शनिवार, 9 मार्च 2019

श्रीगंगानगर में सीमा के पास दिखा पाकिस्तानी ड्रोन! एयरफोर्स ने मार गिराया

श्रीगंगानगर में सीमा के पास दिखा पाकिस्तानी ड्रोन! एयरफोर्स ने मार गिराया

श्रीगंगानगर में सीमा के पास दिखा पाकिस्तानी ड्रोन! एयरफोर्स ने मार गिराया
राजस्थान के श्रीगंगानगर में हिंदूमलकोट बॉर्डर के पास शनिवार सुबह पाकिस्तान की ओर से सेना की निगरानी के लिए ड्रोन उड़ाया गया था. बताया जा रहा कि बॉर्डर पर तैनात भारतीय वायुसेना ने उसे मार गिराया गया. हालांकि वायुसेना की ओर से अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है. इसका मलबा कहां गिरा है अभी तक इसकी भी पुष्टि नहीं हुई है. फायरिंग की आवाज से ग्रामीणों में भय का माहौल पैदा हो गया और वे अपने घरों से बाहर निकल आए.सूत्रों ने बताया कि अलसुबह सुबह पाकिस्तान की ओर से एक ड्रोन आया था. उसे भारतीय सेना द्वारा मार गिराया गया. बताया जा रहा है कि ड्रोन को पाक सीमा से सटे कोनी व खातलाबना गांव के आस-पास मार गिराया. हालांकि अभी तक इसका मलबा नहीं मिला है. सेना और पुलिस द्वारा आसपास के इलाकों में मंदिरों और गुरुद्वारों से मुनादी करवाई जा रही है कि अगर खेतों में कोई संदिग्ध वस्तु नजर आए तो उसके बारे में तुरंत सूचित करें.

श्रीगंगानगर: हिंदूमलकोट बॉर्डर पर लगातार हो रही फायरिंग से दहशत में लोग

श्रीगंगानगर: हिंदूमलकोट बॉर्डर पर लगातार हो रही फायरिंग से दहशत में लोग

श्रीगंगानगर: हिंदूमलकोट बॉर्डर पर लगातार हो रही फायरिंग से दहशत में लोग
राजस्थान के श्रीगंगानगर में अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर हिंदूमलकोट इलाके में आज सुबह तड़के से हो रही फायरिंग से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. बता दें कि काफी देर से रुक-रुक कर लगातार पूरे इलाके में फायरिंग हो रही है, जिससे इलाके में रहने वाले ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है. हिंदूमलकोट खाट लबाना खखा आदि बॉर्डर के इलाकों में सुबह लोगों ने जबरदस्त गोलियां चलने की आवाज सुनी. लगातार हो रही फायरिंग से इलाके के लोग अपने घरों से बाहर आ गए और डर के कारण माहौल में तल्खी आ गई.

ग्रामीणों ने बताया कि पिछले काफी देर से रुक-रुक कर लगातार पूरे इलाके में फायरिंग हो रही है. गौरतलब है कि एक दिन पहले ही यहां पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बॉर्डर इलाके और हिंदूमलकोट का दौरा किया था.

वहीं पुलिस थाना से सूचना मिली है कि काफी देर से ही बॉर्डर के दूसरी ओर पाकिस्तान की तरफ से आवाजें आ रही है और बड़े धमाके भी सुने जा रहे हैं. धमाकों के कारण लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है. वहीं फायरिंग होने और बड़े धमाके की आवाज हिंदूमलकोट बॉर्डर के बीच भी सुनी जा रही है.

झारखंड के रामगढ़ में भीषण सड़क हादसा, इनोवा और ट्रक की टक्कर में एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत

झारखंड के रामगढ़ में भीषण सड़क हादसा, इनोवा और ट्रक की टक्कर में एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत
झारखंड के रामगढ़ में भीषण सड़क हादसा, इनोवा और ट्रक की टक्कर में एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत

नई दिल्ली: झारखंड के रामगढ़ जिले में एक एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है. रामगढ़ जिले के कुजू में रांची-पटना फोरलेन पर हुए एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत हो गई. दरअसल, शनिवार की सुबह कुजू में इनोवा और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 3 महिला, 3 बच्चे और 4 पुरुष शामिल हैं. ये सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं.

चश्मदीदों के मुताबिक, इनोवा और ट्रक के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. बताया जा रहा है कि पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और आगे की कार्रवाई कर रही है. बताया जा रहा है कि दो लोग इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये हैं जिन्हें पुलिस के द्वारा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना में मारे गये लोग हटिया रांची के रहने वाले थे. पुलिस ने सभी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

खबरों के अनुसार रांची-पटना फोरलेन के समीप पेकी के पास ट्रक और इनोवा कार दोनों तेज गति से आ रहे थे. दोनों वाहनों की गति इतनी तेज थी कि दोनों वाहनों ने अनियंत्रित होकर एक दूसरे में सीधी टक्कर मार दी. टक्कर होते ही मौके पर 10 लोगों की मौत हो गयी.  शुरुआत में इस सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत के बाद पता नहीं चल पाया था कि मृतक मूल रूप से कहां के रहने वाले हैं. बाद में जानकारी आयी कि वे हटिया में रह रहे थे. पुलिस और स्थानीय लोगो के द्वारा वाहन के नीचे दबे हुए लोगों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है.

इससे पहले बीते दिनों 18 फरवरी को मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में ट्रक ने सामने से आ रहे ऑटो को टक्कर मार दी जिससे ऑटो में सवार सभी छह लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, करीला माता मंदिर में आयोजित शादी समारोह में हिस्सा लेकर तेजी गांव के छह लोग ऑटो से लौट रहे थे कि तभी विदिशा रोड पर सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. यह हादसा देहात थाना क्षेत्र में हुआ. 

हत्या के बाद पूरी रात पत्नी के शव के साथ सोया युवक, मौत के बाद भी करता रहा दरिंदगी

हत्या के बाद पूरी रात पत्नी के शव के साथ सोया युवक, मौत के बाद भी करता रहा दरिंदगी
dead body

दिल्ली निहाल विहार थाना इलाके में एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। एक युवक ने पत्नी की मुंह दबाकर हत्या कर दी और फिर पूरी रात शव के साथ सोता रहा। बताया जा रहा है कि आरोपी ने पत्नी के शव के साथ छेड़छाड़ भी की थी। अगले दिन आरोपी घर से फरार हो गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
बाहरी जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यूपी के मथुरा निवासी प्रेमपाल उर्फ पप्पू (30) पुत्र बलबीर सिंह बी-ब्लाक निहार विहार में पत्नी बबली (28) के साथ किराए के मकान में रहता था। उसके दो बच्चे हैं और दोनों ही मथुरा में दादा-दादी के पास रहते हैं।

प्रेमपाल डिश टीवी लगाने का काम करता है और शराब पीने का आदी है। उसने पांच मार्च की शाम को शराब पी। इसी दौरान उसका पत्नी से झगड़ा हो गया। इसके बाद प्रेमपाल ने बबली का गला और मुंह दबा दिया। इससे उसकी मौत हो गई

मारवाड़ की राजनीति* *एक ही क्षेत्र के दो नेता,एक से आत्मीय मुलाकात,दूसरे के लिए समय नही मुख्यमंत्री के पास *

*मारवाड़ की राजनीति*

*एक ही क्षेत्र के दो नेता,एक से आत्मीय मुलाकात,दूसरे के लिए समय नही मुख्यमंत्री के पास *

*मारवाड़ की राजनीति में गर्माहट आने लगी है ज्यूँ ज्यूँ लोकसभा चुनाव के दिन नजदीक आ रहे नेताओ की धड़कने बढ़ने लगी।।कई नेता इधर उधर होने की फिराक में है।।ऐसे ही बाडमेर के दिग्गज जाट नेता वर्तमान सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ।।गत चुनाव में अशोक गहलोत के कारण कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए। पांच साल ।।अब विधानसभा चुनावों के वक़्त से साफ लग रहा था कि उनका मन भाजपा में नही रम रहा।।विधानसभा चुनाव के दौरान उनके प्रयास रहे कि कांग्रेस में शामिल हो जाये मगर बात नही बनी।।इधर विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद भाजपा में कर्नल खुद को सुरक्षित नही मां रहे।।लम्बे समय से कांग्रेस में शामिल  होने के प्रयास में जुटे है।इसी प्रयास के चलते आज जोधपुर प्रवास पर आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने कर्नल सोनाराम बेबाक सर्किट हाउस पहुंचे।।गौरतलब है जब कर्नल कांग्रेस में थे उनका अशोक गहलोत के साथ छतीस का आंकड़ा रहा।।कर्नल अक्सर गहलोत पर शब्द बाण से हमला करते रहते थे। सर्किट हाउस में गहलोत से मिलने पहुंचने के बाद सियासी गलियारों में यह खबर आग की तरह फैल गई कि कर्नल गहलोत से मिलने पहुंचे। घर वापसी की तैयारी।।मगर अशोक गहलोत ने कर्नल को एक घण्टे तक इंतजार करवाने के बाद भी मिलने का वक्क्त नही दिया।।आखिर उन्हें गहलोत से बिना मिले उन्हें वापस निकलना पड़ा।।कर्नल की राजनीतिके शख्शियत के लिए आज का घटनकरण यू टर्न हो सकता है।।उनकी छवि को नुकसान होने के साथ सियासी गलियारों में चर्चा का केंद्र बन गए।।कहने को कर्नल ने औपचारिक मुलाकात की बात कही मगर सियासी हलकों में माना जा रहा कि कर्नल गहलोत से मिलकर कांग्रेस में वापसी चाहते थे।।मगर ये हो निहि सका।।इस वक्त जब कर्नल गहलोत से मिलने पहुंचे बाडमेर जेसलमेर के दिग्गज नेता वही मौजूद थे।।बाडमेर के पूर्व सांसद कर्नल मानवेन्द्र सिंह की गहलोत के साथ आत्मीय मुलाकात हुई। लम्बी राजनीतिक मन्त्रणा भी।।गहलोत के पास इस क्षेत्र से राजपूत नेता के तौर पर कर्नल मानवेन्द्र सिंह तो जाट नेता के रूप में हरीश चौधरी मौजूद है यही कारण रहा कि उनकी कर्नल सोनाराम में कोई दिलचस्पी नही दिखी।।गहलोत से खुले आम मिलने मिलने की खबरे मीडिया में आने के बाद भाजपा कर्नल पर क्या एक्शन लेगी यह भविष्य के गर्भ में है।।मगर गहलोत ने कर्नल को वक़्त नही देकर जता दिया कि कर्नल के द्वारा उनके खिलाफ कांग्रेस में रहते उगले शब्द बाणों को भूलें नहि।।