शुक्रवार, 1 मार्च 2019

भीलवाड़ा में बागवान को पेड़ के तने और टायर से बांधकर जिंदा जलाया, आरोपी फरार

भीलवाड़ा में बागवान को पेड़ के तने और टायर से बांधकर जिंदा जलाया, आरोपी फरार


भीलवाड़ा जिले में शुक्रवार को सुबह एक व्यक्ति को टायर और पेड़ के तने से बांधकर जिंदा जला दिया गया. अलसुबह हुई इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर कास्या चौकी पुलिस मौके पर पहुंची. वारदात के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
भीलवाड़ा में बागवान को पेड़ के तने और टायर से बांधकर जिंदा जलाया, आरोपी फरार

जानकारी के अनुसार वारदात बिजौलिया थाना इलाके के मोगरावास गांव में हुई. वहां गंगाराम कैलाश माइनिंग में बागवानी का काम करता था. वह अक्सर दिन में ऑफिस में काम करके रात को घर पर चला जाया करता था. लेकिन गुरुवार रात को वह घर नहीं गया और वहीं रुक गया. शुक्रवार को सुबह वह शौच के लिए निकला. उसी दौरान अज्ञात आरोपियों ने उसे ऑफिस के सामने टायर और पेड़ के तने से बांधकर जिंदा जला दिया.

, जोधपुर ट्रैफिक पुलिस को मिले बॉडी कैमरे जोधपुर।

, जोधपुर ट्रैफिक पुलिस को मिले बॉडी कैमरे जोधपुर। 
Jodhpur Police

ट्रैफिक पुलिस को लेकर आए दिन भ्रष्टाचार के किस्से सुनने को मिलते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक एसीपी ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को बॉडी कैमरा दिया गया है। बॉडी कैमरे में व्यक्ति की गाड़ी रुकवाने पर उसको उसकी वार्तालाप तक के फोटो के साथ वीडियो भी बनेगा। इससे यदि कोई व्यक्ति झूठ बोलेगा तो इस कैमरे से पकड़ा जा सकेगा। जोधपुर ट्रैफिक एसपी निर्मला विश्नोई ने बताया कि यह बॉडी कैमरे उन जगहों के ट्रैफिक हवलदार को उपलब्ध करवाए गए हैं, जहां पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। इससे पुलिस की छवि आम लोगों में बरकरार रह सके। एसपी ने बताया कि पूरे जोधपुर शहर में कुल 5 कैमरे दिए गए हैं, जिनसे स्पष्ट रिकॉर्डिंग होती है। 28gb इसकी बैकअप मेमोरी भी है।इस कैमरे में हर वो बात रिकॉर्ड की जा सकेगी, जो गाड़ी रुकवाने से लेकर चालान बनाने तक कई बार देखने को मिलता है कि पुलिस कर्मियों द्वारा चालान बनाते वक्त लोग उलझते हैं। इसके बाद पुलिसकर्मियों को ही दोषी ठहराया जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह बॉडी कैमरा ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को दिए गए हैं।

जोधपुर भोपालगढ़ विकास अधिकारी त्रिलोक राम दया को गोली मारने का प्रयास

जोधपुर भोपालगढ़ विकास अधिकारी त्रिलोक राम दया को गोली मारने का प्रयास
Attempt to shoot Bhopalgarh BDO in Jodhpur District

जोधपुर। राजस्थान में एक अधिकारी के जान लेने के प्रयास का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना जोधपुर के भोपालगढ़ की है। जोधपुर जिले के भोपालगढ़ विकास अधिकारी (Bhopalgarh BDO)  त्रिलोक राम दया को शुक्रवार सुबह गोली मारने का प्रयास किया गया है। गनीमत यह रही कि वे बच गए। बीडीओ को किसने और क्यों मारने का प्रयास किया। इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस हमलावर की तलाश कर रही है। जोधपुर ग्रामीण एएसपी रघुनाथ गर्ग ने बताया कि भोपालगढ़ पंचायत समिति परिसर में बने विकास अधिकारी के सरकारी आवास पर शुक्रवार सुबह करीब 7:30 बजे हेलमेट पहने एक युवक ने घंटी बजाई। विकास अधिकारी त्रिलोक राम ने दरवाजा खोला तो पिस्तौलनुमा हथियार उनकी तरफ तानकर तीन बार ट्रिगर दबाया, लेकिन गोली नहीं चली। यह देखकर BDO त्रिलोक राम अपने आवास के अंदर भाग गए। हमलावर युवक भी पंचायत समिति की बाउंड्री वाल फांद कर मोटरसाइकिल पर सवार हो भाग निकला। उस समय पंचायत समिति के मुख्य द्वार पर ताला लगा हुआ था। विकास अधिकारी की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावर की पहचान का प्रयास कर रही है।




जैसलमेर में अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर हाई अलर्ट, सीमावर्ती इलाके से पकड़ी गई विदेशी महिला

जैसलमेर में अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर हाई अलर्ट, सीमावर्ती इलाके से पकड़ी गई विदेशी महिला



भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर शुक्रवार को जैसलमेर जिले में पुलिस ने प्रतिबंधित इलाके में घूमते हुए एक विदेशी महिला को पकड़ा है. पकड़ी गई विदेशी महिला को पूछताछ के लिए जैसलमेर लाया गया है. उसके बाद उसे संयुक्त जांच एजेंसियों को सौंपा जाएगा. ये एजेंसियां पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई करेंगी.


जानकारी के अनुसार पकड़ी गई विदेशी महिला जूलोन विलोच जर्मनी की रहने वाली है. उसे जैसलेमर के तनोट इलाके में शुक्रवार को प्रतिबंधित क्षेत्र में घूमते हुए पकड़ा गया है. उसके साथ बिहार निवासी रूपेश कुमार भी था. भारत-पाक के बीच चल रहे तनाव के कारण इस क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी है. ऐसे में प्रतिबंधित क्षेत्र में विदेशी महिला की उपस्थिति से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई. रामगढ़ थाना पुलिस ने महिला को पकड़ लिया. बाद में उसे जैसलमेर ले जाया गया.

पाकिस्तानी कैदी शकरउल्ला का शव वाघा बॉर्डर के लिए किया रवाना, कल सौंपा जाएगा

पाकिस्तानी कैदी शकरउल्ला का शव वाघा बॉर्डर के लिए किया रवाना, कल सौंपा जाएगा


दस दिन पहले राजधानी जयपुर की सेंट्रल जेल में आपसी विवाद के चलते साथी कैदियों के हाथों हत्या के शिकार हुए पाकिस्तानी कैदी शकरउल्ला का शव शनिवार को उसके परिजनों को सौंपा जाएगा. भारत-पाकिस्तान के मध्य चल रहे तनाव के बीच गृह मंत्रालय के निर्देश पर शुक्रवार शाम को शकरउल्ला के शव को जयपुर से वाघा बॉर्डर के लिए रवाना कर दिया गया है.
पाकिस्तानी कैदी शकरउल्ला का शव वाघा बॉर्डर के लिए किया रवाना, कल सौंपा जाएगा

जानकारी के अनुसार गृह मंत्रालय की ओर से जेल प्रशासन को इस बारे में शुक्रवार को निर्देश दिए गए थे. गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार कैदी शकरउल्ला खां के शव को शनिवार को सुबह दस बजे वाघा बॉर्डर पर उसके परिजनों को सौंपा जाएगा. गृह मंत्रालय से निर्देश मिलने के बाद सुरक्षाकर्मी सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखे शकरउल्ला खां के शव को लेकर वाघा बॉर्डर के लिए रवाना हो गए हैं. वहां शनिवार को सुबह सभी औपचारिकताएं पूरी कर शकरउल्ला के शव को उसके परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा.