रविवार, 3 सितंबर 2017

LIVE: राष्ट्रपति भवन में शपथग्रहण समारोह शुरू, इन मंत्रियों का हुआ प्रमोशन

LIVE: राष्ट्रपति भवन में शपथग्रहण समारोह शुरू, इन मंत्रियों का हुआ प्रमोशन
LIVE: राष्ट्रपति भवन में शपथग्रहण समारोह शुरू, इन मंत्रियों का हुआ प्रमोशन

नई दिल्ली (  आज नरेंद्र मोदी कैबिनेट का तीसरा और संभवत: आखिरी विस्तार हो रहा है। पीएम मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह सहित भाजपा नेता शपथ ग्रहण समारोह के लिए राष्ट्रपति भवन में मौजूद हैं।




इन मंत्रियों का हुआ है प्रमोशन, कैबिनेट मंत्री के रूप में ली शपथ




सबसे पहले कैबिनेट मंत्री के रूप में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शपथ ली।

बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली।

वाणिज्य और उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली।

अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कैबिनेट मंत्री के रूप में ली शपथ।

इन नए चेहरों ने ली राज्य मंत्रियों के रूप में शपथ




नए मंत्रियों में सबसे पहले शिव प्रताप शुक्ल ने शपथ ली। जिसके बाद अश्विनी कुमार चौबे, वीरेंद्र कुमार, डॉ. वीरेंद्र कुमार, अनंत कुमार हेगड़े, राजकुमार सिंह, हरदीप सिंह पुरी, गजेंद्र सिंह शेखावत, सत्यपाल सिंह और अल्फोंस कन्ननथनम ने पद और गोपनीयता की शपथ ली।




इससे पहले सहयोगी दलों की सरकार में भागीदारी को लेकर शनिवार शाम तक असमंजस बना रहा। जदयू और शिवसेना ने स्पष्ट कर दिया कि शनिवार शाम तक उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है। बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने पटना में कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार के बारे में मुझे मीडिया से ही जानकारी मिली है। इस पर औपचारिक रूप से मेरी किसी से बात नहीं हुई है। शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने भी कहा कि मैंने इसके बारे में किसी से कुछ नहीं पूछा है। न तो हमें किसी का संदेश मिला है और न ही हमें सत्ता की लालच है। पिछले विस्तार में भी शिवसेना ने कैबिनेट मंत्री का पद नहीं दिए जाने को लेकर विरोध जताया था। हालांकि, उनका एक कैबिनेट मंत्री पहले से सरकार में शामिल है। जदयू से भी आरसीपी सिंह और संतोष कुशवाहा को सरकार में शामिल किए जाने की चर्चा चल रही थी।




शुक्रवार की रात संघ प्रमुख मोहन भागवत से चर्चा के बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को दिनभर वरिष्ठ पदाधिकारियों और कुछ मंत्रियों के साथ मशविरा किया। रात में उन्होंने प्रधानमंत्री से भी मुलाकात की। बताते हैं कि जिन्हें शामिल होना है, उन्हें शाम के बाद फोन जाने शुरू हुए।




नए मंत्रियों को सरकार में शामिल किए जाने के साथ ही तीन-चार मंत्रियों के विभाग भी बदले जा सकते हैं। शुक्रवार को भी केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर वित्त मंत्री अरुण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी विचार-विमर्श में जुटे थे। शनिवार शाम गडकरी ने अलग से जाकर प्रधानमंत्री से मुलाकात की।




नेता से नौकरशाह तक




शिव प्रताप शुक्ल : उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सदस्य। आठ वर्षो तक राज्य सरकार में मंत्री रहे हैं। आपातकाल के दौरान 19 महीने जेल में रहे।




अश्विनी कुमार चौबे : बिहार के बक्सर से लोकसभा सदस्य। राज्य सरकार में आठ वर्षो तक मंत्री रहे। जेपी आंदोलन से राजनीति की शुरुआत।




राजकुमार सिंह : 1975 बैच के पूर्व आइएएस अधिकारी। बिहार के आरा से लोकसभा में। केंद्रीय गृह सचिव और रक्षा उत्पादन सचिव रहे हैं।




वीरेंद्र कुमार : मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से सांसद। दलित नेता कुमार छह बार सांसद और कई संसदीय समितियों के सदस्य रहे हैं।




अनंत कुमार हेगड़े : कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ से लोकसभा में। 28 साल की उम्र में पहली बार सांसद बनने के बाद लोकसभा में यह पांचवीं पारी है।




हरदीप सिंह पुरी : 1974 बैच के आइएफएस अधिकारी। संयुक्त राष्ट्र समेत कई देशों में भारत के राजदूत रहे। हिंदू कॉलेज, दिल्ली में पढ़ाई के समय जेपी आंदोलन में सक्रिय रहे हैं।




गजेंद्र सिंह शेखावत : जोधपुर, राजस्थान से लोकसभा सदस्य। टेक्नो-सैवी और प्रगतिशील किसान माने जाते हैं। बास्केट बॉल के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रहे हैं।




सत्यपाल सिंह : उत्तर प्रदेश के बागपत से अजीत सिंह को हराकर सांसद बने। 1980 बैच के आइपीएस अधिकारी सिंह मुंबई, पुणे और नागपुर के पुलिस आयुक्त रह चुके हैं।




अल्फोंस कन्ननथनम : 1979 बैच के आइएएस अफसर और केरल के भाजपा नेता। 1989 में उनके डीएम रहते कोट्टायम सौ फीसद साक्षरता वाला देश का पहला शहर बना था।

शनिवार, 2 सितंबर 2017

राजस्थान से गजेंद्र सिंह शेखावत सहित नो मंत्री होंगे मोदी केबिनेट में शामिल


राजस्थान से गजेंद्र सिंह शेखावत सहित नो मंत्री होंगे मोदी केबिनेट में शामिल 

नई दिल्ली.. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपनी कैबिनेट में तीसरा बड़ा फेरबदल करेंगे। न्‍यूज एजेंसी के मुताबिक मोदी के कैबिनेट में 9 नए चेहरे शामिल होंगे। ... इनमें बिहार के दिग्‍गज सांसद अश्विनी चौबे भी शामिल हैं। इसके अलावा हरदीप सिंह पुरी, गजेंद्र सिंह शेखावत, सत्‍या पाल सिंह, शिव प्रताप शुक्ला, वीरेंद्र कुमार, अनंत कुमार हेगड़े, अल्फ़ोंसन... कन्ननधनम और राज कुमार सिंह भी शपथ ले सकते हैं। वहीं इस बारे में मुबंई के पूर्व पुलिस कमिश्नर और बागपत से सांसद सत्‍यपाल सिंह ने कहा कि उन्‍हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। लेकिन पार्टी और पीएम द्वारा दी गई हर जिम्‍मेदारी के लिए तैयार हूं। ...

  




जालोर, मेगा विधिक चेतना एवं लोककल्याणकारी शिविर रविवार को रामसीन में राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति डाॅ. विरेन्द्र कुमार माथुर करेंगे शिरकत



जालोर, मेगा विधिक चेतना एवं लोककल्याणकारी शिविर रविवार को रामसीन में

राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति डाॅ. विरेन्द्र कुमार माथुर करेंगे शिरकत

जालोर, 2 सितम्बर। जिला सेवा विधिक प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में 3 सितम्बर रविवार को रामसीन में मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर का आयोजन किया जायगा जिसमे राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति व जालोर क्षेत्रा के निरीक्षण न्यायाधीश डाॅ. विरेन्द्र कुमार माथुर उपस्थित रहेंगे। शिविर में सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न जनकल्याणाकारी योजनाओं में पात्रा व्यक्तियों को लाभाविन्त किया जायेगा।

जिला एवं सत्रा न्यायाधीश कमलचन्द नाहर ने बताया कि रामसीन उप तहसील मुख्यालय पर 3 सितम्बर रविवार को प्रातः 10 बजे स्थानीय सुपाश्र्वनाथ राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय परिसर में मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर में उच्च न्यायालय के माननीय न्यायाधिपति एवं निरीक्षण न्यायाधीश डा. विरेन्द्र कुमार माथुर उपस्थित रहेंगे। शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाकर लोगों को लाभाविन्त किया जायेगा।

जिला कलक्टर एल.एन. सोनी ने बताया कि मेगा विधिक चेतना शिविर में राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न योजनाओं में पात्रा एवं चिन्हित व्यक्तियों को लाभाविन्त किया जायेगा। शिविर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा विशेष योग्यजनों को ट्राई साईकिले, बैशाखियाॅ, छडी व श्रवण यन्त्रा सहित विभिन्न जरूरत मंद लोगों को पालनहार योजना से लाभाविन्त किया जायेगा । चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा विशेष योग्यजनों की जांच की जाकर प्रमाण पत्रा प्रदान किए जाएंगे। । शिविर में वरिष्ठ नागरिकों को वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, लेबर कार्ड वितरण, विशेष योग्यजन पेंशन एवं पट्टो का वितरण किया जायेगा। इसी प्रकार श्रम कल्याण विभाग द्वारा श्रमिक कल्याण योजना में श्रमिकों का पंजीयन, अनुजा निमग (एससीडीसी) द्वारा ऋण एवं विभिन्न योजनाओं का लाभ, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा नंद घर योजना व खिलौने व अन्य सामग्री वितरण, कृषि विभाग द्वारा कृषि उपकरण व मिनी किट वितरण, विद्युुत विभाग द्वारा बीपीएल बिजली कनेक्शन एवं एलईडी वितरण, लीड बैंक द्वारा विभिन्न ऋण स्वीकृतियां, चिकित्सा विभाग द्वारा सिलिकोसिस बीमारी से ग्रसित को बीपीएल कार्ड व मेडिकल टीम द्वारा जनरल चेक, शिक्षा विभाग द्वारा बालिकाओं को साईकिल वितरण व लेपटाॅप वितरण, परिवहन विभाग व रोडवेज द्वारा रियायती पास तथा रिपलेक्टर लगाये जाने आदि का कार्य किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि शिविर स्थल पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया जायेगा जिसमें विभिन्न रोगियों की जांच की जाकर निःशुल्क दवाईयां आदि भी दी जायेगी। उन्होंने सम्बन्धित सभी अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे शिविर में प्रातः 10 बजे अपने विभाग से सम्बन्धित योजना के साथ लाभार्थियों को साथ लेकर उपस्थित होना सुनिश्चित करें तथा शिविर का यथेष्ट प्रचार प्रसार भी करें। जिला विधिक सेवा प्राधिकरणर के पूर्णकालिक सचिव पवन कुमार काला ने बताया कि शिविर में राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर द्वारा संचालित कार्यो तथा विधिक सम्बन्धी आवश्यक जानकारी दी जायेगी।

----000----

मुख्यमंत्री आज जैसलमेर आएगी



मुख्यमंत्री आज जैसलमेर आएगी
जैसलमेर, 02 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे 3 सितम्बर, रविवार को जैसलमेर आएगी। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने बताया कि यात्रा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्रीमती राजे रविवार को प्रातः 10 बजे दिल्ली से विषेष विमान से प्रस्थान कर प्रातः 11 बजे फलौदी एयरफोर्स बेस पहुंचेगी। वहां से प्रातः 11ः05 बजे हेलीकाॅप्टर से रवाना होकर प्रातः 11ः20 बजे रामदेवरा पहंुचेगी। मुख्यमंत्री रामदेवरा में बाबा रामसा पीर की समाधि के दर्षन कर पूजा अर्चना करेगी उसके बाद मुख्यमंत्री लोक देवता रामदेवजी के नवनिर्मित पेनोरमा का लोकापर्ण करेगी।

मुख्यमंत्री रामदेवरा से दोपहर 12ः30 बजे हेलीकाॅप्टर से रवाना होकर 12ः45 बजे सत्याया पहुंचेगी वहां पूर्व विधायक किषनसिंह भाटी के निधन पर परिजनों को शोक संवेदना व्यक्त करेगी। मुख्यमंत्री वहां से 1ः30 बजे रवाना होकर दोपहर 2 बजे होटल सूर्यागढ जैसलमेर पहंुचेगी एवं वहां इण्डियन हेरीटेज होटल्स एषोसिएषन के छठे वार्षिक सम्मेलन कार्यक्रम में उपस्थित रहेगी। मुख्यमंत्री अपरान्ह 4 बजे जैसलमेर से जयपुर के लिए विषेष विमान से प्रस्थान करेगी।

------000-----

मुख्यमंत्री की यात्रा के संबंध में सभी प्रषासनिक तैयारियां पूर्ण
जैसलमेर, 02 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की रविवार, 3 सितम्बर की रामदेवरा, सत्याया एवं जैसलमेर यात्रा के संबंध में सभी प्रषासनिक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने तीनों स्थलांे पर लगाएं गए प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे सभी व्यवस्थाएं चाक चैबन्द बनाएं रखें। पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि इस यात्रा के संबंध में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए है एवं यात्रा स्थलांे पर पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा जाब्ता तैनात रहेगा।

------000-----

जिला स्तरीय अधिकारी विभागीय योजनाओं की जानकारी सहित उपस्थित रहेगें
जैसलमेर, 02 सितम्बर। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने एक आदेष जारी कर मुख्यमंत्री की रविवार, 3 सितम्बर प्रातः 11 बजे रामदेवरा एवं दोपहर 2 बजे होटल सूर्यगढ के कार्यक्रम के दौरान समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देषित किया है कि वे अपने विभाग से संबंधित समस्त जानकारी के साथ प्रातः 10 बजे रामदेवरा एवं मुख्यमंत्री महोदया के रामदेवरा से प्रस्थान के उपरान्त होटल सूर्यागढ में उपस्थित रहना सुनिष्चित करेगें।

------000-----

जिले के प्रभारी मंत्री एवं राजस्व उपनिवेषन मंत्री रविवार को रामदेवरा में
जैसलमेर, 02 सितम्बर। जिले के प्रभारी मंत्री एवं राजस्व, उपनिवेषन, पुनर्वास एवं देवस्थान राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री अमराराम चैधरी रविवार, 3 सितम्बर को रामदेवरा में मुख्यमंत्री महोदया द्वारा किए जाने वाले लोकदेवता बाबा रामदेव पेनोरमा उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहेगें।

------000-----

जैसलमेर हार्नसिंग हेरिटेज टू टूरिज्म एडवांटेज दो दिवसीय सेमिनार शुरू

जैसलमेर हार्नसिंग हेरिटेज टू टूरिज्म एडवांटेज दो दिवसीय सेमिनार शुरू 


आने वाले समय में राजस्थान की यंग वर्कफोर्स इसकी प्रमुख ताकत बनेगी और यह देश की आर्थिक उन्नति में भी योगदान देगी। शीर्घ ही भारत की औसत आयु 29 वर्ष होगी, वहीं राजस्थान, बिहार, मध्यप्रदेश एवं ओड़िसा की औसत आयु 27 वर्ष होगी। आने वाले समय में यह यंग वर्कफोर्स देष की अर्थव्यवस्था के विकास में बड़ा परिवर्तन लाएगी। यह कहना था राजस्थान विधानसभा के डिप्टी स्पीकर, श्री राव राजेंद्र सिंह का। वे आज इंडियन हेरिटेज होटल्स एसोसिएषन (आईएचएचए) के 6वें एनुअल कन्वेंषन में सम्बोधित कर रहे थे। दो दिवसीय यह कन्वेंषन जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ में आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष के कन्वेंषन की थीम ‘हार्नसिंग हेरिटेज टू टूरिज्म एडवांटेज‘ है। 

श्री सिंह ने आगे कहा कि हेरिटेज टूरिज्म मात्र हेरिटेज प्रोपर्टीज में कमरों की बुकिंग करना ही नहीं है, बल्कि यह क्षेत्र की कला, संस्कृति को पहचान एवं बढ़ावा देना और रोजगार के अवसर उत्पन्न करने से सम्बंधित भी है। रोजगार के इन माध्यमों का उपयोग करते हुए देष की यंग वर्कफोर्स स्वयं को और बेहतर बना सकेगी तथा देष को आगामी स्तर तक ले जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2030 तक भारत वल्र्ड इकोनाॅमी में 30 ट्रिलियन यूएस डॉलर का योगदान देगा। उन्होंने आईएचएचए की तेजी से बढ़ती सदस्यों की संख्या तथा हेरिटेज को संरक्षित करने एवं बढ़ावा दिए जाने के लिए किए जा रहे  उल्लेखनीय प्रयासों की प्रशंसा की।

राजस्थान सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव, पर्यटन, श्री एन सी गोयल ने कहा कि अब विभाग का फोकस सप्लाई से पूर्व डिमांड उत्पन्न करने, निर्णय लेने में टूरिज्म ट्रेड एवं उद्योग की भागीदारी बढाने पर किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त क्रिएटिव डिजाइंनस, मीडिया बायिंग और जनसम्पर्क के लिये विषेषज्ञों को रखा जा रहा है। उन्हांेने बताया कि राज्य में गत वर्ष पर्यटकों के आगमन में 17 प्रतिषत की वृद्धि हुई