रविवार, 31 मार्च 2019

जयपुर डकैतों को राशन व सामान देने वाला 5 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार*

जयपुर  डकैतों को राशन व सामान देने वाला 5 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार*

जयपुर 31 मार्च । करौली जिले की थाना मासलपुर पुलिस ने डकैतों को राशन व अन्य सामान उपलब्ध कराने वाले आरोपी को  5 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार गिरफ्तार किया है।
      पुलिस अधीक्षक करौली प्रीति चन्द्रा ने बताया कि 29 शुक्रवार को मासलपुर थाने के थानाधिकारी श्री श्रवण पाठक  को दौराने बूथ चैकिंग एवं एडीएफ गश्त जरिये मुखबिर सूचना मिली की दो व्यक्ति मोटर साईकिल से डकैत रामलखन को राशन व सामान देने जंगल में ध्रुवघटा की ओर गये है ।
     उन्होंने बताया कि सूचना पर ध्रुवघटा के जंगल में दौराने तलाश दो मोटर साईकिल व पांच आदमी आपस में बातें करते दिखाई दिये जिन्हे घेरा देकर पकडने का प्रयास किया तो डकैत रामलखन व तीन अन्य व्यक्ति मोटर साईकिलों को लेकर जंगल में भाग गये । एक व्यक्ति को पकडा व नाम पता पूछा तो अपना नाम शिवराम पुत्र श्री रामस्वरूप गुर्जर निवासी बिरजा थाना सरमथुरा को होना बताया व उसके पास में मिले बैग को चैक किया तो बैग के अन्दर खाने- पीने का सामान व एक जोडी कपडे आर्मी कलर के व 5 जिन्दा कारतूस 315 बोर मिले, जिन्हे जप्त कर आरोपी को  गिरफ्तार किया गया। 

जैसलमेर राजपूत छात्रावास के छात्र संस्कार वान- युवराज चैतन्यराजसिंह जवाहिर राजपूत छात्रावास का वार्षिकोत्सव 2019 कार्यक्रम सम्पन्न

जैसलमेर राजपूत छात्रावास के छात्र संस्कार वान- युवराज चैतन्यराजसिंह
जवाहिर राजपूत छात्रावास का वार्षिकोत्सव 2019 कार्यक्रम सम्पन्न


जैसलमेर। स्थानीय श्री राजपूत सेवा समिति जैसलमेर द्वारा श्री जवाहिर राजपूत छात्रावास जैसलमेर में वर्ष 2019 का वार्षिक उत्सव कार्यक्रम रविवार को छात्रावास प्रागण में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे युवराज चैतन्यराजसिंह ने कार्यकम्र को संबोधित करते हुए कहा कि राजपूत छात्रावास में पढ रहे छात्र संस्कार वान है उन्होंने कहा कि उक्त छात्रावास में पढने वाले छात्रों ने सरकारी नौकरी भी प्राप्त कर छात्रावास व समाज का नाम रौषन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक डाॅ जितेन्द्रसिंह ने कहा कि आज का दिन छात्रावास के लिए हर्ष का दिन है आज वर्ष भर में की गई गतिविधियों का आंकलन किया गया। उन्होंने कहा कि षिक्षा एक बहुत ही आवष्यक वस्तु है जो मनुष्य का चरित्र निर्माण का काम करती है। उन्होनंे कहा कि हमारा समाज गौरवषाली,संस्कारित रहा है। उन्होनंे छात्रों को कठीन परिश्रम व लक्ष्य निर्धारण कर आगे बढने की प्रेरणा दी, उन्होने कहाॅ कि हमारा समाज देष ही नही विष्व में अपनी विषिष्टि पहचान रखती है, कार्यक्रम को पूर्व विधायक छोटूसिंह भाटी,डीवाईएसपी सवाईसिंह पिथला,प्रधानाचार्य घनष्याम गोस्वामी,योगेन्द्रसिंह सिहडार ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर स्वागत उदृबोधन राजपूत सेवा समिति के कोषाध्यक्ष महिपालसिंह डांगरी द्वारा दिया गया तथा उन्होंने सभी आगन्तुक अतिथियों का श्रीराजपूत सेवा समिति की ओर से स्वागत अभिनन्दन किया। कार्यक्रम के अंत में श्रीराजपूत सेवा समिति के सचिव एडवोकेट सवाईसिंह देवडा ने सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाले कार्यकर्ताओं से कहा कि हमे अपने त्याग के लिए प्रतिफल की आषा नहीं रखनी चाहिए वही त्याग सात्विक होता है। उन्होंने कहा कि समाज सेवा करने वाले को प्रषंसा सम्मान व यष की अभिलाषा त्याग देनी चाहिए अगर ऐसा करते है तो समाज सेवा नहीं वह स्वार्थ हो जाएगा। अंत में सभी आगन्तुक अतिथियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन गोपालसिंह लोद्रवा व महिपालसिंह द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का षुभारंभ
जवाहिर राजपूत छात्रावास प्रांगण में आयोजित वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का षुभारंभ अतिथियों द्वारा महारावल जवाहरसिंह व गिरधरसिंह के चित्र के सम्मुख माल्यार्पण दीप प्रज्जवलित कर सरस्वती वंदना छात्रावास के छात्रगणों द्वारा किया गया। छात्रावास व्यवस्थापक विषनसिंह लौद्रवा ने वर्ष भर छात्रावास की गतिविधियों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया। उन्होंने कहा कि छात्रावास के छात्रों में अनुषासन रखना हमारी पहली प्राथमिकता हैे। उन्होंने कहा कि छात्रावास में अध्ययन करने वाले छात्र 6 घण्टे नियमित स्वाध्याय करते है। कार्यक्रम में क्षत्रिय कुल में जन्म दिया प्रभु प्रार्थना छात्रावास के छात्र पूर्णसिंह व सहगीत भय मुझको नहीं है अवसान का समुन्द्रसिंह केषरसिंह का तला द्वारा प्रस्तुत किया गया।
देष भक्ति गीत व नाटकों की प्रस्तुतीश्री जवाहिर राजपूत छात्रावास प्रागण में आयोजित वार्षिक उत्सव समारोह में छात्रावास के छात्रगणों द्वारा विभिन्न देष भक्ति गीत एवं देष भक्ति से ओत प्रोत नाटकों का मंचन किया गया।
हौनहारों को पुरस्कार वितरित
छात्रावास प्रांगण में आयोजित वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में राजपूत छात्रावास के छात्रगणों के साथ ही छात्रावास प्रांगण में विभिन्न गतिविधियों में सहयोग करने वाले भामाषाहों को भी सम्मानित किया गया।
इन्होंने की घोषणा
सेवा निवृत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाईसिंह पिथला ने प्रतिवर्ष एक लाख रूपये,स्वरूपसिंह कुण्डा,जितेन्द्रसिंह पूनमनगर,रापजूत पुलिस स्टाफ ने छात्रावास परिसर में एक-एक कमरा बनाने की घोषणा की।

कर्नल मानवेन्द्र सिंह दो दिवसीय दौरे पर जेसलमेर सोमवार को पहुंचेंगे*

कर्नल मानवेन्द्र सिंह दो दिवसीय दौरे पर जेसलमेर सोमवार को पहुंचेंगे*

*श्री लक्ष्मीनाथ मन्दिर से करेंगे विधिवत प्रचार,विभिन दर्शनीय स्थलों पे देंगे धोक*

जेसलमेर लोकसभा चुनाव मे बाडमेर जेसलमेर से कांग्रेस प्रत्यासी कर्नल मानवेन्द्र सिंह दो दिवसीय प्रवास पर सोमवार को जेसलमेर पहुंचेंगे।।

मानवेन्द्र सिंह सोमवार 11 बजे फतेहगढ़ जेसलमेर पहुंचेंगे। जंहा  कांग्रेस कमिटी द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जायेगा ,यहाँ से वो देग राय मंदिर ,तेम्बड़ेराय मंदिर पहुंच पूजा अर्चना क्र कार्यकर्ताओ से चर्चा करेंगे ,शाम पांच बजे  वो लक्ष्मीनाथ जी मन्दिर जाएंगे।विधिवत पूजा पाठ कर आरती में भाग लेंगे ,प्रचार का आगाज़ करेंगे। इसके बाद बिभिन धार्मिक स्थलों पर धोक देन जाएंगे।अगले दिन ग्यारह बजे कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओ की बैठक लेंगे , सोमवार और मंगलवार दो दिवसीय जेसलमेर प्रवास पर रहेंगे।

धौलपुर नाबालिक का बनाया अश्लील क्लिप, 11 वर्षीय बालिका के साथ ज्यादती

 धौलपुर नाबालिक का बनाया अश्लील क्लिप,
11 वर्षीय बालिका के साथ ज्यादती  

धौलपुर  जिला मुख्यालय थाना थाना सदर के प्रभारी विजय मीणा को जिले के सैपऊ थाने के गांव तसीमो में नावालिग की अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की घटना की गई है, जबकि मनिया थाने में 11 वर्ष की बालिका के साथ उसके पड़ोसी 15 वर्षीय नाबालिग व्दारा ज्यादती की है, जिसकी पुलिस तफतीश कर रही है।
 एएसपी राजेंद्र वर्मा ने बताया कि सैपऊ थाने में तसीमो के एक ग्रामीण ने प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें दो व्यक्तियों को नामजद किया गया है। जबकि दो अज्ञात है। प्राथमिकी में कहा गया है वह मुंबई में मजदूरी करता है, जिसकी अनुपस्थिति गांव में रह रही उसकी नावालिग बेटी का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया है तथा वीडियो की क्लिप उसे भी भेजी गई है। सूचना पर वह गांव पहुंचा तो बेटी ने अपने पिता को सारी बातों का खुलासा किया। बालिका की अश्लील क्लिप लगभग ढाई महीने पहले बनाई गई थी। इस मामले में दो अग्यात हैं ।
 एएसपी वर्मा ने बताया के जिले के मनिया थाने में 15 वर्ष के नाबालिग में 11 वर्ष की बालिका के साथ ज्यादती की है इस मामले की जांच की जा रही है।

बाड़मेर डम्पर चोरी के दो आरोपीयो को गिरफतार करने में सफलता

बाड़मेर  डम्पर चोरी के दो आरोपीयो को गिरफतार करने में सफलता

              दिनांक 20.11.2018 को प्रार्थी श्री श्रवण कुमार पुत्र चैथाराम जाति जाट निवासी दुदा बेरा ने पुलिस थाना पचपदरा पर रिपोर्ट दी थी कि मैं मुढण कंट्रस्टान कम्पनी के रिफाईनरी पचपदरा मे चल रहे काम को देखता हूं तथा कम्पनी के नाम से चल रहे सभी वाहनो का ओथोराईज मालिक हूं। रिफाईनरी क्षेत्र पचपदरा मे मेरा काम चल रहा है, जहां पर डम्पर सहित कई वाहन लगे हुये है, दिनांक 19.11.2018 को डम्पर आर जे 19 जी ई 5620 को साईड से कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया तब हमने हमारे स्तर पर आसपास क्षेत्र मे तलाष की मगर कोई सुराग नही लगा उक्त डम्पर को चालक मोहम्मद आरिफ चलाता था। जो उक्त डम्पर को साईड पर खडा करके खाना खाने चला गया था वगैरा रिपोर्ट पर अज्ञात मुलजिमान के विरूद्व प्रकरण दर्ज कर जांच व तलाष शुरू की गई। वर्तमान मे पचपदरा के रिफायनरी एरिया का कार्य प्रगति पर होने व कार्य सम्पन हेतू काफी वाहन लगे होने पर प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्रीमती राषि डोगरा डूडी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देषानुसार श्री रतनलाल भार्गव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व छुगसिह सोढा वृताधिकारी वृत बालोतरा के पर्यवेक्षण व निकटतम सुपरविजन मे श्रीमती सरोज चैधरी उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा के नेतृत्व मे थाना पर टीम का गठन किया जाकर, चोरी गये वाहन की संघन तलाष पतारसी हेतू मुखबीर मामुर कर उनसे निरन्तर सम्पर्क कर चोरी गये वाहन डम्पर को बरामद कर मुलजिमान पूराराम पुत्र जगुराम जाति जाट उम्र 20 निवासी नेतराड पुलिस थाना चैहटन व मूलाराम पुत्र भैराराम जाति जाट उम्र 19 साल निवासी खोखसर पुलिस थाना गिडा को दिनांक 30.03.19 को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की गई। गिरफतार सुदा दोनो मुलजिमान को पेष अदालत किया जाकर गहनता से पुछताछ की जा रही है, पुछताछ से और भी वाहन चोरी की वारदातो मे सफलता मिलने की संभावना है।