रविवार, 7 अगस्त 2011

मानसरोवर से एटीएम लुटने वाली गैंग पकड़ी, एटीएम बरामद


जयपुर। मानसरोवर इलाके से एटीएम को उखाड़कर ले जाने वाली गैंग को जयपुर पुलिस ने पकड़ लिया है। कुख्यात वाहन चोर शेर सिंह मीणा और इटावा के कुख्यात बदमाश सुबोध यादव के गिरोह ने यह वारदात की थी। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के इटावा जिले में स्थित गांव सैपई की हवाई पट्टी के समीप एक नहर से जयपुर पुलिस ने बरामद कर लिया है। चार आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है कि उन्होंने जयपुर के अलावा और कितने वारदात की है।

जानकारी के अनुसार वारदात के बाद यह गिरोह लूटा गया एटीएम इटावा के जसवंत नगर थाना इलाके में ले गए। वहां एटीएम से साढ़े दस लाख रुपए निकालकर बदमाशों ने सैपई गांव से गुजरने वाली एक केनाल में एटीएम फेंक दिया था। जयपुर पुलिस ने नहर में घुसकर पानी में पड़ा एटीएम रस्सों से बांधकर बाहर निकाल दिया है। उसे लेकर पुलिस टीम जयपुर के लिए रवाना हो रही है। सूत्रों के मुताबिक 9 महीने पहले जयपुर जेल से छूटे कुख्यात वाहन चोर शेर सिंह मीणा ने यूपी के बदमाशों से मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था।

पुलिस ने शेर सिंह मीणा को शनिवार रात ही उठा लिया था। उसके बाद जयपुर से मानसरोवर थानाधिकारी धर्मवीर सिंह, स्पेशल टीम के राजेंद्र कमांडो आदि के नेतृत्व में इटावा भेजी गई पुलिस टीम ने जसवंत नगर यूपी के कुख्यात बदमाश सुबोध यादव, सर्वेश यादव और उनके साथी अमृत को भी पकड़ लिया है।

 इस गिरोह से जुड़े कुछ बदमाश अभी फरार बताए जा रहे है, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार सुबोध यादव के खिलाफ हत्या सहित संगीन अपराध के कई मामले दर्ज है। कुख्यात वाहन चोर शेर सिंह मीणा के खिलाफ लग्जरी गाडिय़ां चुराने के एक दर्जन से भी अधिक मामले दर्ज है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें