बीएसएफ में महिला व पुरुष कांस्टेबल की बंपर भर्ती, दसवीं पास करें आवेदन
बीएसएफ में महिला व पुरुष कांस्टेबल की बंपर भर्ती, दसवीं पास करें आवेदन
सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ (BSF) में कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) के पदों के साथ ही कई अन्य पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसके लिए 4 मार्च तक आवेदन किया जा सकता है। मोची, टेलर, कारपेंटर के साथ ही कुक, बार्बर, स्वीपर, वेटर, पेंटर और टेलर जैसे पदों पर कई वेकेंसीज़ हैं। दसवीं पास अभ्यर्थियों के लिए सरकारी नौकरी पाने का ये विशेष मौका है।
हालांकि कुछ अन्य पदों के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है। अधिक जानकारी के लिए विभाग का आधिकारिक विज्ञापन देखा जा सकता है। अकेले कांस्टेबल के लिए करीब 1761 पदों पर भर्ती होनी हैं, वहीं महिलाओं के लिए 1763 पदों पर कांस्टेबल की भर्ती होनी है।
पदों का विवरण:
पुरुष कांस्टेबल (जीडी)- 1761 पद
पुरुष
सीटी (कॉबलर)- 32 पद
सीटी (टेलर)- 36 पद
सीटी (कारपेंटर)- 13 पद
सीटी (कुक)- 561 पद
सीटी (W/C)- 330 पद
CT (W/M)- 253 पद
सीटी (बार्बर)- 146 पद
सीटी (स्वीपर)- 389 पद
सीटी (वेटर)- 9 पद
सीटी (पेंटर)- 1 पद
सीटी (ड्राफ्ट्समैन)- 1 पद
महिला कांस्टेबल (टेलर)- 1763 पद
वेतनमान:
21,700-69,100/- रुपया
शैक्षिक योग्यता: किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से मैट्रिकुलेशन या दसवीं पास या समकक्ष। साथ ही संबंधित ट्रेड में दो साल का एक्सपीरियंस या ट्रेड में कम से कम एक साल के अनुभव के साथ वोकेशनल इंस्टीट्यूट के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से एक साल का सर्टिफिकेट कोर्स। इसी तरह ट्रेड में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से दो साल का डिप्लोमा होना जरूरी है। आयु सीमा महिला या पुरुषों के लिए एक समान है। 18 से 23 वर्ष की आयु के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
पुरुषों के लिए शारीरिक मापदंड
हाइट (एसटी)- 162.5 सेमी.
हाइट (अन्य)- 167.5 सेमी
चेस्ट (एसटी)- 76- 81 सेमी
चेस्ट (अन्य)- 78-83 सेमी
महिला के लिए शारीरिक मापदंड
हाइट (एसटी)- 150 सेमी
हाइट (अन्य)- 157 सेमी
इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होगा। पदों पर आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं है। अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक पर जा सकते हैं: https://drive.google.com/file/d/1ys6rtWk5pYMnQgIkMXnh5eBVepx4Ll_F/view
ऐसे करें आवेदन: बीएसएफ की वेबसाइट www.bsf.nic.in पर लॉगिन कर आवेदन पत्र को फुलस्कैप साइज (सिंगल साइड) पेपर में डाउनलोड और प्रिंट कर लें और उसे भर कर संबंधित भर्ती एजेंसी (BSF HQRs) को भेजें। पता: सीमा सुरक्षा बल, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोधी रोड, नई दिल्ली -110003
बीएसएफ में महिला व पुरुष कांस्टेबल की बंपर भर्ती, दसवीं पास करें आवेदन
सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ (BSF) में कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) के पदों के साथ ही कई अन्य पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसके लिए 4 मार्च तक आवेदन किया जा सकता है। मोची, टेलर, कारपेंटर के साथ ही कुक, बार्बर, स्वीपर, वेटर, पेंटर और टेलर जैसे पदों पर कई वेकेंसीज़ हैं। दसवीं पास अभ्यर्थियों के लिए सरकारी नौकरी पाने का ये विशेष मौका है।
हालांकि कुछ अन्य पदों के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है। अधिक जानकारी के लिए विभाग का आधिकारिक विज्ञापन देखा जा सकता है। अकेले कांस्टेबल के लिए करीब 1761 पदों पर भर्ती होनी हैं, वहीं महिलाओं के लिए 1763 पदों पर कांस्टेबल की भर्ती होनी है।
पदों का विवरण:
पुरुष कांस्टेबल (जीडी)- 1761 पद
पुरुष
सीटी (कॉबलर)- 32 पद
सीटी (टेलर)- 36 पद
सीटी (कारपेंटर)- 13 पद
सीटी (कुक)- 561 पद
सीटी (W/C)- 330 पद
CT (W/M)- 253 पद
सीटी (बार्बर)- 146 पद
सीटी (स्वीपर)- 389 पद
सीटी (वेटर)- 9 पद
सीटी (पेंटर)- 1 पद
सीटी (ड्राफ्ट्समैन)- 1 पद
महिला कांस्टेबल (टेलर)- 1763 पद
वेतनमान:
21,700-69,100/- रुपया
शैक्षिक योग्यता: किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से मैट्रिकुलेशन या दसवीं पास या समकक्ष। साथ ही संबंधित ट्रेड में दो साल का एक्सपीरियंस या ट्रेड में कम से कम एक साल के अनुभव के साथ वोकेशनल इंस्टीट्यूट के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से एक साल का सर्टिफिकेट कोर्स। इसी तरह ट्रेड में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से दो साल का डिप्लोमा होना जरूरी है। आयु सीमा महिला या पुरुषों के लिए एक समान है। 18 से 23 वर्ष की आयु के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
पुरुषों के लिए शारीरिक मापदंड
हाइट (एसटी)- 162.5 सेमी.
हाइट (अन्य)- 167.5 सेमी
चेस्ट (एसटी)- 76- 81 सेमी
चेस्ट (अन्य)- 78-83 सेमी
महिला के लिए शारीरिक मापदंड
हाइट (एसटी)- 150 सेमी
हाइट (अन्य)- 157 सेमी
इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होगा। पदों पर आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं है। अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक पर जा सकते हैं: https://drive.google.com/file/d/1ys6rtWk5pYMnQgIkMXnh5eBVepx4Ll_F/view
ऐसे करें आवेदन: बीएसएफ की वेबसाइट www.bsf.nic.in पर लॉगिन कर आवेदन पत्र को फुलस्कैप साइज (सिंगल साइड) पेपर में डाउनलोड और प्रिंट कर लें और उसे भर कर संबंधित भर्ती एजेंसी (BSF HQRs) को भेजें। पता: सीमा सुरक्षा बल, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोधी रोड, नई दिल्ली -110003