मंगलवार, 5 मार्च 2019

जैसलमेर राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आगाज़

जैसलमेर राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आगाज़

जैसलमेर राज्य सरकार की सौ दिवसीय कार्ययोजना के तहत खेलों के विकास और प्रोत्साहन के उद्देश्य से मंगलवार को शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में जिला फुटबॉल संघ द्वारा जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।। उद्घाटन मैच राइडर्स और आर सी पी की टीमो के बीच खेला गया । उद्घाटन मैच में मुख्य अतिथि ग्रुप फ़ॉर पीपल के बाडमेर जेसलमेर संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,अध्यक्ष जिला फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष मनोहर सिंह कुंडा व वशिष्ठ अतिथि जिला फुटबॉल संघ के सचिव मांगीलाल सोलंकी व जिला फुटबॉल संघ के कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चौहान थे उद्घाटन मैच मे सबसे पहले दो मिनिट का मौन रखकर देश के शहीदो को श्रद्वांजलि दी गई तथा अतिथियो द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया।।उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए चन्दन सिंह भाटी ने कहा कि राज्य सरकार ने अपनी सौ दिवसीय कार्य योजना में खेलो को शामिल कर प्रोत्साहन देने का सराहनीय प्रयास किया है। खेलो के माध्यम से खिलाड़ियों को अपनी क्षमता साबित करने का अवसर मिलता है।राज्य सरकार की भावना है कि हर जिलो से बेहतरीन खिलाड़ी प्रतिभा के बल पर आगे आये।।इस अवसर पर मनोहर सिंह कुंडा ने कहा कि फुटबॉल के प्रति दीवानगी युवाओ में देखी जा सकतीहै।।खेलो को कार्य योजना में शामिल करने का लाभ खेल और खिलाड़ियों को जरूर मिलेगा।।पहला मैच आर सी पी क्लब ने राइडर्स को चार गोल से हराकर जीता।।पहले मैच में खिलाड़ियों के उत्साह और ऊर्जा से मैच रोमांचक बन पड़ा।

जैसलमेर ,मुख्यमंत्री दो दिवसीय यात्रा पर आज तनोट आएगें


जैसलमेर ,मुख्यमंत्री दो दिवसीय यात्रा पर आज तनोट आएगें

जैसलमेर ,5 मार्च। मुख्यमंत्री श्री अषोक गहलोत दो दिवसीय यात्रा पर बुधवार ,6 मार्च को तनोट (जैसलमेर) आएगें। जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि यात्रा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री गहलोत बुधवार 6 मार्च को अपरान्ह 4 बजे हैलीकाॅप्टर से तनोट पहुंचेगें। मुख्यमंत्री सीमा सुरक्षा बल की बबलियान चैकपोस्ट का अवलोकन करेगें एवं शक्तिपीठ मां तनोट मंदिर के दर्षन कर पूजा-अर्चना करेगें एवं रात्रि विश्राम तनोट में करेगें।

 जिला कलक्टर मेहता ने बताया कि मुख्यमंत्री गुरुवार ,7 मार्च को प्रातः 8ः30 बजे हैलीकाॅप्टर से तनोट से प्रस्थान करेगें एवं उसी दिन प्रातः 9ः20 बजे रामदेवरा पहुंचेगें वहां बाबा रामसापीर की समाधी के दर्षन करेगें तथा स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेगें। वे प्रातः 11 बजे हैलीकाॅप्टर से रामदेवरा से खाजूवाला के लिये प्रस्थान करेगें।

 ड्यूटी मजिस्टेªेट नियुक्त


जिला मजिस्टेªट नमित मेहता ने एक आदेष जारी कर मुख्यमंत्री की प्रस्तावित यात्रा को देखते हुए चार ड्यूटी मजिस्टेªेट नियुक्त किए गए है। आदेष के अनुसार उपखण्ड मजिस्टेªेट जैसलमेर विकास राजपुरोहित को 6 व 7 मार्च के लिए तनोट में ड्यूटी मजिस्टेªेट लगाया गया है। इसी प्रकार 6 मार्च के लिए तहसीलदार जैसलमेर वीरेन्द्रसिंह को सीमा चैकी बबलियान के लिए तथा उपखण्ड मजिस्टेªट पोकरण अनिल जैन को 7 मार्च के लिए रामदेवरा में तथा तहसीलदार पोकरण रामसिंह जोधा को चाचा के लिये ड्यूटी मजिस्टेªेट लगाया है।


बाड़मेर,शर्मा ने अतिरिक्त जिला कलक्टर का पदभार संभाला

बाड़मेर,शर्मा ने अतिरिक्त जिला कलक्टर का पदभार संभाला


बाड़मेर, 05 मार्च। राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी राकेश कुमार शर्मा ने मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर का पदभार संभाला। जोधपुर विकास प्राधिकरण मंे विशेषाधिकारी के तौर पर कार्यरत शर्मा का कुछ दिन पूर्व बाड़मेर अतिरिक्त जिला कलक्टर के पद पर स्थानांतरण हुआ था।
शर्मा ने कार्यवाहक अतिरिक्त जिला कलक्टर अंजुम ताहिर सम्मा से पदभार ग्रहण किया। अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा इससे पूर्व जोधपुर विकास प्राधिकरण मंे विशेषाधिकारी, उपखंड अधिकारी फलोदी, बाड़मेर एवं ओसिया के अलावा विभिन्न स्थानांे पर उप पंजीयक एवं तहसीलदार के रूप मंे सेवाएं दे चुके है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज बाड़मेर आएंगे

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज बाड़मेर आएंगे


बाड़मेर, 05 मार्च। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक दिवसीय दौरे पर बुधवार को बाड़मेर आएंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री गहलोत गडरारोड़ सीमा चौकी की विजिट करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को प्रातः 11 बजे विशेष विमान से जयपुर से प्रस्थान कर 11.45 बजे उत्तरलाई हवाई स्टेशन पहुंचेंगे। जहां से हेलीकाप्टर के जरिए दोपहर 12 बजे प्रस्थान कर 12.30 राणासर पहुंचेंगे। इसके उपरांत मुख्यमंत्री गहलोत दोपहर 12.45 बजे सड़क मार्ग से रवाना होकर 1 बजे गडरारोड़ सीमा चौकी पहुंचेंगे। जहां दोपहर 2.30 बजे तक सीमा चौकी की विजिट के बाद गहलोत दोपहर 2.45 बजे राणासर पहुंचेंगे। इसके उपरांत उनका दोपहर 2.50 बजे हेलीकाप्टर के जरिए तनोट प्रस्थान करने का कार्यक्रम निर्धारित है। जहां बीएसएफ चैक पोस्ट की विजिट एवं मंदिर दर्शन के बाद रात्रि विश्राम करेंगे।

जो नेता जीतने की स्थिति में होगा...उसे ही कांग्रेस देगी टिकट- सचिन पायलट

जो नेता जीतने की स्थिति में होगा...उसे ही कांग्रेस देगी टिकट- सचिन पायलट


जयपुर. देश में कांग्रेस पार्टी इस बार केवल जीतकर सरकार बनाने कि ही नहीं बल्कि देश के लोकतंत्र को बचाने की कोशिश कर रही है. जो नेता जीतने की स्थिति में हैं, कार्यकर्ताओं की पसंद है और साफ छवि का है उसे ही मिलेगा टिकट. चाहे वह विधायक या विधायक का लड़ चुका नेता ही क्यों ना हो. यह कहना है डि्प्टी सीएम सचिन पायलट का.

ईटीवी भारत ने आपको कुछ दिन पहले ही बताया था कि जब से देश में मोदी सरकार ने एयर स्ट्राइक की है उसके बाद से कांग्रेस में प्रत्याशी कौन होगा इसके लिए बनाए गए क्राइटेरिया में कुछ रियायत दी गई है. और आज उसके संकेत खुद कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने दे भी दिए हैं. लगातार कई दिनों से यह बहस चल रही थी कि कांग्रेस पार्टी विधायकों या विधायक का चुनाव लड़ चुके नेताओं को इस बार लोकसभा चुनाव में मौका देगी या नहीं.


लेकिन आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने साफ कर दिया कि कांग्रेस पार्टी ने इस बार लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों के लिए साफ छवि और जीतने की क्षमता वाला क्राइटेरिया रखा है. हालांकि पायलट ने यह जरूर कहा कि कांग्रेस ने पूरे देश के लिए एक पैमाना जरूर बनाया है कि राज्यसभा के सांसदों, विधायकों विधानसभा में चुनाव हारे हुए नेता हो या नेताओं के परिजन हो उनके अलावा कोई विकल्प हो तो उसे तलाश किया जाएगा. लेकिन इसके साथ ही पायलट ने यह भी साफ कर दिया कि पार्टी यह देख रही है कि जीतने की स्थिति किस नेता की है और कार्यकर्ता किसे पसंद करते हैं और सबसे बेहतर चुनाव कौन लड़ सकता है.


पायलट ने साफ किया कि इस बार के लोकसभा चुनाव कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण है और यह चुनाव कांग्रेस केवल सरकार बनाने के लिए नहीं जीतना चाहती है बल्कि इन चुनाव में जीत दर्ज करके कांग्रेस उन ताकतों के खिलाफ लड़ाई लड़ना चाहती है. जिन्होंने देश प्रदेश की संस्थाओं को खोखला किया है जो कांग्रेस ने 70 साल में खड़ी की थी.


पायलट ने कहा कि भाजपा ने चाहे ईडी हो या सीबीआई या आरबीआई या चुनाव आयोग सभी संवैधानिक संस्थाओं को 5 साल में कमजोर करके लगभग खत्म करने का काम किया है. देश में गणतंत्र में अगर इन संस्थाओं को चुनौती मिलेगी तो फिर लोकतंत्र खतरे में आएगा. आज तमाम विपक्ष के नेता और दल मिलकर इस मुहिम में लगे हैं कि हम चुनाव जीत कर जनता का विश्वास फिर से कायम करें. लोकतंत्र में संस्थाएं खत्म होगी तो यह देश के लिए बुरे संकेत होंगे इसलिए चुनाव जीतना हमारे लिए जरूरी है. ऐसे में पायलट ने साफ कर दिया है कि इस बार के चुनाव में क्राइटेरिया केवल नेता का जीतने का रखा जाएगा.