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.के.एस. बिस्ट, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. हेमन्त सिंघल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

-0-

विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक 19 को

बाडमेर, 16 मार्च। जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में 19 मार्च को प्रातः 11.00 बजे कलक्ट्रट कांफ्रेन्स हाॅल में आयोजित की जाएगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरड़ा ने बताया कि उक्त बैठक में विभिन्न विकास योजनाओं की माह फरवरी, 15 तक की नवीनतम वितीय एवं भौतिक प्रगति, मुख्यमंत्री बीपीएल ग्रामीण आवास योजना की वर्षवार यूसी/सीसी सूचियों की प्रगति, इन्दिरा आवास, महात्मा गांधी नरेगा योजना की प्रगति समीक्षा, सीमान्त क्षेत्र विकास कार्यक्रम की प्रगति समीक्षा, सांसद/विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम/ ग्रामीण जन भागीदारी विकास योजना की प्रगति समीक्षा सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।

-0-



foto...बाड़मेर जिला कलेक्टर द्वारा झंडारोहण के साथ तिलवाड़ा पशु मेला शुरू










बाड़मेर जिला कलेक्टर द्वारा झंडारोहण के साथ तिलवाड़ा पशु मेला शुरू 
ओम प्रकाश सोनी 

बालोतरा उपखंड के तिलवाड़ा गांव में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले

प्रसिद्ध ओर ख्याती प्राप्त मल्लीनाथ पषु मेले का आज विधिवत शुभारंभ हुआ।

यह पषु मेला हिंदी महिने ष्चेत्र के साथ शुरू होने के कारण देष भर में

चे़त्री मेले के नाम से जाना जाता है। मेले के शुभारंभ के अवसर पर

परम्परा के अनुसार जिला कलेक्टर मधुसुधन शर्मा ने ध्वजारोहण किया। बाद

में जिला कलेक्टर शर्मा ने मेले की व्यवस्थाओ का जायजा लेकर पषु पालन

विभाग के अधिकारियो को मेले में आने वाले पषु पालको की समस्याओ को तुरंत

निस्तारित करने के निर्देष दिये।

पषु पालन विभाग द्वारा आयोजित होने वाले इस मेले मे देष भर से पषु पालक

भाग लेने के लिये आए है। विषेष रूप से यह मेला मालाणी नस्ल के अष्व की

खरीद फरोख्त के लिये देष भर में ख्याती प्राप्त है। मेले में उन्नत नस्ल

के घोड़ो को खरीदने के लिये समुचे देष से व्यापारी आते है। मेला करीब

पन्द्रह दिन तक चलता है। चेत्री एकादषी से लेकर आगामी एकादषी तक मेले में

चहल पहल रहती है। मेले का आयोजन तिलवाड़ा गांव के निकट मरू गंगा लुणी नदी

की तलहटी में होता हैं। मेले में इस बार प्रषासन ओर पषुपालन विभाग द्वारा

पषुओ ओर पषु पालको के लिये पेयजल की माकूल व्यवस्थाएं की गई है। मेले में

रविवार की शाम तक 1200 गो वंष, 1800 उट ओर 1500 घोड़ो सहित 4500 पषु आ

चुके है। पषुओ के आने का क्रम जारी है। मेले के दोरान पषुओ के लिये

विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओ का भी आयोजन होगा। मेला अधिकारी

बी.आर.जेदियां ने बताया के मेले में 18 मार्च को बैल ओर उटो की

प्रतियोगिताए ओर 19 मार्च को घोड़ो की प्रतियोगिताए होगी। 20 मार्च को

पुरूस्कार वितरण समारोह का आयोजन होगा। मेले में लगने वाले हाट बाजार भी

मेले में आने वाले लोगो के आकर्षण का केन्द्र है।

बालोतरा। विश्व विख्यात तिलवाड़ा पशु मेले का हुआ आगाज

बालोतरा। विश्व विख्यात तिलवाड़ा पशु मेले का हुआ आगाज

रिपोर्ट :- ओमप्रकाश सोनी / बालोतरा 


बालोतरा। विश्व विख्यात तिलवाड़ा पशु मेले का शुभारंभ सोमवार सुबह ध्वजारोहण व मंत्रोच्चार के साथ विधिवत रूप से हुआ। तिलवाड़ा पशु मेले का विधिवत शुभारंभ जिला कलेक्टर मधुसुदन शर्मा,उपखंड अधिकारी उदयभानू चारण,जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल,बालोतरा पंचायत समिति प्रधान ओमाराम ने ध्वजारोहण कर किया। इससे पूर्व जनप्रतिनिधियों ने जन सभा को संबोधित किया गया। जिला कलेक्टर ने कहा कि मेले हमारी संस्कृति की पहचान हैं,इन्हे संजोकर रखना जरूरी हैं। मेले उपस्थित जन सभा को प्रधान,जिला प्रमुख ने भी संबोधित किया।



मेले का निरिक्षण करते हुए जिला कलेक्टर।मेले में इस बार पशुओं की संख्या पहले से कम रही,मेले में करीबन रविवार शाम तक नौ हजार के करीब पशु पहुंचे। इनमें बैल,ऊंट, घोड़े शामिल है। मेले में पहुंचे तिलवाड़ा पशु मेले में लगातार पशुओं की आवक में कमी होती जा रही हैं। मेले में देश विदेश के कोने कोने से पहुंचे व्यापारियों ने पशुओं की खरीद फरोख्त की मेले में खरीददारी की। मेले में शाम को घोड़ो की रेस की प्रतियोगिता हुई जिसमें कई घोड़ा ने भाग लिया ओर घोड़ो ने कई करतब दिखाए। मेले में पशुओं के श्रंगार के लिए बाहर से आये पशुपालकोंं ने जमकर पशुओं और घोड़ों की खरीददारी की। मेले के विधिवत शुभांरभ के बाद अतिथियों ने मेले का निरिक्षण किया ओर स्टॉलो को देखा और मेले का निरिक्षण किया। इस मेले में देश के कई प्रदेशों से पशु व्यापारी पहुंच रहे है।

समदड़ी। विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन 23 मार्च को

समदड़ी। विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन 23 मार्च को

रिपोर्ट :- सुनील देव / समदड़ी 

समदड़ी। युवा संगठन सिवाना क्षेत्र की बैठक रविवार को अध्यक्ष संदीप सांखला बीकी अध्यक्षता में आयोजित की गई। महामंत्री प्रकाश व्यास करमावास ने बताया कि बैठक में बताया कि युवा संगठन की ओर से चतुर्थ रक्तदान शिविर 23 मार्च को पंचायत समिति परिसर में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि इस रक्तदान शिविर में युवा साथी ज्यादा से ज्यादा रक्तदान का लक्ष्य रखें और युवाओं को इस बारें में प्रेरित करें जिससे गरीब व असहाय एवं जरूरतमंद मरीजों को समय पर ब्लड उपलब्ध करवाया जा सकें।



अध्यक्ष संदीप सांखला ने रक्तदान के महत्वपूर्ण बताया। इस दौरान बगदाराम चौधरी,दयाल माली, विशनाराम प्रजापत, जगदीश रावल, रमेश गोस्वामी, नटवर सोनी, मेहबूब खां दीपक नायर मौजूद थे।

बालोतरा। जहरखुरानी के शिकार हुए चार पशु व्यापारी,करीब छःलाख की हुई लूट ,पुलिस ने शुरू की लुटेरो की तलाश

बालोतरा। जहरखुरानी के शिकार हुए चार पशु व्यापारी,करीब छःलाख की हुई लूट ,पुलिस ने शुरू की लुटेरो की तलाश

रिपोर्ट :- ओमप्रकाश सोनी / बालोतरा 


बालोतरा। विश्व विख्यात तिलवाड़ा पशु मेला शुरू होते हीं लपकों का आतंक बढ़ गया है। पशु मेला के शुभारंभ के दिन हीं अज्ञात लोगों ने उत्तरप्रदेश निवासी 4 पशु व्यापारियों को जहरखुरानी का शिकार बना दिया। रविवार को 5 पशु व्यापारी तिलवाड़ा पशु मेले में घोड़ों की खरीददारी करने आए थे और अज्ञात लोगों ने उन्हे बेहोश करके उनके पास रखें करीब 6 लाख रूपये लेकर गायब है। घटना की जानकारी मिलते हीं पुलिस थानाधिकारी सुखराम विश्रोई व एसआई लादूराम ने मौके पर पहुंचकर चारों घायलों को राजकीय नाहटा अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज किया जा रहा है।


अस्पताल में भर्ती बेहोश व्यापारी। 


इनके हीं एक साथी ने पुलिस में रिपोर्ट पेश कर बताया कि हम सब रविवार रात्रि में खाना खाकर सो गए थे और सोमवार सुबह उठे तो हमारे 4 साथ बेहोश थे और उनकी जेब में करीबन 6 लाख रूपये थे जो उनके पास नहीं थे। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस्माईल पुत्र अहमद,टूनटूनसिंह पुत्र श्यामनारायणसिंह,बजरंगी व कमलेश ये चारों निवासी उत्तरप्रदेश बेहोशी की हालत में मिले जिनकों अस्पताल में भर्ती करवाकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ब्रेकिंग न्यूज़ :- बालोतरा। जहरखुरानी के शिकार हुए चार पशु व्यापारी


ब्रेकिंग न्यूज़ :- बालोतरा। जहरखुरानी के शिकार हुए चार पशु व्यापारी




रिपोर्ट :- ओमप्रकाश सोनी / बालोतरा 


बालोतरा। विख्यात मल्लीनाथ पशु मेला तिलवाड़ा में पुलिस प्रशासन की बदइंतजामियों के चलते पशु व्यापारी लूट के शिकार हुए जा रहे हैं। गत वर्षो में जहरखुरानी के हुए कईमामलों के बाद भी इस वर्षभी प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर कोई इंतजाम नहीं किया। 


सोमवार सुबह लूटेरों ने चार पशु व्यापारियों को जहरखुरानी का शिकार बनाया। सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर चारों ही व्यापारियों को उपचार के लिए राजकीय नाहटा चिकित्सालय पहुंचाया गया। समाचार लिखे जाने तक चार पशु व्यापारी बेहोशी की हालत में ही थे। जहा उनका उपचार जारी है ।