राजस्थान सरकार के 100 दिवसीय कार्य योजना में बास्केटबाॅल व हैण्डबाॅल प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्नः-
जैसलमेर में बालक वर्ग की हैण्डबाॅल अकादमी खुलवानें के किये जायेगें प्रयास-धनदे
राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिशद द्वारा राजस्थान सरकार की 100 दिवसीय कार्ययोजना अन्तर्गत खेलों को राज्य में बढावा देनें एवं खेल वातावरण तैयार करनें के स्वरूप आज इन्दिरा इण्डोर स्टेडियम में जिला बास्केटबाॅल, हैण्डबाॅल संघ एवं खेल प्रषिक्षण केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित पुरूश वर्ग की बास्केटबाॅल व हैण्डबाॅल की विजेता टीमों को मेडल व ट्रोफी देकर सम्मानित किया गया, समारोह के मुख्य अतिथि रूपाराम धनदे विधायक जैसलमेर एवं अध्यक्ष राजस्थान हैण्डबाॅल संघ नें अपने उदबोधन में बताया कि राजस्थान सरकार सभी क्षेत्रों में विभाग वार 100 दिवसीय कार्ययोजना के साथ विषेश रूप से खेलों के विकास को भी षामिल करते हुए बालिकाओं के लिये राज्य में आत्मरक्षा प्रषिक्षण का भी आयोजन करवाया जा रहा है। राज्य सरकार खेलो और खिलाड़ियों के लिये कोई कोर कसर नहीं छोडेगी साथ ही कहा कि जैसलमेर बास्केटबाॅल अकादमी के खिलाड़ियों नें राश्ट्रीय व अन्तराश्ट्रीय स्तर पर बेहतर परिणाम देकर जो मुकाम हासिल किया है। उसको देखते हुए जैसलमेर में बालक वर्ग की हैण्डबाॅल अकादमी खुलवानें के भी प्रयास किये जायेगें। समारोह कि अध्यक्षता करते हुए अंजना मेघवाल जिला प्रमुख जैसलमेर नें कहा कि मैं खिलाड़ियों के विकास के लिये सदैव तत्पर रहुगीं एवं जिला परिशद के स्तर से खेलो के विकास कार्यो में हरसम्भव प्रयास करूगीं। पुरूश वर्ग के हैण्डबाॅल फाईनल मुकाबले में जिला हैण्डबाॅल संघ नें खेल प्रषिक्षण केन्द्र की टीम को पराजित किया, एवं बास्केटबाॅल फाईनल मुकाबले में जिला खेल-कूद प्रषिक्षण केन्द्र की टीम नें जिला बास्केटबाॅल संघ की टीम को परास्त कर ट्रोफी अपनें नाम की।
100 दिवसीय कार्य योजना का प्रतिवेदन जैसलमेर बास्केटबाॅल अकादमी के प्रषिक्षक राकेष बिष्नोई द्वारा प्रस्तुत किया गया एवं कार्यक्रम का संचालन एवं आभार लक्ष्मण सिंह तंवर खेल अधिकारी द्वारा दिया गया। खेल संघों के प्रतिनिधी के रूप में उदबोधन देते हुए आषाराम सिन्धी नें खेलो के विकास के सम्बंध में अपने विचार रखे। इस अवसर पर विभिन्न खेल संघों की और से खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करनें हेतु उपस्थित रहे उनमें प्रमुख रूप से बास्केटबाॅल संघ के सचिव हरीष धनदे, वरिश्ठ उपाध्यक्ष पी.एस. राजावत, उपाध्यक्ष देवकीनन्दन षर्मा, फुटबाॅल संघ से सचिव मांगीलाल सौलंकी, उपाध्यक्ष मनोहर सिंह कुण्डा, कोशाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चैहान, गु्रफ फौर पिपुल के संयोजक चन्दन सिंह भाटी, खेल भामाषाह नवाब खाॅ एवं षोकत अलि एवं हैण्डबाॅल के उपाध्यक्ष कोजाराम चैहान उपस्थित रहे।
100 दिवसीय कार्ययोजना के अन्तर्गत षिक्षा विभाग के सहयोग से मंगलवार 5 मार्च 2019 को प्रातः राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय में बालिकाओं का आत्मरक्षा प्रषिक्षण षिविर एवं फुटबाॅल संघ द्वारा षहीद पूनम सिंह स्टेडियम में 5 मार्च से फुटबाॅल की प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी।
जैसलमेर में बालक वर्ग की हैण्डबाॅल अकादमी खुलवानें के किये जायेगें प्रयास-धनदे
राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिशद द्वारा राजस्थान सरकार की 100 दिवसीय कार्ययोजना अन्तर्गत खेलों को राज्य में बढावा देनें एवं खेल वातावरण तैयार करनें के स्वरूप आज इन्दिरा इण्डोर स्टेडियम में जिला बास्केटबाॅल, हैण्डबाॅल संघ एवं खेल प्रषिक्षण केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित पुरूश वर्ग की बास्केटबाॅल व हैण्डबाॅल की विजेता टीमों को मेडल व ट्रोफी देकर सम्मानित किया गया, समारोह के मुख्य अतिथि रूपाराम धनदे विधायक जैसलमेर एवं अध्यक्ष राजस्थान हैण्डबाॅल संघ नें अपने उदबोधन में बताया कि राजस्थान सरकार सभी क्षेत्रों में विभाग वार 100 दिवसीय कार्ययोजना के साथ विषेश रूप से खेलों के विकास को भी षामिल करते हुए बालिकाओं के लिये राज्य में आत्मरक्षा प्रषिक्षण का भी आयोजन करवाया जा रहा है। राज्य सरकार खेलो और खिलाड़ियों के लिये कोई कोर कसर नहीं छोडेगी साथ ही कहा कि जैसलमेर बास्केटबाॅल अकादमी के खिलाड़ियों नें राश्ट्रीय व अन्तराश्ट्रीय स्तर पर बेहतर परिणाम देकर जो मुकाम हासिल किया है। उसको देखते हुए जैसलमेर में बालक वर्ग की हैण्डबाॅल अकादमी खुलवानें के भी प्रयास किये जायेगें। समारोह कि अध्यक्षता करते हुए अंजना मेघवाल जिला प्रमुख जैसलमेर नें कहा कि मैं खिलाड़ियों के विकास के लिये सदैव तत्पर रहुगीं एवं जिला परिशद के स्तर से खेलो के विकास कार्यो में हरसम्भव प्रयास करूगीं। पुरूश वर्ग के हैण्डबाॅल फाईनल मुकाबले में जिला हैण्डबाॅल संघ नें खेल प्रषिक्षण केन्द्र की टीम को पराजित किया, एवं बास्केटबाॅल फाईनल मुकाबले में जिला खेल-कूद प्रषिक्षण केन्द्र की टीम नें जिला बास्केटबाॅल संघ की टीम को परास्त कर ट्रोफी अपनें नाम की।
100 दिवसीय कार्य योजना का प्रतिवेदन जैसलमेर बास्केटबाॅल अकादमी के प्रषिक्षक राकेष बिष्नोई द्वारा प्रस्तुत किया गया एवं कार्यक्रम का संचालन एवं आभार लक्ष्मण सिंह तंवर खेल अधिकारी द्वारा दिया गया। खेल संघों के प्रतिनिधी के रूप में उदबोधन देते हुए आषाराम सिन्धी नें खेलो के विकास के सम्बंध में अपने विचार रखे। इस अवसर पर विभिन्न खेल संघों की और से खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करनें हेतु उपस्थित रहे उनमें प्रमुख रूप से बास्केटबाॅल संघ के सचिव हरीष धनदे, वरिश्ठ उपाध्यक्ष पी.एस. राजावत, उपाध्यक्ष देवकीनन्दन षर्मा, फुटबाॅल संघ से सचिव मांगीलाल सौलंकी, उपाध्यक्ष मनोहर सिंह कुण्डा, कोशाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चैहान, गु्रफ फौर पिपुल के संयोजक चन्दन सिंह भाटी, खेल भामाषाह नवाब खाॅ एवं षोकत अलि एवं हैण्डबाॅल के उपाध्यक्ष कोजाराम चैहान उपस्थित रहे।
100 दिवसीय कार्ययोजना के अन्तर्गत षिक्षा विभाग के सहयोग से मंगलवार 5 मार्च 2019 को प्रातः राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय में बालिकाओं का आत्मरक्षा प्रषिक्षण षिविर एवं फुटबाॅल संघ द्वारा षहीद पूनम सिंह स्टेडियम में 5 मार्च से फुटबाॅल की प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी।