शनिवार, 9 मार्च 2019

जेसलमेर में फुटबॉल अकेडमी के पूरे प्रयास होंगे ,मानवेन्द्र सिंह

जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित
आर सी पी क्लब को हराकर डी एफ ए की टीम विजेता बनी

जेसलमेर में फुटबॉल अकेडमी के पूरे प्रयास होंगे ,मानवेन्द्र सिंह






जैसलमेर राज्य सरकार की सौ दिवसीय कार्ययोजना के तहत जिला क्रीड़ा संघ के निर्देशानुसार जिला फुटबॉल संघ जेसलमेर द्वारा आयोजित चार दिवसीय जिला स्तरीय  फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन समारोह पूनम स्टेडियम में राजस्थान फुटबॉल संघ अध्यक्ष ,पूर्व सांसद कर्नल मानवेन्द्र सिंह के मुख्य आतिथ्य,विधायक रूपाराम धनदे की अध्यक्षता,और सभापति कविता कैलाश खत्री,प्रधान अमरदीन फकीर ,युवराज चैतन्यराज सिंह,पूर्व सभापति अशोक तंवर,राजस्थान फुटबॉल संघ सचिव दिलीप सिंह शेखावत ,जिला खेल अधिकारी लक्ष्मण सिंह तंवर के बिशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया गया।।

डी एफ ए बनी सिरमौर,चमचमाती ट्रॉफी मिली

इससे पूर्व जिला फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच आर सी पी क्लब और जिला फुटबॉल संघ की टीमो के बीच खेला गया। दो दो गोल की बराबरी के बाद पेनल्टी शूट आउट से डी एफ ए की टीम बाज़ी मार विजेता बनी।।लवजीत गहलोत मैच के श्रेष्ठ खिलाडी रहे।।अतिथियों द्वारा विजेता और उप विजेता टीम को ट्रॉफियां प्रदान की वही समदत खिलाड़ियों को गोल्ड और सिल्वर मेडल प्रदान किये गए।।
जेसलमेर पूनम स्टेडियम के विकास के साथ फुटबॉल अकेडमी खोलने के प्रयास होंगे; मानवेन्द्र सिंह*
समापन समारोह को संबोधित करते हुए मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि खेल वही सफल होता है जहां खिलाड़ियों में अनुशासन होता है।खिलाड़ियों को मैदान के प्रति पूर्ण आस्था रख इसे पवित्र बनाए रखना चाहिए।।उन्होंने कहा कि जेसलमेर फुटबॉल संघ ने अल्प समय मे जो सक्रियता दिखाई वो सराहनीय है। मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि फुटबॉल के प्रति जेसलमेर के युवाओ की दीवानगी देखते हुए जेसलमेर में फुटबॉल अकेडमी खोलने के शत प्रतिशत प्रयास होंगे। उन्होंने कहा कि खेलों के विकास के लिए सरकारी और गैर सरकारी संगठनों को आगे आना होगा। विधौक रूपाराम धनदे ने कहा कि जेसलमेर मे खेलों के प्रति जुनून है।।खेल और खिलाड़ियों के विकास के हर सम्भव प्रयास किये जा रहे है।उन्होंने बताया कि सीमा क्षेत्र बिकास कर्र्यक्रम के तहत खेलों के विकास के लिए एक करोड़ के प्रस्ताव केबिनेट मंत्री साले मोहम्मद के साझा प्रयासो से भेजे गए है।।उन्होंने कहा कि वो खुद लम्बे समय से खेल संघों से जुड़े है तो खेल और खिलाड़ियों का बिकास उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी।।सभापति कविता कैलाश खत्री ने कहा कि खेलों के विकास के लिए नगर परिषद सदैव सहयोग के लिए तैयार है ।उन्होंने पूनम स्टेडियम में पानी की प्याऊ के निर्माण की घोषणा की।।प्रधान अमरदीन फकीर ने कहा कि वो खुद खेलों से जुड़े है ।खेलों के विकास में पुरत सहयोग तन मन धन से देंगे।उन्होंने जिला फुटबॉल संघ को ग्यारह हजार की राशि सहयोगार्थ भेंट करने की घोषणा की। जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष युवराज चैतन्यराज सिंह ने कहा कि जिले में फुटबॉल खिलाड़ियों को तरासने का कार्य किया जाएगा। खिलाड़ियों को अतिरिक्त सुविधाए उपलब्ध कराई जाएगी।।सचिव दिलीप सिंह शेखावत ,पूर्व सभापति अशोक तंवर ,चन्दन सिंह भाटी ने भी संबोधित किया।

अतिथियों का बहुमान
इससे पूर्व समापन समारोह में शिरकत कर रहे मुख्य अतिथि,अध्यक्ष सहित विशिष्ट अतिथियों का जिला फुटबॉल संघ की और से साफा पहना स्मृति चिन्ह भेंट कर बहुमान किया गया। बास्केटबॉल अकेडमी के कोच राकेश बिश्नोई का उनके उलेखनीय योगदान के लिए अतिथियों द्वारा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। अतिथियों द्वारा मैच रेफरियों और सहयोगी कार्यकर्ताओ को भी सम्मानित किया गया।

ये थे उपस्थित
जिला फुटबॉल संघ के समापन समारोह में डॉ अशोक तंवर,मांगीलाल सोलंकी,मनोहर सिंह कुंडा,राजेन्द्र सिंह चौहान,  युथ कांग्रेस अध्यक्ष विकास व्यास,सेवादल के खट्टन खान,रतन सिंह भाटी,खुशाल सिंह,अल्लाउदीन ,परमानंद गोयल,रवि भाटिया,रंगकर्मी विजय बल्लाणी,प्रशिक्षक राकेश बिश्नोई,लक्ष्मण सिंह शेखवत,नरेंद्र सिंह बेरिसियाला,स्नोफॉर अली,महेंद्र कुमार भाटी,प्रेम सिंह चौहान, महावीर सिंह चौहान,उम्मेद सिंह भाटी,जितेंद्र सिंह सिसोदिया,राम सिंह HkkVh ,चुनीलाल पंवार,प्रयाग सिंह सहित कई मौजिज लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम के अंत मे पूर्व सभापति अशोक तंवर ने आभार व्यक्त किया तथा कर्र्यक्रम का संचालन चन्दन सिंह भाटी ने किया।

नागौर में सम्प्रेषण गृह से फरार हुए तीन बाल अपचारी, हत्या के मामले में निरुद्ध थे

नागौर में सम्प्रेषण गृह से फरार हुए तीन बाल अपचारी, हत्या के मामले में निरुद्ध थे
नागौर के बाल सम्प्रेषण गृह से शुक्रवार रात को तीन बाल अपचारी फरार हो गए. तीनों बाल अपचारी दुष्कर्म एवं हत्या के मामले में निरुद्ध थे. जिला कलक्टर दिनेश यादव ने इसे गंभीरता से लेते हुए पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं. फरार हुए बाल अपचारियों का फिलहाल कोई सुराग नहीं लग पाया है. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है.

नागौर में सम्प्रेषण गृह से फरार हुए तीन बाल अपचारी, हत्या के मामले में निरुद्ध थे
जानकारी के अनुसार तीनों बाल अपचारी बाल सम्प्रेषण गृह से शुक्रवार रात करीब 8 बजे गार्ड को चकमा देकर फरार हो गए थे. इसकी जानकारी मिलने पर अधिकारी हरकत में आए और उनकी तलाश शुरू की. देर रात 11 बजे सूचना मिलने पर नागौर उपखंड अधिकारी दीपांशु सांगवान व कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी ली.

जिला कलक्टर पहुंचे सम्प्रेषण गृह
शनिवार को सुबह कलक्टर दिनेश कुमार यादव सम्प्रेषण गृह पहुंचे और वहां का निरीक्षण किया. उन्होंने वहां मौजूद अन्य बाल अपचारियों से बातचीत भी की. कलक्टर ने ड्यूटी पर तैनात गार्ड व अन्य गार्ड से भी घटना की जानकारी ली. उन्होंने निरीक्षण के दौरान मिली गड़बड़ियों व लापरवाही को गंभीर माना.

श्रीगंगानगर में सीमा के पास दिखा पाकिस्तानी ड्रोन! एयरफोर्स ने मार गिराया

श्रीगंगानगर में सीमा के पास दिखा पाकिस्तानी ड्रोन! एयरफोर्स ने मार गिराया

श्रीगंगानगर में सीमा के पास दिखा पाकिस्तानी ड्रोन! एयरफोर्स ने मार गिराया
राजस्थान के श्रीगंगानगर में हिंदूमलकोट बॉर्डर के पास शनिवार सुबह पाकिस्तान की ओर से सेना की निगरानी के लिए ड्रोन उड़ाया गया था. बताया जा रहा कि बॉर्डर पर तैनात भारतीय वायुसेना ने उसे मार गिराया गया. हालांकि वायुसेना की ओर से अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है. इसका मलबा कहां गिरा है अभी तक इसकी भी पुष्टि नहीं हुई है. फायरिंग की आवाज से ग्रामीणों में भय का माहौल पैदा हो गया और वे अपने घरों से बाहर निकल आए.सूत्रों ने बताया कि अलसुबह सुबह पाकिस्तान की ओर से एक ड्रोन आया था. उसे भारतीय सेना द्वारा मार गिराया गया. बताया जा रहा है कि ड्रोन को पाक सीमा से सटे कोनी व खातलाबना गांव के आस-पास मार गिराया. हालांकि अभी तक इसका मलबा नहीं मिला है. सेना और पुलिस द्वारा आसपास के इलाकों में मंदिरों और गुरुद्वारों से मुनादी करवाई जा रही है कि अगर खेतों में कोई संदिग्ध वस्तु नजर आए तो उसके बारे में तुरंत सूचित करें.

श्रीगंगानगर: हिंदूमलकोट बॉर्डर पर लगातार हो रही फायरिंग से दहशत में लोग

श्रीगंगानगर: हिंदूमलकोट बॉर्डर पर लगातार हो रही फायरिंग से दहशत में लोग

श्रीगंगानगर: हिंदूमलकोट बॉर्डर पर लगातार हो रही फायरिंग से दहशत में लोग
राजस्थान के श्रीगंगानगर में अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर हिंदूमलकोट इलाके में आज सुबह तड़के से हो रही फायरिंग से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. बता दें कि काफी देर से रुक-रुक कर लगातार पूरे इलाके में फायरिंग हो रही है, जिससे इलाके में रहने वाले ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है. हिंदूमलकोट खाट लबाना खखा आदि बॉर्डर के इलाकों में सुबह लोगों ने जबरदस्त गोलियां चलने की आवाज सुनी. लगातार हो रही फायरिंग से इलाके के लोग अपने घरों से बाहर आ गए और डर के कारण माहौल में तल्खी आ गई.

ग्रामीणों ने बताया कि पिछले काफी देर से रुक-रुक कर लगातार पूरे इलाके में फायरिंग हो रही है. गौरतलब है कि एक दिन पहले ही यहां पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बॉर्डर इलाके और हिंदूमलकोट का दौरा किया था.

वहीं पुलिस थाना से सूचना मिली है कि काफी देर से ही बॉर्डर के दूसरी ओर पाकिस्तान की तरफ से आवाजें आ रही है और बड़े धमाके भी सुने जा रहे हैं. धमाकों के कारण लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है. वहीं फायरिंग होने और बड़े धमाके की आवाज हिंदूमलकोट बॉर्डर के बीच भी सुनी जा रही है.

झारखंड के रामगढ़ में भीषण सड़क हादसा, इनोवा और ट्रक की टक्कर में एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत

झारखंड के रामगढ़ में भीषण सड़क हादसा, इनोवा और ट्रक की टक्कर में एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत
झारखंड के रामगढ़ में भीषण सड़क हादसा, इनोवा और ट्रक की टक्कर में एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत

नई दिल्ली: झारखंड के रामगढ़ जिले में एक एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है. रामगढ़ जिले के कुजू में रांची-पटना फोरलेन पर हुए एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत हो गई. दरअसल, शनिवार की सुबह कुजू में इनोवा और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 3 महिला, 3 बच्चे और 4 पुरुष शामिल हैं. ये सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं.

चश्मदीदों के मुताबिक, इनोवा और ट्रक के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. बताया जा रहा है कि पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और आगे की कार्रवाई कर रही है. बताया जा रहा है कि दो लोग इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये हैं जिन्हें पुलिस के द्वारा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना में मारे गये लोग हटिया रांची के रहने वाले थे. पुलिस ने सभी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

खबरों के अनुसार रांची-पटना फोरलेन के समीप पेकी के पास ट्रक और इनोवा कार दोनों तेज गति से आ रहे थे. दोनों वाहनों की गति इतनी तेज थी कि दोनों वाहनों ने अनियंत्रित होकर एक दूसरे में सीधी टक्कर मार दी. टक्कर होते ही मौके पर 10 लोगों की मौत हो गयी.  शुरुआत में इस सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत के बाद पता नहीं चल पाया था कि मृतक मूल रूप से कहां के रहने वाले हैं. बाद में जानकारी आयी कि वे हटिया में रह रहे थे. पुलिस और स्थानीय लोगो के द्वारा वाहन के नीचे दबे हुए लोगों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है.

इससे पहले बीते दिनों 18 फरवरी को मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में ट्रक ने सामने से आ रहे ऑटो को टक्कर मार दी जिससे ऑटो में सवार सभी छह लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, करीला माता मंदिर में आयोजित शादी समारोह में हिस्सा लेकर तेजी गांव के छह लोग ऑटो से लौट रहे थे कि तभी विदिशा रोड पर सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. यह हादसा देहात थाना क्षेत्र में हुआ.