सोमवार, 8 अगस्त 2011

शिक्षक पढ़ा रहा था छात्रा को प्रेम का पाठ...!

ऊंझा। यहां की एक शाला के टीचर के खिलाफ छात्रा को प्रेम जाल में फंसाने का मामला सामने आया। मामले का खुलासा तब हुआ जब छात्रा के परिजनों को इस बात की खबर हो गई और उन्होंने स्कूल पहुंचकर हंगामा मचा दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर में स्थित एक शाला का शिक्षक घर पर ट्यूशन पढ़ाया करता था। ट्यूशन में एक छात्रा भी पढऩे आती थी, इसी बीच शिक्षक ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसा लिया और उससे शादी करने की भी बात कही। शिक्षक यह बात अच्छी तरह जानता था कि छात्रा से उसकी शादी परिजनों के मर्जी से नहीं हो पाएगी। इसीलिए उसने छात्रा को घर से भगाने का प्लान बनाया।

शिक्षक जब छात्रा को घर से भगाकर ले जाना वाला था, उसके एक दिन पहले ही किसी तरह यह बात परिजनों को मालूम हो गई। परिजन और कुछ अन्य लोग सीधे शाला पहुंच गए और शिक्षक की जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद लोगों ने शाला प्रबंधन से शिक्षक के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की भी मांग की। लेकिन घटना के बाद से ही शिक्षक फरार है।

मिस कॉल की कीमत बलात्कार से चुकानी पड़ी...

अहमदाबाद। भूलवश मिस कॉल जाने के बाद हुई दोस्ती एक लड़की को भारी पड़ गई। दरअसल कुछ ही दिनों में यह दोस्ती प्यार में बदल गई और युवक के दोस्त ने लड़की से शादी का वादा करके उसके साथ कई बार बलात्कार किया। मामले का खुलासा तब हुआ, जब युवक की पत्नी ने लड़की को यह बात बताई।

दरअसल यह पूरी कहानी कुछ इस तरह है: सैटेलाइट इलाके में रहने वाली 20 वर्षीय मित्तल (परिवर्तित नाम) के मोबाइल से लगभग एक साल पहले योगेश पटेल नामक युवक को एक मिस कॉल चला गया था। इसके बाद योगेश ने मित्तल से बात की। बातचीत का यह सिलसिला फिर लगातार जारी रहा और इनके बीच दोस्ती हो गई।
कुछ दिनों बाद योगेश अपने हिरेन नामक दोस्त के साथ मित्तल से मिलने आया। हालांकि हिरेन शादी शुदा था तो उसकी पत्नी कृष्णा से भी मित्तल की दोस्ती हो गई।

कुछ दिनों बाद मित्तल भी हिरेन के करीब आने लगी और उसके साथ उसके शारीरिक संबंध बन गए। लेकिन जब हिरेन की पत्नी को यह बात मालूम हुई तो उसने मित्तल को हिरेन की सारी सच्चाई बता दी। कृष्णा ने मित्तल को बताया कि वह हिरेन की दूसरी पत्नी है। हिरेन की एक और पत्नी और तीन बच्चे हैं। मित्तल की तरह कृष्णा भी हिरेन की बातों में आ गई थी और उसे यह बात जब मालूम हुई जब वह एक बच्चे की मां बन चुकी थी।

कृष्णा ने मित्तल को बताया कि वह अब हिरेन को नहीं छोड़ सकती क्योंकि उसका एक बच्चा है और उसके माता-पिता अब उसे स्वीकार नहीं करेंगे। जब मित्तल को हिरेन की यह सच्चाई पता चली तो वह सीधे पुलिस थाने पहुंच गई और हिरेन के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी। मित्तल को यह बात फ्रेंडशिप डे को पता चली, जब वह हिरेन के लिए गिफ्ट खरीद रही थी।

13 साल का पिता अब 22 साल में बना दूल्हा

लंदन. यह भाई साहब 13 साल की उम्र में पिता बन गए थे। उस समय यानी नौ साल पहले इनके बच्चे की मां 15 साल की थी। माइकल फर्नाडीज और शैरिल होल्डर नामक इस जोड़े ने हाल ही में अपने रिश्ते को शादी का नाम दे दिया है।

इससे वे सब लोग हैरान हैं, जिन्होंने उनके इस रिश्ते को बचपना कहा था। जो कहते थे कि यह रिश्ता लंबा समय नहीं चल पाएगा। अब माइकल फर्नाडीज की उम्र 22 साल है और प्रेमिका से पत्नी बनी शैरिल 24 साल की है। दोनों ने हाल ही में एक प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, उसे जीता और अपनी शादी के लिए पैसे जुटाए।

खून के आंसू रोती है 14 साल की ट्विंकल

ट्विंकल द्विवेदी की उम्र महज 14 साल है। उसकी आंखों से आंसुओं की जगह खून निकलता है। इस अजीब बीमारी की इंतहा केवल यहीं तक नहीं है। आंखों के अलावा भी बिना किसी चोट और घाव के उसकी नाक, गर्दन और पैरों से खून की धारा बहने लगती है।



अमेरिकी हीमेटोलॉजिस्ट एक्सपर्ट डॉक्टर जार्ज बुचानन ने मुंबई के एक अस्पताल में ट्विंकल की जांच की, लेकिन वो भी किसी किसी निष्कर्ष पर पहुंचने में नाकाम रहे। ट्विंकल को दिन में लगभग 50 बार यह रक्तस्त्राव होता है जिसकी वजह से रोजाना उसका कुछ लीटर खून बेकार बह जाता है।



इस परेशानी की वजह से ट्विंकल की पढ़ाई भी दो साल से छूट चुकी है। अचानक रक्तस्त्राव के कारण वह जिस भी स्कूल में पढ़ती है उसे वहां से निकाल दिया जाता है।

Hum Dono - Abhi Na Jao Chhod Kar Ke Dil Abhi Bhara Nahin - Mohd Rafi - A...

Aarti Shrinathji ni Mangala Kari.mp4

सेवा कार्य के लिए सभी को निस्वार्थ भाव से आगे आना चाहिए ..कलेक्टर गौरव गोयल

सेवा कार्य के लिए सभी को निस्वार्थ भाव से आगे आना चाहिए

बाड़मेर वर्धमान सेवा संस्थान व श्मशान विकास समिति के सहयोग से रविवार को श्मशान घाट में काठ कक्ष शुरू किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर गौरव गोयल ने कहा वर्धमान सेवा संस्थान का सेवा कार्य पुनीत व सराहनीय है।
उन्होंने कहा समाज सेवा सहित सेवा कार्य के लिए सभी को निस्वार्थ भाव से आगे आना चाहिए। विशिष्ट अतिथि विधायक मेवाराम जैन ने कहा मानव जीवन अनमोल है इसलिए निरंतर सेवा कार्य कर पुण्य प्राप्त करना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगरपालिका अध्यक्ष उषा जैन ने कहा सेवा कार्य में हमेशा सहयोग किया जाएगा।
संस्थान के अध्यक्ष गिरधारीलाल सिंघवी ने कहा यह संस्था प्राणी मात्र की सेवा के लिए समर्पित है। दो माह के समय में श्मशान घाट में स्थित गोशाला में दो सौ से अधिक गायों को पशु आहार, हरा घास एवं लड्डू खिलाए जा रहे हैं। संस्था ने शहर में पक्षियों के लिए जल व आहार की व्यवस्था की। संस्थान के उपाध्यक्ष मांगीलाल वडेरा एवं श्रवण मालू ने बताया कि श्मशान घाट में लकड़ी व्यवस्था का संचालन वर्धमान संस्थान की ओर से किया जाएगा। संस्था सचिव पुखराज भंसाली, सह सचिव ओमप्रकाश जैन ने बताया कि दाह संस्कार के लिए यहां लागत मूल्य पर लकड़ी की व्यवस्था रहेगी। समिति संयोजक भूर चंद जैन ने श्मशान के विकास के बारे में जानकारी दी। इस मौके पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम का संचालन गिरधारी लाल सिंघवी एवं आभार मुकेश बोहरा ने व्यक्त किया।

किराए को लेकर युवकों ने टैक्सी चालक की थी हत्या


किराए को लेकर युवकों ने टैक्सी चालक की थी हत्या
जैसलमेर दो दिन पूर्व पुलिस को मिले टैक्सी चालक के शव के मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इस हत्या के मामले को खोलते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि 5 अगस्त को पुलिस को सूचना मिली कि जोधपुर रोड पर आर्मी एरिया के पास जंगल में एक टैक्सी पलटी खाई हुई पड़ी है और उसके कुछ दूरी पर झाडिय़ों में एक व्यक्ति की लाश पड़ी है। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त अमरिश उर्फ ईश्वरलाल पुत्र सोनाराम खटीक के रूप में की। इस संबंध में मृतक के भाई ने 2 अगस्त को थाने में अपने भाई के गायब होने की रिपोर्ट भी लिखवाई थी।
पुलिस अधीक्षक ममता विश्रोई ने बताया कि मौके पर मौजूदा हालत को देखते हुए मामला हत्या का पाया गया। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया। पुलिस अधीक्षक ने शहर कोतवाल विरेन्द्रसिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर शीघ्र ही मामले की गुत्थी सुलझाने के निर्देश दिए। रविवार को पुलिस ने आर्मी एरिया में कंस्ट्रक्शन के कार्य में लगे मुस्तबा मेहरू पुत्र चंदन व मनोज पुत्र बिसन
निवासी बालघाट (म.प्र.) को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने रेलवे स्टेशन के सामने टैक्सी वालों से पूछताछ की तो यह तथ्य सामने आए कि दो युवक आर्मी एरिया में चल रहे कंस्ट्रक्शन कार्य तक मृतक की टैक्सी किराए पर लेकर गए थे। टैक्सी किराए पर ले जाने से पूर्व रेलवे स्टेशन के सामने मोबाइल रिचार्ज की दुकान से रिचाई भी
करवाया था। जिस पर मोबाइल रिचार्ज की दुकान में पूछताछ कर मोबाइल नम्बरों की सूची प्राप्त कर आर्मी एरिया में कार्य पर लगे मजदूरों से
पूछताछ की गई। मोबाइल नंबरों की सूचना के आधार पर मुस्तबा मेहरू को पुलिस ने धरदबोचा और उसने अपने साथी मनोज के साथ टैक्सी
किराए पर ले जाने की बात स्वीकारी। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि टैक्सी किराए को लेकर मृतक से बोलचाल हो गई थी
और उनके द्वारा टैक्सी चालक की हत्या करना स्वीकार कर लिया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अग्रिम अनुसंधान जारी है। पुलिस की इस टीम में विरेन्द्रसिंह के अलावा पीराराम,
शोभसिंह भी शामिल थे।

करंट से मां-बेटी की मौत

करंट से मां-बेटी की मौत

जैसलमेर रेेलवे कॉलोनी में करंट की चपेट में आने से मां व बेटी की मौत हो गई, वहीं एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया। इसी दौरान पास के क्र्वाटर में काम कर रही एक महिला भी करंट की चपेट में आने से घायल हो गई।
जानकारी के अनुसार रविवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे प्रभाति देवी (50) पत्नी रामलाल मीणा अपने क्वार्टर के चौक में कपड़े धो रही थी। प्रभाति देवी ने जैसे वहां लोहे की तार पर कपड़े सुखाने का प्रयास किया तो करंट की चपेट में आ गई। पास ही में कपड़े धो रही उसकी पुत्री जीतू (20) ने मां को करंट से झुलसते देखा तो उसे छुड़ाने के चक्कर में वह भी लोहे की तार से चिपक गई। उनकी आवाज सुनकर प्रभाति देवी का बेटा राकेश भागता हुआ आया और करंट से छुड़ाने के प्रयास में वह भी करंट की चपेट में आ गया।
पास ही के एक क्वार्टर में पोछे लगा रही मीना (25) पत्नी हुकमीचंद भी करंट की चपेट में आने से घायल हो गई। राकेश के क्वार्टर से चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर पाड़ौसी वहां पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद सभी को करंट से छुड़वाया। इस दौरान प्रभाति देवी व जीतू की मौके पर ही मौत हो गई और राकेश व मीना को घायल अवस्था में जवाहिर चिकित्सालय लाया गया।
आठ क्वार्टरों में दौड़ा करंट
कॉलोनीवासियों के मुताबिक एक दूसरे से जुड़े आठों क्वार्टर में अर्थिंग के चलते करंट दौड़ गया। राकेश के क्वार्टर में करंट की सूचना मिलते ही सभी क्वार्टर में रहने वाले लोग दौड़कर बाहर आ गए। जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह अर्थिंग के चलते क्वार्टर में लगी लोहे की तार जिस पर हर रोज ये लोग कपड़े सुखाते उसमें करंट दौड़ रहा था। पास ही के क्वार्टर में भी इस तार के ऐंगल से तार बंधी हुई थी जिसके चलते वहां काम कर रही मीना को भी करंट आ गया।
रेलवे कॉलोनी के एक क्वार्टर में आए करंट में सबसे पहले प्रभाति देवी चपेट में आई और थोड़ी ही देर बाद उसकी पुत्री जीतू भी तार से चिपक गई। कुछ देर बाद वहां पहुंचा राकेश भी करंट की वजह से तार से चिपक गया। प्रभाति देवी व जीतू करीब 15 मिनट तक करंट से झुलसते रहे। पाड़ौसियों ने काफी मशक्कत के बाद सभी को करंट से छुड़वाया और लाइन बंद करवाई। जिसके चलते प्रभाति देवी व जीतू की मौके पर ही मौत हो गई। 108 के माध्यम से इन्हें जवाहिर चिकित्सालय लाने पर चिकित्सकों ने मां व बेटी को मृत घोषित कर दिया और राकेश व पास के क्वार्टर में करंट से झुलसी मीना का उपचार कर अस्पताल में भर्ती किया।