बुधवार, 6 सितंबर 2017

बाड़मेर राज्य भारत स्काउट व गाइड ध्वजारोहण के साथ शिविर प्रारम्भ

बाड़मेर राज्य भारत स्काउट व गाइड ध्वजारोहण के साथ शिविर प्रारम्भ 

बाड़मेर राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय बाडमेर के तत्वावधान में जिला स्तरीय राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर निमडी माताजी का मन्दिर बाडमेर में आज दुसरे दिवस पर ध्वजारोहण के साथ शिविर प्रारम्भ हुआ।

अगले सत्र में पायनियरिंग प्रोजेक्ट, लाॅक बुक की जानकारी, ले आउट गेजेक्ट, केम्प क्राप्ट की जानकारी चुन्नीलाल मीणा, नारायणराम सौलंकी, गोरधनराम, अणदाराम, चुनाराम, धर्मवीर, धारीवाल, दलाराम, ट्रेनिंग काउन्सलर्स द्वारा स्काउट/ गाइड को विभिन्न विधाओं की जानकारी दी।

सी.ओ. स्काउट योगेन्द्रसिंह राठौड़ ने शिविर के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश देकर इनकी उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की। मुख्य अतिथि पूर्व राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त रोवर श्री मगसिंह राजपुरोहित लखा ने बताया की शिविर में सिखी बाते अपने जीवन में उतारकर अपने जीवन को उज्जवल बानाया जा सकता है। लक्ष्य निर्धारित करने से ही लक्ष साधना प्राप्त होती है।

बाड़मेर कौन सुनेगा संविदा कार्मिको का दर्द

बाड़मेर कौन सुनेगा संविदा कार्मिको का दर्द

बाड़मेर जिलें में चिकित्सा विभाग में पिछले 10 वर्षो से कार्यरत विभिन्न
संवर्ग के संविदा कार्मिक अल्प मानदेय पर कार्यरत है। जिनसे उनके कार्य
(विभाग के समस्त कार्यक्रमों/योजना की समस्त आॅन लाईन/आॅफ लाईन
रिपोर्टिग) के अतिरिक्त नियमित कर्मचारियों का कार्य भी लिया जा रहा है।
पिछले दस वर्षो में मात्र 50 प्रतिशत मानदेय वृद्धि की गई है, जो कि समान
अवधि में मंहगाई की अपेक्षा बहुत ही कम है जबकि इसी अवधि में राज्य व
जिला स्तरीय संविदा कार्मिको को 120 प्रतिशत तक मानदेय वृद्धि दी गई है।
इसके अतिरिक्त नियमित कर्मचारियों की तरह ही सेवा देने के उपरान्त नियमित
कर्मचारियों को देय सुविधाओं का अभाव है। इन संविदा कार्मिको द्वारा अपने
जीवन का स्वर्णिम समय विभाग को समर्पित किया है। अब जीवन के इस पड़ाव में
जब परिवार की समस्त जिम्मेदारियाॅ इनके कंधों पर है, जो कि दिये जा रहे
मानदेय में र्निवहन करना संभव नहीं हो पा रहा है। अपनी आजीविका हेतु नवीन
व्यवसाय आदि भी प्रारंभ करना कठिन है।
तत्कालीन राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2013 में सीधी भर्ती निकाल कर इन पदों
का सृजन कर बोनस अंको का लाभ देते हुए विज्ञप्ति जारी की थी। इसके साथ ही
पूर्व सरकार द्वारा पैरामेडिकल कार्मिको को भी बोनस अंकों का लाभ देते
हुए भर्ती जारी की गई थी, जिसे वर्तमान सरकार ने पूर्ण करवा दिया जबकि
कार्यालय में काम करने वाले अन्य सवंर्ग के संविदा कार्मिको को भर्ती से
वंचित रखा गया है। वर्तमान सरकार द्वारा सूराज संकल्प पत्र के पेज संख्या
12 एवं बिन्दु संख्या 5 पर कर्मचारी कल्याण की घोषणा में एक उच्च स्तरीय
मंत्री मण्डल समिति बनाकर नियमितीकरण का वादा संविदा कार्मिको से किया
गया था। किन्तु सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने को है फिर भी संविदा कार्मिको
के नियमितिकरण की प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की गई है। इन वर्षो में विभाग
के संविदा कार्मिको द्वारा विभागीय उच्चाधिकारियों को समय समय पर पत्र
द्वारा अपनी व्यथा से अवगत करवाया गया, किन्तु विभाग द्वारा भी इन
कार्मिको की सुध नहीं ली गई।
ऐसी विषम परिस्थितियों में इन संविदा कार्मिको द्वारा अपने हक के लिए
सरकार द्वारा किये गये वादों को पूर्ण कराने हेतु मजबूरन दिनांक
25.08.2017 को श्रीमान् जिला कलक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री राजस्थान
सरकार को अपनी मांगो का ज्ञापन सौपकर दिनांक 28.08.17 से सामूहिक अवकाश
पर रह कर कार्य बहिष्कार किया जा रहा है। जिससे विभाग की समस्त आॅन
लाईन/आॅफ लाईन रिपोर्टिग का कार्य ठप्प पड़ा है। जिससे विभिन्न योजनाओं से
मिलने वाला लाभ आम जनता को नहीं मिल पा रहा है। संविदा कार्मिको द्वारा
अपने हक के लिये किये जा रहे प्रयासों को दमनकारी नीति से दमन करने का
प्रयास किया जा रहा है। जिससे की कार्मिको में और अधिक रोष व्याप्त है।
इसी के चलते दिनांक 07.09.2017 को रैली का आयोजन कर क्षेत्र के समस्त जन
प्रतिनिधियों को ज्ञापन दिया जायेगा।

बाड़मेर,शिक्षा राज्य मंत्री देवनानी कल बाड़मेर आएंगे



बाड़मेर,शिक्षा राज्य मंत्री देवनानी कल बाड़मेर आएंगे
बाड़मेर, 06 सितंबर। शिक्षा राज्य मंत्री प्रो.वासुदेव देवनानी एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को बाड़मेर आएंगे। इस दौरान बोथिया मंे विद्यालय भवन के लोकार्पण के बाद जिला मुख्यालय पर जिला विद्यालय सलाहकार समिति की बैठक लेंगे।

अतिरिक्त निजी सचिव सुनील कुमार अग्रवाल ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्राथमिक, माध्यमिक शिक्षा एवं भाषा एवं पुस्तकालय विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग राज्य मंत्री प्रो.वासुदेव देवनानी गुरूवार को रात्रि 11.45 बजे मालाणी एक्सप्रेस से जयपुर से रवाना होकर शुक्रवार को प्रातः 9.45 बजे बाड़मेर पहुंचेंगे। जहां से प्रातः 10 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। इसके उपरांत वे प्रातः 11.50 बजे राउप्रावि मूलोणी मेघवालांे की ढाणी बोथिया जागीर के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण एवं दोपहर 12.45 बजे राउप्रावि बोथिया के सामने मैदान पर अपना संस्थान की ओर से पौधारोपण एवं मंचीय कार्यक्रम मंे शामिल होंगे। राज्य मंत्री देवनानी शुक्रवार शाम 4 बजे कलेक्टेªट मंे जिला विद्यालय सलाहकार समिति की बैठक लेंगे। इसके उपरांत शाम 5.30 बजे जैसलमेर के लिए रवानगी का कार्यक्रम निर्धारित है।

तीखी बात भारत के लिए बड़ा सिर-दर्द हैं रोहिंग्या मुसलमान !



तीखी बात

भारत के लिए बड़ा सिर-दर्द हैं रोहिंग्या मुसलमान !

रोहिंग्या मुसलमान बहुत गरीब हैं, वक्त के मारे हुए हैं, भूख, कुपोषण और रोगों के शिकार हैं, दाने-दाने को मोहताज हैं। इनकी व्यथा को जितना अनुभव किया जाए, उतना कम है। ये दुनिया के सबसे सताए हुए लोग हैं, इस बात को संयुक्त राष्ट्र संघ भी कह चुका है किंतु बर्मा, बांग्लादेश, इण्डोनेशिया, थाईलैण्ड तथा भारत कोई भी देश इन लोगों को स्वीकार करने को तैयार नहीं है। आखिर क्यों ! मानवाधिकार वादी बुद्धिजीवी चाहे कितना ही प्रलाप क्यों न कर लें किंतु वास्तविकता यह है कि रोहिंग्या मुसलमान अपनी बुरी स्थिति के लिए स्वयं ही जिम्मेदार हैं। ये लोग मूलतः बांग्लादेश के रहने वाले हैं तथा जिस तरह करोड़ों बांग्लादेशी भारत में घुस कर रह रहे हैं, उसी प्रकार ये भी रोजी-रोटी की तलाश में बांग्लादेश छोड़कर बर्मा में घुस गए। 1962 से 2011 तक बर्मा में सैनिक शासन रहा। इस अवधि में रोहिंग्या मुसलमान चुपचाप बैठे रहे किंतु जैसे ही वहां लोकतंत्र आया, रोहिंग्या मुसलमान बदमाशी पर उतर आए।

जून 2012 में बर्मा के रखाइन प्रांत में रोहिंग्या मुसलमानों ने एक बौद्ध युवती से बलात्कार किया। जब स्थानीय बौद्धों ने इस बलात्कार का विरोध किया तो रोहिंग्या मुसलमानों ने संगठित होकर बौद्धों पर हमला बोल दिया। इसके विरोध में बौद्धों ने भी संगठित होकर रोहिंग्या मुसलमानों पर हमला कर दिया। इस संघर्ष में लगभग 200 लोग मारे गए जिनमें रोहिंग्या मुसलमानों की संख्या अधिक थी। तब से दोनों समुदायों के बीच हिंसा का जो क्रम आरम्भ हुआ, वह आज तक नहीं थमा। रोहिंग्या मुसलमानों ने नावों में बैठकर थाइलैण्ड की ओर पलायन किया किंतु थाइलैण्ड ने इन नावों को अपने देश के तटों पर नहीं रुकने दिया। इसके बाद रोहिंग्या मुसलमानों की नावें इण्डोनेशिया की ओर गईं और वहाँ की सरकार ने रोहिंग्या मुसलमानों को शरण दी।

रोहिंग्या मुसलमानों ने बर्मा में रोहिंग्या रक्षा सेना का निर्माण करके अक्टूबर 2016 में बर्मा के 9 पुलिस वालों की हत्या कर दी तथा कई पुलिस चौकियों पर हमले किए। इसके बाद से बर्मा की पुलिस रोहिंग्या मुसलमानों को बेरहमी से मारने लगी और उनके घर जलाने लगी इस कारण बर्मा से रोहिंग्या मुसलमानों के पलायन का नया सिलसिला आरम्भ हुआ। वर्तमान में लगभग 20 हजार रोहिंग्या मुसलमान बर्मा तथा बांग्लादेश की सीमा पर स्थित नाफ नदी के तट पर डेरा डाले हुए हैं। वे भूख से तड़प रहे हैं तथा उन्हें जलीय क्षेत्रों में रह रहे सांप भी बड़ी संख्या में काट रहे हैं। उनमें से अधिकतर बीमार हैं तथा तेजी से मौत के मुंह में जा रहे हैं।

बहुत से रोहिंग्या मुसलमानों ने भागकर बांग्लादेश में शरण ली किंतु भुखमरी तथा जनसंख्या विस्फोट से संत्रस्त बांग्लादेश रोहिंग्या मुसलमानों का भार उठाने की स्थिति में नहीं है, इसलिए इन्हें वहाँ भोजन, पानी रोजगार कुछ भी प्राप्त नहीं हुआ और हजारों रोहिंग्या मुसलमानों ने भारत की राह पकड़ी। भारत का पूर्वी क्षेत्र पहले से ही बांग्लादेश से आए मुस्लिम शरणार्थियों से भरा हुआ है, अतः भारत नई मुस्लिम शरणार्थी प्रजा को स्वीकार करने की स्थिति में नहीं है।

तुर्की के राष्ट्रपति रचैब तैयब बांग्लादेश जाकर इस समस्या का समाधान करना चाहते हैं तथा वे अंतर्राष्ट्रीय मंचों के माध्यम से रोहिंग्या मुसलमानों को बर्मा में ही रहने देने के लिए बर्मा की राष्ट्रपति आंग सान सू ची पर दबाव बनाना चाहते हैं। इस बीच अफगानिस्तान की नोबल पुरस्कार विजेता मलाला ने ट्वीट जारी कर सू ची की निंदा करते हुए कहा है कि मैं बर्मा में रोहिंग्या मुसलमानों के उत्पीड़न के समाचारों से दुखी हूँ। सू ची की कठिनाई यह है कि यदि वह रोहिंग्या मुसलमानों का कठोरता से दमन जारी नहीं रखती हैं तो बर्मा में 50 सालों के संघर्ष के बाद आया लोकतंत्र खतरे में पड़ जाएगा तथा बर्मा की सेना, लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था को कमजोर घोषित करके पुनः सत्ता पर अधिकार जमा लेगी।

इसी बीच भारत में भी कम्युनिस्ट विचारधारा तथा मानवाधिकारों की पैरवी करने वाले संगठनों से जुड़े बुद्धिजीवियों के धड़ों ने भारत सरकार पर दबाव बनाना आरम्भ कर दिया है कि रोहिंग्या मुसलमानों को भारत स्वीकार करे। प्रश्न ये है कि इस बात की क्या गारण्टी है कि रोहिंग्या मुसलमान आगे चलकर भारत के लिए सिरदर्द सिद्ध नहीं होंगे! जबकि आगे चलकर देखने की जरूरत नहीं है, वे आज ही भारत के लिए सिरदर्द बन चुके हैं।

- डॉ. मोहनलाल गुप्ता

www.rajasthanhistory.com

अजमेर,6.5 करोड़ के माॅडल स्कूल का लोकार्पण कल केन्द्रीय मानव विकास संसाधन मंत्राी प्रकाश जावड़ेकर करेंगे शुभारम्भ



अजमेर,6.5 करोड़ के माॅडल स्कूल का लोकार्पण कल

केन्द्रीय मानव विकास संसाधन मंत्राी प्रकाश जावड़ेकर करेंगे शुभारम्भ

अंग्रेजी माध्यम में होती है पढ़ाई, निजी स्कूलों को मिल रही कड़ी टक्कर

शिक्षा राज्यमंत्राी श्री देवनानी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा


अजमेर, 6 सितम्बर। अजमेर शहर के पास माकड़वाली गांव में 6.50 करोड़ की लागत से तैयार स्वामी विवेकानन्द राजकीय माॅडल विद्यालय का लोकार्पण कल केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्राी श्री प्रकाश जावड़ेकर करेंगे। शिक्षा राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने आज स्कूल में व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा कल होने वाले कार्यक्रम की समीक्षा की। विद्यालय में अंग्रेजी माध्यम से ग्रामीण विद्यार्थियों को शिक्षा दी जा रही है।

शिक्षा राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने आज माकड़वाली स्थित स्वामी विवेकानन्द राजकीय माॅडल विद्यालय में कल होने वाले लोकार्पण समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने उपखण्ड अधिकारी अंकित कुमार एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समारोह स्थल का निरीक्षण किया। श्री देवनानी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय रहते सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं।

विद्यालय का लोकार्पण कल 7 सितम्बर को प्रातः 9.30 बजे किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय मानव विकासा संसाधन मंत्राी श्री प्रकाश जावड़ेकर, अध्यक्ष शिक्षा राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी तथा अतिविशिष्ट अतिथि महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्राी श्रीमती अनिता भदेल होंगी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत, जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया, महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, एडीए अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा, श्रीनगर प्रधान श्रीमती सुनिता रावत, अध्यक्ष प्रो. बी.पी.सारस्वत, श्री अरविंद यादव, श्री ओमप्रकाश भडाना, पंचायत समिति सदस्य श्रीमती कमलेश शर्मा, सरपंच माकड़वाली श्री महेन्द्र सिंह रावत होंगे।

शिक्षा राज्यमंत्राी श्री देवनानी ने उप निदेशक माध्यमिक शिक्षा श्री सीताराम गर्ग, उपनिदेशक प्रारम्भिक श्री जीवराज जाट, जिला शिक्षा अधिकारी श्री कैलाश चंद झंवर, श्री तेजकरण उपाध्याय, रमसा के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक श्री रामनिवास गालव, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती दर्शना शर्मा एवं श्री अमित शर्मा आदि को निर्देश दिए कि लोकार्पण समारोह पूरी गरिमा के साथ आयोजित किया जाए।

रमसा के एडीपीसी श्री गालव ने बताया कि केन्द्र सरकार की योजना के तहत संचालित इस अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में ग्रामीण क्षेत्रों के 240 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। विद्यालय निर्माण पर करीब 6.5 करोड़ रूपए की लागत आयी है। विद्यालय को पूरी तरह आधुनिकतम शिक्षा तकनीक के आधार पर संचालित किया जा रहा है।




केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्राी श्री प्रकाश जावडेकर गुरूवार को अजमेर मंे

अजमेर 6 सितम्बर। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्राी श्री प्रकाश जावडेकर गुरूवार 7 सितम्बर को प्रातः 9.30 बजे जयपुर से अजमेर पहुंचंेगे । वे यहां प्रातः 10 बजे माकड़वाली गांव में स्वामी विवेकानंद राजकीय माॅडल विद्यालय का लोकार्पण करेंगे। केन्द्रीय मंत्राी प्रातः 11.30 बजे पुनः जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगे।




महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी स्कीम

पीसांगन पंचायत समिति क्षेत्रा में 24 लाख 76 हजार के दो कार्य स्वीकृत


अजमेर 6 सितम्बर। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी स्कीम के तहत पंचायत समिति पीसांगन में दो कार्यो के लिए 24 लाख 76 हजार रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि पीसांगन पंचायत समिति क्षेत्रा में सूरजकुंड से श्मशान की ओर ग्रेवल सड़क व रिटेनिग वाॅल पर 11 लाख 96 हजार की राशि व्यय की जाएगी जबकि खादेड़ियों की ढ़ाणी वाले तिराहे से नांद सीमा की और गे्रवल सड़क व रिटेनिग वाॅल निर्माण पर 12 लाख 80 हजार रूपये व्यय होंगे।




विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास कार्यक्रम

केकड़ी क्षेत्रा में 25 लाख के पांच कार्य तथा पुष्कर क्षेत्रा में 11 लाख के तीन कार्य स्वीकृत

अजमेर 6 सितम्बर। विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास कार्यक्रम के तहत केकड़ी विधायक एवं संसदीय सचिव श्री शत्राुघ्न गौतम की अनुशंसा पर केकड़ी क्षेत्रा में 20 लाख रूपये के चार कार्यो की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। जबकि 5 लाख रूपये के एक कार्य के लिए प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई । इसी प्रकार पुष्कर विधायक एवं संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत की अनुशंसा पर तीन कार्यो के लिए 11 लाख रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि केकड़ी क्षेत्रा में स्वीकृत 20 लाख रूपये के कार्यो में ग्राम प्रान्हेड़ा बालाजी मंदिर के पास खुला बरामदा निर्माण, राजकीय वरिष्ठ उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय सावर में चार दीवारी निर्माण व मरम्मत कार्य, ग्राम फतेहगढ़ में रेगर मोहल्ले में खुला तिबारा निर्माण कार्य तथा ग्राम जावला के जोताया चैराहे पर खुला तिबारा निर्माण कार्य पर पांच-पांच लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। जबकि नगर पालिका सरवाड़ में स्थित नंदी गौशाला में टीन शेड निर्माण पर पांच लाख रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।

जिला कलक्टर ने बताया कि पुष्कर क्षेत्रा में स्वीकृत 11 लाख रूपये के कार्यो में राजकीय प्राथमिक विद्यालय शाही का बाडिया में अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय आगला कांकड की चार दीवारी निर्माण पर तीन-तीन लाख रूपये व्यय होंगे। जबकि ग्राम गुढ़ा ग्राम पंचायत कडेल में सांस्कृतिक केन्द्र भवन निर्माण पर 5 लाख रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई।




राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष 9 सितम्बर को अजमेर आएंगे
अजमेर 6 सितम्बर। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष प्रो. रामशंकर कटारिया आगामी 9 सितम्बर को प्रातः 10.30 बजे अजमेर पहुंचेगे। निर्धारित कार्यक्रमानुसार वे प्रातः 11 बजे आॅल इण्डिया एससी/एसटी रेल्वे एम्पलोइज एसोसिएशन के साथ बैठक लेंगे तथा दोपहर एक बजे उत्तर पश्चिम रेल्वे के डीआरएम/ सीडब्ल्यूएम के साथ सर्किट हाउस मंे बैठक लेंगे। दोपहर पश्चात 3 बजे वे जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक, जिला सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के साथ अनुसूचित जाति एवं जनजाति योजना के संबंध में समीक्षा करेंगे।




मोहर्रम की तैयारियों संबंधी बैठक 7 को

अजमेर, 6 सितम्बर। इस साल आयोजित किए जाने वाले मोहर्रम 2017 की प्रशासनिक व्यवस्थाओं की तैयारी संबंधी बैठक 7 सितम्बर को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के समिति कक्ष में आयोजित की जाएगी।







राजस्व मण्डल के अध्यक्ष 8 को लेंगे राजस्व अधिकारियों की बैठक

अजमेर 6 सितम्बर। राजस्व मण्डल के अध्यक्ष श्री वी. श्रीनिवास आगामी 8 सितम्बर को दोपहर 2 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के समस्त राजस्व अधिकारियों की बैठक लेंगे। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने सभी अधिकारियों को पूर्ण तैयारियों के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए।




भेड़ निष्क्रमण संबंधी बैठक 8 सितम्बर को

अजमेर, 6 सितम्बर। अजमेर संभाग में भेड़ निष्क्रमण के नियंत्राण एवं सुचारू रूप से संचालन के संबंध में आगामी 8 सितम्बर को दोपहर 3 बजे संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। यह जानकारी अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री के.के.शर्मा ने दी।


स्कउट/गाइड ने दिया नशामुक्ति का संदेश

अजमेर 6 सितम्बर। स्थानीय संघ तोपदड़ा के तत्वावधान में 5 दिवसीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर संचालक उम्मेद सिंह राठौड़ सहा. लीडर ट्रेनर ने बताया कि शिविर में पायनियरिंग फस्र्ट एड, मेपिंग, अनुमान लगाना, समाज सेवा में स्काउट, गाइड की भूमिका आदि विषयों पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

आज प्रातः 9 बजे संस्था के प्रधान मोहनलाल साबू व वी.के. अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया। श्री साबू ने स्काउट, गाइड को देश का सुनागरिक बन कर सेवा के मार्ग प्रशस्त करना है। 10 बजे स्काउट, गाइड ने नशामुक्ति का आयोजन किया। श्री साबू व विनोद घारू सी.ओ. व वी.के. अग्रवाल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली तोपदड़ा, कचहरी रोड़, सूचना केन्द्र अजमेर क्लब, कलेक्ट्रेट , बस स्टेण्ड, कचहरी रोड़ पुनः तोपदडा पहुंची। स्काउट, गाइड ने नशामुक्ति के नारों द्वारा जागरूकता का संदेश दिया। रैली मंे पवन स्वामी चतरूदेवी, नन्दराम नुवाद, गरीमा मौर्य, जसोदा कुमारी, मेघा चैहान, परमेश्वर बरकेस्या स्काउट मास्टर, गाइड कैप्टेन का सहयोग रहा।




बैंकर्स की टाउनहाॅल मिटिंग आयोजित

अजमेर, 6 सितम्बर। चालू एवं बचत बैंक खातों को आधार के साथ जोड़ने के लिए जिले के समस्त बैंकर्स की टाउनहाॅल मिटिंग बुधवार को जिला परिषद के पं. दीनदयाल उपाध्याय सभागार में आयोजित हुई।

जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री आर.सी. टेलर ने बताया कि जिलेवासियों के समस्त खातों को आधार के साथ जोड़ा जाएगा। यह कार्य 31 दिसम्बर 2017 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके पश्चात आधार से नहीं जुड़ने वाले खातों को निष्क्रिय की श्रेणी में डाला जाएगा। चालू एवं बचत बैंक खातों के साथ-साथ जन धन योजना एवं महात्मा गांधी नरेगा से जुड़े खातों को भी आधार से लिंक किया जाएगा। आधार आधारित भुगतान प्रक्रिया (एबीपीएस) अपनायी जाएगी।

इस अवसर पर जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री संजय माथुर, प्रधानमंत्राी आवास योजना के प्रभारी श्री सुनिल जैन, नाबार्ड के जिला विकास अधिकारी श्री बी.बी.खरवंदा सहित विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयक उपस्थित थे।