बुधवार, 6 मार्च 2019

पाली बस हादसा: मामूली सी चूक ने ली 6 लोगों की जान, 25 घायल, 2 की हालत गंभीर

पाली बस हादसा: मामूली सी चूक ने ली 6 लोगों की जान, 25 घायल, 2 की हालत गंभीर
 पाली पुलिस के अनुसार अहमदाबाद से पाली की तरफ जा रही बस केनपुरा के पास दूसरी बस को ओवरटेक करने के दौरान टकरा गई थी.

गुजरात के अहमदाबाद से राजस्थान के पाली शहर को जाने वाली दो यात्री बस बुधवार सुबह हादसे का शिकार हो गई. ओवरटेक करने के दौरा बस ड्राईवर की मामूल की चूक ने 6 लोगों की जान ले ली और दो दर्जन से अधिक घायल हो गए. 25 घायलों में से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है. यह हादसा राजस्थान के पाली जिले के सांडेराव थाना इलाके के केनपुरा में तब हुए जब एक बस ने दूसरी बस को ओवरटेक करना चाहा. जानकारी के अनुसार आगे चल रही बस वहां रुकी हुई थी और कुछ यात्री नीचे उतर रहे थे. इस दौरान पीछे से आ रही दूसरी बस ने ओवरटेक करने का प्रयास किया. बस इतनी स्पीड में थी कि ओवरटेक से पहले ही वहां खड़ी बस से जा टकराई. अगली स्लाइड्स में तस्वीरों के साथ पढ़ें, हादसे की और अधिक जानकारी...

2/ 8 जानकारी के मुताबिक जिले के सांडेराव थाना क्षेत्र के केनपुरा के यह हादसा हुआ.  जानकारी के मुताबिक जिले के सांडेराव थाना क्षेत्र के केनपुरा के यह हादसा हुआ.
जानकारी के मुताबिक जिले के सांडेराव थाना क्षेत्र के केनपुरा के यह हादसा हुआ.


3/ 8 यहां एक खड़ी बस को ओवरटेक करने के चक्कर में दूसरी बस पीछे से टककर मार दी.  यहां एक खड़ी बस को ओवरटेक करने के चक्कर में दूसरी बस पीछे से टककर मार दी.
यहां एक खड़ी बस को ओवरटेक करने के चक्कर में दूसरी बस पीछे से टककर मार दी.

4/ 8 बस में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक यात्री ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया.  बस में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक यात्री ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया.
बस में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक यात्री ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया.

5/ 8 बस हादसे में 25 घायलों में से दो कही हालत गंभीर बताई जा रही है.  बस हादसे में 25 घायलों में से दो कही हालत गंभीर बताई जा रही है.
बस हादसे में 25 घायलों में से दो कही हालत गंभीर बताई जा रही है.

6/ 8 पाली पुलिस के अनुसार अहमदाबाद से पाली की तरफ जा रही बस केनपुरा के पास दूसरी बस को ओवरटेक करने के दौरान टकरा गई थी.  पाली पुलिस के अनुसार अहमदाबाद से पाली की तरफ जा रही बस केनपुरा के पास दूसरी बस को ओवरटेक करने के दौरान टकरा गई थी.
पाली पुलिस के अनुसार अहमदाबाद से पाली की तरफ जा रही बस केनपुरा के पास दूसरी बस को ओवरटेक करने के दौरान टकरा गई थी.

7/ 8 यह भिड़ंत इतनी भीषण थी की खड़ी बस को चीरते हुए पीछे से आई बस आगे निकल गई. बस में सवार 5 लोगों की वहीं मौत हाे गई.  यह भिड़ंत इतनी भीषण थी की खड़ी बस को चीरते हुए पीछे से आई बस आगे निकल गई. बस में सवार 5 लोगों की वहीं मौत हाे गई.
यह भिड़ंत इतनी भीषण थी की खड़ी बस को चीरते हुए पीछे से आई बस आगे निकल गई. बस में सवार 5 लोगों की वहीं मौत हाे गई.

8/ 8 हादसे के बाद एक दर्जन से अधिक घायल यात्री बस में ही फंस गए. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद बस से निकाला गया.  हादसे के बाद एक दर्जन से अधिक घायल यात्री बस में ही फंस गए. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद बस से निकाला गया.
हादसे के बाद एक दर्जन से अधिक घायल यात्री बस में ही फंस गए. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद बस से निकाला गया.

दूसरी बीवी की वजह से IPS पंकज चौधरी बर्खास्त, यहां पढ़ें- चर्चित पुलिस अफसर की कहानी

दूसरी बीवी की वजह से IPS पंकज चौधरी बर्खास्त, यहां पढ़ें- चर्चित पुलिस अफसर की कहानी

दूसरी बीवी की वजह से IPS पंकज चौधरी बर्खास्त, यहां पढ़ें- चर्चित पुलिस अफसर की कहानी
चर्चित और विवादित आईपीएस अफसर पंकज चौधरी को गृह मंत्रालय ने सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. गृह मंत्रालय ने पंकज चौधरी को बर्खास्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं. पंकज चौधरी को पहली पत्नी के रहते बिना तलाक लिए दूसरी शादी करने का दोषी पाया गया है. विभागीय जांच में दोषी पाए जोन के बाद गृह मंत्रालय ने पंकज चौधरी को बर्खास्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं. 19 फरवरी को जारी बर्खास्तगी के आदेश अब पंकज चौधरी के जयपुर स्थित गांधीनगर के सरकारी आवास पर चस्पा किए गए हैं.

37 बिंदुओं वाले बर्खास्तगी आदेश के साथ कार्मिक विभाग का डीजीपी को गृह मंत्रालय के आदेश को तामील करवाने का पत्र भी चस्पा किया है. उधर, पंकज चौधरी ने बर्खास्तगी की कार्रवाई को एकतरफा बताते हुए कैट में चुनौती देने की बात कही है.



पहली पत्नी को तलाक लिए बिना दूसरी शादी करना पंकज चौधरी की बर्खास्तगी का आधार बना. बिना तलाक दूसरी शादी करना अखिल भारतीय सेवा आचरण नियम 1968 के नियम 3—1 का उल्लंघन है. इन नियमों के उल्लंघन पर बर्खास्तगी का प्रावधान है. पंकज चौधरी के खिलाफ पहली पत्नी ने शिकायत की थी. इस शिकायत की राज्य सरकार ने जांच की, विभागीय जांचव में पंकज चौधरी बिना तलाक लिए दूसरी शादी करने के दोषी पाए गए.

दूसरी पत्नी से तलाक से पहले पैदा हुए बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट और अन्य दस्तावेज जांच में सबूत के तौर पर पेश किए गए थे. राज्यसरकार ने जांच पूरी करके गृह मंत्रालय को भेजी गई. पंकज चौधरी ने गृह मंत्रालय को इसी साल 16 जनवरी को अपना पक्ष भी रखा लेकिन उनके पक्ष को सही नहीं माना गया.


इससे पहले यूपीएससी ने इस मामले में पंकज चौधरी को बर्खास्त करने की राय दी. पंकज चौधरी ने बीजेपी राज में तात्कलीन सीएम के प्रमुख सचिव के खिलाफ खुलकर आरोप लगाए थे. इसके अलावा वरिष्ठ आईपीएस राजीव दासोत पर सार्वजनिक रूप से भ्रष्टाचार के आरोप लगा चुके हैं. सार्वजनिक रूप से वरिष्ठ अफसरों के खिलाफ बयानबाजी करने के मामले में भी उनके खिलाफ जांच हुई थी. अब बिना तलाक दूसरी शादी करने पर बर्खास्तगी हो गई है. पंकज चौधरी ने बर्खास्तगी आदेश को कैट में चुनौती देने की बात कही है लेकिन वे कैमरे के सामने नहीं आए.

मंगलवार, 5 मार्च 2019

जैसलमेर राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आगाज़

जैसलमेर राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आगाज़

जैसलमेर राज्य सरकार की सौ दिवसीय कार्ययोजना के तहत खेलों के विकास और प्रोत्साहन के उद्देश्य से मंगलवार को शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में जिला फुटबॉल संघ द्वारा जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।। उद्घाटन मैच राइडर्स और आर सी पी की टीमो के बीच खेला गया । उद्घाटन मैच में मुख्य अतिथि ग्रुप फ़ॉर पीपल के बाडमेर जेसलमेर संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,अध्यक्ष जिला फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष मनोहर सिंह कुंडा व वशिष्ठ अतिथि जिला फुटबॉल संघ के सचिव मांगीलाल सोलंकी व जिला फुटबॉल संघ के कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चौहान थे उद्घाटन मैच मे सबसे पहले दो मिनिट का मौन रखकर देश के शहीदो को श्रद्वांजलि दी गई तथा अतिथियो द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया।।उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए चन्दन सिंह भाटी ने कहा कि राज्य सरकार ने अपनी सौ दिवसीय कार्य योजना में खेलो को शामिल कर प्रोत्साहन देने का सराहनीय प्रयास किया है। खेलो के माध्यम से खिलाड़ियों को अपनी क्षमता साबित करने का अवसर मिलता है।राज्य सरकार की भावना है कि हर जिलो से बेहतरीन खिलाड़ी प्रतिभा के बल पर आगे आये।।इस अवसर पर मनोहर सिंह कुंडा ने कहा कि फुटबॉल के प्रति दीवानगी युवाओ में देखी जा सकतीहै।।खेलो को कार्य योजना में शामिल करने का लाभ खेल और खिलाड़ियों को जरूर मिलेगा।।पहला मैच आर सी पी क्लब ने राइडर्स को चार गोल से हराकर जीता।।पहले मैच में खिलाड़ियों के उत्साह और ऊर्जा से मैच रोमांचक बन पड़ा।

जैसलमेर ,मुख्यमंत्री दो दिवसीय यात्रा पर आज तनोट आएगें


जैसलमेर ,मुख्यमंत्री दो दिवसीय यात्रा पर आज तनोट आएगें

जैसलमेर ,5 मार्च। मुख्यमंत्री श्री अषोक गहलोत दो दिवसीय यात्रा पर बुधवार ,6 मार्च को तनोट (जैसलमेर) आएगें। जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि यात्रा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री गहलोत बुधवार 6 मार्च को अपरान्ह 4 बजे हैलीकाॅप्टर से तनोट पहुंचेगें। मुख्यमंत्री सीमा सुरक्षा बल की बबलियान चैकपोस्ट का अवलोकन करेगें एवं शक्तिपीठ मां तनोट मंदिर के दर्षन कर पूजा-अर्चना करेगें एवं रात्रि विश्राम तनोट में करेगें।

 जिला कलक्टर मेहता ने बताया कि मुख्यमंत्री गुरुवार ,7 मार्च को प्रातः 8ः30 बजे हैलीकाॅप्टर से तनोट से प्रस्थान करेगें एवं उसी दिन प्रातः 9ः20 बजे रामदेवरा पहुंचेगें वहां बाबा रामसापीर की समाधी के दर्षन करेगें तथा स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेगें। वे प्रातः 11 बजे हैलीकाॅप्टर से रामदेवरा से खाजूवाला के लिये प्रस्थान करेगें।

 ड्यूटी मजिस्टेªेट नियुक्त


जिला मजिस्टेªट नमित मेहता ने एक आदेष जारी कर मुख्यमंत्री की प्रस्तावित यात्रा को देखते हुए चार ड्यूटी मजिस्टेªेट नियुक्त किए गए है। आदेष के अनुसार उपखण्ड मजिस्टेªेट जैसलमेर विकास राजपुरोहित को 6 व 7 मार्च के लिए तनोट में ड्यूटी मजिस्टेªेट लगाया गया है। इसी प्रकार 6 मार्च के लिए तहसीलदार जैसलमेर वीरेन्द्रसिंह को सीमा चैकी बबलियान के लिए तथा उपखण्ड मजिस्टेªट पोकरण अनिल जैन को 7 मार्च के लिए रामदेवरा में तथा तहसीलदार पोकरण रामसिंह जोधा को चाचा के लिये ड्यूटी मजिस्टेªेट लगाया है।


बाड़मेर,शर्मा ने अतिरिक्त जिला कलक्टर का पदभार संभाला

बाड़मेर,शर्मा ने अतिरिक्त जिला कलक्टर का पदभार संभाला


बाड़मेर, 05 मार्च। राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी राकेश कुमार शर्मा ने मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर का पदभार संभाला। जोधपुर विकास प्राधिकरण मंे विशेषाधिकारी के तौर पर कार्यरत शर्मा का कुछ दिन पूर्व बाड़मेर अतिरिक्त जिला कलक्टर के पद पर स्थानांतरण हुआ था।
शर्मा ने कार्यवाहक अतिरिक्त जिला कलक्टर अंजुम ताहिर सम्मा से पदभार ग्रहण किया। अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा इससे पूर्व जोधपुर विकास प्राधिकरण मंे विशेषाधिकारी, उपखंड अधिकारी फलोदी, बाड़मेर एवं ओसिया के अलावा विभिन्न स्थानांे पर उप पंजीयक एवं तहसीलदार के रूप मंे सेवाएं दे चुके है।