रविवार, 3 मार्च 2019

जैसलमेर में बालक वर्ग की हैण्डबाॅल अकादमी खुलवानें के किये जायेगें प्रयास-धनदे

राजस्थान सरकार के 100 दिवसीय कार्य योजना में बास्केटबाॅल व हैण्डबाॅल प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्नः-
जैसलमेर में बालक वर्ग की हैण्डबाॅल अकादमी खुलवानें के किये जायेगें प्रयास-धनदे

राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिशद द्वारा राजस्थान सरकार की 100 दिवसीय कार्ययोजना अन्तर्गत खेलों को राज्य में बढावा देनें एवं खेल वातावरण तैयार करनें के स्वरूप आज इन्दिरा इण्डोर स्टेडियम में जिला बास्केटबाॅल, हैण्डबाॅल संघ एवं खेल प्रषिक्षण केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित पुरूश वर्ग की बास्केटबाॅल व हैण्डबाॅल की विजेता टीमों को मेडल व ट्रोफी देकर सम्मानित किया गया, समारोह के मुख्य अतिथि रूपाराम धनदे विधायक जैसलमेर एवं अध्यक्ष राजस्थान हैण्डबाॅल संघ नें अपने उदबोधन में बताया कि राजस्थान सरकार सभी क्षेत्रों में विभाग वार 100 दिवसीय कार्ययोजना के साथ विषेश रूप से खेलों के विकास को भी षामिल करते हुए बालिकाओं के लिये राज्य में आत्मरक्षा प्रषिक्षण का भी आयोजन करवाया जा रहा है। राज्य सरकार खेलो और खिलाड़ियों के लिये कोई कोर कसर नहीं छोडेगी साथ ही कहा कि जैसलमेर बास्केटबाॅल अकादमी के खिलाड़ियों नें राश्ट्रीय व अन्तराश्ट्रीय स्तर पर बेहतर परिणाम देकर जो मुकाम हासिल किया है। उसको देखते हुए जैसलमेर में बालक वर्ग की हैण्डबाॅल अकादमी खुलवानें के भी प्रयास किये जायेगें। समारोह कि अध्यक्षता करते हुए अंजना मेघवाल जिला प्रमुख जैसलमेर नें कहा कि मैं खिलाड़ियों के विकास के लिये सदैव तत्पर रहुगीं एवं जिला परिशद के स्तर से खेलो के विकास कार्यो में हरसम्भव प्रयास करूगीं। पुरूश वर्ग के हैण्डबाॅल फाईनल मुकाबले में जिला हैण्डबाॅल संघ नें खेल प्रषिक्षण केन्द्र की टीम को पराजित किया, एवं बास्केटबाॅल फाईनल मुकाबले में जिला खेल-कूद प्रषिक्षण केन्द्र की टीम नें जिला बास्केटबाॅल संघ की टीम को परास्त कर ट्रोफी अपनें नाम की।
     100 दिवसीय कार्य योजना का प्रतिवेदन जैसलमेर बास्केटबाॅल अकादमी के प्रषिक्षक राकेष बिष्नोई द्वारा प्रस्तुत किया गया एवं कार्यक्रम का संचालन एवं आभार लक्ष्मण सिंह तंवर खेल अधिकारी द्वारा दिया गया। खेल संघों के प्रतिनिधी के रूप में उदबोधन देते हुए आषाराम सिन्धी नें खेलो के विकास के सम्बंध में अपने विचार रखे। इस अवसर पर विभिन्न खेल संघों की और से खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करनें हेतु उपस्थित रहे उनमें प्रमुख रूप से बास्केटबाॅल संघ के सचिव हरीष धनदे, वरिश्ठ उपाध्यक्ष पी.एस. राजावत, उपाध्यक्ष देवकीनन्दन षर्मा, फुटबाॅल संघ से सचिव मांगीलाल सौलंकी, उपाध्यक्ष मनोहर सिंह कुण्डा, कोशाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चैहान, गु्रफ फौर पिपुल के संयोजक चन्दन सिंह भाटी, खेल भामाषाह नवाब खाॅ एवं षोकत अलि एवं हैण्डबाॅल के उपाध्यक्ष कोजाराम चैहान उपस्थित रहे।
     100 दिवसीय कार्ययोजना के अन्तर्गत षिक्षा विभाग के सहयोग से मंगलवार 5 मार्च 2019 को प्रातः राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय में बालिकाओं का आत्मरक्षा प्रषिक्षण षिविर एवं फुटबाॅल संघ द्वारा षहीद पूनम सिंह स्टेडियम में 5 मार्च से फुटबाॅल की प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी।                                                                                           

जैसलमेर*सरकारी नौकरी का झांसा देकर 22 लाख रूपये की ठगी करने वाला मुलजिम गिरफतार*



 जैसलमेर*ठगों के खिलाफ जिला पुलिस की बड़ी कार्यवाही*

 जैसलमेर*सरकारी नौकरी का झांसा देकर 22 लाख रूपये की ठगी करने वाला मुलजिम गिरफतार*

*देश के कई राज्यो में दर्जनों लोगों के साथ की ठगी*


          जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ किरण कंग के द्वारा आर्थिक अपराधियों की धरपकड़ व उनके विरूद्ध सख्त करवाई करने आदेशानुशार  वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम  के निर्देशन में  थानाधिकारी पुलिस थाना लाठी नेमाराम उ.नि. के नेतृत्व में लक्ष्मणराम हैड़ कानि. मय पुलिस टीम द्वारा मुल. विजेन्द्र मीणा को भंटिण्डा पंजाब से गिरफतार किया गया है।

          ज्ञात रहे कि दिनांक 08.05.2018 को पुलिस थाना लाठी पर प्रार्थी भगाराम विष्नोई निवासी धोलिया ने रिपोर्ट दी कि विकास मीणा नाम के व्यक्ति ने मेरे बच्चों व रिष्तेदारों को सरकारी नौकरीयां दिलाने का झांसा देकर करीबन 22 लाख रूपये नगद की ठगी कर ले गया तथा दुबारा सम्पर्क करने पर अपना फोन बन्द कर दिया। वगैरा रिपोर्ट पर मुकदमा दर्जकर अनुसंधान शुरू किया गया।

*पुलिस टीम द्वारा गहन अनुसंधान ठग की गिरफ्तारी*
          अनुसंधान के दौरान वर्तमान अनुसंधान अधिकारी नेमाराम उ.नि. थानाधिकारी लाठी द्वारा मुलजिम विकास मीणा उर्फ विजेन्द्र मीणा का तकनीकी आधार पर पता कर लक्ष्मणराम हैड़ कानि. के नेतृत्व में पुलिस टीम को रवाना कर मुलजिम विजेन्द्र मीणा पुत्र धनपालसिंह मीणा उम्र 46 साल निवासी नागल शेरपुर पुलिस थाना बालघाट जिला करोली हाल ओमेक्स सीटी भटिण्ड़ा पंजाब को भंटिण्डा पंजाब से ईनोवा गाड़ी सहीत दस्तयाब किया गया तथा थाना लाठी लेकर आये। मुलजिम विजेन्द्र मीणा से विस्तृत पुछताछ की गई तो मुलजिम ने प्रार्थी भगाराम के साथ ठगी करना स्वीकार किया तथा साथ ही देश भर में अलग अलग राज्यों में निम्नलिखित लोगों से भी ठगी करना स्वीकार किया है। मुलजिम के कब्जा से ठगी में प्रयुक्त दो लेपटोप, 13 मोबाईल फोन व सीमें बरामद की गई है। मुल्जिम समय-समय पर अपने स्थान परिवर्तन करना एवं जयपुर, सोनीपत, उना, भटिण्डा, दिल्ली, हिमाचल, संगरूर, आदि स्थानों पर रहकर दुरदर्शन का तकनीकी अधिकारी बनकर लोगों को झांसे देकर लोगों से ठगी करना एवं मंहगे शौक रखने का आदि है। मुल्जिम ने निम्न वारदाते करना स्वीकार किया है।
01. भगाराम विश्नोई निवासी धोलिया से उसके बच्चो व रिष्तेदारों को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 22 लाख रूपये की ठगी करना।
02. दिनेश मीना निवासी नागल सुल्तानपुर जिला करोली से वन विभाग राजस्थान में भर्ती करवाने के नाम पर 2.50 लाख रूपये की ठगी करना।
03. घोड़ीलाल मीना निवासी खेड़ा कल्याणपुर जिला अलवर से दिल्ली जल बोर्ड व रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर उससे 3.50 लाख रूपये की ठगी करना।
04.गिरीजी महाराज निवासी पिण्डवाडा जिला सिरोही के चेलो को सीपीडब्ल्युडी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 4.50 लाख रूपये ठगी करना।
05. भीमताल, उतराखण्ड में एक बंगाली डाक्टर से तीन बंगाली डाक्टरों के मेडीकल कॉउन्सिल उतराखण्ड में रजिस्टेषन के नाम पर करीबन 03 लाख की ठगी करना।
06. भीमताल, उतराखण्ड में माबर्ल कटींग के ठेकेदार श्यामलाल मीना से उसके रिष्तेदारों को वन विभाग उतराखण्ड में नौकरी दिलाने के नाम पर 04 लाख रूपये ठगी करना।
07. सतनामसिंह निवासी जिला उना हिमाचलप्रदेष से उसे व उसके दोस्त को डी.डी. न्युज में नौकरी दिलाने के नाम से उनसे 2.50 लाख रूपये ठगी करना। 
08. अशोक कुमार सेवानिवृत आर्मीमैन निवासी पलवल हरियाणा से सस्ता सोना दिलाने के नाम पर 3.50 लाख रूपये
09. सतपाल मीणा व उसके दोस्त के.के. निवासी जयपुर को षिमला हाईकोर्ट में बाबू की नौकरी लगाने का झांसा देकर 2.50 लाख रूपये की ठगी करना स्वीकार किया है।
        मुलजिम को कल न्यायालय में पेष किया जावेगा। मुलजिम से अनुसंधान जारी है और भी कई ठगीयों के राज खुलने की सम्भावना है।
          पुलिस टीम :- नेमाराम थानाधिकारी, लक्ष्मणराम मु.आ., पुखराज कानि., भागीरथ कानि. , दीपकुमार कानि., बुद्धाराम कानि., मुकेश बीरा मुख्य आरक्षक डीसीआरबी पुलिस अधीक्षक कार्यालय जैसलमेर व जोधपुर ग्रामीण स्पेशल टीम श्री देवाराम कानि का विशेष सहयोग रहा।
Attachments area

अलवर: हॉस्टल की छात्राओं ने वार्डन और उसके पति पर लगाए गंभीर आरोप

अलवर: हॉस्टल की छात्राओं ने वार्डन और उसके पति पर लगाए गंभीर आरोप

अलवर: हॉस्टल की छात्राओं ने वार्डन और उसके पति पर लगाए गंभीर आरोप
राजस्थान के अलवर जिले के किशनगढ़बास में संचालित एक राजकीय बालिका छात्रावास में पढ़ने वाली दो छात्राओं ने वार्डन पर गंभीर आरोप लगाए हैं, उन्होंने वार्डन पर अभद्रता करने, घर का काम करवाने और वार्डन के पति व अन्य से जबरन दोस्ती करने का दबाव डालने के आरोप लगाए हैं. पुलिस के मुताबिक शिकायत में छात्राओं ने बताया कि वार्डन अश्लीलता करती है और अपने पति व एक अन्य से दोस्ती करने के लिए दबाव डालती है. छात्राओं ने प्रधानाचार्य को लिखा कि वार्डन नीलकमल कुछ छात्राओं को फुसलाकर अपने घर ले गई, वहां वार्डन का पति उनसे अभद्र करने लगा. छात्राओं ने अपने प्रार्थना-पत्र में लिखा है कि वार्डन का पति रामकेश शर्मा घर पर उनके साथ जबरदस्ती की और परेशान किया. बालिका ने आरोप लगाया कि आरोपी उससे दोस्ती करना चाहता था. बता दें कि प्रार्थना-पत्र में कई बालिकाओं ने अपने हस्ताक्षर भी किए हैं.

छात्रावास में पढ़ने वाली छात्राओं ने शिकायत में बताया कि छात्राओं से वार्डन के पति ने प्रेम संबंध  बनाने के लिए दबाव बनाया. मामले की सूचना जब प्रशासन को मिली तो पुलिस एवं प्रशासन हरकत में आया और बिना किसी देरी के पुलिस टीम एवं पटवारी अजय कुमार छात्रावास पहुंचे, जहां पुलिस टीम एवं पटवारी को भी छात्राओं ने मामले से अवगत कराया.

मामले का खुलासा जब हुआ जब प्रधानाचार्य सुखीराम एवं अलवर जिला मिस्त्री मजदूर यूनियन जिलाध्यक्ष धीरूभाई हॉस्टल में वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन के स्वदेश लौटने की खुशी में लड्डू बांटने के लिए पहुंचे थे, जिसके बाद वहां मौजूद छात्राओं ने प्रधानाचार्य को लिखित शिकायत देकर वार्डन द्वारा की गई अभद्रता की शिकायत से अवगत कराया.पीड़ित छात्राओं ने मामले की शिकायत दर्ज करवा दी है, इसके बाद पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बालिकाओं के बयान दर्ज किए है और मामले की जांच शुरू कर दी. देर रात वार्डन नीलकमल एवं उसके पति नरेश यादव तथा रामकेश शर्मा के खिलाफ 2 बालिकाओं ने लिखित शिकायत दी. वहीं थाना प्रभारी रविन्द्र कविया ने बताया कि मामले को 354, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया. फिलहाल मामले की जांच आरपीएस अधिकारी नेहा अग्रवाल को जांच सौंपी गई है.

शनिवार, 2 मार्च 2019

पाकिस्तान में मुझे शारीरिक नहीं, मानसिक यातनाएं दी गई- विंग कमांडर अभिनंदन

पाकिस्तान में मुझे शारीरिक नहीं, मानसिक यातनाएं दी गई- विंग कमांडर अभिनंदन

IAF Pilot Abhinandan Varthman (ANI Pic)
भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने पाकिस्तान से लौटने के बाद अपना दर्द बयां किया। समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के मुताबिक खबर दी है कि अभिनंदन ने भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के अधिकारियों को बताया कि उन्हें पाकिस्तान में शारीरिक पीड़ा तो नहीं दी गई, लेकन उन्हें काफी मानसिक यातनाएं दी गई।


बुधवार को एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराते वक्त मिग-21 बिसन में सवार अभिनंदन का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अभिनंदन करीब 50 से ज्यादा घंटे तक पाकिस्तान की हिरासत में रहे। भारतीय रक्षा प्रतिष्ठानों पर हमले के उद्देश्य से जब पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने भारतीय वायुसीमा का उल्लंघन कर फायरिंग की। जिसका जवाब देने के लिए भारतीय लड़ाकू विमानों ने आसमान में उन्हें सीधी चुनौती दी। जिसके बाद पाकिस्तानी विमानों को भाग खड़ा होना पड़ा।


इससे पहले रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने विंग कमांडर अभिनंदन से अस्पताल जाकर मुलाकात की। अभिनंदन शुक्रवार रात लगभग सवा नौ बजे अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते दिल्ली लौटे हैं।

ऐसे पाकिस्तान की सेना के हिरासत में आए अभिनंदन

विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान के अधिकारियों की तरफ से उस वक्त पकड़ लिया गया था जब नियंत्रण रेखा के उस पार उनका मिग-21 बिसन विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दौरान उन्होंने एक पाकिस्तान के अत्याधुनिक एफ-16 लड़ाकू विमान को भी मार गिराया। लेकिन, जब वे पैराशूट का इस्तेमाल कर नीचे उतरे तो उन्हें पता चला कि वह पाकिस्तान के नियंत्रण वाले जम्मू कश्मीर में है और उन्हें पाकिस्तान सेना के हवाले कर दिया गया।

भारत वापस आने के बाद अब वायु सेना के पायलट अभिनंदन को ‘कूलिंग डाउन’ की प्रक्रिया के तहत गुजरना होगा और ये चीजें अभी कुछ दिनों तक लगातार जारी रह सकती है। इस अभ्यास के तहत उन्हें मेडिकल पर्यवेक्षण में रखा जाएगा और एयर फोर्स की तरफ से काउंसलिंग कराई जाएगी।

भारत पहुंचने के बाद अभिनंदन को शुरुआती जांच से गुजरना पड़ा। उनका शनिवार को कुछ और मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, अब वायुसेना की पहली प्राथमिकता अभिनंदन के स्वास्थ्य को सामान्य हालत में लाने की है।

जैसलमेर कस्‍बा फलसूण्‍ड मुख्‍य बाजार में कपडा व्‍यापारी के साथ मारपीट करने वाले तीन मुल्‍जिम गिरफ्तार

पुलिस थाना फलसूण्‍ड जिला जैसलमेर द्वारा दुकानदार के मारपीट करने वालो के खिलाफ त्वरित कार्यवाही

 जैसलमेर कस्‍बा फलसूण्‍ड मुख्‍य बाजार में कपडा व्‍यापारी के साथ मारपीट करने वाले तीन मुल्‍जिम गिरफ्तार

 जैसलमेर दिनांक 28-02-2019 को कस्‍बा फलसण्‍ड के मुख्‍य बाजार में स्‍थित दुकान बीआर कलोथ स्‍टोर में घुसकर कपडा व्‍यापारी भोमाराम पुत्र बाबुराम दर्जी निवासी हेमसागर व बिच बचाव करने आये करनाराम पुत्र सांंगाराम दर्जी निवासी हेमसागर के साथ भूरदान चारण निवासी कजोई व दो अन्‍य ने मारपीट कर घायल कर दिया था जिस फलसूण्‍ड बाजार के व्‍यापारियों व दुकानदारों में भारी आक्रोश था दुकानदारों ने मुल्‍जिमानों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग करते हुए बाजार बंद करने की चेतावनी दी। जिस पर थानाधिकारी पुलिस थाना फलसूण्‍ड वगतसिंह उपनिरीक्षक  मय जाब्‍ता द्वारा मुल्‍जिमानों की तलाश शुरु की तथा जिला साईबर टीम से सहयोग प्राप्‍त कर उक्‍त मुल्‍जिमानों को तकनिकी आधार पर ट्रेस कर तीनों मुल्‍जिमान भूरदान पुत्र सूरजमल दान चारण निवासी कजोई , रवि पुत्र मोहनदान चारण निवासी उंजला थाना पोकरण, नवीन चारण पुत्र कुमेरदान चारण निवासी भीखोडाई पुलिस थाना फलसूण्‍ड को घटना कारित करने के मात्र दो दिनों में गिरफ्तार कर दुकान में घुसकर मारपीट करने के संबंध में अनुसंधान शुरु किया गया। तथा मुल्‍जिानों द्वारा घटना में प्रयुक्‍त मोटरसाईकिल को बरामद किया गया। फलसूण्‍ड बाजार के व्‍यापारियों व दुकानदारों द्वारा मुल्‍जिमानों की तुरंत गिरफ्तारी करने पर फलसूण्‍ड पुलिस को धन्‍यवाद ज्ञापित किया।