रविवार, 24 फ़रवरी 2019

बीएसएफ में महिला व पुरुष कांस्टेबल की बंपर भर्ती, दसवीं पास करें आवेदन

बीएसएफ में महिला व पुरुष कांस्टेबल की बंपर भर्ती, दसवीं पास करें आवेदन


बीएसएफ में महिला व पुरुष कांस्टेबल की बंपर भर्ती, दसवीं पास करें आवेदन

सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ (BSF) में कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) के पदों के साथ ही कई अन्य पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसके लिए 4 मार्च तक आवेदन किया जा सकता है। मोची, टेलर, कारपेंटर के साथ ही कुक, बार्बर, स्वीपर, वेटर, पेंटर और टेलर जैसे पदों पर कई वेकेंसीज़ हैं। दसवीं पास अभ्यर्थियों के लिए सरकारी नौकरी पाने का ये विशेष मौका है।

हालांकि कुछ अन्य पदों के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है। अधिक जानकारी के लिए विभाग का आधिकारिक विज्ञापन देखा जा सकता है। अकेले कांस्टेबल के लिए करीब 1761 पदों पर भर्ती होनी हैं, वहीं महिलाओं के लिए 1763 पदों पर कांस्टेबल की भर्ती होनी है।

पदों का विवरण:
पुरुष कांस्टेबल (जीडी)- 1761 पद

पुरुष
सीटी (कॉबलर)- 32 पद
सीटी (टेलर)- 36 पद
सीटी (कारपेंटर)- 13 पद
सीटी (कुक)- 561 पद
सीटी (W/C)- 330 पद
CT (W/M)- 253 पद
सीटी (बार्बर)- 146 पद
सीटी (स्वीपर)- 389 पद
सीटी (वेटर)- 9 पद
सीटी (पेंटर)- 1 पद
सीटी (ड्राफ्ट्समैन)- 1 पद

महिला कांस्टेबल (टेलर)- 1763 पद

वेतनमान:
21,700-69,100/- रुपया

शैक्षिक योग्यता: किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से मैट्रिकुलेशन या दसवीं पास या समकक्ष। साथ ही संबंधित ट्रेड में दो साल का एक्सपीरियंस या ट्रेड में कम से कम एक साल के अनुभव के साथ वोकेशनल इंस्टीट्यूट के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से एक साल का सर्टिफिकेट कोर्स। इसी तरह ट्रेड में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से दो साल का डिप्लोमा होना जरूरी है। आयु सीमा महिला या पुरुषों के लिए एक समान है। 18 से 23 वर्ष की आयु के उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

पुरुषों के लिए शारीरिक मापदंड
हाइट (एसटी)- 162.5 सेमी.
हाइट (अन्य)- 167.5 सेमी
चेस्ट (एसटी)- 76- 81 सेमी
चेस्ट (अन्य)- 78-83 सेमी

महिला के लिए शारीरिक मापदंड
हाइट (एसटी)- 150 सेमी
हाइट (अन्य)- 157 सेमी

इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होगा। पदों पर आवेदन के ल‍िए कोई शुल्क नहीं है। अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक पर जा सकते हैं: https://drive.google.com/file/d/1ys6rtWk5pYMnQgIkMXnh5eBVepx4Ll_F/view

ऐसे करें आवेदन:  बीएसएफ की वेबसाइट www.bsf.nic.in पर लॉगिन कर आवेदन पत्र को फुलस्कैप साइज (सिंगल साइड) पेपर में डाउनलोड और प्रिंट कर लें और उसे भर कर संबंधित भर्ती एजेंसी (BSF HQRs) को भेजें। पता: सीमा सुरक्षा बल, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोधी रोड, नई दिल्ली -110003

जैसलमेर सड़क हादसा सांकड़ा प्रधा के स्वास्थ्य को लेकर दुआएं ,अमतुल्लाह मैहर हे प्रधान

 जैसलमेर सड़क हादसा सांकड़ा प्रधा के स्वास्थ्य को लेकर दुआएं ,अमतुल्लाह मैहर हे प्रधान 


पोकरण में दर्दनाक सड़क हादसे से जुड़ी बड़ी अपड़ेट, प्रधान अमतुल्लाह मेंहर की तबीयत में नहीं हो रहा सुधार, सीएम गहलोत ने चिकित्सा विभाग के उच्चधिकारियों से लिया फिडबैक, मंत्री शाले मोहम्मद ले रहे पल पल की अपडेट, पोकरण ठाकुर नागेन्द्रसिंह व प्रोफेसर अयूबखां भी पहुंचे अस्पताल, एमडीएम अस्पताल में चल रहा उपचार, चिकित्सकों की स्पेशल यूनिट कर रही विशेष चैकअप, सोशल मीडिया पर प्रधान के जल्द स्वस्थ्य होने की मांग रहे हजारों शुभचिंतक दुआएं, चिकित्सा विभाग की टीम का कहना पूरी तरह से प्रधान का चैकअप करना जारी, कांग्रेस और भाजपा के कई नेतागण पहुंचे अस्पताल, जिला प्रमुख अंजना मेघवाल भी जोधपुर पहुंचने की चर्चाएं, हादसे में 5 लोगों की हो चुकी मौत, जोधपुर एमडीएम अस्पताल की टीम लगातार उपचार को लेकर अलर्ट, पंचायत समिति सांकड़ा प्रधान है अमतुल्लाह मेंहर |

जैसलमेर नव नियुक्त शहर कोतवाल द्वारा कोतवाली की गई जनसहभागिता मीटिंग का आयोजन*

जैसलमेर नव नियुक्त शहर कोतवाल द्वारा कोतवाली की गई जनसहभागिता मीटिंग का आयोजन*

*आमजन से हुए रूबरू, सुनि समस्याऐ*

*शहर में पुलिस के ध्येय " आमजन में विश्वास, अपराधियों में भय" को साकार करने का दिलाया विश्वास*

 पुलिस थाना कोतवाली में नव नियुक्त शहर कोतवाल किशनसिंह द्वारा पुलिस थाने में जनसहभागिता मीटिंग का आयोजन किया गया। जिनमे पहले समस्त उपस्थित सीएलजी सदस्यों से शिष्टाचार मुलाकात कर परिचय किया गया तथा उपस्थित सीएलजी सदस्यों एवं आमजन की समस्याओं को सुना तथा उसका तुरंत निपटारा करने के निर्देश दिए गए। समस्त उपस्थित सदस्यों द्वारा शहर कोतवाल का स्वागत किया तथा शहर में अमन चैन बनाये रखने की बात कही गई। शहर कोतवाल द्वारा सर्व प्रथम अपना परिचय देते हुए आमजन से पुलिस का हरसंभव सहयोग करने की बात कही गई, जिस पर उपस्थित सीएलजी सदस्यों एवं आमजन द्वारा पुलिस का सहयोग करने की बात कही गई। शहर कोतवाल द्वारा शहर में अमन चैन बनाये रखने हेतु सभी को विश्वास दिलाया तथा अपराधियो पर नकेल कसते हुए शहर में पुलिस के ध्येय " आमजन में विश्वास, अपराधियों में भय" को साकार करने का विश्वास दिलाया। जिसका समस्त लोगो द्वारा स्वागत किया गया।
इसके साथ साथ शहर कोतवाल द्वारा सदस्यों से  पर्यटन सीजन व शहर की कानून व्यवस्था सुदर्ढ करने अपराधों पर अंकुश लगाने तथा अपराधियों की गिरफ्तारी व अन्य पुलिस के कार्यनिर्वहन करने में सहयोग की अपील की गई तथा आपसी भाईचारा व सदभावपुर्ण वातावरण बनाये रखने का आहवान किया सभी सदस्यगण ने सहयोग की अपील की तथा स्थानीय प्रिन्ट व इलेक्ट्रोनिक मिडीया के पत्रकारों से भी सहयोग की अपील की गई। 
मीटिंग में पुलिस कोतवाली के सीएलजी सदस्य, शहर के मौजिज प्रतिशिष्ट, गणमान्य व्यक्ति एवं प्रिन्ट व इलेक्ट्रोनिक मिडीया के पत्रकार एवं शहर कोतवाल के साथ द्वितीय अधिकारी उनि किरन कुमार एवं कोतवाली स्टॉफ उपस्थित रहे।

नागौर में फर्जी थानाधिकारी ने की आभूषण व्यापारी से ठगी, सीसीटीवी में कैद वारदात

नागौर में फर्जी थानाधिकारी ने की आभूषण व्यापारी से ठगी, सीसीटीवी में कैद वारदात

नागौर में फर्जी थानाधिकारी ने की आभूषण व्यापारी से ठगी, सीसीटीवी में कैद वारदात


राजस्थान के जिले नागौर के के पांदू बड़ी कस्बे में फर्जी थानाधिकारी बनकर व्यापारी से ठगी करने का मामला सामने आया है, जहां फर्जी थानाधिकारी ने ज्वेलर को ठगी का शिकार बना लिया. दरअसल फर्जी थानाधिकारी ज्वेलरी की शॉप पर पहुंचा और चांदी की पायजेब दिखाने को कहा, इसी बीच फर्जी थानाधिकारी ने ज्वेलर को अपनी बातो में फंसाया और पांच जोड़ी पायजेब और ब्रेसलेट निकलवाई, इस दौरान उसने ज्वैलर से चांदी के ये जेवर अपनी पत्नी को दिखाने के लिए घर ले जाने की बात कही. थानाधिकारी होने की बात कहने पर व्यापारी उसके झांसे में आ गया, जिसके बाद युवक चांदी के जेवरात लेकर वहां से निकल गया.

युवक के जेवरात ले जाने के बाद कुछ देर बाद ज्वेलर कैलाशचंद्र को अहसास हुआ कि कुछ गड़बड़ है, तो उसने पादूकलां थाने फोन किया और उस अधिकारी के बारे में पूछा और फर्जी अधिकारी रवि शुक्ला के बारे में जानकारी लेना चाही, लेकिन पूछने पर पता चला कि इस नाम का कोई पुलिसकर्मी थाने में है ही नहीं, तब जाकर ज्वेलर को पता चला कि वह ठगा गया है.

ठगी से पीड़ित ज्वेलर ने पादूकलां थाने में मामला दर्ज कराया, वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जहां आरोपी की सारी करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर फर्जी थानाधिकारी बनकर ठगी करने वाले आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

जैसलमेर में गैस के कुंए से हो रहे रिसाव पर पाया काबू, अब पूरी तरह से बंद किया जाएगा

जैसलमेर में गैस के कुंए से हो रहे रिसाव पर पाया काबू, अब पूरी तरह से बंद किया जाएगा
जैसलमेर में गैस के कुंए से हो रहे रिसाव पर पाया काबू, अब पूरी तरह से बंद किया जाएगा

भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के समीप डांडेवाला में ऑयल इंडिया के गैस के कुंए से हो रहे रिसाव पर काबू पा लिया गया है. कुंए से अब गैस का दोहन नहीं किया जाएगा. ऑयल इंडिया ने इस कुंए को बंद करने का फैसला लिया है. कुंए के पाइप में तकनीकी खामी के कारण लीकेज हुआ था.सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित डांडेवाला में ऑयल इण्डिया के गैस के दो नंबर कुंए से पिछले पांच दिनों से गैस का रिसाव हो रहा था. गैस रिसाव की खबर मिलते ही ऑयल इंडिया के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे और विशेषज्ञों की सहायता से गैस के रिसाव को रोकने के प्रयास शुरू किए. तकनीकी विशेषज्ञों की मेहनत लाई रंग और आखिरकार रविवार को सुबह गैस रिसाव पर पूरी तरह नियंत्रण कर लिया गया. इसके लिए ONGC व ऑयल इंडिया के 100 से ज्यादा तकनीकी विशेषज्ञ मौके पर जुटे रहे थे. यह कुंआ भारत-पाक सीमा से महज 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.गैस के कुओं से बार बार हो रहे रिसाव से क्षेत्र के वाशिंदों में भय व्याप्त है. डांडेवाला में दो नंबर कुएं में हुए रिसाव के बाद अन्य कुओं पर भी खतरा मंडरा रहा है. कई कुओं में लगे पाइपों को जंग लग चुका है और उनसे लीकेज की आशंका बनी हुई है. लगभग सभी कुओं के यही हाल बताए जा रहे हैं.