सोमवार, 6 मई 2019

जैसलमेर शराब के ठेके की आड में रखा विभिन्‍न ब्रांड का 63 कार्टुन देशी व अंग्रेजी शराब बरामद *

जैसलमेर शराब के ठेके की आड में रखा विभिन्‍न ब्रांड का 63 कार्टुन देशी व अंग्रेजी शराब बरामद *

जैसलमेर  पुलिस अधीक्षक डॉ किरन कंग द्वारा अवैध शराब के विक्रय व परिवहन के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत आज दिनांक 06॰05.2019 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा के निर्देशन एव वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम के सुपरविजन मे दिलीप कुमार हैड कानि पुलिस थाना फलसूण्‍ड द्वारा विभिन्‍न ब्रांड के 63 कार्टुन अवैध रुप से रखा देशी व अंग्रेजी शराब बरामद करने मे सफलता प्राप्त की।

*कार्यवाही पुलिस*

जिला पुलिस अधीक्षक डा0 किरण कंग द्वारा अवैध शराब विक्रेताओ के खिलाफ कडी कार्यवाही के निर्देशो की पालना मे शराब के ठेकों के लोकेशन व अनुज्ञापत्राें की जांच के दौरान भीखोडाई गांव में फलसूण्‍ड रोड पर स्‍थित नाथूदान चारण की दुकान में शराब ठेका की आड में अवैध शराब के स्‍टॉक‍ व बैचने की सूचना पर दिलीप कुमार मुख्‍य आरक्षक मय जाब्ता पुलिस थाना फलसूण्‍ड द्वारा भीखोडाई गांव में फलसूण्‍ड रोड पर स्‍थित दुकान की तलाशी ली गई तो अवैध रूप से रखे हुए विभिन्‍न ब्रांड के देशी व अंग्रेजी शराब व बीयर के 63 कार्टुन, एक डी फ्रीज, 8770 रुपये नगद बरामद कर राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर बिना लाईसेंस व बिना शराब के ठेके की लोकेशन के अवैध रुप से शराब बैचने के संबंध में जांच शुरु की गई। भारी मात्रा में उक्‍त अवैध शराब के रखने व बैचने के संबंध में अनुसंधान जारी है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अवैध शराब विक्रेताओ के खिलाफ अभियान जारी रहेगा ।
Attachments area

बाड़मेर,प्रभावित इलाकांे मंे प्राथमिकता से जलापूर्ति सुनिश्चित करेंःगुप्ता

बाड़मेर,प्रभावित इलाकांे मंे प्राथमिकता से जलापूर्ति सुनिश्चित करेंःगुप्ता

बाड़मेर, 06 मई। बाड़मेर जिले के अभावग्रस्त इलाकांे मंे प्राथमिकता से जलापूर्ति सुनिश्चित की जाएं। गांवांे अथवा ढ़ाणियांे मंे डिमांड के अनुरूप वरीयता के आधार पर जलापूर्ति की जाए। ताकि ग्रामीणांे को राहत मिल सके। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित बिजली,पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि पेयजल परिवहन की प्रभावी मोनेटरिंग के साथ यह सुनिश्चित किया जाए कि जलापूर्ति से कोई इलाका वंचित नहीं रहे। उन्हांेने कहा कि जिला मुख्यालय अथवा उपखंड स्तर पर प्राप्त होने वाली ग्रामीणांे की पेयजल संबंधित परिवेदनाआंे का प्राथमिकता से निस्तारण करते हुए जलापूर्ति की जाए। उन्हांेने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता हेमंत चौधरी से बाड़मेर जिले मंे टैंकरांे से हो रहे पेयजल परिवहन के बारे मंे विस्तार से जानकारी ली। उन्हांेने टयूबवैल खुदाई के कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण करवाने तथा पूर्व मंे खोदे जा चुके टयूबवैल्स को कमीशंड करवाने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक मंे जिला कलक्टर गुप्ता ने मेडिकल कालेज के भवन की प्रगति, मौसमी बीमारियांे की रोकथाम संबंधित कार्य योजना, दिव्यांगांे को प्रमाण पत्र जारी करने, पालनहार योजना के लाभार्थियांे का चिन्हिकरण करवाने, स्वच्छ भारत मिशन के तहत बकाया भुगतान करवाने समेत विभिन्न बिन्दूओं पर चर्चा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए। उन्हांेने डिस्काम के अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट को बकाया विद्युत कनेक्शनांे को जारी करवाने तथा एक ग्राम पंचायत मंे कार्य पूरा होने के बाद ही दूसरी ग्राम पंचायत विद्युत कनेक्शन शुरू करने संबंधित निर्देश दिए। बैठक के दौरान उप वन संरक्षक विक्रम प्रधान केसरी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, यूआईटी सचिव अंजुम ताहिर सम्मा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी हरिकृष्ण, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कमलेश चौधरी, आयुक्त पवन मीणा, प्रमुख चिकित्साधिकारी डा.संजीव मितल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक एस.के. मितल समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बाड़मेर,बाल विवाहों की रोकथाम के लिए विशेष चौकसी बरतने के निर्देश

बाड़मेर,बाल विवाहों की रोकथाम के लिए विशेष चौकसी बरतने के निर्देश

-कलेक्ट्रेट,पुलिस अधीक्षक एवं उपखंड अधिकारियांे के कार्यालयांे मंे 24 घंटे सक्रिय रहेंगे नियंत्रण कक्ष।


बाड़मेर, 06 मई। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता ने 7 मई को अक्षय तृतीया एवं 18 मई पीपल पूर्णिमा पर होने वाले बाल विवाहांे की रोकथाम के लिए उपखंड एवं विकास अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों एवं संबंधित विभागीय अधिकारियांे को विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिए है।
       जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने निर्देशित किया कि विगत वर्षाें की भांति इस बार भी जिले में अक्षय तृतीया एवं पीपल पूर्णिमा के अवसर पर बाल विवाह होने की प्रबल संभावनाएं रहेगी। इसलिए समस्त उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी तथा पुलिस अधिकारी आदि अपने-अपने इलाकांे में विशेष चौकसी बरतने के साथ ही अपने अधीनस्थ कार्मिकों, विभिन्न सहायता समूहों, महिला समूहांे, स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता, आंगनवाडी कार्यकर्त्ता साथिन एवं सहयोगिनी, कोर ग्रुप, एनजीओ, पटवारी, नोडल विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, एएनएम एवं अध्यापक आदि को संबंधित क्षेत्रों में सक्रिय करते हुए सूचना तंत्र को मजबूत रखते हुए पूर्ण रूप से निगरानी रखे। साथ ही कहीं पर भी बाल विवाह की जानकारी हो तो उसकी सूचना उच्च अधिकारियों को तत्काल दें। उन्हांेने बाल विवाह पर प्रभावी रोकथाम स्कूली बच्चों के माध्यम से विद्यालयों की प्रार्थना सभाओं में बच्चों को बाल विवाह के नुकसानों की जानकारी देने तथा जबरन बाल विवाह की सूरत में संबंधित बच्चों को संरक्षण के उपायों की जानकारी देने के निर्देश दिए है। उन्होंने जिले में बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के अन्तर्गत नियुक्त बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारियों को पाबंद किया कि वे अपने कर्त्तव्यों की पुख्ता जानकारी रखें तथा अपनी शक्तियों के प्रयोग करते हुए किसी प्रकार की कौताही नहीं बरतें। जिला कलक्टर गुप्ता ने आमजन मंे बाल विवाह रोकने के लिए जन जागृति करने के निर्देश दिए है।
समझाइश के साथ सहयोग का आश्वासन लेने के निर्देशः जिला कलक्टर ने ऐसे गांवांे अथवा मौहल्लांे मंे बाल विवाह होने की आशंका है, वहां समन्वित रूप से समझाइश कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा विवाह के आयोजन मंे विभिन्न प्रकार की सेवाएं देने वाले पंडित, हलवाई, कार्ड प्रिंटर, पंडाल एवं टेंट मालिक, बैंड बाजा संचालकांे से बाल विवाह मंे सहयोग नहीं करने संबंधित आश्वासन लेने के साथ बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के प्रावधानांे से अवगत कराने के निर्देश दिए गए है।

राजस्थान दूसरे चरण में १२ सीटों पर ६३ फीसदी मतदान

राजस्थान दूसरे चरण में १२ सीटों पर ६३ फीसदी मतदान 


लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण में सोमवार को राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. सभी 23 हजार 783 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है जो शाम 6 बजे तक चला . शाम छह बजे तक प्रदेश में ६३ प्रतिशत मतदान हुआ ,दोपहर 1 बजे 42.65 प्रतिशत मतदान हो चुका है. इससे पहले सुबह 11 बजे तक यहां 29.37% जबकि सुबह 9 बजे तक 14.1 प्रतिशत वोट डाले जा चुके थे. इससे पहले प्रदेश में 29 अप्रैल को लोकसभा के प्रथम चरण के मतदान में मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया था और रिकॉर्ड 68.17 प्रतिशत मतदान हुआ था.

ये भी पढ़ें- राजस्थान की 5 सीटों पर जीत दारोमदार इन 6 महिलाओं पर

प्रदेश में इस चरण में 12 सीटों पर कुल 134 उम्मीदवार के भाग्य का फैसला होगा. इनमें भाजपा से 11 उम्मीदवार, बसपा से 10, सीपीआई से 1, सीपीआईएमसे 3 जबकि 29 अन्य दल,  68 निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं.  118 पुरुष और 16 महिला प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.

जैसलमेर नहर में मिली अज्ञात मृतक की अंगूठी से हुई पहचान

 जैसलमेर नहर में मिली अज्ञात मृतक की अंगूठी से हुई पहचान
 

    जैसलमेर  कल   आसूतार रोड पर रामगढ से 10 किलोमीटर दूर नहर में एक लाष की सूचना मिली जिस पर मौका पर षिवलालसिह उनिपु पहुंचे तो लाष सडी गली अवस्था में थी, लाष का चेहरा पहचानने योग्य नहीं था, जिसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी गयी। जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तुरंत लाश की शिनाख्त करने के निर्देश दिये गये। निर्देशों की पालना में षिवलाल उनिपु ने जन सहयोग से लाष को नहर से बाहर निकलवाया तथा आस पास के लोगो को बुलाकर पहचान करवायी तो मृतक की पहचान कपडो व हाथ में पहनी अंगूठी से हुयी मृतक का नाम मोहनराम जाति भाट निवासी बडा बाग के रूप में पहचान हुयी, आज दिनांक को बाद पोस्टमार्टम कार्यवाही के लाष को परिजनो को सुपुर्द की गयी।