रविवार, 7 अगस्त 2011
MAI ALLAH WASAI--DAM DAM MEN THIYOON YAD PAWAN MARUN MITHIYOON GHALHRIYOON
GREAT SINGER OF SINDH MAI ALLAH WASAI
5 साल की बच्ची से रेप
नई दिल्ली मयूर विहार पुलिस ने 5 साल की बच्ची से रेप के आरोप में एक युवक गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, मेडिकल में बच्ची के साथ रेप की पुष्टि हो गई है। पुलिस के मुताबिक, मयूर विहार थाना अंतर्गत एक मुहल्ले में 5 साल की बच्ची अपने माता-पिता के साथ रहती है। उसके घर के सामने एक 36 साल का शख्स रहता है।
शुक्रवार की रात को यह शख्स फुसलाकर बच्ची को छत पर ले गया और वहां उसके साथ दुराचार किया। लड़की ने घर आकर पूरी बात माता-पिता को बता दी। माता-पिता बच्ची को थाने ले आए। उनकी शिकायत पर बच्ची को मेडिकल के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां रेप कन्फर्म होने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
शुक्रवार की रात को यह शख्स फुसलाकर बच्ची को छत पर ले गया और वहां उसके साथ दुराचार किया। लड़की ने घर आकर पूरी बात माता-पिता को बता दी। माता-पिता बच्ची को थाने ले आए। उनकी शिकायत पर बच्ची को मेडिकल के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां रेप कन्फर्म होने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
मानसरोवर से एटीएम लुटने वाली गैंग पकड़ी, एटीएम बरामद
जयपुर। मानसरोवर इलाके से एटीएम को उखाड़कर ले जाने वाली गैंग को जयपुर पुलिस ने पकड़ लिया है। कुख्यात वाहन चोर शेर सिंह मीणा और इटावा के कुख्यात बदमाश सुबोध यादव के गिरोह ने यह वारदात की थी। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के इटावा जिले में स्थित गांव सैपई की हवाई पट्टी के समीप एक नहर से जयपुर पुलिस ने बरामद कर लिया है। चार आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है कि उन्होंने जयपुर के अलावा और कितने वारदात की है।
जानकारी के अनुसार वारदात के बाद यह गिरोह लूटा गया एटीएम इटावा के जसवंत नगर थाना इलाके में ले गए। वहां एटीएम से साढ़े दस लाख रुपए निकालकर बदमाशों ने सैपई गांव से गुजरने वाली एक केनाल में एटीएम फेंक दिया था। जयपुर पुलिस ने नहर में घुसकर पानी में पड़ा एटीएम रस्सों से बांधकर बाहर निकाल दिया है। उसे लेकर पुलिस टीम जयपुर के लिए रवाना हो रही है। सूत्रों के मुताबिक 9 महीने पहले जयपुर जेल से छूटे कुख्यात वाहन चोर शेर सिंह मीणा ने यूपी के बदमाशों से मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था।
पुलिस ने शेर सिंह मीणा को शनिवार रात ही उठा लिया था। उसके बाद जयपुर से मानसरोवर थानाधिकारी धर्मवीर सिंह, स्पेशल टीम के राजेंद्र कमांडो आदि के नेतृत्व में इटावा भेजी गई पुलिस टीम ने जसवंत नगर यूपी के कुख्यात बदमाश सुबोध यादव, सर्वेश यादव और उनके साथी अमृत को भी पकड़ लिया है।
इस गिरोह से जुड़े कुछ बदमाश अभी फरार बताए जा रहे है, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार सुबोध यादव के खिलाफ हत्या सहित संगीन अपराध के कई मामले दर्ज है। कुख्यात वाहन चोर शेर सिंह मीणा के खिलाफ लग्जरी गाडिय़ां चुराने के एक दर्जन से भी अधिक मामले दर्ज है।
सरकारी आश्रमशाला की 14 वर्षीय एक छात्रा के गर्भवती होने की घटना
ठाणे आदिवासी परिसर शहापुर के सरकारी आश्रमशाला की 14 वर्षीय एक छात्रा के गर्भवती होने की घटना प्रकाश में आई है। इस छात्रा को ठाणे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस तरह की दूसरी घटना के बाद आदिवासी विकास मंत्री राजेंद्र गावित ने मामले की उच्चस्तरीय जांच करने और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है। गौरतलब है कि कुछ समय पहले शहापुर के सावरोली स्थित सरकारी आश्रमशाला की पांचवीं की एक छात्रा ने एक बालक को जन्म दिया था।
सूत्रों के मुताबिक शहापुर के डोलखाम्ब स्थित सरकारी आश्रमशाला की 14 वर्षीय बालिका पिछले दिनों अचानक बीमार पड़ गई। आश्रमशाला के अध्यापक पी.वाय.देवरे ने बालिका को डोलखाम्ब स्थित प्राइमरी हेल्थ सेंटर में भर्ती कराया। जांच में बालिका को तीन माह के गर्भ का पता चला, फिर उसे शहापुर के जिला अस्पताल और वहां से ठाणे के सिविल अस्पताल भेजा गया। स्वास्थ्य अधीक्षक राजेश चिंचोलिकर के मुताबिक जनवरी के बाद आश्रम शाला के विद्यार्थियों के स्वास्थ्य का परीक्षण नहीं किया गया है। वहीं, शहापुर के परियोजना अधिकारी अर्जुन हसे पाटील का दावा है कि विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया था। बालिका के परिजनों ने पुलिस से की शिकायत वापस ले ली है।
सूत्रों के मुताबिक शहापुर के डोलखाम्ब स्थित सरकारी आश्रमशाला की 14 वर्षीय बालिका पिछले दिनों अचानक बीमार पड़ गई। आश्रमशाला के अध्यापक पी.वाय.देवरे ने बालिका को डोलखाम्ब स्थित प्राइमरी हेल्थ सेंटर में भर्ती कराया। जांच में बालिका को तीन माह के गर्भ का पता चला, फिर उसे शहापुर के जिला अस्पताल और वहां से ठाणे के सिविल अस्पताल भेजा गया। स्वास्थ्य अधीक्षक राजेश चिंचोलिकर के मुताबिक जनवरी के बाद आश्रम शाला के विद्यार्थियों के स्वास्थ्य का परीक्षण नहीं किया गया है। वहीं, शहापुर के परियोजना अधिकारी अर्जुन हसे पाटील का दावा है कि विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया था। बालिका के परिजनों ने पुलिस से की शिकायत वापस ले ली है।
पूरे परिवार को जहर पिलाकर महिला प्रेमी संग फरार
मेरठ पड़ोसी के इश्क में अंधी 3 बच्चों की मां ने अपने पति, सास-ससुर समेत 7 लोगों को चाय में जहरीला पदार्थ पिलाकर प्रेम संग फरार हो गई। इस वाकया का पता तब चला जब शनिवार की सुबह घर का दरवाजा खोला गया। आनन-फानन में सबको अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें से कुछ की हालत गंभीर है।
मेरठ के मवाना शुगर मिल इलाके में 3 बच्चों की मां ने पति समेत ससुराल के 7 लोगों को चाय के साथ जहरीला पदार्थ दे दिया। उनके बेहोश होने के बाद अपने 2 बच्चों को लेकर प्रेमी संग फरार हो गई। शनिवार सुबह पुलिस ने बेहोश परिजनों को अस्पताल में भर्ती कराया। 4 की हालत गंभीर है। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक, शुगर मिल के सामने बस्ती में रहने वाली 3 बच्चों की मां किरण (पत्नी मंशाराम) का पड़ोसी युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। शुक्रवार रात 10 बजे महिला ने अपने पति मंशाराम, सास ओमवती, ससुर मांगेराम, ननद फूल समेंद्री, देवर आदेश, उनकी पत्नी वर्षा तथा अपने 10 साल के बेटे पिंटू समेत 7 लोगों को जहरीला पदार्थ मिलाकर चाय पिला दिया, जिससे सभी बेहोश हो गए।
इसके बाद वह अपने 2 छोटे-छोटे बच्चों को लेकर प्रेमी संग फरार हो गई। सुबह पड़ोसियों ने जब घर में सन्नाटा देखा तो उन्होंने मांगेराम को आवाज लगाई। कोई जबाव न मिलने पर अंदर झांक कर देखा तो सभी अचेत पडे़ थे। सूचना मिलते ही सीओ महेंद्र कुमार, थाना प्रभारी आर.के. श्रीवास्तव फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। होश में आने पर आदेश ने पुलिस को बताया कि उसकी भाभी ने रात 10 बजे चाय बनाकर दी थी। कुछ ही देर बाद चक्कर आने पर सभी बेहोश हो गए।
पुलिस ने मंशाराम व अन्य को बेहोशी की हालत में सीएचसी में भर्ती कराया। मांगेराम, ओमवती, वर्षा तथा नंद फूल समेंद्री की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मंशाराम का सीएचसी पर इलाज चल रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में मंशाराम के रिश्तेदार सतीश ने तहरीर दी है। जिसमें बताया गया कि किरण ने रात में परिजनों को चाय में जहरीला पदार्थ देकर बेहोश कर दिया तथा दोनों छोटे बच्चों को लेकर पड़ोस में रहने वाले प्रेमी संग फरार हो गई। रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। महिला व उसके प्रेमी की गिरफ्तार के लिए छापेमारी की कार्रवाई चल रही है।
मेरठ के मवाना शुगर मिल इलाके में 3 बच्चों की मां ने पति समेत ससुराल के 7 लोगों को चाय के साथ जहरीला पदार्थ दे दिया। उनके बेहोश होने के बाद अपने 2 बच्चों को लेकर प्रेमी संग फरार हो गई। शनिवार सुबह पुलिस ने बेहोश परिजनों को अस्पताल में भर्ती कराया। 4 की हालत गंभीर है। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक, शुगर मिल के सामने बस्ती में रहने वाली 3 बच्चों की मां किरण (पत्नी मंशाराम) का पड़ोसी युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। शुक्रवार रात 10 बजे महिला ने अपने पति मंशाराम, सास ओमवती, ससुर मांगेराम, ननद फूल समेंद्री, देवर आदेश, उनकी पत्नी वर्षा तथा अपने 10 साल के बेटे पिंटू समेत 7 लोगों को जहरीला पदार्थ मिलाकर चाय पिला दिया, जिससे सभी बेहोश हो गए।
इसके बाद वह अपने 2 छोटे-छोटे बच्चों को लेकर प्रेमी संग फरार हो गई। सुबह पड़ोसियों ने जब घर में सन्नाटा देखा तो उन्होंने मांगेराम को आवाज लगाई। कोई जबाव न मिलने पर अंदर झांक कर देखा तो सभी अचेत पडे़ थे। सूचना मिलते ही सीओ महेंद्र कुमार, थाना प्रभारी आर.के. श्रीवास्तव फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। होश में आने पर आदेश ने पुलिस को बताया कि उसकी भाभी ने रात 10 बजे चाय बनाकर दी थी। कुछ ही देर बाद चक्कर आने पर सभी बेहोश हो गए।
पुलिस ने मंशाराम व अन्य को बेहोशी की हालत में सीएचसी में भर्ती कराया। मांगेराम, ओमवती, वर्षा तथा नंद फूल समेंद्री की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मंशाराम का सीएचसी पर इलाज चल रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में मंशाराम के रिश्तेदार सतीश ने तहरीर दी है। जिसमें बताया गया कि किरण ने रात में परिजनों को चाय में जहरीला पदार्थ देकर बेहोश कर दिया तथा दोनों छोटे बच्चों को लेकर पड़ोस में रहने वाले प्रेमी संग फरार हो गई। रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। महिला व उसके प्रेमी की गिरफ्तार के लिए छापेमारी की कार्रवाई चल रही है।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)