शुक्रवार, 18 जुलाई 2014

मुंबई में 21 मंजिला बिल्डिंग में लगी आग


मुंबई। देश की वाणिज्य राजधानी मुंबई में शुक्रवार सुबह 21 मंजिला बिल्डिंग में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई।fire caught in multistorey building in mumbai
अंधेरी वेस्ट की लोटस बिल्डिंग के टॉप फ्लोर में सुबह 10.10 बजे आग लग गई।

बिल्डिंग से आग की लपटें और धुंआ देख लोगों का हुजूम इकठ्ठा हो गया।

लोटस बिल्डिंग एक कॉमर्शियल बिल्डिंग है। यहां कई सारे ऑफिस है जिनमें 10 बजे लोगों का ऑफिस आना शुरू हो जाता है।

हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया हैं।

बिल्डिंग में कुछ लोग फंसे हो सकते है जिन्हें निकालने के प्रयास जारी है।

मौके पर पहुंची दमकल की एक दर्जन से ज्यादा गाडियां आग पर काबू पाने में जुटी हुई है।

पुलिस ने बिल्डिंग के बाकी फ्लोर को खाली करवा लिया है और आग पर काबू पाए जाने की कवायद जारी है।

टॉप फ्लोर पर लगी आग धीरे-धीरे अन्य फ्लोर को अपनी चपेट में लेती जा रही है।

अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

आरपीएस की बेटी से 13 माह तक भाइयों ने किया रेप

जयपुर। एक आरपीएस की नाबालिग बेटी को 13 महीने तक को बंधक बनाकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीडिता स्नातक की छात्रा है। उसके पिता ने 3 जून-2013 को महेश नगर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
daughter of rps officer raped by cousin brothers


पीडिता अभियुक्तों के चंगुल से छूटकर गुरूवार को थाने पहुंची और दो ममेरे भाइयों सहित तीन लोगों के खिलाफ बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया।

पीडिता शहर में ही एक महिला डिग्री कॉलेज की छात्रा है। उसके पिता शहर से बाहर एक जिले में डिप्टी एसपी हैं। पीडिता ने रिपोर्ट में बताया कि उसके मामा का बेटा 3 जून 2013 को उसे भरतपुर ले गया, जहां एक मकान में बंधक बनाकर दुष्कर्म किया।

फिर उत्तराखण्ड के भीमताल और नैनीताल ले गया। वहां ममेरे भाई ने अपने दोस्त के साथ एक माह तक बंधक बनाकर रखा और दुष्कर्म किया। फिर उसे भरतपुर ले आया, यहां पर दूसरे ममेरे भाई ने भी दुष्कर्म किया।

इसके बाद आरोपी उसे दिल्ली ले गए। वहां नशे की गोलियां खिला देते थे। इससे उसे होश नहीं रहता था और कमरे से बाहर नहीं निकल पाती थी।

एसीपी प्रेमदान रत्नू ने बताया कि पीडिता दिल्ली से किसी तरह छूटकर जयपुर पहुंची और गुरूवार शाम महेश नगर थाने आई।

उसके नाबालिग होने पर पुलसि ने दोनों ममेरे भाइयों सहित तीन लोगों के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। - 

पुष्कर में घूम रहे पांच पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार



अजमेर। गुप्तचर पुलिस ने बगैर वैध वीजा धार्मिक यात्रा पर पुष्कर आए पांच पाकिस्तानी नागरिकों को गुरूवार को हिरासत में लिया है। गुप्तचर पुलिस के उपअधीक्षक बलराज खोसला ने बताया कि हिरासत में लिये गए सभी सदस्य एक ही परिवार के है और इनमें एक बुजुर्ग, एक महिला और तीन युवक शामिल है। पुलिस ने सभी को पुष्कर सरोवर से हिरासत में लिया है। गौरतलब है कि पुष्कर में बगैर वैध वीजा के पाकिस्तानी नागरिकों के प्रवेश की लगातार दूसरे दिन यह दूसरी घटना है।
Five Pakistani arrested in Pushkar
पुष्कर में बुधवार को भी 15 पाकिस्तानी नागरिकों का जत्था आया था और गुप्तचर पुलिस की निगाहों में धूल झोंक कर वापस चला गया। पुलिस को इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली थी। उन्होंने बताया कि हिरासत में लिये गए पाकिस्तानी सिंध प्रांत के किंगड जिले के निवासी है। इनमें जयराम, रमेश कुमार, हुसमी, भागीराम तथा मोहिन्द्र शामिल है। पुलिस पूछताछ में रमेश कुमार ने बताया कि उनका परिवार धार्मिक यात्रा पर जोधपुर आया था। जहां से वे रामदेवरा होते हुए हरिद्वार गए थे और गुरूवार को बस से जोधपुर जा रहे थे तभी पुष्कर में उतर गए। जहां उन्होंने सरोवर में स्नान कर पूजा अर्चना की।

खोसला ने बताया कि बगैर वैध वीजा के पुष्कर आए सभी पाकिस्तानी नागरिकोंं को अजमेर लाया गया है और उनसे सघन पूछताछ की जा रही है। सभी पाकिस्तानी नागरिकों को ब्लैक लिस्टेड कर उनके वतन छोड़ने के लिए कार्रवाई की जा रही है। खोसला ने बगैर वैध वीजा के बुधवार को पुष्कर आए 15 पाकिस्तानी नागरिकों के संबंध में पूछे गए सवाल को टालते हुए कहा कि गुरूवार की कार्रवाई में हिरासत में लिए गए पाकिस्तानियों से पूछताछ की जा रही है।

 

बैंक प्रबंधक सात हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जोधपुर।भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने फलोदी तहसील के सावरिया स्थित मरूधरा ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक को गुरूवार को सात हजार रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। ब्यूरो के कार्यवाहक उपमहानिरीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह के अनुसार सावरीज में खुडानिया की ढाणी निवासी रमेश पुत्र सुल्तानाराम विश्नोई, उसके पिता व माता के संयुक्त नाम से मरूधरा ग्रामीण बैंक में सीसी खाता है।

Bank manager arrested for taking bribe of seven thousand
इसकी लिमिट साढ़े तीन लाख रूपए बढ़ाने के लिए उसने शाखा प्रबंधक अणदाराम सिंघाडिया से सम्पर्क किया। तब उन्होंने दो प्रतिशत के हिसाब से सात हजार रूपए की रिश्वत मांगी। जिसकी शिकायत रमेश ने ब्यूरो में की। गोपनीय सत्यापन करवाए जाने पर बैंक प्रबंधक द्वारा रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई। तब गुरूवार को बैंक के बाहर बरामदे में ब्यूरो के ग्रामीण एएसपी चन्द्रप्रकाश शर्मा व निरीक्षक अनिल शर्मा ने दो स्वतंत्र गवाहों के समक्ष शाखा प्रबंधक अणदाराम को सात हजार रूपए लेते गिरफ्तार किया।


पत्थर के नीचे रखवाई रिश्वत राशि


पीडित रमेश विश्नोई रिश्वत राशि देने के लिए जब बैंक पहुंचा तो बरामदे में ही बैंक प्रबंधक मिल गया। वह सात हजार रूपए देने लगा तो प्रबंधक अणदाराम ने राशि हाथ में लेने की बजाय एक पत्थर की तरफ इशारा कर उसके नीचे रखने को कहा। रमेश ने राशि पत्थर के नीचे रख दी। तभी इशारा मिलते ही एसीबी ने दबिश देकर प्रबंधक को पकड़ लिया। चूंकि लिखित शिकायत के बाद गोपनीय सत्यापन में रिश्वत मांगने की पुष्टि हो चुकी थी, इसलिए उसे गिरफ्तार कर लिया गया।


सीबीआई भी कर चुकी है गिरफ्तार

बैंक प्रबंधक अणदाराम पहली बार रिश्वत लेते पकड़ में नहीं आया है। सीबीआई ने वर्ष 1984 में बाड़मेर में पदस्थापन्न के दौरान उसे रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था।

तीन भूखण्ड व 67 हजार रूपए मिले

एसीबी के निरीक्षक मोहम्मद हुसैन ने जोधपुर में परिहार नगर स्थित बैंक प्रबंधक के घर की तलाशी ली। वहां से 67 हजार रूपए, दस तोला सोने के आभूषण तथा मकान के अलावा दो भूखण्डों के कागजात मिले हैं।

गोवध पर हंगामा, मामला दर्ज

जोधपुर।नागौरी गेट के भीतर वैदिक कन्या स्कूल तथा बागर चौक क्षेत्र में संदिग्ध हालात में दो गायों के शव मिलने से क्षेत्रवासियों में रोष व्याप्त हो गया। गोवध का आरोप लगाते हुए शिवसेना कमाण्डो फोर्स ने विरोध जताते हुए सदर कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया। थानाधिकारी शंकरलाल के अनुसार गुरूवार को बागर चौक में डंपिंग स्टेशन के पास कचरे के ढेर में गाय का शव मिला। सिर के पास घाव होने की वजह से क्षेत्रवासियों को आशंका हुई कि किसी ने इसका वध कर शव यहां फेंका है। शिवसेना कमाण्डो फोर्स के महानगर प्रमुख देवीलाल सोनी, सरदारपुरा मण्डल के अध्यक्ष महावीर चावला व अन्य कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया। उन्होंने आंदोलन की चेतावनी भी दी। Cow slaughter stir booked

बाद में पुलिस ने गौवंश पशु वध प्रतिशेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया तथा पशु चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराया। इससे पहले बुधवार को भी वैदिक कन्या स्कूल के पास कचरे में गाय का शव मिला था। इस संबंध में भी मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम कराया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कोई संदिग्ध जानकारी सामने नहीं आई। पुलिस को आशंका है कि गाय की मृत्यु होने पर शव यहां फेंके गए हैं। - 

पांच ‘पतियों’ को लगा चुकी थी चूना लेकिन अब....

कोटा (राजस्थान): पड़ोस के बारन जिले में शादी के नाम पर पांच लोगों को कथित तौर पर ठगने वाली 35 वर्षीय एक महिला को उसके सहयोगियों के साथ गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी गंगा सहाय शर्मा ने बताया कि पांच-छह लोगों का गिरोह पैसा और मूल्यवान सामान लेकर चंपत हो जाता था। कुसुम उर्फ पूजा इसी गिरोह का हिस्सा है।
पांच ‘पतियों’ को लगा चुकी थी चूना लेकिन अब....
उन्होंने बताया कि कुसुम को उसके दो सहयोगी अशोक और जुगल किशोर के साथ कल गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में कुसुम ने शादी के नाम पर पांच लोगों को ठगने की बात कथित तौर पर स्वीकार की। मामला तब सामने आया जब कल अशोक और जुगल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि कुसुम को उसका पति अशोक कुमार मीणा बंधक बनाए हुए है।

थाना प्रभारी ने बताया कि जांच में पता चला कि मीणा ने कुसुम के ‘रिश्तेदार’ अशोक को शादी के समय 1.50 लाख रुपए दिए थे और इस गिरोह ने इसी तरह अन्य लोगों को ठगा है।

बाप रे! इस दुल्हन से जरा बच के रहना

राजस्थान: राजस्थान पुलिस ने एक ऐसा महिला को गिरफ्तार किया है, जो दुल्हन बन लोगों से शादी करती और बाद में उनका सारा सामान लेकर रफू-चक्कर हो जाती। जानकारी के मुताबिक, 35 वर्षीय कुसुम का पांच से छह लोगों का गिरोह है जो लोगों को धोखा देकर उनके पैसे और बहुमूल्य वस्तुओं पर हाथ साफ करके फरार हो जाते थे। बाप रे! इस दुल्हन से जरा बच के रहना
पुलिस पूछताछ के दौरान कुसुम ने स्वीकार किया कि उसने पांच लोगों से पहले शादी की और बाद में अपने पांचों पतियों को धोखा देकर लूट लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कुसुम के दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी साथियों की तलाश जारी है।

दलाईलामा मेदांता अस्पताल में भर्ती

गुडग़ांव : तिब्बती धर्म गुरु दलाईलामा को वीरवार को मेदांता मैडीसिटी में भर्ती कराया गया। अस्पताल प्रबंधन ने अब तक उनकी बीमारी के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दी है लेकिन चिकित्सकों का कहना है कि उनके शरीर की पूरी जांच के बाद बीमारी के बारे में स्पष्ट रूप से कहा जा सकता है। दलाईलामा मेदांता अस्पताल में भर्ती
79 वर्षीय दलाईलामा बौद्ध धर्म के अनुयायी हैं। वह बुधवार को लद्दाख के एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे जहां अचानक उनकी तबीयत खराब होने लगी। इसके बाद उन्हें गुडग़ांव के मेदांता मैडीसिटी अस्पताल पहुंचाया गया। उन्हें एहतियात के तौर आई.सी.यू. में दाखिल कराया गया है। खबर लिखे जाने तक उनकी तबीयत सामान्य थी। सूत्रों के मुताबिक दलाईलामा को डायबिटीज की समस्या के चलते दाखिल कराया गया है।

फेसबुक से घर ले आया विदेशी मेम

कुरूक्षेत्र। विदेशी बहुओं के बारे में तो आप हमेशा से सुनते आ रहे हैं। विदेशी से देशी बनने वाली बहुओं में एक और विदेशी युवती का नाम जुड़ गया है। इस विदेशी युवती को अपना दीवाना बनाया है हरियाणा के एक छोरे ने।boy of haryana is going marry to russian girl
रूस की इवगिनिया पैट्रोवा अपने प्यार को पाने के लिए सात समुंदर पार आ गई। हरियाणा के कुरूक्षेत्र स्थित गांव बेरथली में रहने वाले छोरे विक्रम संग पैट्रोवा की मुलाकात आठ माह पहले फेसबुक पर हुई थी और यह दोस्ती प्यार में बदल गई।

विक्रम ने बताया कि उन्होंने 2009 में फेसबुक अकाउंट बनाया था। और उसके बाद उसने पैट्रोवा को फ्रेंडशिप रि`ेस्ट भेजी, जिसे उसने स्वीकार कर लिया। इसके बाद चैटिंग होने लगी।

इसी दौरान उन्होंने एक-दूसरे को अपना जीवन साथी बनाने का फैसला कर लिया। विक्रम ने बताया कि उनकी शादी के लिए दोनों परिवारों की रजामंदी है। -