जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित
आर सी पी क्लब को हराकर डी एफ ए की टीम विजेता बनी
जेसलमेर में फुटबॉल अकेडमी के पूरे प्रयास होंगे ,मानवेन्द्र सिंह
जैसलमेर राज्य सरकार की सौ दिवसीय कार्ययोजना के तहत जिला क्रीड़ा संघ के निर्देशानुसार जिला फुटबॉल संघ जेसलमेर द्वारा आयोजित चार दिवसीय जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन समारोह पूनम स्टेडियम में राजस्थान फुटबॉल संघ अध्यक्ष ,पूर्व सांसद कर्नल मानवेन्द्र सिंह के मुख्य आतिथ्य,विधायक रूपाराम धनदे की अध्यक्षता,और सभापति कविता कैलाश खत्री,प्रधान अमरदीन फकीर ,युवराज चैतन्यराज सिंह,पूर्व सभापति अशोक तंवर,राजस्थान फुटबॉल संघ सचिव दिलीप सिंह शेखावत ,जिला खेल अधिकारी लक्ष्मण सिंह तंवर के बिशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया गया।।
डी एफ ए बनी सिरमौर,चमचमाती ट्रॉफी मिली
इससे पूर्व जिला फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच आर सी पी क्लब और जिला फुटबॉल संघ की टीमो के बीच खेला गया। दो दो गोल की बराबरी के बाद पेनल्टी शूट आउट से डी एफ ए की टीम बाज़ी मार विजेता बनी।।लवजीत गहलोत मैच के श्रेष्ठ खिलाडी रहे।।अतिथियों द्वारा विजेता और उप विजेता टीम को ट्रॉफियां प्रदान की वही समदत खिलाड़ियों को गोल्ड और सिल्वर मेडल प्रदान किये गए।।
जेसलमेर पूनम स्टेडियम के विकास के साथ फुटबॉल अकेडमी खोलने के प्रयास होंगे; मानवेन्द्र सिंह*
समापन समारोह को संबोधित करते हुए मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि खेल वही सफल होता है जहां खिलाड़ियों में अनुशासन होता है।खिलाड़ियों को मैदान के प्रति पूर्ण आस्था रख इसे पवित्र बनाए रखना चाहिए।।उन्होंने कहा कि जेसलमेर फुटबॉल संघ ने अल्प समय मे जो सक्रियता दिखाई वो सराहनीय है। मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि फुटबॉल के प्रति जेसलमेर के युवाओ की दीवानगी देखते हुए जेसलमेर में फुटबॉल अकेडमी खोलने के शत प्रतिशत प्रयास होंगे। उन्होंने कहा कि खेलों के विकास के लिए सरकारी और गैर सरकारी संगठनों को आगे आना होगा। विधौक रूपाराम धनदे ने कहा कि जेसलमेर मे खेलों के प्रति जुनून है।।खेल और खिलाड़ियों के विकास के हर सम्भव प्रयास किये जा रहे है।उन्होंने बताया कि सीमा क्षेत्र बिकास कर्र्यक्रम के तहत खेलों के विकास के लिए एक करोड़ के प्रस्ताव केबिनेट मंत्री साले मोहम्मद के साझा प्रयासो से भेजे गए है।।उन्होंने कहा कि वो खुद लम्बे समय से खेल संघों से जुड़े है तो खेल और खिलाड़ियों का बिकास उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी।।सभापति कविता कैलाश खत्री ने कहा कि खेलों के विकास के लिए नगर परिषद सदैव सहयोग के लिए तैयार है ।उन्होंने पूनम स्टेडियम में पानी की प्याऊ के निर्माण की घोषणा की।।प्रधान अमरदीन फकीर ने कहा कि वो खुद खेलों से जुड़े है ।खेलों के विकास में पुरत सहयोग तन मन धन से देंगे।उन्होंने जिला फुटबॉल संघ को ग्यारह हजार की राशि सहयोगार्थ भेंट करने की घोषणा की। जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष युवराज चैतन्यराज सिंह ने कहा कि जिले में फुटबॉल खिलाड़ियों को तरासने का कार्य किया जाएगा। खिलाड़ियों को अतिरिक्त सुविधाए उपलब्ध कराई जाएगी।।सचिव दिलीप सिंह शेखावत ,पूर्व सभापति अशोक तंवर ,चन्दन सिंह भाटी ने भी संबोधित किया।
अतिथियों का बहुमान
इससे पूर्व समापन समारोह में शिरकत कर रहे मुख्य अतिथि,अध्यक्ष सहित विशिष्ट अतिथियों का जिला फुटबॉल संघ की और से साफा पहना स्मृति चिन्ह भेंट कर बहुमान किया गया। बास्केटबॉल अकेडमी के कोच राकेश बिश्नोई का उनके उलेखनीय योगदान के लिए अतिथियों द्वारा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। अतिथियों द्वारा मैच रेफरियों और सहयोगी कार्यकर्ताओ को भी सम्मानित किया गया।
ये थे उपस्थित
जिला फुटबॉल संघ के समापन समारोह में डॉ अशोक तंवर,मांगीलाल सोलंकी,मनोहर सिंह कुंडा,राजेन्द्र सिंह चौहान, युथ कांग्रेस अध्यक्ष विकास व्यास,सेवादल के खट्टन खान,रतन सिंह भाटी,खुशाल सिंह,अल्लाउदीन ,परमानंद गोयल,रवि भाटिया,रंगकर्मी विजय बल्लाणी,प्रशिक्षक राकेश बिश्नोई,लक्ष्मण सिंह शेखवत,नरेंद्र सिंह बेरिसियाला,स्नोफॉर अली,महेंद्र कुमार भाटी,प्रेम सिंह चौहान, महावीर सिंह चौहान,उम्मेद सिंह भाटी,जितेंद्र सिंह सिसोदिया,राम सिंह HkkVh ,चुनीलाल पंवार,प्रयाग सिंह सहित कई मौजिज लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम के अंत मे पूर्व सभापति अशोक तंवर ने आभार व्यक्त किया तथा कर्र्यक्रम का संचालन चन्दन सिंह भाटी ने किया।
आर सी पी क्लब को हराकर डी एफ ए की टीम विजेता बनी
जेसलमेर में फुटबॉल अकेडमी के पूरे प्रयास होंगे ,मानवेन्द्र सिंह
जैसलमेर राज्य सरकार की सौ दिवसीय कार्ययोजना के तहत जिला क्रीड़ा संघ के निर्देशानुसार जिला फुटबॉल संघ जेसलमेर द्वारा आयोजित चार दिवसीय जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन समारोह पूनम स्टेडियम में राजस्थान फुटबॉल संघ अध्यक्ष ,पूर्व सांसद कर्नल मानवेन्द्र सिंह के मुख्य आतिथ्य,विधायक रूपाराम धनदे की अध्यक्षता,और सभापति कविता कैलाश खत्री,प्रधान अमरदीन फकीर ,युवराज चैतन्यराज सिंह,पूर्व सभापति अशोक तंवर,राजस्थान फुटबॉल संघ सचिव दिलीप सिंह शेखावत ,जिला खेल अधिकारी लक्ष्मण सिंह तंवर के बिशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया गया।।
डी एफ ए बनी सिरमौर,चमचमाती ट्रॉफी मिली
इससे पूर्व जिला फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच आर सी पी क्लब और जिला फुटबॉल संघ की टीमो के बीच खेला गया। दो दो गोल की बराबरी के बाद पेनल्टी शूट आउट से डी एफ ए की टीम बाज़ी मार विजेता बनी।।लवजीत गहलोत मैच के श्रेष्ठ खिलाडी रहे।।अतिथियों द्वारा विजेता और उप विजेता टीम को ट्रॉफियां प्रदान की वही समदत खिलाड़ियों को गोल्ड और सिल्वर मेडल प्रदान किये गए।।
जेसलमेर पूनम स्टेडियम के विकास के साथ फुटबॉल अकेडमी खोलने के प्रयास होंगे; मानवेन्द्र सिंह*
समापन समारोह को संबोधित करते हुए मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि खेल वही सफल होता है जहां खिलाड़ियों में अनुशासन होता है।खिलाड़ियों को मैदान के प्रति पूर्ण आस्था रख इसे पवित्र बनाए रखना चाहिए।।उन्होंने कहा कि जेसलमेर फुटबॉल संघ ने अल्प समय मे जो सक्रियता दिखाई वो सराहनीय है। मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि फुटबॉल के प्रति जेसलमेर के युवाओ की दीवानगी देखते हुए जेसलमेर में फुटबॉल अकेडमी खोलने के शत प्रतिशत प्रयास होंगे। उन्होंने कहा कि खेलों के विकास के लिए सरकारी और गैर सरकारी संगठनों को आगे आना होगा। विधौक रूपाराम धनदे ने कहा कि जेसलमेर मे खेलों के प्रति जुनून है।।खेल और खिलाड़ियों के विकास के हर सम्भव प्रयास किये जा रहे है।उन्होंने बताया कि सीमा क्षेत्र बिकास कर्र्यक्रम के तहत खेलों के विकास के लिए एक करोड़ के प्रस्ताव केबिनेट मंत्री साले मोहम्मद के साझा प्रयासो से भेजे गए है।।उन्होंने कहा कि वो खुद लम्बे समय से खेल संघों से जुड़े है तो खेल और खिलाड़ियों का बिकास उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी।।सभापति कविता कैलाश खत्री ने कहा कि खेलों के विकास के लिए नगर परिषद सदैव सहयोग के लिए तैयार है ।उन्होंने पूनम स्टेडियम में पानी की प्याऊ के निर्माण की घोषणा की।।प्रधान अमरदीन फकीर ने कहा कि वो खुद खेलों से जुड़े है ।खेलों के विकास में पुरत सहयोग तन मन धन से देंगे।उन्होंने जिला फुटबॉल संघ को ग्यारह हजार की राशि सहयोगार्थ भेंट करने की घोषणा की। जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष युवराज चैतन्यराज सिंह ने कहा कि जिले में फुटबॉल खिलाड़ियों को तरासने का कार्य किया जाएगा। खिलाड़ियों को अतिरिक्त सुविधाए उपलब्ध कराई जाएगी।।सचिव दिलीप सिंह शेखावत ,पूर्व सभापति अशोक तंवर ,चन्दन सिंह भाटी ने भी संबोधित किया।
अतिथियों का बहुमान
इससे पूर्व समापन समारोह में शिरकत कर रहे मुख्य अतिथि,अध्यक्ष सहित विशिष्ट अतिथियों का जिला फुटबॉल संघ की और से साफा पहना स्मृति चिन्ह भेंट कर बहुमान किया गया। बास्केटबॉल अकेडमी के कोच राकेश बिश्नोई का उनके उलेखनीय योगदान के लिए अतिथियों द्वारा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। अतिथियों द्वारा मैच रेफरियों और सहयोगी कार्यकर्ताओ को भी सम्मानित किया गया।
ये थे उपस्थित
जिला फुटबॉल संघ के समापन समारोह में डॉ अशोक तंवर,मांगीलाल सोलंकी,मनोहर सिंह कुंडा,राजेन्द्र सिंह चौहान, युथ कांग्रेस अध्यक्ष विकास व्यास,सेवादल के खट्टन खान,रतन सिंह भाटी,खुशाल सिंह,अल्लाउदीन ,परमानंद गोयल,रवि भाटिया,रंगकर्मी विजय बल्लाणी,प्रशिक्षक राकेश बिश्नोई,लक्ष्मण सिंह शेखवत,नरेंद्र सिंह बेरिसियाला,स्नोफॉर अली,महेंद्र कुमार भाटी,प्रेम सिंह चौहान, महावीर सिंह चौहान,उम्मेद सिंह भाटी,जितेंद्र सिंह सिसोदिया,राम सिंह HkkVh ,चुनीलाल पंवार,प्रयाग सिंह सहित कई मौजिज लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम के अंत मे पूर्व सभापति अशोक तंवर ने आभार व्यक्त किया तथा कर्र्यक्रम का संचालन चन्दन सिंह भाटी ने किया।