सोमवार, 22 अप्रैल 2019

जैसलमेर चुनाव में महिलाओ की भूमिका रहेगी अव्वल -प्रेमलता चौहान

जैसलमेर चुनाव में महिलाओ की भूमिका रहेगी अव्वल -प्रेमलता चौहान




जैसलमेर  । आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कोंग्रेस ने डोर टू  डोर प्रचार शुरु किया सोमवार को जैसलमेर  शहर में महिला कोंग्रेस जैसलमेर ने   कांग्रेस के प्रत्यासी  मानवेन्द्र सिंह के पक्ष में डोर टू डोर जनसंपर्क किया ।महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष प्रेमलता चौहान ने बताया कि इस चुनाव में महिलाओ का रुझान पूर्णतः कोंग्रेस के पक्ष में है एवं महिला अपनी अव्वल भूमिका निभाएगी ।केंद्र में भाजपा सरकार की नाकामियों से महिला शक्ति बहुत दुखी है ,इस पांच सालों में महंगाई अपने चरम पर थी और रोजमर्रा जीवन जीने की वस्तुओं के भाव आसमान छू चुके है जिससे त्रस्त होकर इस बार महिलाओ का वोट कोंग्रेस के पक्ष में रहेगा ।चौहान ने बताया कि   शहर में प्रत्येक घर मे जनसंपर्क किया गया एवं  लोकसभा  क्षेत्र  से पार्टी के प्रत्याशी मानवेन्द्र सिंह  के पक्ष में मतदान करने की अपील की गई  इस अवसर परमनोज कंवर ,मीणा देवी ,हेमा गोसवामी ,माया ,संतोष ,मोनिका ,मीनाक्षी ,मधु ,रेनू ,शांति  के साथ महिला कांग्रेस की कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल  थी

रविवार, 21 अप्रैल 2019

सरहद पर बोले मोदी पाकिस्तान की सारी हेकड़ी निकाल दी

सरहद पर बोले मोदी
पाकिस्तान की सारी हेकड़ी निकाल दी 


बाड़मेर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को पश्चिमी सीमा के बाड़मेर में देश की ताकत दिखाते हुए पाकिस्तान को आंख दिखाते हुए कहा कि सब लोग कहते है पाकिस्तान के पास न्यूक्लीयर की ताकत है तो हमने क्या दिवाली के पटाखे के लिए रखा है? उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सारी हेकड़ी निकाल दी है।
कटोरा लेकर पूरे विश्व में घूमने को मजबूर कर दिया है। देश में आतंकवाद के खिलाफ मजबूत सरकार ने मजबूत कदम उठाया उन्होंने पश्चिमी सीमा से 1971 में लड़े गए युद्ध के साथ कांग्रेस को घेरा कि उस वक्त 90 हजार पाक सैनिक भारत के कब्जे में थे और पाकिस्तान की जमीन पर भी इधर से कब्जा हो गया था लेकिन शिमला समझौते में टेबल पर सबकुछ हार गए जबकि सैनिकों ने जमीन जीती थी। उस वक्त यदि मोदी होता तो...।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने बहुत बड़ा मौका उस वक्त खो दिया। जम्मू-कश्मीर को हासिल करने का तुरूप का पत्ता हाथ से चला गया। प्रधानमंत्री ने कहा कि उस वक्त तो युद्ध हुआ था हमने तो बिना युद्ध के ही पाकिस्तान की हेकड़ी निकाल दी। घर में घुसकर मारा। एेसे ही घुसकर मारेंगे। देश की रक्षा में जुटे हुए सैनिकों के शव तिरंगे में लिपटकर आते रहे और हम चुप रहे यह नहीं होगा। उन्होनंे कहा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री कहते है कि सेना में वो जाते है जिनके यहां भुखमरी की स्थिति है। यह देश के सैनिकों का अपमान है।
ये मुख्यमंत्री क्या चीज है..प्रधानमंत्री क्या चीज है... देश का सैनिक बड़ा है.. देश बड़ा है। मोदी ने कहा कि आज भारत की ताकत नभ,थल और जल से मिसाइल दागने की है। अत्याधुनिक गन, मिसाइलें, हेलीकाफ्टर और संसाधन भारत के पास है। सेना को इतना मजबूत किया है कि अब मजबूर नहीं है। उन्होंने कहा कि देश की सेना के पास संसाधन नहीं होंगे तो क्या तकली काटंेगे? पश्चिमी सीमा से देश की ताकत दिखाते हुए उन्होंने पाकिस्तान को ललकारते हुए कहा कि अब मजबूत सरकार है घर में घुसकर मारेगी।
आतंकवाद के खिलाफ मेरा कदम गलत नहीं है, आतंकवादियों को नहीं छोडूंगा। उन्होंने श्रीलंका के आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि उन बेगुनाह लोगों का क्या दोष था? प्रभु यीशु की प्रार्थना कर रहे थे उन लोगों पर आतंकी हमला क्यों हुआ? भारत में भी हर जगह हमले हो रहे थे, हमने जवाब दिया तो अब कहीं पर भी हमला हुआ क्या?

बाड़मेर मानवेन्द्र सिंह जैसा व्यक्तित्व आपके पास हे जीता कर भेजो गहलोत


बाड़मेर मानवेन्द्र सिंह जैसा व्यक्तित्व आपके पास हे जीता कर  भेजो गहलोत 




सिवाना, बाड़मेर जनसभा।लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह के समर्थन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार शाम को जनसभा को सम्बोधित किया , ,आप सबको मालूम है सब की राय से हमारे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जी ने आपके अपने मानवेंद्र सिंह जी को बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से प्रत्याशी बना कर भेजा है। मानवेंद्र सिंह जी आपके लिए नए नहीं है, आपके अपने हैं पड़ोस के हैं और सोच समझ गए  मानवेंद्र सिंह जैसा व्यक्ति बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आया है तो आप अंदाज कर सकते हो कि कितनी सोचने के बाद आए होंगे। जैसे मैं कई बार कहता हूं घनश्याम तिवारी के बारे में जो 50 साल से आरएसएस और बीजेपी के कार्यकर्ता थे, मुख्यमंत्री के उम्मीदवार थे बनने के, मंत्री रहे कई बार उस व्यक्ति ने अमित शाह जी को पत्र लिखा आप और वसुंधरा जी लूट रहे हो राजस्थान की संपत्तियों को, आप लोगों ने अघोषित इमरजेंसी से लगा रखी है देश के अंदर। 2- 3 पेज का पत्र लिखे कोई व्यक्ति और पार्टी छोड़े हमारे उससे कोई संबंध नहीं थे कांग्रेस वालों से, उस पर क्या बीती होगी बीजेपी छोड़कर कांग्रेस जॉइन करते वक्त?
जसवंत सिंह जी थे केंद्रीय मंत्री रहे वाजपेई जी के साथ में, रक्षा मंत्री भी रह लिए, वित्त मंत्री रह लिए और विदेश मंत्री रह लिए उनका जिस रूप में टिकट काटा गया, टिकट तो कई लोगों के कटते हैं हर पॉलीटिकल पार्टी काट सकती है अधिकार है, पर जिसका व्यक्तित्व ऐसा हो जो प्राइम मिनिस्टर का मटेरियल हो अचानक ही आपने उसका टिकट काट दिया, उसमें जब तक दिल्ली के नेताओं और राजस्थान के नेताओं की मिलीभगत नहीं हुई तब तक उनका कट नहीं सकता था मैं कह सकता हूं। जो हालात है वह आपको मालूम है हमारे अपने कर्नल साहब जो बहुत कांग्रेस के नेता रहे उनको ले गए, अब उनको ही छोड़ दिया कितनी बार प्रयोग करेगी बीजेपी यह समझ के परे है? कर्नल साहब को भी छोड़ दिया।सभा को इस अवसर पर मानवेन्द्र सिंह ,राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ,मदन प्रजापत ,बालाराम चौधरी ,,गोपाराम मेघवाल ,प्रेम सिंह पादरू ,पंकज प्रताप सिंह ,महंत निर्मलदास महाराज ,ओमाराम मेघवाल ,सहित कईनेताओं ने सम्बोधित किया 

बैंड वादन के साथ रैली निकालकर दिया मतदान करने का संदेश

बैंड वादन के साथ रैली निकालकर दिया मतदान करने का संदेश

-मतदाताआंे को दिया संदेश लालच पर होगी चोट, सोच समझ कर करेंगे वोट।


बाड़मेर, 21 अप्रैल। मतदाता जागरूकता एवं लोकसभा चुनाव के दौरान अधिकाधिक मतदान के लिए रविवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर विद्यार्थियांे ने बैंड वादन के साथ रैली निकालकर मतदान करने का संदेश दिया।
निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार चलाए जा रहे सतरंगी सप्ताह के दूसरे दिन राजस्व अपील अधिकारी नखतदान बारहठ, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, विकास अधिकारी कैलाश चौधरी, डा.रामेश्वरी चौधरी के निर्देशन मंे माडल स्कूल चूली के विद्यार्थियांे ने कलेक्ट्रेट कैम्पस एवं विवेकानंद सर्किल एवं स्टेशन रोड़ पर बैंड वादन कर मतदाताआंे को मतदान के लिए प्रेरित किया। इस दौरान लालच पर होगी चोट, सोझ समझ कर करेंगे वोट के संदेश के साथ आयो वोटांे रो त्यौहार गीत के जरिए मतदाताआंे से लोकसभा चुनाव के लिए 29 अप्रैल को मतदान करने की अपील की गई। इस अवसर पर माडल स्कूल के प्रधानाचार्य ईश्वरदान, सुमेरसिंह शेखावत, स्वीप टीम के मांगीदान, हितेश मूंदड़ा, अशोक बृजवाल, दुर्गेश कुमार समेत विभिन्न विभागीय कार्मिक उपस्थित रहे। इस दौरान स्वीप के नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने इस आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विश्वास जताया कि हम लोकसभा आम चुनाव में 29 अप्रैल को पिछले मतदान प्रतिशत से ऊपर उठकर जिले का नाम रोशन करेंगे। इधर, सतरंगी सप्ताह के तीसरे दिन सोमवार को शाम 6 से 8 बजे तक मतदाता जागरूकता के लिए गांधी चौक से कलेक्ट्रेट तक हम भी नाचेंगे, गाएंगे, वोट डालकर आएंगे, थीम आधारित वोट बारात का आयोजन होगा।

बाड़मेर रावणा राजपूत समाज के अध्यक्ष और पूर्व अध्यक्ष ने कांग्रेस की सदस्य्ता ली

बाड़मेर रावणा राजपूत समाज के अध्यक्ष और पूर्व अध्यक्ष ने कांग्रेस की सदस्य्ता ली 



बाड़मेर रावणा राजपूत समाज के जिला अध्यक्ष ईश्वर सिंह जसोल और पूर्व अध्यक्ष किशन सिंह राठोड ने लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह के समर्थन में सिवाना में आयोजित मुख्यमंत्री की आम सभा में सदस्य्ता ग्रहण की ,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किशन सिंह राठोड ,ईश्वर सिंह जसोल, वीर सिंह खट्टू और हिन्दू सिंह गोयल को कांग्रेस का दुपट्टा पहना कर कांग्रेस की सदस्य्ता दिलाई ,इस अवसर पर मानवेन्द्र सिंह ,राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ,मदन प्रजापत ,सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे