बुधवार, 20 अगस्त 2014

मांस के लिए कर डाला 30 गायों का कत्ल

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के सिंधौली क्षेत्र में कसाईयों द्वारा सोमवार देर रात खेत में करीब तीस गायों की हत्या कर दिए जाने के बाद गांव में एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। meat of 30 cow seized from Transporting vehicles in shahjahanpur


पुलिस के अनुसार खलमापुर और महाऊ महेश गांव के बीच इश्तियाक के खेत में आधी रात को कुछ लोगों ने करीब 30 गायों की मांस के लिए हत्या कर दी। रात में मांस को वाहनों में भरकर जब ले जाया गया तो एक मांस भरा वाहन गड्ढे में फंस गया। उसे निकालने के लिए कसाईयों को क्रेन मंगानी पड़ी।

क्रेन से वाहन को निकालते समय ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ी। खबर पाकर सैकड़ों ग्रामीण वहां पहुंच गए। ग्रामीणों के तेवर देखकर कसाई मौके से फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मांस भरे पिकअप वाहन को कब्जे मे ले लिया।

पुलिस ने ग्रामीणों के गुस्से को देखते हुए क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया। इस बीच घटनास्थल पर पहुंचे विहिप और भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और कसाईयों को पकड़ने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। मामले की छानबीन की जा रही है। -  

जैसलमेर कोहरा गांव में पुलिस प्रशासन मुस्तैद,विवाहिता का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है


जैसलमेर कोहरा गांव में पुलिस प्रशासन मुस्तैद,विवाहिता का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है


 जैसलमेर  कोहरागांव में अभी भी तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। किसी भी बड़े विवाद की स्थिति को देखते हुए क्षेत्र में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। दूसरी तरफ पुलिस भी विवाहिता उसे भगा ले जाने वाले युवक की तलाश में जुटी हुई है।
कलेक्टरएसपी मौके पर
पिछलेतीन दिनों से कलेक्टर एसपी मौके पर ही मौजूद है। सोमवार रात्रि इन अधिकारियों ने स्टे भी वहीं था। कलेक्टर एन.एल. मीना ने बताया कि हालात पर काबू रखने के लिए उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार मौके पर ही मौजूद हैं। दूसरी तरफ पुलिस का पर्याप्त जाब्ता भी क्षेत्र में तैनात किया हुआ है। लगातार तीसरे दिन मंगलवार को भी कलेक्टर एसपी मौके ही थे।

सरगर्मी से तलाश जारी

विवाहिताको दस्तयाब करने उसे भगा ले जाने वाले आरोपी की तलाश में पुलिस हर संभव प्रयासरत है। एसपी विकास शर्मा ने बताया कि अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है, लेकिन उम्मीद है कि शीघ्र ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा। शर्मा ने बताया कि दो अलग अलग टीमें जयपुर अजमेर की तरफ उनकी तलाश में गई हुई है।
लोकेशनबदल रहा युवक
पुलिससूत्रों के अनुसार पुलिस मोबाइल लोकेशन से आरोपी को ट्रेस करने की कोशिश कर रही है। जानकारी के अनुसार विवाहिता को भगा ले जाने वाला युवक लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा है। कुछ समय मोबाइल चालू करने के बाद बंद कर देता है। गत दो दिनों में उसे बूंदी, कोटा आखिर में अजमेर में ट्रेस किया गया है। सूत्र बताते हैं कि अजमेर से राज्य से बाहर जाने के लिए कई गाडिय़ां है, ऐसे में पुलिस के सामने अब उन्हें पकड़ना चुनौती भरा हो सकता है।

वकीलों ने शुरू की राजस्थान बंद की तैयारियां



जयपुर। न्यायिक भष्ट्राचार व अवमानना कानून दुरूपयोग के विरोध में 42 वें दिन मंगलवार को भी वकीलों की हड़ताल जारी रही। अब वकालों ने 22 अगस्त को राजस्थान बंद को लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी।

rajasthan bandh on august 22 by advocates


राजस्थान बंद को सफल बनाने के लिए वकीलों की गठित कमेटियां शहर के व्यापारी और सामाजिक संगठनों से समर्थन को सम्पर्क कर रही है। मंगलवार को अधिवक्ताओं ने एक रैली भी निकाली। वकीलों का दावा है कि 250 व्यापारी और सामाजिक संगठन ने राजस्थान बंद में समर्थन का आश्वासन दिया है।

दी बार एसोसिएशन जयुपर के महासचिव संजय व्यास ने बताया कि राजथान बंद का सफल बनाने को मोहल्ला स्तर पर भी कमेटियां बनाई हैं। जनता का समर्थन जुटाने को गठित कमेटियां अलग-अलग क्षेत्रों में लोगों से सम्पर्क कर रही हैं। 22 अगस्त को दोपहर दो बजे तक राजस्थान बंद का लोगों से आवाह्न किया है।

इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों, शिक्षण संस्थाओं और ट्रांसपोर्टरों से भी सम्पर्क किया जा रहा है। बंद को सफल बनाने के लिए मोहल्ला स्तर पर भी कमेटियां बनाई हैं। इसके साथ ही वकीलों ने 26 अगस्त को जयपुर और जोधपुर हाईकोर्ट में महा पड़ाव को लेकर भी तैयारियों शुरू हो गई हैं। अधिवक्ता वरिष्ठ साथियों से से भी समर्थन की मांग कर रहे हैं।


डीसीपी को सुरक्षा देने के दिए निर्देश

सेशन कोर्ट ने मंगलवार को फ्लैट पर कब्जे के मामले की सुनवाई में वकील भारत भूष्ाण पारीख के अलग-अगल सात प्रार्थना पत्रों को खारिज कर दिया। इसके साथ ही अदालत ने भारत भूषण पर 3 हजार रूपए का हर्जाना भी लगाया है। वहीं, अदालत ने डीसीपी पूर्व और गांधीनगर थानाधिकारी को निर्देश दिए हैं कि सेल अमीन को फ्लैट पर कब्जा कराने के लिए सुरक्षा मुहैया कराएं। -

बाड़मेर बीएसएफ ने आधे घंटे में लगाए छह हजार पौधे


बीएसएफ ने आधे घंटे में लगाए छह हजार पौधे


लिम्का बुक में रिकाॅर्ड दर्ज करने का सार्थक प्रयास, सेक्टर समेत सभी बटालियन मुख्यालय चौकियों में सघन पौधरोपण

बाड़मेर



सरहदकी सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे बीएसएफ जवानों ने मंगलवार को वृहत स्तर पर पौधरोपण किया। लिम्का बुक में रिकार्ड दर्ज करवाने के लिए बीएसएफ सेक्टर मुख्यालय, 107, 37, 99 एवं 171 वीं बटालियन मुख्यालयों पर जवानों ने करीब 6065 पौधे लगाए। सुबह 10.30 बजे एक साथ सभी मुख्यालयों पर पौधे लगाने का कार्य शुरू हुआ, महज कुछ ही घंटों में बीएसएफ परिसर में पौधों की हरितिमा छा गई।
सेक्टर मुख्यालय पर जिला प्रमुख मदन कौर, कमाण्डेंट एस.एस. सहरावत, कमांडेंट आर.के. मीणा, एम.के. यादव, ए.के. तिवारी, रविन्द्र ठाकुर, डीएफओ लक्ष्मण लाल, सेवानिवृत्त कमांडेंट कल्याणसिंह राठौड़ की मौजूदगी में पौधरोपण की शुरूआत की गई। बाद में बीएसएफ जवानों ने अलग अलग किस्म के पौधे लगाए। इसी तरह बीएसएफ की 99वीं बटालियन मुख्यालय जालीपा में कमांडेंट एस.एस. सहरावत, जे.डी मीणा के नेतृत्व में जवानों ने पौधरोपण किया।

मेरीधरती मेरा कर्त्तव्य है: रोहिताश

बीएसएफकी 107वीं वाहिनी जालीपा मगरा में मंगलवार सुबह 10 बजे पौधरोपण कार्यक्रम शुरू हुआ। महज आधे घंटे में जवानों ने 1400 पौधे लगाए। इस मौके पर कमांडेंट रोहिताश कुमार ने जवानों को एक एक पौधा लगाने की शपथ दिलाई। हरियाली की मुहिम को आगे बढ़ाना है। पौधा लगाने के साथ पनपाने की जिम्मेदारी को बखूबी निभाना होगा। कार्यवाहक द्वितीय कमान अधिकारी रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बीएसएफ के बटालियन मुख्यालय चौकियों में एक साथ पौधरोपण की अनूठी पहल रंग लाएगी। इस अभियान में सबकी भागीदारी जरूरी है। इस अवसर पर जी.एस. राठौड़, गुलशन कुमार समेत कई अधिकारी जवान मौजूद थे।
बाड़मेर. बीएसएफ की 107वीं वाहिनी में पौधरोपण करते जवान।

मंगलवार, 19 अगस्त 2014

नहारगढ़ रोड पर मिला बम, जयपुर में अलर्ट जारी

जयपुर । राजधानी जयपुर के नाहरगढ़ थाना इलाके में स्थित उनियारों के रास्ते में मंगलवार सवेरे करीब साढ़े दस बजे बम की सूचना मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। Bomb found in jaipur, city on alert
डीसीपी अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि उनियारों का रास्ता में तीसरा चौराहे पर स्थित पशु चिकित्सालय परिसर में सवेरे एक बॉलनुमा वस्तु मिली थी।
इसके चारों ओर एवं बीच में छर्रे और बारूद लगा था। बीच से ही कुछ वायर भी निकले हुए थे। साथ ही डेटोनेटर और टाइमर के लिए जगह भी थी। पुलिस टीम ने तुरंत डॉग स्क्वायड की टीम को मौके पर बुलाया और मामले की पड़ताल की।

डॉग स्क्वायड टीम ने संदिग्ध वस्तु को निरीक्षण कर अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने एहतियात के तौर पर आस-पास के घरों और पशु चिकित्सालय को खाली कराया। बीडीएस टीम ने जांच के बाद बम कोतवाली पुलिस को सुपुर्द कर दिया। पुलिस इसे रखने वाले की तलाश में जुटी है।

मौके पर मिले छर्रे ठीक उसी तरह के हैं जो 2008 में राजधानी में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में काम में लिए गए थे। इसी को आधार मानते हुए पुलिस इस प्रकरण में ज्यादा जानकारी देने से बच रही है। घटनास्थल के नजदीक ही मंदिर होने के कारण मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस ने पूरी राजधानी में अलर्ट घोषित कर दिया है और प्रमुख धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया है और इस घटना के पीछे कौन लोग हैं इसकी पड़ताल शुरू कर दी गई है।

परिसर में जांच के दौरान एक बार हड़कंप का सा माहौल बन गया। लोगों में इस बात की दहशत फैल गई किबम निरोधक दस्ता यहां क्यों आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लोगों को मौके से हटाया और स्थिति को सामान्य दर्शाने का प्रयास किया। -  

कल्याण सिंह होंगे राजस्थान के नए राज्यपाल, औपचारिक एलान बाकी -

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता कल्याण सिंह राजस्थान के अगले राज्यपाल होंगे। इस बात की जानकारी खुद कल्याण सिंह ने सोमवार को अपने गृह नगर एटा में दी। Kalyan Singh reveals he is going to Rajasthan
एटा में कल्याण सिंह ने कहाकि, मुझे राजस्थान जाना है, इसलिए विदाई लेने आया हूं। पार्टी ने आदेश दिया है इसलिए जाना तय है। राजस्थान का महामहिम बनने में कोई बाधा नहीं है, सिर्फ औपचारिक आदेश आना बाकी है। इस दौरान कल्याण की आंखों से आंसू बह निकले । हालांकि उन्होंने खुद को संभाला और कहाकि दूर जा रहा हूं लेकिन आपको दिल से दूर नहीं होने दूंगा।

हालांकि शुरूआत में कल्याण सिंह ने शुरूआत में राजस्थान जाने से इनकार किया था। गौरतलब है कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक के पास राजस्थान के राज्यपाल की अतिरिक्त जिम्मेदारी हैं। उन्हें यह जिम्मेदारी मार्गरेट आल्वा के रिटायर होने के बाद दी गई थी। कल्याण सिंह दो बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे और उनके ही कार्यकाल के दौरान बाबरी विध्वंस हुआ था। -  

हनुमानगढ़: छात्रसंघ चुनाव में हिंसा, 2 छात्रों की मौत

संगरिया(हनुमानगढ़)। छात्र संघ चुनाव प्रक्रिया के पहले दिन मंगलवार दोपहर नामांकन दाखिल कर लौट रहे एक प्रत्याशी और उसके दो समर्थकों पर टिब्बी बस स्टैंड पर अन्य छात्र गुट की ओर से की गई गोलीबारी में दो जने गंभीर घायल हो गए, जिनकी बाद में जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई।

छर्रे लगने से बस का इंतजार कर रहे एक छात्र सहित तीन यात्री भी घायल हो गए, जिन्हें कस्बे के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। दिनदहाड़े इस वारदात के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई और बाजार बंद हो गए।

कार में फरार हुए हमलावरों की तलाश में पुलिस दल हरियाणा क्षेत्र में दबिश दे रही है, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा। एहतियात के तौर पर पुलिस ने हरियाणा-पंजाब सीमा को सील कर सघन तलाशी अभियान शुरू किया है।

पुलिस के अनुसार स्वामी केशवानंद महाविद्यालय (ग्रामोत्थान विद्यापीठ) में राजनीति विज्ञान एमए (पूर्वार्द्ध) में अध्ययनरत छात्र दिनेश बिश्नोई एवं एमए (उत्तरार्द्ध) के परमीत बिश्नोई के बीच छात्र संघ अध्यक्ष पद की दावेदारी को लेकर पिछले कुछ दिनों से रंजिश चल रही थी।

मंगलवार सुबह 11.15 बजे दिनेश बिश्नोई ने अपने समर्थकों के साथ शांतिपूर्वक ढंग नामांकन दाखिल किया और इसके बाद कार, मोटरसाइकिल रैली निकाल रहे थे। करीब डेढ़ बजे जैसे ही इनका काफिला ओवरब्रिज पार करके टिब्बी बस स्टैंड की तरफ पहुंचा, वहां ट्रेफिक जाम का फायदा उठाकर पीछे से आई चंडीगढ़ नंबर की कार में सवार युवकों ने कार में सवार दिनेश व उसके साथियों पर फायरिंग शुरू कर दी।

two die in election dispute in hanumangarh

गोली लगने से जंडवाला बिश्नोईयां (हरियाणा) निवासी अमनदीप उर्फ सोनू बिश्नोई (26) पुत्र रघुवीर एवं संदीप उर्फ पारूल उर्फ पेट्रोल (25) पुत्र रघुवीर बिश्नोई गंभीर घायल हो गए, जबकि दिनेश का बचाव हो गया।

इसी जगह बस का इंतजार कर रहे ढाबां निवासी निरंजन प्रजापत (35) पुत्र सरजीतसिंह, शेरगढ़ निवासी बाबरसिंह (61) पुत्र दलबारासिंह जट सिख व कालूवाणा (हरियाणा) निवासी आईटीआई चौटाला में अध्ययनरत छात्र नीरज (22) पुत्र कालूराम गोदारा छर्रे लगने से घायल हो गए। हमला करने के बाद आरोपी हरियाणा सीमा की ओर फरार हो गए।

उपचार के दौरान मौत
गोली लगने से गंभीर घायल सोनू व पारूल को उनके समर्थक जिला अस्पताल ले गए, जहां ऑपरेशन के दौरान गोलियां निकालते समय उनकी मौत हो गई। इनके पांच गोलियां लगी थी।

मच गई अफरा तफरी
दिनदहाड़े गोलीबारी से बाजार में अफरा तफरी मच गई। अनेक लोग दुकानें बंद कर भाग गए। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी विजय मीणा मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और घायलों को राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया।

पुलिस ने मौके से जिंदा व चले हुए कारतूस बरामद किए। हमलावर कौन थे, फिलहाल इसकी पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है। उनके हरियाणा सीमा की ओर से भागने की जानकारी मिलने पर अन्तराज्यीय सीमा सील कर पुलिस दल को हरियाणा क्षेत्र में भेजा गया, लेकिन शाम तक उनका कोई सुराग नहीं लगा। -  

बुधवार, 13 अगस्त 2014

पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम जसवंत की कुशलक्षेम पूछने आये

पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम  जसवंत की कुशलक्षेम पूछने आये 


बाड़मेर वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह की सेहत को लेकर सारा देश फिकरमंद लग रहा हैं। बुधवार को जसवंत सिंह की सेहत जानने कई बड़ी हसिया आर आर अस्पताल पहुंची। पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम भी जसवंत सिंह की सेहत पूछने पहुंचे ,जहा मानवेन्द्र सिंह ने उनकी अगवानी की , कलम ने जसवंत सिंह के परिजनों से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली ,कलम ने जसवंत के स्वास्थ्य की कामना की ,

दुआओं का असर, जसवंत सिंह की सेहत में सुधार

जैसलमेर। पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह की सेहत में मामूली सुधार हुआ है।Slight improvement in Jaswant Singh's condition
जसवंत सिंह कई दिनों से दिल्ली के आर्मी अस्पताल में भर्ती हैं। हालांकि वे कोमा में है ओर लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं।

एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार, उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों की ओर से मंगलवार को कहा गया कि उनकी हालत में मामूली सुधार देखा गया है।

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार दोपहर दिल्ली के आर्मी अस्पताल पहुंच कर जसवंत सिंह के स्वास्थ्य की जानकारी ली।

गहलोत उनके पुत्र विधायक मानवेन्द्र सिंह से मिले और सिंह की कुशलक्षेम पूछी तथा उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

जोधपुर के पूर्व महाराजा गजसिंह और उनकी पत्नी हेमलता और उमा भारती मंगलवार को जसवंत सिंह का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचीं।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लालकृष्ण आडवाणी और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित भाजपा के बड़े नेता और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी जसवंत सिंह के स्वास्थ्य की जानकारी लेने अस्पताल पहुंचे थे। -