शुक्रवार, 8 मार्च 2019

बाड़मेर,12 पाक विस्थपितों को भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र वितरित

बाड़मेर,12 पाक विस्थपितों को भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र वितरित

बाड़मेर, 08 मार्च। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता द्वारा बाड़मेर जिले में निवासरत 12 पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता के मूल नागरिकता प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इसमें सात महिलाओं एवं पांच पुरूषों सहित कुल 12 नागरिक शामिल थे।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र वितरण के लिए आयोजित शिविर के दौरान पाक विस्थापित  हमीरसिंह पुत्र उदयसिंह, पदमसिंह पुत्र कल्याणसिंह, दलपतसिंह पुत्र डूंगरसिंह, श्रीमती लक्ष्मीबाई पत्नी हितेंद्रसिंह, दरबारसिंह पुत्र कल्याण सिंह, श्रीमती पारस बाई पत्नी भीमसिंह, श्रीमती एवनबाई पत्नी राजपालसिंह, श्रीमती कविता बाई पत्नी सुरेन्द्रसिंह, श्रीमती उगम उर्फ पुस्त बाई पत्नी देवेन्द्रसिंह, मोहरसिंह पुत्र गोकुल सिंह, श्रीमती नखतकंवर पुत्री गोरधन सिंह एवं श्रीमती लालूबाई पुत्री वाघो जी को भारतीय नागरिकता के मूल नागरिकता प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
इस अवसर पर जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र प्राप्त करने सभी को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि भारतीय नागरिकता मिलने के बाद उन्हें पहली बार मतदान करने का अवसर मिलेगा तथा भारत के नागरिक के सभी अधिकार मिलेंगे। उन्होने सभी से आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान आवश्यक रूप से मतदान करने को कहा। उन्होने उपस्थित बीएलओं से भारतीय नागरिकता प्राप्त करने वाले सभी लोगांे के आवश्यक रूप से मतदाता सूची में नाम जोडने के निर्देश दिए। शिविर के दौरान जिला कलक्टर ने नागरिकता प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले दलपतसिंह, दरबारसिंह, हमीरसिंह आदि से भारत में निवास की अवधि, व्यवसाय आदि के बारे में जानकारी ली। उन्होने कहा कि चुनाव की दृष्टि से भारतीय नागरिकता प्राप्त करने वालों मे से आईकॉन नियुक्त किया जाएगा। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, उपखण्ड अधिकारी नीरज मिश्र, सहायक निदेशक नानकचन्द चन्द्रोदय, गृह विभाग के कार्मिक रवि सिंह राजपूत सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। 

महिला दिवस: राष्ट्रपति ने बाड़मेर की बेटी रूमा को प्रदान किया 'नारी शक्ति पुरस्कार'

महिला दिवस: राष्ट्रपति ने बाड़मेर की बेटी रूमा को प्रदान किया 'नारी शक्ति पुरस्कार'


अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने महिला सशक्तीकरण में विशेष योगदान करने के लिए शुक्रवार को 44 महिलाओं और संस्थानों को नारी शक्ति पुरस्कार 2018 प्रदान किए. इनमें में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से सटे थार के बाड़मेर जिले की बेटी रूमादेवी को हस्तशिल्प के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए 'नारी शक्ति पुरस्कार' से नवाजा गया. मरुधरा की बेटी को यह सम्मान आगामी राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में प्रदान किया गया.


रूमा ने साधारण कपड़ों पर अपनी कड़ी मेहनत से रंगबिरंगे धागों से जो स्वर्णिम इबारत बनाई वह देश ही नहीं दुनियाभर में छा गई. कपड़े पर बारीक कारीगरी और रंगों के अद्भुत संयोजन के जरिए रूमा देवी ने सात समंदर पार तक अपने काम की पहचान बनाई है. वर्ष 2008 में महज आठ महिलाओं के साथ शुरू किया गया रूमा का यह सफर आज 22 हजार महिलाओं के विशाल कारवां के रूप में दुनिया के सामने है.बाड़मेर के सांगाणा कुंआ- रावतसर की बेटी और मंगले की बेरी की बहू रूमादेवी की इस बेहतरीन कारीगरी को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने पहचाना और उसका चयन राष्ट्रीय सम्मान के लिए कर लिया. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले विशेष सम्मान समारोह में राष्ट्रपति द्वारा रूमा को सम्मानित किया गया. महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में असाधारण उपलब्धि के लिए ग्रामीण विकास एंवम चेतना संस्थान की अध्यक्ष रूमादेवी को एक लाख रुपए और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

नाबालिग छात्रा को डायन बताकर दुष्कर्म करने के वाले तांत्रिक को हुई उम्रकैद

नाबालिग छात्रा को डायन बताकर दुष्कर्म करने के वाले तांत्रिक को हुई उम्रकैद
नाबालिग छात्रा को डायन बताकर दुष्कर्म करने के वाले तांत्रिक को हुई उम्रकैद
डूंगरपुर जिले की पोक्सो कोर्ट ने नाबालिग छात्रा को डायन बताकर टोना-टोटके के बहाने दुष्कर्म करने के मामले में तांत्रिक को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है . विशिष्ठ लोक अभियोजक भारत भूषण पंड्या ने बताया की मामला अक्टूबर 2017 में बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र का है . पीड़िता के भाई ने थाने में शिकायत की थी उसकी बीमार बहन को डायन बताकर तांत्रिक बावलवाड़ा निवासी महेंद्र डामोर एक कमरे में लेकर गया था और काफी देर तक बाहर नहीं आया. इस पर दरवाजा खोलकर वे लोग भीतर गए तो उनकी बहन के कपड़े फटे हुए थे. साथ ही बहन को पूरे शरीर पर काट लिया था, जिससे वो इतनी सहम गई थी कि बोल नहीं पा रही थी.

लोगों को कमरे में देखकर तांत्रिक महेंद्र भाग गया था . पुलिस ने आरोपी तांत्रिक के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था . मामले में पोक्सो कोर्ट ने अंतिम सुनवाई करते हुए पोक्सो एक्ट में दोषी तांत्रिक को आजीवन कारावास की सजा सुनाई और 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया.

सीकर में प्रेम प्रसंग के चलते मासूम का अपहरण कर हत्या की, शव गटर में डाला

सीकर में प्रेम प्रसंग के चलते मासूम का अपहरण कर हत्या की, शव गटर में डाला

सीकर के रामगढ़ थाना इलाके के खोटिया गांव में एक महीने पहले अपहरण किए गए 13 वर्षीय मासूम पवन की हत्या कर दी गई. मासूम का शव शुक्रवार को उसके गांव में ही बने एक गटर की कुई से बरामद किया गया है. पवन की हत्या उसके ही पड़ोसी ने प्रेम प्रसंग के चलते की थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. एक और अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है.
सीकर में प्रेम प्रसंग के चलते मासूम का अपहरण कर हत्या की, शव गटर में डाला

पुलिस उपाधीक्षक कुशाल सिंह ने बताया कि खोटिया गांव के पवन का एक महीने पहले उसके पड़ोसी भूप सिंह ने अपहरण कर लिया था. भूप सिंह का पवन के परिवार की एक युवती से प्रेम प्रसंग था. पवन ने कई बार उन दोनों को मिलते हुए देख लिया था. इसके चलते भूप सिंह ने पवन को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. प्लान के तहत एक माह पहले वह किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया. इस दौरान भूप सिंह अपने साथ पवन को भी ले गया.उसके बाद भूप सिंह ने सुनसान जगह पर ले जाकर मासूम पवन की हत्या कर दी और उसके शव को पॉलिथीन की थैली में डाल कर उसे गटर में फेंक दिया. शुक्रवार को इस बारे में सुराग मिलने पर पुलिस ने पवन के शव को बरामद कर लिया. प्रांरभिक तफ्तीश के बाद पुलिस ने आरोपी भूप सिंह को गिरफ्तार कर लिया. उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. मामले में एक अन्य आरोपी की और तलाश की जा रही है. शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है.

मारवाड़ में फिर गरमाई सियासत, बाड़मेर सांसद पहुंचे सीएम से मिलने, इंतजार कर वापस लौटे

मारवाड़ में फिर गरमाई सियासत, बाड़मेर सांसद पहुंचे सीएम से मिलने, इंतजार कर वापस लौटे

मारवाड़ में फिर गरमाई सियासत, बाड़मेर सांसद पहुंचे सीएम से मिलने, इंतजार कर वापस लौटे
मारवाड़ की राजनीति में आज एक बार फिर गरमाहट आ गई. बाड़मेर से बीजेपी के सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात करने के लिए जोधपुर सर्किट हाउस पहुंचे. सोनाराम को सर्किट हाउस में देखकर वहां सियासी चर्चाओं को दौर शुरू हो गया कि क्या कर्नल घर वापसी कर रहे हैं ?


दरअसल सीएम अशोक गहलोत फिलहाल जोधपुर दौरे पर हैं. शुक्रवार को सीएम सर्किट हाउस में लोगों से मुलाकात कर रहे थे. इसी दौरान बाड़मेर सांसद कर्नल सोनाराम सर्किट हाउस आए. उन्होंने वहां सीएम के ओएसडी से सीएम से मुलाकात करवाने का आग्रह किया. उसके बाद कर्नल एक रूम में जाकर बैठ गए. इस बीच मीडिया के लोग वहां पहुंचे तो सोनाराम ने सीएम से अनौपचारिक मुलाकात करने की बात कही. सर्किट हाउस में आधे घंटे के इंतजार के बाद भी सोनाराम की सीएम से मुलाकात नहीं हुई. इस पर सोनाराम वहां से वापस लौट गए.