बुधवार, 23 जुलाई 2014

सीकर में चलती ट्रेन के आगे कूदा प्रेमी युगल

सीकर। साथ जीने-मरने की कसमें खाने वाले एक प्रेमी युगल की आखिरी इच्छा थी कि उनका अंतिम संस्कार भी साथ हो। सीकर में बुधवार सवेरे चलती ट्रेन के आगे कूदकर एक प्रेमी युगल ने जान दे दी।love couple commit suicide in sikar rajasthan
प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया की दोनों हाथ में हाथ थामे पटरियों के पास चल रहे थे, दूर से ट्रेन आ रही थी। ट्रेन के नजदीक आते ही दोनों ने पटरियों पर छलांग लगा दी।

सूचना मिलने पर बोरिया चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक की पहचान सीकर में ही स्थित रेवासा मंदिर में रहने वाले बृजमोहन के रूप में की है। वहीं लड़की की शिनाख्त खाटू श्याम निवासी सुशीला सैनी के रूप में की गई है।

गले में मिली श्रीराम की माला
पुलिस के अनुसार बृजमोहन के गले में मोतियों की एक माला मिली है। माला पर जय श्रीराम भी लिखा हुआ है। पुलिस के अनुसार दोनों के शव इस कदर क्षत-विक्षत हो गए थे कि शवों को उठाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

लिखा सुसाइड नोट
पुलिस को मृतकों के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस के अनुसार इसमें लिखा है कि हम अपनी मर्जी से मौत को गले लगा रहे हैं। हमारी आखिरी इच्छा है कि हमारा अंतिम संस्कार भी साथ-साथ ही किया जाए। -  

नई दिल्ली।रोजेदार के मुंह में जबरन रोटी ठूंसने वाले शिवसेना सांसद ने जताया खेद -

shiv sena mp apologises for force feeding fasting muslim staffer

नई दिल्ली। रोजेदार को जबरन रोटी खिलाने की कोशिश करने वाले शिवसेना के सांसद राजन विचारे ने अपने निंदनीय बर्ताव को लेकर खेद जताया है। विचारे ने कहा कि अगर किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है तो इसके लिए खेद जताता हूं, क्योंकि मुझे उस कर्मचारी का धर्म नहीं पता था। ठाणे से सांसद विचारे ने कहा कि मुझे यह नहीं जानकारी थी कि वह मुस्लिम है और उसका रोजा था। हम दुखी हैं कि यह घटित हुआ। हमें सभी समुदायों के लोगों ने वोट दिया है। हम बतौर सांसद इफ्तार में शामिल होते हैं।

विचारे को वीडियो में मुस्लिम रोजेदार को जबरन रोटी खिलाने की कोशिश करते हुए दिखाया गया है। गौरतलब है कि विचारे पहली बार लोकसभा सांसद चुने गए हैं। शिवसेना के सुप्रीमो उद्धव ठाकरे ने कहा कि यह पार्टी की आवाज को दबाने की कोशिश है। हालांकि ठाकरे ने यह भी कहा कि हिंदुत्व की विचारधारा का समर्थक होने के बावजूद शिवसेना दूसरे धर्मो से घृणा नहीं करती।

उधर शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राऊत ने आरोपों को निराधार बताया है। मुंबई दक्षिण से शिवसेना के सांसद अरविंद सावंत ने भी इस बात से इनकार किया है कि मुस्लिम रोजेदार को जबरन रोटी खिलाने की कोशिश की गई थी। अमरावती से पार्टी सांसद आनंद राव असदुल ने बर्ताव को जायज ठहराते हुए कहा कि खाना घटिया क्वालिटी का था। सांसदों ने अटेंडेंट से खाना टेस्ट करने और क्वालिटी चैक करने को कहा था। सासंदों को उसके धर्म के बारे में जानकारी नहीं थी।

48 साल के विचारे ने कहा कि वह घटिया खाना परोसे जाने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। विचारे ने कहा कि हमें ऎसा खाना परोसा गया जैसा जानवरों को खिलाया जाता है। दही भी पानी जैसा था। रोटी तो चमड़े जैसी थी। रोटी ऎसी थी कि जिसे आप हाथ से भी नहीं तोड़ सकते तो खाएंगे कैसे? मैंने तो उसे सिर्फ यह कहा था कि तुम रोटी खाकर दिखाओ। हमने उससे पूछा कि क्या तुम ऎसी सड़ी हुई रोटी खा पाओगे? हमने उसे रोटी खाने के लिए मजबूर नहीं किया।

गेस्ट हाउस पर करोड़ों रूपए खर्च किए जाते हैं लेकिन मेहमानों को फर्जी मिनरल वाटर और अस्वास्थ्यकर खाना परोसा जाता है। हम तीन हजार रूपए देते हैं जब फाइव स्टार होटल सात हजार रूपए चार्ज करती है। विचारे ने आरोप लगाया कि आईआरसीटीसी और रेजिडेंट कमिश्नर ने सदन को बूचड़खाना बना दिया है। जब विचारे से कहा गया कि इन शिकायतों के बावजूद वह अपने बर्ताव को सही ठहराते हैं तो उन्होंने कहा कि मैंने उस व्यक्ति को सिर्फ रोटी टेस्ट करने के लिए कहा था।

हम महाराष्ट्र सदन में रूके हुए थे क्योंकि वह हमारे राज्य का गेस्ट हाउस है लेकिन खाना बहुत खराब था। हम मजबूरत यूपी और गुजरात भवन जाना पड़ता है। विचारे के खिलाफ पहले भी सरकारी कर्मचारी से धक्का मुक्की करने को लेकर पुलिस शिकायत दर्ज हो चुकी है। विचारे ने चुनाव से पहले 10 करोड़ की संपत्ति की घोषणा की थी।

कोरबा। छत्तीसगढ़....देह व्यापार में लिप्त 4 युवतियों समेत 6 को सजा



कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में देह व्यापार के एक मामले में मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी ने छह आरोपियों को तीन-तीन साल और तीन आरोपियों को दो-दो साल के कारावास और पांच-पांच सौ रूपए के अर्थदंड से दंडित किया है।
6 gets jailed including four female sex worker in body trafficking


जिला लोक अभियोजन अधिकारी आरएस पाण्डेय के मुताबिक शहर की सिटी कोतवाली पुलिस ने 11 जुलाई 2013 को देह व्यापार की दलाली के आरोप में तापस सेन गुप्ता अमित अग्रवाल और गीता सोनवानी को और देह व्यापार के आरोप में पूजा अधिकारी बाना यास्मीन कुमारी पम्पा दास राजेश कुमार सिंह के जीवरत्नम और हेमंत राठौर को गिरफ्तार किया था।

पुलिस द्वारा इस मामले में मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी अनिल दुबे के न्यायालय में आरोप पत्र पेश किया गया था। न्यायालय ने प्रकरण की सुनवाई के बाद सभी आरोपियों को दोषी पाते हुए मंगलवार को अनैतिक देह व्यापार अधिनियम 1956 की धारा तीन व चार के तहत दलाल तापस अमित गीता ग्राहक के जीवरत्नम राजेश और हेमंत को तीन-तीन साल का कारावास और 500-500 रूपए अर्थदण्ड और देह व्यापार में शामिल तीनों युवतियों को दो-दो साल की कैद और 500-500 रूपए के जुर्माना से दण्डित किया है। -  

राजे सरकार का दावा, राजस्थान में महंगाई नहीं

जयपुर। राज्य सरकार ने बुधवार को विधानसभा में दावा किया कि प्रदेश में महंगाई नहीं है, ऎसे में अभी माल अधिनियम के तहत ज्यादा वस्तुओं की स्टॉक सीमा तय करने की जरूरत नहीं है।Raje government claims to dearness not in rajasthan
राजस्थान के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री हेम सिंह ने प्रश्नकाल में विधायकों की ओर से पूछे गए पूरक प्रश्नों के जवाब में बताया कि बढती महंगाई को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गंभीरता से लिया गया।

उन्होंने कहा कि इस अधिनियम के तहत अप्रत्याशित कीमतें बढने पर दरें घोषित करके कीमतों को नियंत्रित किया जा सकेगा।

प्रश्नकाल के दौरान सदन में मूल प्रश्नकर्ता किरोड़ी लाल मीणा, हनुमान बेनीवाल समेत अन्य विधायकों ने महंगाई के कारण और हाल ही में लागू किए गए माल अधिनियम में शामिल वस्तुओं का मुद्दा उठाया।

उन्होंने बताया कि स्टॉक सीमा तय करने की भी जरूरत नहीं है। चना दाल की कीमतों का जिक्र करते हुए कहा कि 2009 में इसकी कीमत 32.50 रूपए थी, 2010 में 27.50 रूपए हो गई।

2011 में 34.50 रूपए, 2012 में 60 रूपए, 2013 में 41 रूपए और इस साल जुलाई में यह कीमत गिरकर 36 रूपए प्रति किलो आ गई है।

इसी प्रकार प्याज की कीमतें पिछले वर्ष 15 जुलाई को 24.50 रूपए किलो था, जो इस समय 22 रूपए किलो ही मिल रहा है। स्थितियां पूरी तरह से नियंत्रण में है। दालों पर स्टॉक सीमा तय थी, लेकिन यह आदेश भी 30 सितम्बर 2013 तक ही लागू थे।

हनुंमान बेनीवाल ने प्रश्न उठाया कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कीमतों पर नियंत्रण के लिए मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में एक समिति गठित की थी। उस समिति की रिपोर्ट लागू की जाएगी या नहीं। इस पर भड़ाना ने कहा कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है।  

मंगलवार, 22 जुलाई 2014

बड़ा खुलासा: सुनंदा को तलाक देकर मेहर से शादी करना चाहते थे शशि थरूर! -



नई दिल्ली। सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में एक नया मोड़ आ गया है। इस मामले में एक बड़ा खुलासा हुई है। एक समाचार चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक शशि थरूर सुनंदा को तलाक देकर पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार से शादी करना चाहते थे। सुनंदा पुष्कर की दोस्त पत्रकार नलिनी सिंह के दिल्ली पुलिस को दिए बयान के मुताबिक सुनंदा ने मौत से एक दिन पहले फोन करके बताया था कि शशि उन्हें तलाक देकर मेहर तरार से चौथी शादी करना चाहते थे। मेहर और शशि के संबंध इस कद्र बढ़ गए थे कि वे दोनों 2014 में आम चुनाव के बाद शादी करने वाले थे। इसके साथ ही शशि थरूर और उनके सहायकों के बयानों भी अलग-अलग हैं।
New turn in Sunanda pushkar death case
पत्रकार नलिनी सिंह ने पुलिस में दर्ज अपने बयान में कहा था कि सुनंदा ने मौत से एक दिन पहले उन्हें फोन करके सारे विवाद के बारे में बताया था। साथ ही सुनंदा ने सिंह को मेहर तरार के उस एक मैसेज का भी जिक्र किया था, जिसमें मेहर ने शशि थरूर को मैसेज कर कहा था कि अब वे उनके बिना नहीं रह सकती। शशि थरूर के परिवार की तरफ से भी उन्हें शह मिल रही थी। इसके अलावा सुनंदा को दुबई में रहने वाले अपने दोस्तों के जरिए से पता चला था कि उनके पति ने जून 2013 में पाकिस्तान पत्रकार मेहर तरार के साथ तीन दिन दुबई में बिताए थे। इतना ही नहीं सुनंदा के दोस्तों ने इसके सबूत भी उन्हें उपलब्ध कराए थे। उसके बाद से दंपत्ति में विवाद बढ़ता ही चला गया।

वहीं सुनंदा के नौकर नारायण ने भी दर्ज कराए अपने बयान में कहा कि दोनों में काफी समय से झगड़ा चल रहा था। नारायण ने बताया कि उनके झगड़े की वजह मेहर तरार ही नहीं थी, बल्कि उसने एक अन्य महिला का भी नाम लिया। साथ ही उसने बताया कि साल 2013 में जब सुनंदा और शशि दुबई गए थे तो वह भी उनके साथ गया था। दुबई में भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ और झगड़ा इतना बड़ा हुआ कि शशि के पैर में चोट आ गई थी। जिसके बाद उनमें झगड़े बढ़ते ही गए।

इसके अलावा नौकर नारायण ने बताया कि सुनंदा अपनी बीमारी का इलाज तिरूवंतपुरम में करा रही थी और सुनंदा की मौत से दो दिन पहले यानी कि 15 जनवरी 2014 को शशि थरूर और सुनंदा तिरूवंतपुरम से दिल्ली आ रहे थे। इस दौरान दोनों का फ्लाइट में भी झगड़ा हुआ और सुनंदा ने शशि के सभी फोन छीनकर अपने पास रख लिये। सुनंदा पूरे रास्ते रोती रही, जब वे एयरपोर्ट पर पहुंचे तो शशि एक जरूरी मिटिंग की बात कहकर उन्हें एयरपोर्ट पर ही छोड़कर चले गए, जबकि सुनंदा नाराज होकर दिल्ली के लीला होटल चली गई।

इन बयानों से इस केस में नया मोड़ आ गया है। हालांकि, दिल्ली पुलिस अभी जांच कर रही है कि इन बयानों में कितनी सच्चाई है। गौरतलब है कि 17 जनवरी 2014 को सुनंदा पुष्कर का शव दिल्ली के लीला होटल में मिला था।
 

फौजी का सुसाइड नोट, पत्नी संग करना अंतिम संस्कार

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में तीन दिन पूर्व सेवानगर में फांसी के फंदे पर झूलते मिले एक महिला शिल्पी राठौर के शव के बाद मंगलवार को उसके फौजी पति संदीप राठौर का शव भी एक गेस्ट हाउस में लटका मिला है।

पुलिस को फौजी के शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। गोला का मंदिर थाना पुलिस के अनुसार सरूचि होटल के पास बने गेस्ट हाउस के कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी कि एक युवक कमरे में बंद है और उसके कमरे से कोई हलचल नहीं हो रही है।


indian army jawan commits suicide in gwalior

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा जब खोला तो पुलिस को एक युवक का शव लटका मिला। शव की शिनाख्त के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करना पड़ी। युवक की पहचान फौजी संदीप राठौर के रूप में हुई।

पुलिस ने बताया कि जब कमरे की तलाशी ली तो पुलिस को तीन पन्नों का एक सुसाइड नोट भी मिला। उसमें यह भी लिखा था कि उसका अंतिम संस्कार पत्नी शिल्पी के साथ किया जाए।

उल्लेखनीय है कि चार दिन पूर्व शिल्पी का शव उसके सेवानगर स्थित घर में गत 17-18 जुलाई की रात को फंदे पर लटका मिला था। उसकी सूचना दो दिन बाद शिल्पी के ससुर ने पुलिस को दी थी।

ससुर का यह भी कहना था कि उसने अपने सिकंदराबाद में सेना में पदस्थ बेटे को शिल्पी के फांसी लगाने की सूचना दी थी। उसके बाद वह अपने बेटे संदीप के फोन आने का इंतजार कर रहे थे और उन्हें इसी के चलते सूचना देने में देर हुई।

उधर, शिल्पी के परिजनों ने उसके फांसी लगाए जाने के बाद दहेज प्रताडना से हत्या का मामला बताया तथा काफी हंगामा ससुराल पक्ष ने यहां पहुंच कर मचाया। उधर, सिकंदराबाद से सेना में पदस्थ संदीप भी पत्नी की मौत के बाद छुटटी पर ग्वालियर आया और उसका भी शव सुबह एक गेस्ट हाउस में मिला। - 

राजस्थान में सेना भर्ती रैली 1 से 7 अगस्त तक

बीकानेर। सेना में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आगामी एक से सात अगस्त तक रैली आयोजित की जाएगी। सेना भर्ती निदेशक अजय कपिल ने मंगलवार को बताया कि इस रैली में गंगानगर, हनुमानगढ़ और बीकानेर जिले के अभ्यर्थी शरीक होंगे। indian army open recruitment rally from august 1
उन्होंने बताया कि तीनों जिलों के अभ्यर्थियों को जिलेवार अलग-अलग रंगों के टोकन दिए जाएंगे जो उन्हें उनके तहसील कार्यालय में मुहैया कराए जाएंगे। इन टोकनों के आधार पर ही अभ्यर्थी रैली में शिरकत कर सकेंगे।

कपिल ने बताया कि रैली के जरिए सामान्य डयूटी, तकनीकी, लिपिक, स्टोर कीपर और नर्सिंग सहायक के पदों के लिए भर्ती की जाएगी। उन्होंने बताया कि एक अगस्त को गंगानगर, दो को हनुमानगढ़ तथा तीन अगस्त को बीकानेर के अभ्यर्थियों के लिए रैली होगी।

सफल उम्मीदवारों का मेडिकल और अन्य दस्तावेज की जांच चार से सात अगस्त तक की जाएगी।  

विधानसभा में सांवरलाल जाट मुद्दे पर मचा जोरदार हंगामा

जयपुर। विधानसभा में प्रश्नकाल शुरू होते ही प्रतिपक्ष ने सांवरलाल जाट का मुद्दा उठाया और सदन से वॉक आउट किया।Oppn Cong stages walkout over minister presence in Rajasthan Assembly
प्रश्नकाल के दौरान जब कांग्रेस के विधायक धनश्यान ने टोडाभीम में पेयजल समस्याओं को लेकर सवाल पूछा, इसका जवाब देने के लिए जैसे ही सांवरलाल जाट खड़े हुए तो प्रतिपक्ष आक्रामक हो गया और हंगामा शुरू कर दिया।

इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने हंगामे के बीच नेता प्रतिपक्ष से मुखातिब होते हुए कहा कि इस मसले पर हम पहले भी बात कर चुक हैं। आपने मेरे पास आकर बड़ी बड़ी बातें की थी।

मंत्री ही देंगे जवाब
लेकिन बाहर जाकर आपने मेरे लिए दूसरी तरह से बातें की है। मैं सदन चलाता चाहता हूं इसलिए प्रतिपक्ष की हर बात को सहन कर रहा हूं। मेघवाल ने कहा कि सदन में प्रश्A का जवाब तो मंत्री ही देंगे। इसके बाद करीब पांच मिनट तक हंगामा करने के बाद कांग्रेस के सभी सदस्यों ने सदन से वॉक आउट कर दिया।

विधायकों पर जुर्माना
विधानसभा में आज ही मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अध्यक्षता में भाजपा विधायक दल की बैठक हुई। बैठक में फूलचंद भिंडा, हीरालाल नागर, बाबू सिंह राठौड़ और ममता मेघवाल सहित आधा दर्जन विधायकों पर लेट आने पर एक-एक हजार रूपए का जुर्माना लगाया गया। - 

पाकिस्‍तानी गोलीबारी में जवान शहीद: शिवसेना का मोदी सरकार पर हमला, बोली- एक के बदले 10 मारो

जम्मू. पड़ोसी मुल्‍क पाकिस्तान ने एक बार फि‍र सीजफायर (संघर्षविराम) का उल्‍लंघन किया है। पाक सेना ने मंगलवार को अखनूर सेक्टर की चौकियों को निशाना बनाया। इस फायरिंग में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। भारतीय सेना ने भी इस फायरिंग का माकूल जवाब दिया। बता दें कि 26 मई को नरेंद्र मोदी द्वारा बतौर पीएम शपथ लेने के बाद से यह संघर्षविराम उल्‍लंघन का 20वां मामला है।  
 पाकिस्‍तानी गोलीबारी में जवान शहीद: शिवसेना का मोदी सरकार पर हमला, बोली- एक के बदले 10 मारो
भड़की शिवसेना
एनडीए की सहयोगी शिवसेना ने एलओसी पर पाक सेना की फायरिंग को लेकर मोदी सरकार की जमकर खिंचाई की। शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा  कि सरकार को पाकिस्तान से रिश्ते तुरंत खत्म करने चाहिए। राउत ने कहा कि संसद में चर्चा से कुछ नहीं होने वाला है और हम चर्चा करते रहेंगे और वो हमारे जवानों को मारते रहेंगे। राउत ने ये भी कहा कि अगर पाकिस्तान ने हमारे एक जवान को मारा है तो हमें उनके 10 जवानों को मारना चाहिए।
 
16 जुलाई को भी जवान हुआ था शहीद 
प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर पाक सेना के जवानों ने अचानक से फायरिंग शुरू कर दी। इससे पहले कि भारतीय जवान अपनी पोजीशन ले पाते, कुछ गोलियां उन्‍हें आ लगीं। इस वजह से एक जवान की मौके पर ही मौत हो गई। शहीद जवान की पहचान एनके मोग चोंग के रूप में हुई है। दो अन्य घायल जवानों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है। बता दें कि 16 जुलाई को आरएस पुरा सेक्टर में भी पाक जवानों ने बीएसएफ की चौकियों को निशाना बनाया था, जिसमें एक जवान शहीद हुआ था और तीन जवानों सहित सात लोग घायल हुए थे। 
 
रक्षा मंत्री बोले, सीजफायर उल्‍लंघन में कोई बढ़ोत्‍तरी नहीं 
रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि मोदी सरकार के गठन के बाद भारत-पाक सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर उल्लंघन में कोई बढ़ोत्तरी नहीं देखी गई है। मंगलवार को रक्षा मंत्री राज्य सभा में कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद के उन आरोपों का जवाब दे रहे थे, जिनमें आजाद ने सरकार से पूछा था कि सरकार के बड़े-बड़े दावों के बावजूद पाकिस्तान सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन क्यों कर रहा है? जेटली ने अपने जवाब में कहा कि 27 मई से 17 जुलाई तक पाकिस्तान ने 19 बार भारत-पाक सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन किया है। जेटली के मुताबिक, यूपीए के कार्यकाल में पाकिस्तान ने 347 बार सीजफायर का उल्लंघन किया था। जेटली ने कहा कि मोदी सरकार के समय पाकिस्तान की ओर से किए गए कथित उल्लंघन पर तुरंत जवाबी कार्रवाई की गई है। 
 
सिर नहीं झुकने देंगे: जेटली 
 अरुण जेटली ने कहा, हमारे सिर झुके नहीं हैं... यह सरकार सिर झुकने भी नहीं देगी। जेटली ने यह बात सदन में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद के सवाल के जवाब में कही। आजाद ने कहा था कि प्रधानमंत्री बनने से पहले नरेंद्र मोदी तत्कालीन यूपीए सरकार पर ‘कमजोर’ होने का आरोप लगाते थे, लेकिन अब सरकार क्यों पाकिस्तान के संघर्षविराम उल्लंघन के आगे सिर झुका रही है?