रविवार, 20 जुलाई 2014

"दुबई के माफिया ने की थी सुनंदा पुष्कर की हत्या"



नई दिल्ली। भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने दावा किया है कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की हत्या हुई थी। दुबई के माफिया ने सुनंदा पुष्कर की हत्या की थी, ताकि वह आईपीएल से जुड़े हवाला कारोबार के संबंध में सार्वजनिक खुलासा ना करें।
Dubai mafia killed Sunanda Pushkar, claims Subramaniam Swamy
इंडिया टीवी के कार्यक्रम आप की अदालत में स्वामी ने कहा कि सुनंदा पुष्कर ने 17 जुलाई को शाम 4.30 बजे प्रेस कांफ्रेंस बुलाई थी। गौरतलब है कि 17 जुलाई को ही सुनंदा पुष्कर दिल्ली के पांच सितारा होटल में मृत पाई गई थी। स्वामी ने कहा कि सुनंदा पुष्कर ने कुछ पत्रकारों को बताया था कि वह आईपीएल में हवाला कारोबार और आईपीएल में रॉबर्ट वाड्रा की भूमिका को लेकर खुलासा करने वाली है। सुनंदा पुष्कर उन लोगों के नामों का भी खुलासा करने वाली थी जो इराक के तानाशाह सद्दाम हुसैन के ऑयल फॉर फूड स्कैम में शामिल थे।

कार्यक्रम के दौरान जब स्वामी से पूछा गया कि क्या आपके पास कोई सबूत हैं तो उन्होंने कहा हां। पुलिस ने भी एक या दो पत्रकारों के बयान दर्ज किए हैं। सुनंदा के नौकर नारायण ने पुलिस को बताया था कि वह सुबह 6 बजे और 7.30 बजे सुनंदा के कमरे में गया था। उस वक्त शशि थरूर यह कहते हुए कमरे से निकले थे कि उन्हें एआईसीसी के अधिवेशन में शामिल होने के लिए तालकटोरा स्टेडियम जाना है। एआईसीसी का अधिवेशन 10 बजे शुरू होने वाला था। नारायण केरल का रहने वाला है।

नारायण के मुताबिक सुबह 10 बजे ड्राइवर एक अज्ञात व्यक्ति के साथ होटल के रूम में आया था। उस वक्त होटल की तीसरी मंजिल पर लगे सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे थे। अन्य मंजिलों पर लगे सीसीटीवी कैमरे काम कर रहे थे। यह सब जांच का विषय है। स्वामी ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर सुनंदा के मौत के मामले की जांच एसआईटी से कराने के लिए कहा है। मामले की सीबीआई,रॉ और ईडी से भी जांच करानी चाहिए क्योंकि केस हवाला कारोबार और अंतरराष्ट्रीय टेलिफोन कॉल से जुड़ा है।

स्वामी ने आरोप लगाया कि सुनंदा का अंतिम संस्कार मौत के 24 घंटे के भीतर कर दिया गया। ऎसे मामलों में सामान्यतया शव को मोर्चरी में रखा जाता है। जब स्वामी को बताया गया कि सुनंदा के विसरा को सुरक्षित रखा गया था तो उन्होंने कहा कि विसरा से सिर्फ पदार्थो की मौजूदगी का पता चलता है। शव पर स्पष्ट रूप से चोट के निशान थे जो ऑटोप्सी के वीडियो में देखे जा सकते हैं। स्वामी ने कहा कि मौत के छह महीने बाद भी पुलिस यह फैसला नहीं ले पाई है कि किस प्रकृति की एफआईआर दर्ज की जाए।
स्वामी के मुताबिक दिल्ली आने से पहले सुनंदा की तिरूअनंतपुरम के क्लिनिक में मेडिकल जांच हुई थी। इससे साफ पता चलता है कि वह न तो नींद की गोलियां ले रही थी और ना ही अन्य दवाईयां। स्वामी ने कहा कि यूएस में मेडिकल चैकअप के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी न्यूयॉर्क के 66 वें स्ट्रीट फिफ्थ एवेन्यू के अपार्टमेंट में रूकी थी,जो शशि थरूर और दुबई के शराब कारोबारी कलाथाम्बी का है।

कांग्रेस-नैशनल कॉन्फ्रेंस का गठबंधन टूटा, अकेले लड़ेंगे विधानसभा चुनाव



जम्मू-कश्मीर में वर्षों पुराना कांग्रेस-नैशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन टूट गया है। दोनों पार्टियों ने विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने का फैसला किया। कांग्रेस की सीनियर नेता अंबिका सोनी ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी। अंबिका सोनी ने कहा कि कांग्रेस जम्मू-कश्मीर की सभी 87 विधानसभा सीटों पर अपने कैंडिडेट्स उतारेगी।
omar1
अंबिका सोनी ने कहा कि हम कैंडिडेट्स उतारेंगे और सभी 87 सीटों पर उन कैंडिडेट्स का समर्थन करेंगे, जिनका हम करना चाहते हैं। कांग्रेस के एक दूसरे सीनियर नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि दोनों पार्टियों का अलग होना अच्छा है और अब दोनों एक दूसरे के भरोसे नहीं रहेंगे। हालांकि गुलाम नबी आजाद ने स्पष्ट किया कि गठबंधन टूटने के बाद भी राज्य सरकार को समर्थन जारी रहेगा।


गुलाम नबी आजाद ने कहा कि गठबंधन टूटने से राज्य सरकार खतरे में नहीं आएगी। उन्होंने कहा, '2002 और 2008 की तरह कांग्रेस का अन्य पार्टियों पर निर्भर रहना अच्छा नहीं होगा। हम विधानसभा चुनाव में कोई रिस्क नहीं ले सकते। पार्टी अपने दम पर चुनाव लड़ चुकी है। हम फिर अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे।

कांग्रेस के प्रेस कॉन्फ्रेंस से ऐलान के बाद जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी ट्वीट कर इस मामले को स्पष्ट करने की कोशिश की। उमर ने दावा किया कि गठबंधन तोड़ने का फैसला नैशनल कॉन्फ्रेंस का है, ना कि कांग्रेस का। उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, 'कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से 10 दिन पहले मुलाकात हुई थी, तभी गठबंधन तोड़ने के फैसले के बारे में उन्हें बता दिया गया था

राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव 23 अगस्त को! -

जयपुर। प्रदेश के सरकारी एवं निजी कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव 23 अगस्त को होने की संभावना है। हालांकि कॉलेजों राजस्थान विश्वविद्यालय 18 से 28 अगस्त के बीच होते रहे हैं। Rajasthan University Students Union elections on August 23
शनिवार को दिन भर इस तिथि की चर्चा रही। हालांकि राजस्थान विश्वविद्यालय सहित अन्य बड़े विश्वविद्यालयों में देर रात तक इसकी कोई सूचना नहीं पहुंची और ना ही सरकार की ओर से इसके कोई आधिकारिक आदेश जारी किए गए।

गौरतलब है कि राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव के लिए छात्रसंघों और छात्रों ने तैयारियां शुरू कर दी है। दिनभर छात्रनेताओं और उनके समर्थकों की गाडियों की रेलमपेल लगी रहती है।

जितना मासिक किराया, उतने फ्री कॉल मिलेंगे

जयपुर। लैण्डलाइन टेलीफोन उपभोक्ताओं की लगातार कम होती संख्या से चिंतित बीएसएनएल प्रबंधन ने रिझाने का नया तरीका ढूंढा है। howmany monthly rent, many will find free call
बीएसएनएल के बेसिक टेलीफोन उपभोक्ता अब ज्यादा नि:शुल्क कॉल कर सकेंगे।

बीएसएनएल राजस्थान परिमण्डल ने लैण्डलाइन (बेसिक) कनेक्शन पर मासिक किराए के बराबर नि:शुल्क कॉल्स की सुविधा शुरू की है।

मसलन, मासिक किराया 150 रूपए है तो उपभोक्ता इतने ही फ्री कॉल कर सकेंगे।

लखनऊ: युवती से दरिन्दगी दिखाने वाला मुख्य आरोपी पकड़ा गया



मोहनलालगंज के बलसिंह प्राइमरी स्कूल में युवती की दुराचार के बाद हत्या करने वाला मुख्य आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। वह उस अस्पताल में ही सिक्योरिटी गार्ड है, जहां पीडिता नौकरी कर रही थी। इस सिक्योरिटी गार्ड की उम्र 50 वर्ष के करीब है। पुलिस अफसर शनिवार सुबह से शाम तक इस गार्ड, इसके बेटे समेत तीन लोगों से पूछताछ करती रही।
Image Loading
बताया जाता है कि गार्ड ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया पर वह यह रट लगाए हुए कि उसने अकेले ही यह वारदात की है। बस, यही बात पुलिस को नहीं पच रही है। लड़की का मोबाइल और हत्या में प्रयुक्त हथियार नहीं मिला है। रायबरेली रोड के पास एक कालोनी में रहने वाली इस युवती का खून से लथपथ निर्वस्त्र शव 17 जुलाई की सुबह प्राइमरी स्कूल में मिला था। उसकी पहचान शुक्रवार को हुई थी। मूल रूप से देवरिया की रहने वाली इस युवती के पति की मृत्यु हो चुकी है और वह अपनी 13 साल की बेटी व छह साल के बेटे के साथ रह रहती थी।

दुराचार के बाद युवती की जिस बेरहमी से हत्या की गई थी, उसने सबको झकझोर कर रख दिया था। इस घटना पर मुख्यमंत्री ने भी सख्ती दिखाई और शासन-प्रशासन के अफसर हरकत में आ गए थे। शुक्रवार शाम तक पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में ले लिया था। मुख्य आरोपी घटनास्थल से कुछ दूर के गांव का ही शनिवार सुबह जब पुलिस ने बलसिंह खेड़ा गांव से तीन, बाराबंकी से एक और पीजीआई के पास से उठाए गए युवक से पूछताछ शुरू की तो राज का पर्दाफाश होने लगा।

सबसे पहले गांव के इण्टरमीडिएट छात्र से पूछताछ शुरू हुई। उसके मोबाइल की कॉल भी लड़की के मोबाइल पर थी। चंद देर की पूछताछ में यह साफ हो गया कि वह घटना में शामिल नहीं हैं। उसने ही बताया कि यह मोबाइल कभी कभी उसके पिता भी इस्तेमाल कर लेते थे। बस, इसके बाद ही पुलिस ने उसके सिक्योरिटी गार्ड पिता को भी उठा लिया। पुलिस इस गार्ड को ही मुख्य आरोपी बता रही है। अकेले थे तभी तो खुद भी चोट खा गए सिक्योरिटी गार्ड के शरीर पर चोट के निशान थे।

पुलिस ने इन चोटों के बारे में पूछा तो उसने कहा कि वह अकेले था, युवती विरोध करने लगी थी। इस वजह से ही उसके शरीर पर भी चोट आ गई थी। पुलिस अफसरों ने उससे अलग पूछताछ की और कहा कि वह अकेले इस घटना को नहीं कर सकता है। हालांकि पुलिस अफसर अभी इस बात पर मुतमईन नहीं हो पा रहे हैं कि उसने अकेले ही यह वारदात की है। यही वजह है कि पुलिस देर शाम तक खुलासे से बचती रही।

गीता दत्त ने अभिनय के साथ-साथ गायकी से भी जीता दिल -



ना जाओ सैया छुड़ा के बैय्या... जैसे अनमोल गीतों को आवाज देने वाली गीता दत्त एक सुरीली गायिका होने के साथ-साथ एक बेहतरीन अदाकारा भी थी। 23 नवंबर 1930 को वर्तमान के तत्कालीन गुलाम भारत के फरीदकोट में जन्मी गीता राय एक जागीरदार परिवार से ताल्लुक रखती थी। उनकी पढ़ाई मुंबई में हुई।
Today is death anniversary of singer Geeta Dutt
मुंबई में के. हनुमान प्रसाद ने गीता की गायन प्रतिभा को पहचाना तथा उन्हें विधिवत संगीत का प्रशिक्षण देकर फिल्मों में पाश्र्व गायन के लिए तैयार किया। वर्ष 1946 में फिल्म भक्त प्रहलाद से गीता राय को हिन्दी फिल्मों में गाने का पहला अवसर मिला। इसके बाद उनकी कई फिल्में आई। फिल्म बाजी में काम करने के दौरान गीता राय और गुरू दत्त एक दूसरे के निकट आए जो बहुत जल्दी ही शादी में परिवर्तित हो गया। गीता राय शादी के बाद गीता दत्त के नाम से फिल्मों में काम करने लगी।

गीता दत्त ने फिल्मों में पाश्र्व गायन करने के साथ ही फिल्मों में मुख्य भूमिका भी निभाई तथा दर्शकों की सराहना जीती। उन्होंने अपने गायन करियर में 1200 से अधिक हिन्दी गानों को अपनी आवाज दी। इसके साथ ही उन्होंने कई मराठी, बंगाली, मैथिली, भोजपुरी तथा पंजाबी फिल्मों में भी गाने गाए।

उनके गाए गीतों में तदबीर से बिगड़ी हुई तकदीर बनाले, आन मिलो सजना, आज सजन मोहे अंग लगालो, वक्त ने किया क्या हसीं सितम, बाबूजी धीरे चलना, मेरा नाम चिन चिन चू मुख्य हैं। फिल्म अभिनेता गुरू दत्त के साथ पारिवारिक जीवन में आई दरारों के बाद गीता दत्त डिप्रेशन में चली गई। वर्ष 1964 में गुरू दत्त के आत्महत्या करने के बाद गीता दत्त पारिवारिक तथा आर्थिक संकटों में घिर गई। अपने सिंगिंग करियर को संभालते हुए 20 जुलाई 1972 को उनकी मृत्यु हो गई।

-  

बेटे के साथ मिलकर महिला चला रही थी सेक्स रैकेट, पुलिस ने मारा छापा -

Bareilly Sex Racket Busted In Hotel

बरेली। यूपी के बरेली में पुलिस ने छापा मारकर एक सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। जिसके तहत आगरा की रहने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। महिला ने बताया कि वह शादीशुदा है और घर की माली स्थिती अच्छी नहीं होने की वजह से उसे यह रास्ता पकड़ना पड़ा। उसने बताया कि आगरा की एक महिला ने उसे बरेली की एक बुजुर्ग महिला के पास भेजा था जो कि अपने बेटे के साथ मिलकर सेक्स रैकेट चलाती है। सैक्स रैकेट चलाने वाली बुजुर्ग महिला को पुलिस ने पहले भी गिरफ्तार किया था लेकिन कागजों में गड़बड़ी के कारण उसे छोड़ दिया गया था। जिसके बाद हालही में पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर के सुभाषनगर में एक ऑफिस में सेक्स रैकेट चल रहा है। जिसके बाद पुलिस ने छापा मारकर एक महिला को चार लड़कों के साथ गिरफ्तार किया गया।

मसाज पार्लर के आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट
वहीं एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई के मीरा रोड पर एक मॉल में मसाज पार्लर के आड़ में एक हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। जिसका पुलिस ने भंडाफोड़ कर तीन लड़कियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी कि मसाज पार्लर में मसाज के आड़ में देह व्यापार का काम चलता है। जिसके बाद पुलिस ने फर्जी ग्राहक भेजकर उसकी पुष्टि की और बाद में उस पर छापा मारा। जिसके दौरान पार्लर में आपत्तिजनक सामान के साथ तीन लड़कियों को गिरफ्तार किया गया। वहां काम करने वाली लड़कियों के साथ ही पार्लर के मैनेजर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है और पार्लर का मालिक फरार हो गया। मुंबई में सैक्स रैकेट का यह तीसरा मामला था।

नेत्रहीन लड़की ने तैयार की भारत की पहली ब्रेल लिपि की अरेबिक कुरान

नेत्रहीन मुस्लिम बच्चों और युवाओं के लिए भारत में अब तक इस्लाम धर्म के पवित्र धर्मग्रंथ कुरान को पढऩे का कोई आसान विकल्प नहीं था लेकिन अब ऐसा नहीं है। देश की पहली ‘ब्रेल लिपि में अरेबिक कुरान’ तैयार होने से भारत अब दुनिया का 5वां ऐसा देश बन गया है जहां नेत्रहीन मुस्लिम बच्चे और युवा अपने मजहब की पवित्र किताब कुरान पढ़ सकेंगे। नेत्रहीन लड़की ने तैयार की भारत की पहली ब्रेल लिपि की अरेबिक कुरान
मदरसा नूर रिसर्च इंस्टीच्यूट फॉर ब्लाइंड के अध्यक्ष प्रोफैसर हलीम खान ने आज यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘हमारी संस्था की 23 वर्षीय सचिव राबिया खान ने ‘अरेबिक ब्रेल कुरान’ को तैयार किया है जो स्वयं भी बचपन से नेत्रहीन हैं।’’

अवैध संबंध के चलते पत्नी को दर्दनाक सजा

जयपुर: राजस्थान के जयपुर जिले में एक पति ने अपनी पत्नी को ऐसी दर्दनाक सजा दी कि देखने वाला भी कांप जाए।
जानकारी के अनुसार धोली वाली ढाणी बांसखोह निवासी जयराम ने 10 साल पहले सुमन से नाता प्रथा में शादी की थी। कुछ माह से जयराम को सुमन के किसी अन्य युवक के साथ अवैध संबंध का शक था। इसी के चलते दोनों में झगड़ा हुआ व जयराम ने उसकी पिटाई कर दी। जिसके बाद सुमन घर से चली गई थी।

घर आने पर जयराम ने देखा कि सुमन घर पर नहीं है उसने तलाश करनी शुरू कर दी। पत्नी के मिलने पर वह उसे घर ले आया और फिर से मारपीट करते हुए उसका गला दबाकर हत्या कर दी। पड़ौसियों के कहने पर पुलिस ने शव को कब्जे में कर घटना की जांच शुरू कर दी है।