शुक्रवार, 8 सितंबर 2017

बाड़मेर,गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरतःदेवनानी



बाड़मेर,गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरतःदेवनानी
बाड़मेर, 08 सितंबर। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। सरकारी विद्यालयों में शैक्षणिक उन्नयन के लिए जनप्रतिनिधि और अधिकारी मिलकर मिशन की भावना से अपना रचनात्मक योगदान दें। शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने शुक्रवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल स्कूल सलाहकार समिति की बैठक के दौरान यह बात कही।

शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार ने सभी जिलों में स्कूल सलाहकार समिति का गठन इस उद्देश्य से किया है कि जनप्रतिनिधि, अधिकारी, शिक्षाविद्, अभिभावक एवं स्कूली शिक्षा के विशेषज्ञ साथ-साथ कार्य करते हुए सरकारी विद्यालयों के सुदृढ़ीकरण में अपनी सक्रिय भूमिका निभा सकें। उन्होंने समिति सदस्यों से आग्रह किया कि वे प्रतिमाह कम-से-कम एक विद्यालय में जाए तथा व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए अपने सुझाव दें। शिक्षा राज्यमंत्री ने शिक्षा अधिकारियों को निर्देंश दिए कि वे अपने ब्लॉक के विद्यालयों में सुविधाओं के विकास के लिए लक्ष्य तय कर कार्य करें। उन्होंने मॉनिटरिंग कमेटी की बैठकों का समय पर आयोजन सुनिश्चित करने के साथ शिक्षा विभाग के सभी कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने के निर्देंश दिये। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाचार्यों एवं अध्यापकों के कार्यों का मूल्यांकन, बच्चों के परीक्षा परिणाम के आधार पर होगा।

शिक्षा राज्यमंत्री ने देवनानी ने कहा कि विद्यालयांे मंे कक्षा कक्ष निर्माण के लिए नाबार्ड से 2.50 करोड़ का ऋण लिया गया है। उन्हांेने कहा कि आगामी समय मंे शिक्षकांे की कमी पूरी हो जाएगी। उन्हांेने बताया कि शिक्षक भर्ती 2013 की काउसंलिंग होने से 8 हजार शिक्षकांे की नियुक्ति होगी। इसी तरह द्वितीय श्रेणी के 9 हजार तथा लेवल द्वितीय की विज्ञप्ति जारी कर 7500 शिक्षकांे की भर्ती की जाएगी। उन्हांेने कहा कि शाला दर्शन एवं विद्यार्थियांे की मांग के अनुसार बीएड एवं एसटीसी करने वाले विद्यार्थियांे को विद्यालय का आवंटन किया जाएगा। बैठक के दौरान राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी, संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई, सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी, जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, विधायक मानवेन्द्रसिंह, हमीरसिंह भायल, कैलाश चौधरी समेत विभिन्न जन प्रतिनिधियांे एवं समिति सदस्यांे ने सुझाव दिए। इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि विद्यालयांे मंे आधारभूत सुविधाआंे के विकास के लिए माध्यमिक स्कूलांे मंे 3.69 करोड़ एवं प्राथमिक विद्यालयांे के लिए 18 लाख की राशि स्वीकृत की गई है। उन्हांेने कहा कि बाड़मेर जिले मंे जन प्रतिनिधियांे की ओर से शैक्षणिक सुविधाएं मुहैया कराने के लिए समुचित सहयोग किया जा रहा है। बैठक के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं प्रारंभिक शिक्षा के अलावा समिति के गैर सरकारी सदस्य, शिक्षाविद एवं स्कूली शिक्षा के विशेषज्ञ मौजूद रहें।

बाडमेर,आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध अभियान 4 प्रकरण दर्ज, 131 बोतल बीयर एवं 20 बोतल देशी शराब जब्त



बाडमेर,आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध अभियान

4 प्रकरण दर्ज, 131 बोतल बीयर एवं 20 बोतल देशी शराब जब्त


बाडमेर, 8 सितम्बर। आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध अभियान के दौरान जिले में 4 प्रकरण राजस्थान आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत दर्ज किए गये, जिनमें 131 बोतल बीयर एवं 20 बोतल देशी मदिरा जब्त की गयी। चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

जिला आबकारी अधिकारी देवेन्द्र दशोरा ने बताया कि अभियान के दौरान मदिरा दुकान अनुज्ञाधारियों द्वारा अनुज्ञा पत्र की शर्तो का उल्लंघन करने पर 5 दुकानों के अनुज्ञाधारियों के विरूद्ध अनुज्ञा पत्र की शर्तो के उल्लंघन के अभियोग दर्ज किये गये।

बाड़मेर शहीद दिवस आज ग्रुप फ़ॉर पीपल शहीद स्थल पर करेगा विशाल रक्तदान शिविर,शहीदों के परिजनों का सम्मान।।

बाड़मेर शहीद दिवस आज   ग्रुप फ़ॉर पीपल शहीद स्थल पर करेगा विशाल रक्तदान शिविर,शहीदों के परिजनों का सम्मान।।

बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल नौ सितंबर शहीद दिवस पर  रेलवे स्टेशनं गडरारोडपर  विशाल रक्तदान शिविर आयोजित करेगा साथ ही शहीद हुए  1 7 जनों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। ।

ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया कि  भारत पाक युद्ध के दौरान शहीद हुए 17 रेलवे कर्मचारी शहीदों की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।साथ ही समस्त 17 शहीदों के वीरांगनाओ  और  परिवार जनों को सम्मानित किया जाएगा। ।समारोह में ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठोड सहित कई लोग मौजूद रहेंगे ,उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर में शहीद परिवार   के साथ रेलवे यूनियन,मजदूर संघ,सीमा सुरक्षा बल, रामसर ,गगरिया ,गडरा ,जयसिंधर आदि गाँवो के ग्रामीण रक्तदान करेंगे ,  युद्ध के दौरान साहसिक कार्यो को अंजाम देते हुए जिले के रेलवे कर्मचारियो के साथ बड़ी  संख्या में सिविलियन भी शहीद हुए थे।। 

गुरुवार, 7 सितंबर 2017

बाड़मेर शहीद दिवस पर रक्त दान शिविर के बेनर्स का विमोचन किया गडरा में

बाड़मेर शहीद दिवस पर रक्त दान शिविर के बेनर्स का विमोचन किया गडरा में 



बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल द्वारा 9 सितंबर को शहीद दिवस पर गडरा रॉड शहीद स्मारक स्थल पर आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर के बेनर्स का विमोचन गडरा रोड में विकास अधिकारी गणपत लाल सुथार  द्वारा किया गया।इस अवसर पर सुथार ने कहा की भारत पाक युद्ध के शहीदों को रक्तदान शिविर सच्ची श्रद्धांजलि हैं।उन्होंने कहा कि देश की खातिर जान गंवाने वाले रेलवे शहीद पूरी तरह उपेक्षित हैं।उन्होंने कहा कि ग्रुप द्वारा शहीद परिवारो को सम्मानित करने की पहल सराहनीय हैं।  इस अवसर पर ग्रुप के शेखर माहेश्वरी,शेर सिंह सोढा तामलोर,पुर सिंह राठौड़,सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।।रक्तदान  के प्रति लोगो का उत्साह देखते बन रहा हैं।सुखदेव ,प्रेम सिंह सोढा,वीरम सिंह,जय कुमार भूतड़ा,कपिल भूतड़ा,शंकर शनगीपुर,शेखर भूतड़ा,पेमाराम,सलीम खान सहित ग्रामीण उपस्थित थे ,

ग्रुप सदस्यों ने रामसर ,गगरिया और गडरारोड में आम जन से मिलकर रक्तदान शिविर में सहयोग की अपील की ,ग्रामीण इलाको में  के प्रति उत्साह  देखा गया ,खासकर युवा वर्ग  प्रति सहयोग की भावना के साथ जुड़े इसी तरह रामसर मुख्यालय पर सवाई सिंह राठौड़,शंकर लाल खत्री सहित मौजिज लोगो ने बेनर का विमोचन किया।गागरिया में हसन खान समेजा,रोशन खान अजबानी ने ग्रामीणों के साथ बेनर का विमोचन किया।

इसी तरह बाड़मेर में ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठोड ने बैनर का विमोचन किया  संयोजक चन्दन सिंह भाटी,महेश पनपालिया,नरेंद्र खत्री ,मदन बारूपाल ,आदिल भाई, राजेन्द्र लहुआ,आईदान सिंह इन्दा,महेंद्र सिंह तेजमालता,आसाराम,जसवंत सिंह चौहान,रमेश सिंह इन्दा,विरमाराम सहित ग्रुप के कई सदस्य उपस्थित थे।।

बाड़मेर शहीद दिवस पर रक्त दान शिविर के बेनर्स का विमोचन ।। उपेक्षित रेलवे शहीदों को रक्तदान शिविर सच्ची श्रद्धांजलि राठौड़

बाड़मेर शहीद दिवस पर रक्त दान शिविर के बेनर्स का विमोचन ।।

उपेक्षित रेलवे शहीदों को रक्तदान शिविर सच्ची श्रद्धांजलि राठौड़

बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल द्वारा 9 सितंबर को शहीद दिवस पर गडरा रॉड शहीद स्मारक स्थल पर आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर के बेनर्स का विमोचन ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ द्वारा किया गया।इस अवसर पर राठौड़ ने कहा की भारत पाक युद्ध के शहीदों को रक्तदान शिविर सच्ची श्रद्धांजलि हैं।उन्होंने कहा कि देश की खातिर जान गंवाने वाले रेलवे शहीद पूरी तरह उपेक्षित हैं।उन्होंने कहा कि ग्रुप द्वारा शहीद परिवारो को सम्मानित करने की पहल सराहनीय हैं। इस अवसर पर संयोजक चन्दन सिंह भाटी,महेश पनपालिया,नरेंद्र खत्री ,मदन बारूपाल ,आदिल भाई, राजेन्द्र लहुआ,आईदान सिंह इन्दा,महेंद्र सिंह तेजमालता,आसाराम,जसवंत सिंह चौहान,रमेश सिंह इन्दा,विरमाराम सहित ग्रुप के कई सदस्य उपस्थित थे।।ग्रुप सदस्यों ने रामसर ,गगरिया और गडरारोड में आम जन से मिलकर रक्तदान शिविर में सहयोग की अपील की ,ग्रामीण इलाको में  के प्रति उत्साह  देखा गया ,खासकर युवा वर्ग  प्रति सहयोग की भावना के साथ जुड़े।गडरारोड में विकास अधिकारी गणपत लाल सुथार ने बेनर का विमोचन किया इस अवसर पर ग्रुप के शेखर माहेश्वरी,शेर सिंह सोढा तामलोर,पुरसिंह राठौड़,सुखदेव ,प्रेम सिंह सोढा,वीरम सिंह,जय कुमार भूतड़ा,कपिल भूतड़ा,शंकर शनगीपुर,शेखर भूतड़ा,पेमाराम,सलीम खान सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।।रक्तदान  के प्रति लोगो का उत्साह देखते बन रहा हैं।