कोटा। राजस्थान के कोटा की एक अदालत में शुक्रवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने भारतीय पुलिस सेवा के निलंबित अधिकारी सत्यवीर सिंह और उनके दो सहयोगियों के खिलाफ चालान पेश कर दिया गया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने सत्यवीर सिंह को जयपुर कारागार से जबकि उनके लिए बिचौलिए का काम करने वाले दम्पती निसार तंवर और उसकी पत्नी फरहीन को विशिष्ठ न्यायालय (भ्रष्टाचार निवारण) में पेश किया। ब्यूरो ने सत्यवीर सिंह सहित तीनों आरोपियों के खिलाफ तीन हजार पृष्ठों से भी अधिक का विस्तृत चालान पेश किया।
राज्य सरकार ने इसी सप्ताह ब्यूरो को इन तीनों आरोपियों के खिलाफ चालान पेश करने की अनुमति दी थी। उल्लेखनीय है कि जयपुर से आई ब्यूरों की विशेष टीम ने भूमिविवाद के मामलें में दो लाख रूपए की रिश्वत लेने के आरोप में गत 27 मई को कोटा शहर के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह और उनके लिए दलाली करने वाले निसार तंवर और फरहीन को गिरफ्तार किया था।
सत्यवीर को इस मामले के जांच अधिकारी ब्यूरों के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी जयपुर जेल से कोटा लाए थे। सत्यवीर को सुरक्षा घेरे में न्यायालय में लाया गया था। -
जैसलमेर के साथ पूरे राजस्थान वासियों के लिए अत्यंत सम्मान व गौरव की बात हैं कि जलदाय विभाग स्पेषल प्रोजेक्ट के पूर्व चीफ इंजीनीयर व समाज सेवी श्री रुपाराम धनदेव को लंदन में 23 जुलाई को संसद हाऊस कामन्स में एक भव्य व गौरवमई समारौह में प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय भारत गौरव अवार्ड से नवाजा गया हैं।
संस्कृति युवा संस्थान नई दिल्ली द्वारा देष विदेष के जानी मानी हस्तियों को उनकी विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय सेवाओं के लिए दिए जाने इस प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड में राजस्थान से रुपाराम जी को उनकी पेयजल के क्षेत्र में शानदार सराहनीय सेवाऐं, खेल गतिविधियों को प्रोत्साहन व बढ़ावा देने साथ ही समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यो के लिए सम्मानित किया गया हैं। लंदन के हाऊस कामन्स में 23 जुलाई को आयोजित इस गौरवमई समारोह में मुख्य अतिथि ब्रिटेन की पर्यावरण मंत्री श्रीमती सेन्डी वर्मा ने ये पुरस्कार प्रदान किया, उनके अलावा इस कार्यक्रम में ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त डाॅ वीरेन्द्र कुमार पाल तथा मंेबर आॅफ हाउस आॅफ कामन्स श्री विमल शर्मा मौजूद थे।
श्री रुपाराम जी के साथ देष विदेष की कुल 22 हस्यिों में इस प्रतिष्ठित अवार्ड से सम्मानित किया गया। राजस्थान से उनके अलावा जार्डन आश्रम के महाराज श्री महेरवानंद जी भी इस पुरस्कार को पाने में सम्मिलित थे। रुपाराम जी लंदन से आज सुबह पुरस्कार ग्रहण कर भारत पहुंच गए हैं, उन्हें बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ हैं।
लंदन। यह महिला जब डॉक्टर के पास अपनी तकलीफ लेकर पहुंची तो उसके शरीर में वेट लॉस, थकान और कंपकपी वाले लक्षण थे।
38 वर्षीय इस महिला का जब पूरा चैकअप किया गया तो उसे देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए।
महिला के प्राइवेट पार्ट में एक सेक्स टॉय था। यह काफी हैरत की बात है कि इस महिला को खुद भी इस टॉय के विषय में जानकारी नहीं थी जबकि यह उसके वेजाइना में पिछले 10 सालों से मौजूद बताया जा रहा है। इस सेक्स टॉय की लंबाई पांच इंच की थी।
मेडिकल स्टाफ के आश्चर्य का उस वक्त ठिकाना नहीं रहा जब महिला ने बताया कि 10 साल पहले उसने अपने ब्वॉयफ्रैंड के साथ सेक्स करने के दौरान इस टॉय का इस्तेमाल किया था। लेकिन शराब के नशे में होने के कारण उसे कुछ ठीक से याद नहीं है कि उसने बाद में इसे निकाला था या नहीं।
इस तरह सेक्स टॉय का लापरवाही के साथ इस्तेमाल इस महिला के लिए जानलेवा साबित हो सकता था।
जयपुर। पंचायती राज विभाग की अटकी हुई विभिन्न भर्तियों का रास्ता सरकार जल्द साफ करेगी।
इसके लिए हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ पिछली कांग्रेस सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में लगाई विशेष अनुमति याचिका (एसएलपी) वापस ली जाएगी।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने विभाग की अनुदान मांगों पर विधानसभा में हुई बहस का गुरूवार को जवाब देते हुए यह घोषणा की। उन्होंने कहा, इनमें कनिष्ठ लिपिकों के 19 हजार और कनिष्ठ अभियंता के 2 हजार से अधिक पद शामिल हैं।
उन्होंने घोषणा की कि मनरेगा के तहत गांवों में सीमेंट-कंक्रीट सड़क का प्रारंभिक कार्य व इंटरलॉकिंग टाईल्स बिछाने का काम भी पीडब्लूडी के माध्यम से कराया जा सकेगा।
सीकर। बीकानेर जेल में गुरूवार शाम कैदियों के दो गुटों के बीच हुए खूनी संघर्ष में मारे गए बलबीर बानूडा के गांव बानूडा में शुक्रवार को शव पहुंचते ही तनाव का माहौल व्याप्त हो गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस की जीप को आग के हवाले कर दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार इस घटना की केन्द्रीय जांच ब्यूरो से जांच की मांग कर रहे ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ जम कर नारेबाजी की तथा पुलिस पर पथराव किया एवं पुलिस की जीप को फूंक दिया।
सूत्रों ने बताया कि हालात पर काबू पाने के लिए सीकर से राजस्थान सशस्त्र पुलिस बल (आरएसी) के जवान एवं पुलिस का भारी जाप्ता बानूडा गांव भेजा गया है। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने मौके पर गए मीडियाकर्मियों के कैमरे भी छीन लिए तथा उनसे हाथापाई भी की।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ सपा सरकार के विधायक पर रिश्वत लेकर नौकरी लगाने का मामला सामने आया है।
सपा के जिला कार्यालय में पार्टी के ही विधायक के खिलाफ नौकरी दिलाने के लिए रिश्वत लेने की शिकायत दर्ज कराई गई है।
सपा कार्यालय के बाहर लगी शिकायत पेटी में सपा विधायक के खिलाफ दो शिकायती पत्र मिले है।
यूपी सीएम अखिलेश यादव को को दो शिकायतें मिली थी कि चन्दौसी विधानसभा क्षेत्र की विधायक लक्ष्मी गौतम ने नौकरी दिलाने के नाम पर रिश्वत ली थी।
सपा जिलाध्यक्ष फिरोज खां ने बताया कि पार्टी ऑफिस के के बाहर लगी पेटी में कोई भी व्यक्ति अपनी शिकयत पत्र डाल सकता है।
उन्होंने बताया कि विधायक लक्ष्मी गौतम के खिलाफ रिश्वत लेने का शिकायती पत्र मिला था। इस मामले में अभी जांच की जा रही है।
वहीं विधायक लक्ष्मी गौतम ने बताया कि उनकी छवि खराब करने के लिए आधारहीन कोशिश की जा रही है।
वहीं दूसरे मामले में बदायूं निवासी एक व्यक्ति ने विधायक पर नौकरी दिलाने के नाम पर 50 हजार रूपए की मांग करने का आरोप लगाया है।
पीडित की शिकायत के अनुसार उसने विधायक को 50 हजार में से 38 हजार रूपए दे दिए थे।
सपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि ये दोनों शिकायतें मुख्यमंत्री के संज्ञान में है जिन पर जांच की जा रही है। -
जयपुर। बीकानेर जेल में कैदियों के बीच हुई फायरिंग में सदन में सरकार के जवाब में मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने सनसनीखेज खुलासा किया। सदन में शुक्रवार को सरकार के जवाब में गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि सीसीसीटीवी फुटेज के आधार पर यह साबित हुआ है कि जेल में गुरुवार सुबह 11:15 से 11:30 बजे के बीच हवलदार ने हथियार पहुंचाए। ये हथियार जयप्रकाश तक पहुंचाए गए।
कटारिया ने कहा कि घटना के जिम्मेदार जेल अधीक्षक, हवलदार साबिर और दो प्रहरियों को निलंबित कर दिया गया है। कटारिया के जवाब के बाद विपक्ष ने बीकानेर की घटना पर सवाल उठाते हुए इसकी सीबीआई जांच की मांग की।
सरकार बीकानेर थी, तब रचा गया षडयंत्र
विपक्ष के मुख्य सचेतक गोविंद सिंह डोटासरा ने आरोप लगाया कि इस घटना का षडयंत्र सरकार के बीकानेर संभाग के दौरे के समय रचा गया। सरकार के एक मंत्री ने जेल में जाकर किससे मुलाकात की। इसकी जांच होनी चाहिए। कांग्रेस विधायक भंवर सिंह भाटी, धीरज गुर्जर के अलावा नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने भी बीकानेर की घटना की सीबीआई जांच करवाने की मांग की।
डूडी ने कहा कि इस घटना की जांच एसओजी निष्पक्ष रूप से नहीं कर सकती, क्योंकि सरकार के एक मंत्री पर भी आरोप लग रहे हैं। कानून व्यवस्था की स्थिति इतनी खराब हो चुकी हे कि हमारे कुछ विधायकों तक को सदन में बुलेट प्रूफ जैकेट पहनकर आना पड रहा है।
पूरे कुएं में भांग नहीं पड़ी, अगले सत्र से पहले जांच रिपोर्ट
विपक्ष की ओर से सीबीआई से जांच की मांग पर कटारिया ने कहा कि यदि किसी मामले को ठंडे बस्ते में डालना हो तो न्यायिक जांच सौंप दो। एसओजी ने कई बड़े मामलों का ख्रुलासा किया है। सभी कुओं में भांग नहीं पडी है। कुछ अच्छे लोग भी है, एसओजी पर भरोसा किया जा सकता है।
किया वॉकआउट
एसओजी की जांच टाइम बाउंड होगी। अगला सत्र शुरू होने से पहले ही इसकी रिपोर्ट सरकार के पास होगी। कटारिया के जवाब के बाद सीबीआई जांच की मांग को लेकर कांग्रेस विधायक हंगामा करने लगे। स्पीकर ने इसी बीच जलदाय की अनुदान मांगों पर चर्चा शुरू करवा दी। नाराज कांग्रेस ने इस पर सदन से वॉकआउट कर दिया।
जेनेवा। आतंकवादी संगठन आईएसआईएस ने एक और फतवा जारी कर सबको हैरान कर दिया। आईएसआईएस का यह फतवा लड़कियों और महिलाओं के लिए है। इस फतवे में कहा गया है कि 11 से 46 साल की लड़कियों और महिलाओं का खतना करना होगा। यह फतवा करीब 40 लाख लड़कियों और महिलाओं को प्रभावित करेगा। इससे पहले भी आईएसआईएस ने एक फतवा जारी किया था। उस फतवे में कहा गया था कि जो भी गैर इस्लामिक हैं वो या तो इस्लाम धर्म को कबूल कर लें या मौत। इस फतवे में आईएसआईएस ने गैर इस्लामिक लोगों पर धार्मिक कर लगाने की भी बात कही थी।
वहीं भारत के मुस्लिम धर्मगुरूओं ने इस फतवे की खिलाफत की है। उनका मानना है कि रमजान जैसे पवित्र महीने में किसी को चोट पहुंचाना गलत है। उनका कहना है कि यह फतवा इस्लाम का अपमान है। वहीं दारूल उलूम देवंद के अशरफ उस्मानी का कहना है कि इस काम को अंजाम देना गलत है।
सुन्नी आतंकवादी संगठन आईएसआईएस ने इराक की महिलाओं के खिलाफ एक फतवा जारी किया है। इसमें कहा गया है कि 11 साल से 46 साल तक की उम्र की सभी महिलाओं को खतना कराना होगा। आतंकवादी संगठन के इस आदेश से इराक की 40 लाख से ज्यादा महिलाएं प्रभावित हो सकती हैं। गौरतलब है कि आईएसआईएस इराक के कई इलाकों पर कब्जा जमा चुका है। अपने कब्जे वाले इलाकों को वह इस्लामिक राष्ट्र घोषित कर चुका है और यहां पर वह अपने नियम कानून लागू कर रहा है।
-
मुरादाबाद। विश्व हिंदू परिषद के प्रस्तावित जलाभिषेक मार्च में शामिल होने जा रही भाजपा नेता साध्वी प्राची को पुलिस ने बिजनौर में हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मुरादाबाद जिले के कांठ इलाके में धारा 144 लगा दी है। यूपी सरकार का कहना है कि वीएचपी के मार्च से कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है। इसी के चलते साध्वी प्राची को हिरासत में लिया गया है।
भाजपा मुरादाबाद के कांठ इलाके में शनिवार को विरोध प्रदर्शन करेगी जबकि कांग्रेस शांति मार्च निकालेगी। साध्वी प्राची ने 2012 में विधानसभा का चुनाव भाजपा के टिकट पर लड़ा था। साध्वी प्राची और अन्य 40 लोगों पर भड़काऊ भाषण के जरिए मुजफ्फरनगर दंगे भड़काने का आरोप है। ताजा विवाद मुस्लिम बहुल गांव अकबरपुर में जाटव समुदाय के एक मंदिर से लाउट स्पीकर हटाने को लेकर है।
समस्या पिछले महीने उस वक्त पैदा हुई जब कुछ ग्रामीणों ने मंदिर में लाउड स्पीकर लगाने का विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जिला प्रशासन ने मंदिर से लाउड स्पीकर हटवाया था। जाटवों ने इसका विरोध किया और भेदभाव का आरोप लगाया। उनका कहना था कि मंदिर में पिछले 15 साल से लाउड स्पीकर लगा हुआ था। जून में पुराने लाउड स्पीकर की जगह नया लाउड स्पीकर लगाया गया था। वीएचपी लाउड स्पीकरों से फिर से लगाने और मंदिर में पूजा करने की मांग कर रही है।