शुक्रवार, 15 सितंबर 2017

बाड़मेर *स्टेशन रोड पर संदिग्ध युवतियां युवको के साथ पकड़ी गई,फिर छोड़ा

बाड़मेर *स्टेशन रोड पर संदिग्ध युवतियां युवको के साथ पकड़ी गई,फिर छोड़ा 


बाड़मेर अभी अभी कोतवाली पुलिस ने बाड़मेर शहर के स्टेशन रोड स्थित एक धर्मशाला के पाश बोलेरो वाहन में दो युवतियों को संदिग्ध मानते हुए हिरासत में लिया।पूरी डिटेल आना शेष।। *पुलिस ने संदिग्ध युवक युवतियों को छोड़ा।वाहन सीज कर साथ ले गए।*
 

बाड़मेर तो पुलिस पे भरोसा और ख़ौफ़ खत्म हो गया।पुलिस ही कटघरे में खड़ी तो अपराधियो को क्या कहे।*

बाड़मेर तो पुलिस पे भरोसा और ख़ौफ़ खत्म हो गया।पुलिस ही कटघरे में खड़ी तो अपराधियो को क्या कहे।*
*बाड़मेर शांत आबोहवा का मेरा बाड़मेर शहर अपराधियो का घर हो गया।बाड़मेर में बलात्कार,अपहरण,सामूहिक आत्महत्या,हत्या,लूट,डकैती,जैसी घटनाएं रोजमर्रा की बात हो गई।।पिछले एक सप्ताह में तीन घटनाओं से सर शर्म से झुक गया।बाड़मेर में इंसानियत का जनाजा निकल गया।एक छह वर्षीय मासूम बालिका के साथ उसके ही स्कूल में दुष्कर्म होता हैं ।ऐसी घटना से आमजन में आक्रोश स्वाभाविक हैं।मेट्रो सिटी के तर्ज पर अपराध निरंतर बढ़ते जा रहे हैं।लगता है बाड़मेर में खाकी का भरोसा और ख़ौफ़ खत्म हो गया।हो भी क्यों नही पुलिस की गलती से बलात्कार पीड़ित आत्महत्या कर लेती हैं।कारण की बार बार न्याय की गुहार के बाद भी बाहुबली अपराधी मजे से खुले में घूम रहे थे।पुलिस की लापरवाही के कारण अपराधी पीड़ित परिवार को राजीनामे के लिए धमकिया दे रहे थे।ईन धमकियों के कारण पीड़ित ने न्याय की उम्मीद छोड़ मौत को गले लगा लिया।पीड़ित के जान देते ही अपराधी भी पुलिस की पकड़ में आ गए।पुलिस अधीक्षक को लापरवाह पुलिसकर्मियों और अधिकारियों पर संख्त कानूनी कार्यवाही की जानी चाहिये।पीड़ित को आतमहतया के लिए किसने उकसाया बड़ा सवाल हैं। तीसरा केस ऐसा हम जैसे लोग पुलिस का दम भरते है सर शर्म से झुक गया।महिला थाने का थाना अधिकारी अपनी उम्र का लिहाज किये बिना परिवादी से आरोपियो को गिरफ्तार करने के लिए उसकी अस्मत मांगता हैं।इससे बड़ी शर्मनाक घटना हो नही सकती।महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए अधिकारी नियुक्त किया वही अधिकारी अपने सारे कर्तव्य भूल नीच हरकत पर उतर आए।।पुलिस पर आम ज कैसे भरोसा करे।बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना ने बाड़मेर को नही राजस्थान भर के अभिभावकों को हिला के रख दिया जिनकी बेटिया स्कूल जाती हैं।।जब विद्या के मंदिर में ही बेटिया सुरक्षित नही रहेगी तो कहां। आखिर किस पे भरोसा कर।बात हादसे की नही बात पुलिस पर भरोसे की हैं। आखिर ऐसा क्यों हो रहा हैं। पुलिस के साथ हमेशा खड़े रहे।विरोधी आज मुंह चिढा रहे है कि इसी पुलिस पर नाज़ करते थे।।बाड़मेर जेसे शहर में ऐसी घटनाओं की पुनर्वारिटी न हो।बालिका दुष्कर्म मामले स्टेट इश्यू बनेगा आने वाले समय मे।।पुलिस आमजन का भरोसा जीते और और अपराधियो में ख़ौफ़ पैदा करे।।जब से पुलिस के सामने बैठ कर अपराधी ठारके से कुर्सी पे बैठ चाय की चुस्कियां लेने लगे है पुलिस का ख़ौफ़ जाता रहा।।आज के समाचार पत्रों में पुलिस विरोधी एक दर्जन खबरे है।जो सारी कहानी बयां करते है।।

, जालोर अधिकारी जनप्रतिनिधियों से समन्वय रखते हुए जन समस्याओं का निराकरण करें- गोहिल

  , जालोर  अधिकारी जनप्रतिनिधियों से समन्वय रखते हुए जन समस्याओं का निराकरण करें- गोहिल


जालोर जिला परिषद की बैठक में विभिन्न समस्याओं एवं विकास कार्यों पर हुई सार्थक चर्चा 

जालोर, 15 सितम्बर। जिला प्रमुख डाॅ. वन्ने सिंह गोहिल की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला परिषद सभा कक्ष में हुई परिषद की सामान्य बैठक में जिले की विभिन्न समस्याओं एवं विकास कार्यों पर मंथन हुआ। जनप्रतिनिधियों ने पानी, बिजली, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर बेहतर सेवाएं मुहैया कराने की मांग की। 
जिला प्रमुख गोहिल ने अधिकारियों से कहा कि वे जन हित के मामलों को प्राथमिकता से निस्तारित करें। जनप्रतिनिधियों से समन्वय रखते हुए क्षेत्रा में जन समस्याओं का निराकरण तत्परता से करवाएं। सदस्यों की ओर से पूछे गये प्रश्नों के प्रतिउत्तर में किसी भी प्रकार की जल्दबाजी नही कर उसका निराकरण के बाद व्यवस्थित रूप से अपना जबाव भिजवायें।
जिला प्रमुख ने अतिवृष्टि के दौरान नर्मदा नहरी तंत्रा के क्षतिग्रस्त होने को रेखांकित करते हुए कहा कि आने वाले समय में पानी की समस्या होने की आशंका है। इसलिए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग सरपंचों से समन्वय कर जरूरत के अनुसार टैंकरों से जल परिवहन की व्यवस्था करें।   
          बैठक में सांचैर विधायक सुखराम विश्नोई, जालोर विधायक अमृता मेघवाल, जिला कलक्टर एलएन सोनी, पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा, उप वन संरक्षक अनिता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीडी धानिया उपस्थित थें। जिला कलक्टर सोनी ने कहा कि जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मिलकर सरकार की मंशा के मुताबिक आमजन को सरकारी योजनाओं का त्वरित लाभ दें, समय पर समस्याओं का समाधान हो और उपलब्ध संसाधनों का अधिकतम उपयोग कर राहत दिलाएं। उन्होंने कहा कि कुछ समस्याओं का समाधान राज्य स्तर पर संभव है, लेकिन कई मुद्दों को हम मिलकर जिला स्तर पर निस्तारित कर सकते हैं। ग्राम सभाओं का आयोजन कर आंगनबाड़ी केन्द्रों पर स्टाफ की नियक्ति करवाएं। हर जरूरतमंद बच्चे को पोषाहार पहुंचाना सुनिश्चित करें। स्वयं जनप्रतिनिधि पोषाहार, स्कूलों एवं अस्पतालों का निरीक्षण करेंगे तो प्रभावी माॅनिटरिंग होगी।  
जनप्रतिनिधियों ने चर्चा के दौरान मनरेगा कार्य का समय पर भुगतान नहीं होने, पैसे लेकर खाते खोलने, फसल बीमा की राशि दिलवाने, उम्मेदाबाद क्षेत्रा में अवैध खनन रुकवाने, सड़कों को गड्ढे मुक्त करवाने, अस्पतालों में चिकित्सा व्यवस्था सुदृढ करवाने, बाढ़ प्रबंधन को मजबूत करने, जवाई बांध के पानी का जालोर को उचित हिस्सा दिलवाने, कृषि विभाग की अनुदान आधारित योजनाओं का किसानों को पूरा फायदा दिलवाने, बरसात से क्षतिग्रस्त मकानों का मुआवजा दिलवाने, खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुड़वाने की लम्बित अपीलों का निस्तारण करवाने जैसे मुद्दे उठाए। जनप्रतिनिधियों की ओर से उठाई गई समस्याओं का संबंधित विभाग के अधिकारियों ने जवाब देते हुए निस्तारण करने की बात कही। 
कलक्टर एलएन सोनी ने जनप्रतिनिधियों की चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि प्रशासन आमजन की प्रत्येक समस्या के समाधान के लिए गंभीर प्रयास कर रहा है। मनरेगा कार्यों का भुगतान समय पर करवाया जाएगा। अतिवृष्टि से खराब हुई फसलों का बीमा कम्पनी ने सर्वे कर लिया है। सर्वे रिपोर्ट भिजवा दी है जिसमें जिले की सभी तहसीलों में 50 फीसदी से ज्यादा फसल खराबा माना गया है। सांचैर क्षेत्रा में चिकित्सा विभाग दो मोबाइल टीमें लगाकर गांवµगांव जाकर चिकित्सा मुहैया कराएगा। कृषि विभाग जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में पंचायत समिति स्तर पर शिविर लगाकर किसानों को अनुदानित योजनाओं की जानकारी देकर आवेदन तैयार करवाएगा। उन्होंने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को भीनमाल में बावड़ी से पेयजल स्पलाई की संभावना तलाशने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि भीनमाल की बावड़ी के पुनरूद्धार कार्य मुख्यमंत्राी जलस्वावलम्बन अभियान में स्वीकृत कर दिया है।  
          बैठक में उप जिला प्रमुख श्रीमती गिरधर कंवर, चितलवाना प्रधान हनुमान प्रसाद भादू, भीनमाल प्रधान धुखाराम पुरोहित, जालोर प्रधान संतोष, आहोर प्रधान श्रीमती राजेश्वरी कंवर, जसवन्तपुरा प्रधान पिंकी पुरोहित, जिला परिषद सदस्य मंगलसिंह सिराणा, खेमराज देसाई, मेघराज, श्रीमती अनिता कंवर, श्रीमती पवनी देवी, आम्बाराम, माधोसिंह, राजेश कुमार, मीरादेवी एवं हिम्मताराम आदि ने अपने-अपने क्षेत्रा की जन समस्याओं को तत्परता से रखा। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने बैठक में रखे जाने वाले विषयों तथा विभागीय प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी दी। इस अवसर पर विभिन्न सदस्य एवं जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित थे।     
                 ---000---
स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारम्भ

जालोर, 15 सितम्बर। जिले में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत शुक्रवार को जिला परिषद सभागार मे स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारम्भ किया गया। 
इस अवसर पर जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल, सांचैर विधायक सुखराम विश्नोई, जिला कलक्टर एल.एन.सोनी, जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, पंचायत समितियों के प्रधान, जिला परिषद सदस्यों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों, विकास अधिकारियों ने संयुक्त रुप से स्वच्छता की शपथ ली ।
बैठक में प्रोजेक्टर के माध्यम से चल चित्रा का प्रदर्शन कर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को स्वच्छता संबंधी जानकारी दी गई। तत्पश्चात्  जिला प्रमुख, सांचैर विधायक, जिला कलक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वच्छता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। यह रथ खुले में शौच से मुक्त होने वाली शेष ग्राम पंचायतों में स्वच्छता का प्रचार-प्रसार करेगा। स्वच्छता ही सेवा अभियान 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2017 तक समस्त पंचायत समितियों और ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित किया जायेगा।
----000---
राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त दो दिवसीय दौरे पर

जालोर, 15 सितम्बर। राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित 16 व 17 सितम्बर को जालोर जिले के दौरे पर रहेेगे।
जिला कलक्टर ने बताया कि राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त (दर्जा राज्य मंत्राी) धन्नाराम पुरोहित 16 सितम्बर शनिवार को जालोर में राजकीय, क्षेत्राीय कार्यक्रमों एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं के शुभारम्भ कार्यक्रम में भाग लेंगे। आयुक्त 17 सितम्बर रविवार को बाकरा ग्राम में राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ करेंगे । वे 18 सितम्बर को दोपहर 12 बजे जालोर से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। 
---000---
जिला स्तरीय प्रशासनिक परीक्षण समिति की बैठक 19 सितम्बर को

जालोर, 15 सितम्बर। जिला स्तरीय प्रशासनिक परीक्षण समिति की वर्ष 2017-18 की द्वितीय त्रौमासिक बैठक 19 सितम्बर को दोपहर 12.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। 
जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने बताया कि जिला स्तरीय प्रशासनिक परीक्षण समिति की बैठक पूर्व में 18 सितम्बर को रखी गई थी जिसे निरस्त कर अब 19 सितम्बर को दोपहर 12.30 बजे रखा गया है।
---000---
सांसद व विधायक कोष से 10 कार्योंके लिए 51.60 लाख की वित्तीय स्वीकृति

जालोर, 15सितम्बर। मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने सांसद व विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास योजना के तहत 10 कार्यो के लिए 51 लाख 60 हजार 427 रूपयों की वित्तीय व प्रथम किश्त की राशि हस्तांतरण की स्वीकृति जारी की है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने बताया कि सांसद देवजी पटेल की अनुशंषा पर सांसद स्थानीय क्षेत्रा विकास योजना के तहत जाखड़ी में वाघनाडा मामाजी थान के पास कोलियो की ढ़ाणी में शुद्ध पेयजल व्यवस्था के लिए प्याऊ निर्माण कार्य के लिए 4 लाख की राशि की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित की अनुशंषा पर नया मुलेवा ग्राम में 30 केएल क्षमता का  जीएलआर निर्माण व पाईप लाईन जोड़नेे के कार्य के लिए 4 लाख 2 हजार व कुआरड़ा ग्राम में ओएचसीआर निर्माण के लिए 15 लाख की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। रानीवाड़ा विधायक नारायणसिंह देवल की अनुशंषा पर जोड़वास में आई माता मंदिर के पास सामुदायिक स्वास्थ्य सभा भवन की चार दिवारी निर्माण कार्य के लिए 2 लाख 25 हजार की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। 
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार भीनमाल विधायक पूराराम चैधरी की अनुशंषा पर रंगाला ग्राम पंचायत में आदर्श राजकीय माध्यमिक विद्यालय रंगाला में डामर सड़क से खेल मैदान तक इन्टरलोकिंग खरंजा निर्माण कार्य के लिए 5 लाख, आदर्श राजकीय माध्यमिक विद्यालय रंगाला में इन्टरलोकिंग व खरंजा निर्माण कार्य के लिए 4 लाख 50 हजार,राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लुम्बाराम बांता की ढ़ाणी, रंगाला में डामर सड़क से स्कूल परिसर में इन्टरलोकिंग व खरंजा निर्माण कार्य के लिए 5 लाख, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मोदरान की ढ़ापणी में दो कक्षा-कक्ष निर्माण कार्य के लिए 9 लाख 40 हजार, मुडतरासिल्ली ग्राम पंचायत की ढ़ाणियों में विद्युतीकरण कार्य के लिए 73 हजार 258 रूपयों तथा चांदना जीएसएस से सीकवाडा पीएचईडी विभाग तक विद्युत लाईन खिंचवाने के कार्य के लिए 1 लाख 70 हजार 169 रूपयों वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।
----000---

जैसलमेर जिला कलक्टर ने डीजी फिस्ट के प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरूस्कृत



जैसलमेर जिला कलक्टर ने डीजी फिस्ट के प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरूस्कृत
पवन व उजाला पुरूस्कार पाकर खिल उठे विजेताओं के चेहरे
जैसलमेर, 15 सितम्बर। कोटा जिले में आयोजित क्प्ळप् थ्म्ैज् 2017 के प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में जैसलमेर जिले के प्रतियोगियों ने भी भाग लिया था एवं उसमे विजय भी रहें। जिला कलक्टर कैलाशचन्द मीना ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अपने हाथों से पवन एवं उजाला पुरूस्कार से सम्मानित किया। पुरूस्कार प्राप्त कर विजेताओं के चेहरे खिल उठे। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर हंसमुख कुमार, फतेहगढ रणसिंह भी उपस्थित थें।

उप निदेषक हरिषंकर अग्रवाल ने बताया कि सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा 17-18 अगस्त 2017 को कोटा जिले में क्प्ळप् थ्म्ैज् 2017 का आयोजित किया गया था जिसमें जैसलमेर जिला राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान पर रहा। इस क्प्ळप् थ्म्ैज् 2017 के अन्र्तगत समस्त जिलांे में पंचायत समितियों के अटल सेवा केन्द्र, जिला कलक्ट्रेट स्थित जन सुविधा केन्द्र एवं ग्राम पंचायत पर स्थित अटल सेवा केन्द्रों पर विडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में सांगीदान बालकिशन कोठारी राजकीय महाविद्यालय, श्री मिश्रीलाल सांवल राजकीय महिला महाविद्यालय, अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, आई.टी.आई. विद्यालय, माॅन्टेसोरी बाल निकेतन, जैसलमेर, राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय, श्रीमोहनगढ़, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नाचना, राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय, अमरसागर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, चांधन आदि के छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया।

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में जिले के 32 छात्र-छात्राओं को विजेता घोषित किया गया। प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं को जिला कलक्टर कैलाशचन्द मीणा द्वारा पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, जैसलमेर के एसीपी (उपनिदेशक) श्री हरिशंकर अग्रवाल, प्रोग्रामर श्रीमती जयश्री तथा म्म्ैस् के श्याम खण्डेलवाल उपस्थित थे।

-----000-----

जिलें में ”स्वच्छता ही सेवा अभियान“ की शुरूआत
15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चलेगा अभियान
जन जन की भागीदारी से स्वच्छता अभियान को बनाएं सफल - जिला कलक्टर
जैसलमर, 15 सितम्बर । जिला कलक्टर, कैलाशचन्द मीना, ने कहा कि जिलें में 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक ”स्वच्छता ही सेवा अभियान“ चलाया जायेगा जिसकी आज जिला स्तरीय कार्यशाला के साथ शुरूआत हो गई हैं। उन्होने कहा कि इस अभियान को जन जन का अभियान बनाकर हमें इस दौरान स्वच्छता के क्षेत्र में कार्य करने का सकल्प लेना हैं। उन्होनंे कहा कि इस अभियान के दौरान शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में तिथिवार निर्धारित किये गये कार्यक्रमों का सफल आयोजन करना हैं गांव गांव ढाणी ढाणी तक स्वच्छता की मुहिम को चलाना हैं।

जिला कलक्टर मीना शुक्रवार को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) शहरी के तहत् अटल सेवा केन्द्र जिला परिषद मंे स्वच्छता ही सेवा अभियान एवं मुख्यमंत्री स्वच्छता सम्मान दिवस के संबंध में जिला अधिकारीयो, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों के लिये आयोजित जिला स्तरीय कार्यशाला में सभागियों को संबोधित कर रहे थे। कार्यशाला की अध्यक्षता जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने की एवं नगर परिषद सभापति श्रीमति कविता खत्री, उपसभापति रमेश जीनगर, पंचायत समिति के प्रधान अमरदीन, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, अनुराग भार्गव, अति0 मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेश्वर प्रसाद मीना, समाजसेवी कमल ओझा, अरूण पुरोहित, विक्रमसिंह, कपिल मेहरा के साथ पार्षदगण उपस्थित थे।

जिला कलक्टर, मीना ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य हर व्यक्ति के मन में स्वच्छता की अलख जगाना हैं एवं यह संदेश देना है कि हर व्यक्ति सफाई एवं स्वच्छता रखें एवं उसमें अपनी भागीदारी निभावें। उन्होने कहा कि हमें संकल्प से स्वच्छता की सिद्धि का संकल्प भी लेना हैं कि हम इस अभियान के दौरान स्वच्छता के लिये पूरे मनोयोग के साथ सहयोग करेंगे। उन्होंने नगरीय निकाय के अधिकारी को कहा कि वे इस अभियान के दौरान पर्यटन नगरी को स्वच्छ एवं साफ सुथरा बनाये वहीं पोलीथीन एवं प्लास्टिक मुक्त बनावें। उन्होने इस दौरान जिला स्तर एवं ब्लाॅक स्तर तथा ग्राम पंचायत स्तर पर अभियान के दौरान की जाने वाली गतिविधियों के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि इसका प्रभावी ढंग से संचालन कर स्वच्छता की मुहिम को आगे बढ़ावें।

जिला प्रमुख, श्रीमती अंजना मेघवाल ने कहा कि हमें इस अभियान के दौरान संकल्प के साथ स्वच्छता के क्षेत्र मे कार्य करना हैं एवं गांव गांव ढाणी ढाणी में स्वच्छता की अलख जगानी है ताकि लोग स्वच्छता से जुडे एवं अपने घरो में शौचालय का उपयोग करें। उन्होंने इस अभियान के दोैरान विद्यालयों के शौचालयो ंकी सफाई व्यवस्था पर विशेष कार्य करने, आमजन का जुडाव इसमें हों इसके लिये चेतना कार्यक्रम चलावें। उन्होने माननीय प्रधानमंत्री महोदय एवं प्रदेश की मुख्यमंत्री महोदया के स्वच्छता की इस मुहिम मे हर व्यक्ति को जुडने की अपील की।

नगर परिषद सभापति, श्रीमती कविता खत्री ने इस अभियान को पब्लिक पार्टनरशिप का अभियान बनाते हुए स्वर्ण नगरी को स्वच्छ बनाने का आहान किया प्रत्येक नगरवासी को इसमें जुडने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि यह अभियान तभी सफल होगा हर नागरिक स्वच्छता के कार्य में आगे आयेगा।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग भार्गव ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के दौरान जिला, ब्लाॅक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर किये गये कार्यक्रमों के संबंध में जानकारी दी एवं गतिविधियों का सुचारू रूप से संचालन करने के निर्देश दियें।

अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मीना ने भी इस अभियान में प्रभावी ढंग से गतिविधियाॅं संचालन कराने का विश्वास दिलाया। पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान अमरदीन ने जिला प्रशासन को इस अभियान में विशेष रूचि लेने की सलाह दी एवं इसमें पूरा सहयोग देने का विश्वास दिलाया। कार्यशाला में उप सभापति जीनगर ने शहर में प्लास्टिक एवं पौलीथीन के उपयोग को बन्द कराने, समाजसेवी कमल ओझा ने जिन सामाजिक भवनो का उपयोग शादी समारोह के लिये होता हैं उनमें भी प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगाने, विक्रमसिंह नाचना, ने गांधी चैक में नाले से ओवरफलो होने वाले गन्दे पानी का स्थाई समाधान कराने, शहर के पार्को को विकसित करने का सुझाव दिया।

जिला परियोजना समन्वयक, किशोर बिस्सा ने पाॅवर पाॅंईंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से स्वच्छता ही सेवा अभियान की विस्तार से जानकारी दी। कार्यशाला में जिला समन्वयक, गणपतलाल जोशी ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत् स्वच्छता रथो के संचालन संबंधी एवं उनके द्वारा पंचायतो में की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी दी तथा ब्लाॅक समन्वयक, जैसलमेर व सम ने सहयोग प्रदान किया। समारोह के अन्त में जिला कलक्टर मीना ने सभी संभागियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।

-----000-----

स्वच्छता के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने वालों को किया सम्मानित
जैसलमर, 15 सितम्बर। स्वच्छता ही सेवा अभियान की जिला स्तरीय कार्यषाला के दौरान जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना, जिला प्रमुख अंजना मेघवाल एवं नगर परिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री ने स्वच्छता के क्षेत्र के श्रेष्ठ कार्य करने वाले सरपंचो एवं अन्य कार्मिको को सम्मानित किया। इस दौरान अतिथियों ने सुश्री लता माली सरपंच अमरसागर, हुकमसिह सरपंच पिथला, श्रीमती योगिता कंवर सरपंच सोनू, श्रीमती जामा सरपंच छत्रैल, चुतराराम सरपंच कनोई, गोविंद भार्गव सरपंचख् रामगढ, मुकेष शर्मा ग्रामसेवक दामोदरा, गणपतलाल पंचायत प्रसार अधिकारी सम समिति, मोहम्मद रफीक स्वच्छताग्रही गोमट तथा वीरेन्द्रसिंह स्वच्छतादूत मोडरडी को प्रषंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।

-----000-----

जिले में मतदान केन्द्रों के पुर्नगठन के संबंध में जनप्रतिनिधियों के साथ हुई चर्चा
जैसलमेर, 15 सितम्बर। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना की अध्यक्षता में शुक्रवार को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जैसलमेर एवं पोकरण के मतदान केन्द्रों के पुर्नगठन (युक्तिकरण) 2017 के संबंध में जनप्रतिनिधियों के साथ विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी(एसडीएम) जैसलमेर हंसमुख कुमार, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी(एसडीएम) पोकरण रणसिंह के साथ ही भाजपा के प्रतिनिधि सवाईसिंह गोगली व कांग्रेस के प्रतिनिधि शंकरलाल माली उपस्थित थे।

-----000-----

अध्यक्ष सैनिक कल्याण सलाहकार समिति श्री बाजौर की यात्रा स्थगित
जैसलमेर, 15 सितम्बर। शहीद सम्मान यात्रा के तहत अध्यक्ष राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति श्री प्रेमसिंह बाजौर की 17 से 19 सितम्बर तक प्रस्तावित जैसलमेर जिले की यात्रा अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल (से.नि) भोजराजसिंह राठौड ने यह जानकारी दी।

-----000-----

मुख्यमंत्री जलस्वावलम्बन अभियान खड़ीन में आया पानी तो बदल गई किस्मत तिलाना में हुए काम लिख रहे हैं सफलता की नई इबारत

 मुख्यमंत्री जलस्वावलम्बन अभियान
खड़ीन में आया पानी तो बदल गई किस्मत
तिलाना में हुए काम लिख रहे हैं सफलता की नई इबारत


अजमेर, 15 सितम्बर। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत तिलाना गांव में करवाए जा रहे विकास कार्य सफलता की नई इबारत लिख रहे हैं। यहां गुमान सिंह के खेत में करवाया गया खड़ीन का निर्माण ना केवल काश्तकार बल्कि आसपास के ग्रामीणों को भी लाभान्वित कर रहा हैै। फसलों के लिए भी पर्याप्त पानी मिल गया है।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि नसीराबाद उपखण्ड के तिलाना गांव में ग्रामीणों से बातचीत के दौरान जानकारी मिली थी कि जल संकट गहराया हुआ है। आमजन को पेयजल, पशुओं के पानी और कृषि के लिए जल की उपलब्धता जैसी कई समस्याएं गांव में हैं। इन समस्याओं के निराकरण के लिए मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत सर्वे कराया गया।
उन्होंने बताया कि पिछले कई सालों से बारिश तो पर्याप्त हो रही है लेकिन वर्षा जल बहकर नालों में चला जाता था। साथ ही बहता जल अपने साथ उपजाऊ मिट्टी को भी बहाकर ले जाता था। इस समस्या का हल निकालने के लिए तिलाना में गुमान सिंह के खेत में खड़ीन निर्माण कार्य करवाया गया।
श्री गोयल ने बताया कि खड़ीन निर्माण से शानदार परिणाम सामने आए हैं। खड़ीन में सामान्य वर्षा में ही 5.60 हजार क्यूबिक मीटर पानी आ गया है। साथ ही आसपास के कुओं में भी जल स्तर में बढ़ोतरी होने लगी है। किसानों को दो फसलों के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध हुआ है। इस कार्य पर मात्र एक लाख 96 हजार का खर्च आया। साथ ही 19 हजार रूपए का जन सहयोग भी प्राप्त हुआ।

मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर 21 को अजमेर, 15 सितम्बर। मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर 21 सितम्बर को नसीराबाद में आयोजित किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री राकेश गोरा ने बताया कि पूर्व में यह शिविर 17 सितम्बर को होना था। जिसे प्रशासनिक कारणों से अब 21 सितम्बर को आयोजित होगा।

विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रमकेकड़ी विधानसभा क्षेत्र में 3 लाख रूपए की वित्तीय स्वीकृति जारी
अजमेर, 15 सितम्बर। विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में विधायक एवं संसदीय सचिव श्री शत्रुघ्न गौतम की अनुशंसा पर 3 लाख 2 हजार रूपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि ग्राम बांजटा में बैरवा मौहल्ले के पास खुला तिबारा निर्माण कार्य पर 3 लाख 2 हजार रूपए व्यय होंगे।

जिला कलक्टर्स एवं पुलिस अधीक्षक की संभाग स्तरीय बैठक 26 को अजमेर, 15 सितम्बर। जिला कलक्टर्स एवं जिला पुलिस अधीक्षक की अजमेर संभाग स्तरीय कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आगामी 26 सितम्बर मंगलवार को संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।
अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री के.के.शर्मा ने बताया कि दो सत्रों में आयोजित होने वाली इस बैठक में प्रथम सत्र में कानून व्यवस्था संबंधी तथा द्वितीय सत्र में विकास कार्यक्रमों की समीक्षा की जाएगी।

स्वाइन फ्लू बचाव के लिए औषधि वितरण 16 को अजमेर, 15 सितम्बर। लायंस क्लब अजमेर एवं एक्साईड लाईफ इंश्योरेंस के सहयोग से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामनगर अजमेर (पुराना भवन) में 16 सितम्बर शनिवार को प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक होम्योपैथिक विभाग के डॉ. आलोक वर्मा इंचार्ज चिकित्सा अधिकारी मेडिकल डिसपेंसरी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा मौसमी बीमारी स्वाइन फ्लू के बचाव की होम्योपैथिक औषधि के वितरण हेतु शिविर आयोजित किया जाएगा।
संयोजक श्री अमर सिंह राठौड़ ने बताया कि शिविर में डॉ. आलोक वर्मा होमियोपैथिक चिकित्सक, लायन डॉ. धर्मेन्द्र बहल होमियोपैथिक चिकित्सक द्वारा होमियोपैथिक औषधि वितरण के साथ-साथ स्वाइन फ्लू बीमारी के लक्षण एवं बचाव के उपाय तथा सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाएगा। शिविर में रामनगर, नृसिंहपुरा, मोती बिहार कॉलोनी, दयानन्द कॉलोनी, आदिनाथ कॉलोनी, संत कंवरराम कॉलोनी, गीता कॉलोनी, बी.के.कॉल नगर, पंचौली चौराहा आदि यथा वार्ड 1 व 2 के सभी बंधुगण स्वयं तथा परिवारजन, कार्यालयों, शिक्षण संस्थाओं के कार्मिक, विद्यार्थी रामनगर क्षेत्र के आसपास जितनी भी कॉलोनी की विकास समिति के पदाधिकारीगण, स्वयंसेवी संस्थाएं, सामाजिक कार्यकर्ता इसका लाभ उठा सकते है।

राजस्थान अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष 17 को आएंगे अजमेर, 15 सितम्बर। राजस्थान अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष श्री जितेन्द्र मीना 17 सितम्बर को दोपहर 2 बजे अजमेर आएंगे। उनका शाम को 6 बजे जयपुर प्रस्थान का कार्यक्रम है।

उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी कल ब्यावर में
अजमेर, 15 सितम्बर। उच्च, तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी कल 16 सितम्बर को प्रातः 10 बजे ब्यावर आएंगी। वे यहां महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करने के पश्चात छात्रसंघ के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगी।

नगरीय विकास मंत्री श्री कृपलानी 19 को अजमेर में अजमेर, 15 सितम्बर। नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत शासन मंत्री श्री श्रीचंद कृपलानी आगामी 19 सितम्बर को दोपहर 2 बजे राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कॉलोनी स्थित राजीव गांधी सभागार में अजमेर जिले में चल रहे विभागीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक लेंगे। स्थानीय निकाय विभाग के उप निदेशक श्री किशोर कुमार ने यह जानकारी दी। बैठक में स्मार्ट सिटी, अमृत, स्वच्छ भारत मिशन, एनयूएलएम, शहरी एमजेएसए, हैरिटेज सहित अन्य विकास योजनाओं की समीक्षा की जाएगी।

महिला एवं बाल विकास मंत्री 16 व 17 को अजमेर में अजमेर, 15 सितम्बर। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल 16 व 17 सितम्बर को अजमेर रहेंगी। वे इस दौरान कई स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगी।

दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना की लॉटरी 20 को अजमेर, 15 सितम्बर। देवस्थान विभाग द्वारा दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2017 के तहत ऑनलाइन भरे गए आवेदन पत्रों की लॉटरी जिला स्तर पर गठित प्रबंध समिति द्वारा 20 सितम्बर को अटल सेवा केन्द्र में निकाली जाएगी। इससे पूर्व 19 सितम्बर को सचिव देवस्थान विभाग द्वारा वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से दिशा निर्देश दिए जाएंगे।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री 17 को किशनगढ़ आएंगे अजमेर, 15 सितम्बर। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री सुरेन्द्र गोयल आगामी 17 सितम्बर रविवार को किशनगढ़ आएंगे। निर्धारित कार्यक्रमानुसार श्री गोयल किशनगढ़ में सायं 5 बजे पंहुचेंगे तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की टंकियों के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेंगे। वे उसी दिन सायं जयपुर प्रस्थान कर जाएंगे।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री 17 को केकड़ी में अजमेर, 15 सितम्बर। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलात मंत्री श्री बाबूलाल वर्मा आगामी 17 सितम्बर रविवार को केकड़ी में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। निर्धारित कार्यक्रमानुसार वे 16 सितम्बर को सांय केकड़ी पहुंचेंगे तथा दूसरे दिन विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर सांय जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

पुष्कर मेला सलाहकार समिति की बैठक 19 को अजमेर, 15 सितम्बर। श्री पुष्कर पशु मेला 2017 की सलाहकार समिति की बैठक आगामी 19 सितम्बर मंगलवार को सांय 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। पशु पालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. श्यामसुन्दर चन्दावत ने यह जानकारी दी।