जैसलमेर*ठगों के खिलाफ जिला पुलिस की बड़ी कार्यवाही*
जैसलमेर*सरकारी नौकरी का झांसा देकर 22 लाख रूपये की ठगी करने वाला मुलजिम गिरफतार*
*देश के कई राज्यो में दर्जनों लोगों के साथ की ठगी*
जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ किरण कंग के द्वारा आर्थिक अपराधियों की धरपकड़ व उनके विरूद्ध सख्त करवाई करने आदेशानुशार वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम के निर्देशन में थानाधिकारी पुलिस थाना लाठी नेमाराम उ.नि. के नेतृत्व में लक्ष्मणराम हैड़ कानि. मय पुलिस टीम द्वारा मुल. विजेन्द्र मीणा को भंटिण्डा पंजाब से गिरफतार किया गया है।
ज्ञात रहे कि दिनांक 08.05.2018 को पुलिस थाना लाठी पर प्रार्थी भगाराम विष्नोई निवासी धोलिया ने रिपोर्ट दी कि विकास मीणा नाम के व्यक्ति ने मेरे बच्चों व रिष्तेदारों को सरकारी नौकरीयां दिलाने का झांसा देकर करीबन 22 लाख रूपये नगद की ठगी कर ले गया तथा दुबारा सम्पर्क करने पर अपना फोन बन्द कर दिया। वगैरा रिपोर्ट पर मुकदमा दर्जकर अनुसंधान शुरू किया गया।
*पुलिस टीम द्वारा गहन अनुसंधान ठग की गिरफ्तारी*
अनुसंधान के दौरान वर्तमान अनुसंधान अधिकारी नेमाराम उ.नि. थानाधिकारी लाठी द्वारा मुलजिम विकास मीणा उर्फ विजेन्द्र मीणा का तकनीकी आधार पर पता कर लक्ष्मणराम हैड़ कानि. के नेतृत्व में पुलिस टीम को रवाना कर मुलजिम विजेन्द्र मीणा पुत्र धनपालसिंह मीणा उम्र 46 साल निवासी नागल शेरपुर पुलिस थाना बालघाट जिला करोली हाल ओमेक्स सीटी भटिण्ड़ा पंजाब को भंटिण्डा पंजाब से ईनोवा गाड़ी सहीत दस्तयाब किया गया तथा थाना लाठी लेकर आये। मुलजिम विजेन्द्र मीणा से विस्तृत पुछताछ की गई तो मुलजिम ने प्रार्थी भगाराम के साथ ठगी करना स्वीकार किया तथा साथ ही देश भर में अलग अलग राज्यों में निम्नलिखित लोगों से भी ठगी करना स्वीकार किया है। मुलजिम के कब्जा से ठगी में प्रयुक्त दो लेपटोप, 13 मोबाईल फोन व सीमें बरामद की गई है। मुल्जिम समय-समय पर अपने स्थान परिवर्तन करना एवं जयपुर, सोनीपत, उना, भटिण्डा, दिल्ली, हिमाचल, संगरूर, आदि स्थानों पर रहकर दुरदर्शन का तकनीकी अधिकारी बनकर लोगों को झांसे देकर लोगों से ठगी करना एवं मंहगे शौक रखने का आदि है। मुल्जिम ने निम्न वारदाते करना स्वीकार किया है।
01. भगाराम विश्नोई निवासी धोलिया से उसके बच्चो व रिष्तेदारों को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 22 लाख रूपये की ठगी करना।
02. दिनेश मीना निवासी नागल सुल्तानपुर जिला करोली से वन विभाग राजस्थान में भर्ती करवाने के नाम पर 2.50 लाख रूपये की ठगी करना।
03. घोड़ीलाल मीना निवासी खेड़ा कल्याणपुर जिला अलवर से दिल्ली जल बोर्ड व रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर उससे 3.50 लाख रूपये की ठगी करना।
04.गिरीजी महाराज निवासी पिण्डवाडा जिला सिरोही के चेलो को सीपीडब्ल्युडी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 4.50 लाख रूपये ठगी करना।
05. भीमताल, उतराखण्ड में एक बंगाली डाक्टर से तीन बंगाली डाक्टरों के मेडीकल कॉउन्सिल उतराखण्ड में रजिस्टेषन के नाम पर करीबन 03 लाख की ठगी करना।
06. भीमताल, उतराखण्ड में माबर्ल कटींग के ठेकेदार श्यामलाल मीना से उसके रिष्तेदारों को वन विभाग उतराखण्ड में नौकरी दिलाने के नाम पर 04 लाख रूपये ठगी करना।
07. सतनामसिंह निवासी जिला उना हिमाचलप्रदेष से उसे व उसके दोस्त को डी.डी. न्युज में नौकरी दिलाने के नाम से उनसे 2.50 लाख रूपये ठगी करना।
08. अशोक कुमार सेवानिवृत आर्मीमैन निवासी पलवल हरियाणा से सस्ता सोना दिलाने के नाम पर 3.50 लाख रूपये
09. सतपाल मीणा व उसके दोस्त के.के. निवासी जयपुर को षिमला हाईकोर्ट में बाबू की नौकरी लगाने का झांसा देकर 2.50 लाख रूपये की ठगी करना स्वीकार किया है।
मुलजिम को कल न्यायालय में पेष किया जावेगा। मुलजिम से अनुसंधान जारी है और भी कई ठगीयों के राज खुलने की सम्भावना है।
पुलिस टीम :- नेमाराम थानाधिकारी, लक्ष्मणराम मु.आ., पुखराज कानि., भागीरथ कानि. , दीपकुमार कानि., बुद्धाराम कानि., मुकेश बीरा मुख्य आरक्षक डीसीआरबी पुलिस अधीक्षक कार्यालय जैसलमेर व जोधपुर ग्रामीण स्पेशल टीम श्री देवाराम कानि का विशेष सहयोग रहा।
Attachments area