सोमवार, 25 मार्च 2019

जयपुर*आईएसआई का एजेंट गिरफ्तार*

जयपुर*आईएसआई का एजेंट गिरफ्तार*


जयपुर 25 मार्च। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस इंटेलिजेंस श्री उमेश मिश्रा के निर्देशन में स्पेशल पुलिस स्टेशन जयपुर में हनीट्रैप मामले में बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए पाक खुफिया एजेंसी के इशारे पर काम करने वाले दिल्ली निवासी एर्जेंट मोहम्मद परवेज पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद अनवर (42) निवासी 1867, गली पत्ते वाली, सुईवालान, पुलिस थाना चांदनी महल, दिल्ली को गिरफ्तार कर मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट जयपुर महानगर के समक्ष पेश कर अनुसंधान हेतु 29 मार्च तक का पुलिस रिमांड प्राप्त किया है।
      श्री मिश्रा ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि अभियुक्त मोहम्मद परवेज के पाक खुफिया एजेंसी के हैंडलर ऑपरेटरों से सीधे संपर्क जुड़े हुए हैं। अभियुक्त द्वारा विगत 18 वर्षों में 17 बार पाकिस्तान की यात्रा की है तथा अभियुक्त द्वारा सामरिक महत्व की गोपनीय सूचनाएं पाक खुफिया एजेंसी तक पहुंचाने में सहयोग हेतु आवश्यक मदद भारत निवास के दौरान एवं पाकिस्तान भ्रमण के दौरान की जाती रही है ।
     उन्होंने बताया कि अभियुक्त द्वारा दिल्ली पाक दूतावास से लोगों को जल्दी पाकिस्तानी वीजा दिलवाने का आश्वासन देकर पासपोर्ट, फोटो तथा रुपए ले लिए जाते थे । इसके बाद लोगों के पासपोर्ट एवं फोटो के आधार पर फर्जी तरीके से सिम कार्ड मोबाइल सिम विक्रेता रिटेलरों से मिलीभगत कर जारी करवा कर सिमों को एक्टिवेट कराने के उपरांत उक्त मोबाइल नंबर पाक हैंडलिंग ऑपरेटरों को शेयर कर व्हाट्सएप डाउनलोड कर गोपनीय कोड भी शेयर किए जाते थे ।
      श्री मिश्रा ने बताया कि उक्त भारतीय मोबाइल नंबरो पर पीआईओ द्वारा छद्म नाम से व्हाट्सएप संचालित कर सेना के जवानों से दोस्ती कर सामरिक महत्व की गोपनीय सूचनाएं प्राप्त की जा रही थी । अभियुक्त को इस कार्य के लिए पाक खुफिया एजेंसी द्वारा धनराशि उपलब्ध कराई जाती थी। पूर्व में राष्ट्र विरोधी कार्यकलापों में लिप्त पाए जाने पर मोहम्मद परवेज को एनआईए द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है।

जैसलमेर*पुलिस थाना लाठी द्वारा अवैध शराब बेचते हुए 01 मुल्जिम गिरफ्तार*

जैसलमेर*पुलिस थाना लाठी द्वारा अवैध शराब बेचते हुए 01 मुल्जिम गिरफ्तार*  

         जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ किरन कंग के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर व पुलिस उप अधीक्षक वृत पोकरण के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव 2019 को मध्यनजर रखते हुए अवैध शराब बेचने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त होने पर  थानाधिकारी पुलिस थाना लाठी नेमाराम उप निरीक्षक मय जाब्ता हैड कानि दईदानसिंह व कानि पुखराज, दीपक कुमार, राजुराम, बृजेशकुमार जरिये सरकारी जीप आरजे 15 युए 2104 चालक  मुकेशचन्‍द कानि. के थाना से रवाना होकर लोकल व स्‍पेशल एक्‍ट कि कार्यवाही हेतु आबादी ओढाणियां पहुंच मुखबीर की सूचना अनुसार आबादी ओढाणियां में महेशों की ढाणी जाने वाली रोड पर स्थित दुकान की स्वतंत्र मौतबीरान के रूबरू तलाशी  ली गई तो देशी सादा मदिरा के कुल 07 कार्टुनों में 338 पव्वे भरे हुए पाये गये। जिस पर मुल्जिम देरावरसिंह पुत्र हाथीसिंह जाति राजपुत उम्र 30 साल निवासी महेशों की ढाणी पुलिस थाना लाठी जिला जैसलमेर को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई व बाद अनुसंधान पेश अदालत किया गया।

जैसलमेर जिला पुलिस द्वारा चोर गिरोह के खिलाफ बडी कार्यवाही पुलिस द्वारा मोस्ट वाॅटेड, हिस्ट्रीषीटर, चोर गिरोह का सरगना गिरफ्तार

 जैसलमेर जिला पुलिस द्वारा चोर गिरोह के खिलाफ बडी कार्यवाही

पुलिस द्वारा मोस्ट वाॅटेड, हिस्ट्रीषीटर, चोर गिरोह का सरगना गिरफ्तार

जिले के कई थानों में दर्ज प्रकरणांे में काफी समय से था वाॅछित


जिले में टाॅप 10 अपराधियों में वांछित था हिस्ट्रीशीटर
         जैसलमेर पुलिस अधीक्षक डाॅ किरण कंग जिला जैसलमेर के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा, वृताधिकारी गोपालाल शर्मा के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों एवं बदमाशों वारंटियो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए थानाधिकारी पुलिस थाना रामगढ कान्तासिह ढिल्लो के नेतृत्व में हैड कानि मूलाराम व कानि हरिराम कानि, ओमप्रकाश, सुनिता मकानि की टीम गठित कर जरिये मुखबीर ईतला पर कल दिनंाक 24.03.2019 को मोकला गाॅव के पास हिस्ट्रीशीटर तुलछसिह पुत्र धनसिह उम्र 21 साल जाति राजपूत निवासी सेलता को गिरफ्तार किया जो जिले के कई थानों में काफी समय से फरार चल रहा था। 
        हिस्ट्रीशीटर थाना रामगढ से तीन बार बचकर भाग निकला जिसका पीछा लगातार हो रहा था हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ लगभग 20 मुकदमें दर्ज है और थाना सदर जैसलमेर का हिस्ट्रीशीटर है।

कई पुलिस थाना क्षैत्र में चोरियाॅ करना स्वीकार किया
       पूछताछ के दौरान हिस्ट्रीशीटर ने रामगढ, कोतवाली जैसलमेर, सांगड, खुहडी, सदर जैसलमेर, बाडमेर, मध्यप्रदेश में अपने साथियों के साथ मिलकर कई चोरी की वारदाताओं को अंजाम देना स्वीकार किया है। इसके साथ-साथ तुलछसिंह द्वारा अपने एक साथी के साथ फर्जी दस्तावेज बनाकर गाडियाॅ बेचने की भी जानकारी प्राप्त हुई है।

जिले के टाॅप 10 अपराधियों में थाना वांछित
     अपराधियांे पर नकेल कसने हेतु श्रीमान् महानिदेशक पुलिस, राजस्थान, जयपुर के द्वारा जिले में टाॅप 10 अपराधियों को चिन्हित कर उनकी गिरफतारी करने के निर्देश दिये गये थे। उक्त टाॅप 10 सुची मंें तुलछसिह हिस्ट्रीशीटर का नाम है। जो लम्बे समय से फरार चल रहा था। जिसका पुलिस द्वारा लगातार पीछा किया जा रहा था।

हिस्ट्रीषीट का साथी हिस्ट्रीषीट चुतरसिह गिरफ्तार
       तुलछसिह हिस्ट्रीशीटर के साथ उसका साथी हिस्ट्रीशीटर चुतरसिह पुत्र झब्बरसिह जाति राजपूत निवासी सोनू को भी आज थाना रामगढ ने गिरफ्तार किया है जो लम्बे समय से चोरी के मामलो मे कई अदालतो की पेशियों से फरार चल रहा है। चुतरसिह के खिलाफ कई मुकदमें दर्ज है। अदालतों में गिरफतारी वारंट जारी किये हुए है।  दोनो हिस्ट्रीशीटर को न्यायालय में पेश किया जायेगा।


पुलिस थाना कोतवाली द्वारा थाने के टाॅप 10 वांछित अपराधियों में से 02 गिरफतार किया
        ज्ञात रहे पुलिस अधीक्षक डाॅ किरण कंग जिला जैसलमेर के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा, वृताधिकारी गोपालाल शर्मा के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों एवं बदमाशों वारंटियो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रत्येक थानास्तर पर टाॅप वांछितों अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर किशनसिंह के नेतृत्व में उनि किशनाराम व हैड कानि0 उगमसिंह, कानि. हिंगलाजदान द्वारा पुलिस थाना कोतवाली में दर्ज प्रकरण में लम्बे समय से फरार अरोपी पन्नेसिंह पुत्र रूपसिंह जाति हजुरी उम्र 45 साल निवासी गोडा पाडा जैसलमेर एवं गजेसिंह पुत्र रूपसिंह जाति हजुरी उम्र 33 निवासी गौडा पाडा जैसलमेर को गिरफतार किया गया। 

जैसलमेर,शस्त्र अनुज्ञापत्र धारियों को यूनिक आईडेन्टिफिकेषन नम्बर 31 मार्च से पहले प्राप्त करना अनिवार्य

जैसलमेर,शस्त्र अनुज्ञापत्र धारियों को यूनिक आईडेन्टिफिकेषन

 नम्बर 31 मार्च से पहले प्राप्त करना अनिवार्य

जैसलमेर, 25 मार्च। जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने एक सूचना जारी कर बताया कि कार्यालय कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट तथा जिले के उपखण्ड कार्यालयों से जारी  नवीनीकृत/पंजीकृत शस्त्र अनुज्ञा पत्र धारण करने वाले समस्त अनुज्ञा पत्र धारको को सूचित किया जाता है कि गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित परियोजना शस्त्र अनुज्ञा पत्रों का राष्ट्रीय आंकडा कोष परियोजना (एनडीएएल) के अन्तर्गत शस्त्र अनुज्ञा पत्र धारियों को यूनिक आईडेन्टिफिकेषन नम्बर (यूआईएन) आबंटन का कार्य 5 मार्च से आरम्भ किया गया है। इस योजना के अन्तर्गत कार्यालय जिला कलक्टर जैसमलेर द्वारा 31 मार्च 2016 तक नवीनीकृत एवं स्वीकृत शस्त्र अनुज्ञा पत्रों का यूनिक आईडेन्टिफिकेषन नम्बर (यूआईएन) आबंटन जारी किया जाना है।

जिला मजिस्ट्रेट ने जारी सूचना में बताया कि इसके लिए निर्धारित प्रपत्र में आवेदन करना शस्त्र अनुज्ञा धारी का उत्तरदायित्व है उसके उपरान्त भी कुछ शस्त्र अनुज्ञा पत्र धारियों द्वारा निर्धारित प्रपत्र भरकर प्रस्तुत नहीं किया गया है। गृह मंत्रालय द्वारा एन.डी.ए.एल पोर्टल 31 मार्च तक की अवधि बढाई गई है अतः पुनः शस्त्र अनुज्ञा पत्र धारियों को सूचित किया जाता है कि जिन शस्त्र अनुज्ञा पत्र धारको द्वारा लाईसेंसों के नवीनीकरण तथा धारित शस्त्रों के अद्यतन स्थिति को आॅनलाईन किये जाने के लिए आवेदन नहीं किया गया है वे कार्यालय समय में उपस्थित होकर निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र 31 मार्च से पूर्व प्रस्तुत कर दें। 31 मार्च के बाद स्वतः ही बिना यूनिक आईडेन्टिफिकेषन नम्बर (यूआईएन) आबंटन वाले शस्त्र अनुज्ञा पत्र वैद्य नहीं होगें जिसकी समस्त जिम्मेदारी स्वंय अनुज्ञा पत्र धारी की होगी।

----000----

स्वीप कार्यक्रम के तहत हस्ताक्षर अभियान आज

जैसलमेर, 25 मार्च। जिले में समस्त मतदान बूथों पर मंगलवार, 26 मार्च को प्रातः 11 बजे हस्ताक्षर अभियान, मतदान संबंधी संवाद एवं मतदान शपथ का आयोजन होगा। जिला स्तर पर भी मंगलवार को प्रातः जिला कलक्टर कार्यालय परिसर में जिला कलक्टर नमित मेहता की उपस्थिति में हस्ताक्षर अभियान का कार्यक्रम रखा गया है।

जिला कलक्टर मेहता ने जिले के समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों एवं कार्मिकों को सूचित किया है कि वे इस हस्ताक्षर अभियान में अनिवार्य रूप से उपस्थित होगें।

मंगलवार को सांय सम में मरूयान रैली

स्वीप कार्यक्रमों के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता संबंधी विषेष नवाचारों के तहत मंगलवार, 26 मार्च को ही सांय 5ः30 बजे सम के रेतीले धोरों पर मरूयान रैली का आयोजन रखा गया है। इसमें भी समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहेगें।

----000----

लोकसभा चुनाव- 2019

मतदान अधिकारियों के प्रषिक्षण का कलैण्डर जारी,

 28 व 29 मार्च को मतदान अधिकारी द्वितीय एवं तृतीय का प्रषिक्षण

जैसलमेर, 25 मार्च। जिला निर्वाचन अधिकारी(कलक्टर) नमित मेहता ने निर्वाचन विभाग के निर्देषानुसार लोकसभा चुनाव, 2019 के लिए जिला स्तर पर होने वाले प्रषिक्षणों एवं अन्य महत्वपूर्ण कार्यो के लिए एक आदेष जारी कर कलैण्डर जारी कर दिया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी(कलक्टर) मेहता द्वारा जारी आदेष के अनुसार 28 व 29 मार्च को प्रातः 9 बजे से 6 बजे तक मतदान अधिकारी द्वितीय एवं तृतीय का प्रथम प्रषिक्षण पाॅलीटेक्निक काॅलेज रामगढ रोड जैसलमेर में रखा गया है।

पीठासीन एवं प्रथम मतदान अधिकारियों का प्रषिक्षण 30 व 31 मार्च को

इसी प्रकार 30 व 31 मार्च को प्रातः 9 से 6 बजे तक पीठासीन अधिकारियों व प्रथम मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रषिक्षण पाॅलीटेक्निक काॅलेज रामगढ रोड जैसलमेर में रखा गया है।

----000----





चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्ति पर लगाये गए

कार्मिकों को अविलम्ब कार्यमुक्त करें,न करने पर होगी कार्यवाही

जैसलमेर, 25 मार्च। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर ) नमित मेहता ने एक आदेष जारी कर लोकसभा आम 2019 को दृष्टिगत रखते हुए जिन कार्मिकों को चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्ति पर लगाया गया है एवं चुनाव कार्य के लिए गठित किये गए प्रकोष्ठों में लगाया गया है उन्हें तुरन्त प्रभाव से कार्य ग्रहण करने के निर्देष दिए एवं साथ ही संबंधित विभागाध्यक्ष को निर्देषित किया गया हैं कि वे चुनाव कार्य में उनके विभाग से लगाये गए कार्मिकों को तत्काल ही कार्यमुक्त कर कार्य ग्रहण के लिए पाबंद करावें एवं इसकी सूचना जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत करें।

आदेष के अनुसार जिन कार्मिकों द्वारा कार्य ग्रहण में किसी प्रकार की लापरवाही की जाती है अथवा कार्य ग्रहण नहीं किया जाता हैं तो उनके विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के तहत कठोर अनुषासनात्मक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। संबंधित विभागाध्यक्ष भी कार्मिकों के कार्य ग्रहण/कार्यमुक्ति के लिये व्यक्तिषः जिम्मेदार होगें। यदि तुरंत कार्य ग्रहण नहीं किया जाता है तो संबंधित विभागाध्यक्ष के विरुद्ध भी अनुषासनात्मक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

--000--

ईवीएम तैयारी प्रकोष्ठ में सहप्रभारी होगें मुख्य आयोजना अधिकारी

जैसलमेर, 25 मार्च। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) नमित मेहता ने एक संषोधित आदेष जारी कर ईवीएम तैयारी प्रकोष्ठ में डाॅ.बी.एल.मीणा मुख्य आयोजना अधिकारी जैसमलेर को सहप्रभारी के रूप में नियुक्त किया है।

इसी प्रकार विषेष योग्यजन प्रकोष्ठ में प्रभारी के रूप में राजेन्द्र कुमार चैधरी के स्थान पर हिम्मतसिंह कविया सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जैसलमेर को प्रभारी नियुक्त किया है एवं राजेन्द्र कुमार चैधरी विषेष योग्यजन प्रकोष्ठ के सहप्रभारी के रूप में कार्य करेगें यह आदेष तत्काल प्रभाव से लागू होगें।

--000--

सैनिक कल्याण अधिकारी आज मोहनगढ भ्रमण पर

जैसलमेर, 25 मार्च। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल भोजराज सिंह राठौड का भ्रमण मोहनगढ में 128 टीए बटालियन में 26 मार्च, मंगलवार को प्रातः 10ः30 बजे सभी पूर्व सैनिकों, विधवाओं, आश्रितों की समस्याओं का समाधान करेगें तथा आवष्यक योजनओं व आधार कार्ड व जीवन प्रमाण पत्र की जानकारी देगें।


--000--

बाड़मेर मंे बुधवार को 2.25 लाख मतदाता लेंगे मतदान करने की शपथ


 बाड़मेर मंे बुधवार को 2.25 लाख मतदाता लेंगे मतदान करने की शपथ
- मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने शपथ दिलवाने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियांे को दिए निर्देश।

बाड़मेर, 25 मार्च। बाड़मेर जिले मंे 27 मार्च को 2.25 लाख मतदाता एक ही समय 29 अप्रैल को लोकसभा चुनाव मंे मतदान करने की शपथ लेकर कीर्तिमान स्थापित करेंगे। इसके लिए स्वीप के नोडल अधिकारी एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने विकास अधिकारियांे एवं महिला अधिकारिता तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियांे को निर्देशित किया है।
स्वीप के नोडल अधिकारी एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियांे का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी मंे 27 मार्च को 2.25 लाख मतदाता मतदान करने की शपथ लेकर कीर्तिमान स्थापित करेंगे। उनके मुताबिक बाड़मेर जिले मंे महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 21275 कार्याें पर नियोजित 2 लाख 4 हजार 159 श्रमिकांे को 27 मार्च को प्रातः 11 बजे मतदान करने की शपथ दिलाई जाएगी। इसके लिए संबंधित विकास अधिकारियांे को पंचायत प्रसार अधिकारियांे, ग्राम विकास अधिकारियांे, कनिष्ठ सहायकांे एवं ग्राम रोजगार सहायकांे एवं अन्य कार्मिकांे के सहयोग से कार्य योजना बनाकर आवश्यक रूप से लोकसभा आम चुनाव 2019 मंे मतदान करने की शपथ दिलाने के निर्देश दिए गए है। उन्हांेने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग तथा महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताआंे, सहायिकाआंे, आशा सहयोगिनियांे एवं अन्य महिलाओं को 27 मार्च को प्रातः 11 बजे मतदान करने की शपथ दिलाने के लिए निर्देशित किया गया है। उनके मुताबिक मतदान की शपथ दिलाने के समय के फोटोग्राफ, वीडियो सोशियल मीडिया पर भी शेयर करने के निर्देश दिए गए हैं।
मतदान अधिकारियांे का प्रशिक्षण प्रारंभ,चुनाव प्रक्रिया से रूबरू कराया
-लोकसभा चुनाव के लिए मतदान अधिकारियांे का प्रथम प्रशिक्षण 28 मार्च तक आयोजित होगा।
बाड़मेर, 25 मार्च। लोकसभा आम चुनाव के लिए द्वितीय एवं तृतीय मतदान अधिकारियांे का प्रथम प्रशिक्षण शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान एवं इंजीनियरिंग महाविद्यालय मंे सोमवार से प्रारंभ हुआ। इस दौरान निर्वाचन प्रक्रिया, आदर्श आचार संहिता से जुड़े विविध पहलूआंे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी गई।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा ने कहा कि मतदान अधिकारी टीम भावना से कार्य करते हुए सजग रहकर चुनाव संबंधित कार्य संपादित करवाएं। उन्हांेने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान चुनाव प्रक्रिया से संबंधित पूरी जानकारी लेने के साथ किसी भी प्रकार की शंका होने पर समाधान करवाकर जाएं। उन्हांेने कहा कि पूरे सिस्टम को फालो करते हुए प्रत्येक कार्य को जिम्मेदारी से करें। ताकि विधानसभा चुनाव की तरह लोकसभा चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण करवाया जा सके। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियांे को चुनाव प्रक्रिया एवं आदर्श आचार संहिता के बारे मंे पूरी जानकारी होनी चाहिए। मतदान के दिन अथवा इससे पूर्व किसी प्रकार की दिक्कत आने पर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उसका समाधान सुनिश्चित करें। उन्हांेने कहा कि मतदान प्रक्रिया से जुड़े समस्त अधिकारियांे एवं कार्मिकांे की जिम्मेदारी है कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव हो। उन्हांेने मतदान अधिकारियांे को गंभीरता से प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए कहा, ताकि चुनाव के दौरान किसी तरह की दिक्कत नहीं हो। इस दौरान अस्टिटेंट प्रोफेसर मुकेश पचौरी एवं अन्य मास्टर ट्रेनर्स ने मतदान अधिकारियांे के कर्तव्यांे एवं चुनाव प्रक्रिया से जुड़े विविध पहलूआंे के बारे मंे पावर पाइंट प्रजेन्टेशन के जरिए विस्तार से जानकारी दी। लोकसभा चुनाव के लिए मतदान अधिकारियांे का प्रथम प्रशिक्षण 28 मार्च तक प्रातः 9 से सांय 6 बजे तक आयोजित होगा।


मेलांे मंे ईवीएम एवं वीवीपेट से मतदान की जानकारी दी

बाड़मेर, 25 मार्च। बाड़मेर जिले मंे स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता के लिए चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियांे के तहत ग्राम पंचायत मोकलसर एवं महिलावास के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित चामुण्डा माता एवं खेतलाजी मेले में ईवीएम एवं वीवीपेट से मतदान के बारे मंे जानकारी दी गई।
इस अवसर पर सिवाना पंचायत समिति के विकास अधिकारी सांवलाराम चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए इस बार 29 अप्रैल को मतदान होगा। कोई भी मतदाता मतदान करने से वंचित नहीं रहे, इसके लिए स्वयं मतदान करने के साथ जान पहचान वालांे को इसके लिए प्रेरित करें। उन्हांेने कहा कि इस बार वोटर पर्ची के आधार पर मतदान नहीं किया जा सकेगा। ऐसे मंे निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित 11 तरह के पहचान पत्रांे मंे से एक पहचान पत्र मतदान करते समय अपने साथ अवश्य लेकर आएं। इस दौरान विकास अधिकारी सांवलाराम चौधरी के निर्देशन मंे स्वीप टीम ने मेले में उपस्थित जन समुदाय को वीवीपेट एवं ईवीएम मशीन से मतदान करने की प्रक्रिया के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। उपस्थित जन समुदाय को आगामी 29 अप्रेल 2019 को लोकसभा चुनाव में मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।
28 एवं 29 अप्रैल को पिं्रट मीडिया में
प्रकाशित होने वाले विज्ञापनों के लिए लेनी होगी अनुमति
बाड़मेर, 25 मार्च। लोकसभा आम चुनाव-2019 के दौरान राजनीतिक दलों एवं अभ्यर्थियों को 28 एवं 29 अप्रैल को पिं्रट मीडिया में प्रकाशित कराने वाले विज्ञापनों को भी सक्षम स्तर पर आवश्यक रूप से      अधिप्रमाणन करवाना होगा। इसके अलावा ई-पेपर में भी प्रकाशित विज्ञापनों को सक्षम स्तर पर अधिप्रमाणित करवाना होगा।
         जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान विज्ञापनों के अधिप्रमाणन के लिए राज्य एवं जिला स्तर पर अधिप्रमाणन समिति एमसीएमसी का गठन किया गया है। गुप्ता ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर प्रसारण के लिए विज्ञापन सक्षम समिति से अधिप्रमाणन करवाने के पश्चात ही प्रसारित किए जा सकते है। सोशल मीडिया के जरिए प्रचार-प्रसार के लिए दिए जाने वाले विज्ञापनों को भी सक्षम स्तर पर अधिप्रमाणित कराना होगा। उन्होंने बताया कि 28 एवं 29 अप्रैल से पूर्व पिं्रट मीडिया में प्रकाशित होने वाले विज्ञापन एमसीएमसी के प्रमाणन के दायरे से बाहर है। लेकिन 28 एवं 29 अप्रैल को जो भी लोकसभा चुनाव अभ्यर्थी या राजनीतिक दल पिं्रट मीडिया के माध्यम से विज्ञापन आदि के जरिए चुनाव प्रसार करवाना चाहेंगे, उन्हें विज्ञापन प्रकाशित करवाने से पूर्व सक्षम स्तर से अनुमति लेना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि नियमों की पालना नहीं होने पर नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
लोकसभा चुनाव के दौरान होर्डिग साईट्स का आवंटन होगा
बाड़मेर, 25 मार्च। लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान राजनीतिक दलों एवं अभ्यर्थियों को उनके चुनाव प्रचार के लिए बाड़मेर जिले में विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर होर्डिग्स के माध्यम से विज्ञापन प्रदर्शन करने के लिए निर्वाचन विभाग की ओर से आवश्यक निर्देश जारी किए गए है।   
जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया है कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र मंे सार्वजनिक स्थानों का चिह्नीकरण करने के साथ संबंधित नगर निकाय एवं पंचायत समिति की ओर से दर निर्धारित की गई हैं। उन्होंने बताया कि विज्ञापन स्थलों की यह सूची राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध करवाई जाएगी। उनकी ओर से प्रस्तुत आवेदन पर जिला स्तरीय कमेटी इन स्थानों का आवंटन करेगी। संबंधित राजनीतिक दलों की ओर से दिया जाने वाला निर्धारित शुल्क संबंधित ग्राम पंचायत तथा नगर निकाय के विकास मद में जमा कराया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार विज्ञापन स्थलों के आवंटन के लिए जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी प्राप्त आवेदनों पर नियमानुसार विज्ञापन स्थलों का आवंटन करेगी। राजनीतिक दल निर्धारित शुल्क जमा कराकर इन विज्ञापन स्थलों की अनुमति प्राप्त कर सकेंगे। उनके मुताबिक आवेदन प्राप्त होने के पश्चात यदि आवेदन कम है और स्थान अधिक है तो समस्त आवेदनों को स्वीकार करते हुए समिति विज्ञापन स्थल आवंटन करेंगी। यदि आवेदन अधिक है और स्थान कम है तो समानुपातिक रूप से आवंटन किया जावेगा। यदि किसी एक विशेष विज्ञापन स्थल के लिए एक से अधिक आवेदन है तो पारदर्शिता के साथ जरिए लॉटरी के जरिए आवंटन किया जाएगा। इसी तरह के सभी जारी किए जाने वाले आदेशों की प्रति निर्वाचन व्यय अन्वेक्षण शाखा को भिजवाई जाएगी, ताकि अभ्यर्थियों के खर्चे की राशि में उक्त व्यय को शामिल किया जा सके। किसी भी प्रकार का विवाद होने की स्थिति में प्रकरण जिला निर्वाचन अधिकारी को रेफर किया जाएगा।