मंगलवार, 29 अगस्त 2017

प्रधानमंत्री मोदी ने किया बाड़मेर जिले की 257 करोड़ की सड़क परियोजनाआंे का लोकार्पण



प्रधानमंत्री मोदी ने किया बाड़मेर जिले की

257 करोड़ की सड़क परियोजनाआंे का लोकार्पण


-जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हाल मंे प्रधानमंत्री के उदयपुर का सीधा प्रसारण देखा।

बाड़मेर, 29 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उदयपुर मंे आयोजित समारोह के दौरान बाड़मेर जिले की 257 करोड़ लागत की 367 किलोमीटर लंबाई की छह सड़क परियोजनाआंे का लोकार्पण किया। इस दौरान 7.9 करोड़ लागत की एक सड़क परियोजना का भूमि पूजन किया गया। सड़क परियोजनाआंे के लोकार्पण से बाड़मेर जिले मंे यातायात व्यवस्था सुचारू होने के साथ आमजन को खासी राहत मिलेगी। बाड़मेर जिला एवं ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उदयपुर मंे आयोजित समारोह का सीधा प्रसारण देखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए।

बाड़मेर जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हाल मंे सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उदयपुर मंे आयोजित समारोह का सीधा प्रसारण दिखाने के लिए बड़ी एलईडी लगाई गई। इस दौरान राजस्थान उदू अकादमी के चैयरमैन असरफ अली, सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी, चौहटन विधायक तरूणराय कागा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जे.आर.जीनगर, अधिशाषी अभियंता सूराराम चौधरी, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक देवेन्द्र माथुर, लघु भारती के अध्यक्ष कैलाश कोटडि़या, रमेशसिंह इंदा समेत कई जन प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। उदयपुर मंे आयोजित समारोह के दौरान 257 करोड़ लागत की 367 किमी लंबाई की छह सड़क परियोजनाएं एनएच 112 बागुंडी बाड़मेर भाग मंे 2 लेन सड़क मय पेवड शोल्डर के उन्नयन कार्य, एनएच 112 जोधपुर पचपदरा भाग मंे 2 लेन सड़क मय पेवड शोल्डर के उन्नयन का कार्य एवं एनएच की चार अन्य सड़क परियोजनाआंे का लोकार्पण किया। इसी तरह 11 किमी लंबाई 7.9 करोड़ की लागत की सड़क परियोजना एनएच 325 बालोतरा सांडेराव 2 लेन सड़क मय पेवड शोल्डर का भूमि पूजन किया। बाड़मेर जिले मंे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समारोह का सीधा प्रसारण आमजन को दिखाने के लिए जिला मुख्यालय के अलावा ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर अटल सेवा केन्द्रांे मंे वेबकास्टिग के जरिए व्यवस्था की गई। इसके अलावा ई-मित्रांे को भी सीधा प्रसारण दिखाने के लिए निर्देशित किया गया था।




राज्य मंत्री देवासी 1 सितंबर को सिणधरी आएंगे

बाड़मेर, 29 अगस्त। गोपालन राज्य मंत्री ओटाराम देवासी शुक्रवार को जेतेश्वर धाम भलखाड़ी मंे पशुपालकांे के बच्चांे के लिए प्रस्तावित आवासीय विद्यालय के शिलान्यास समारोह मंे शामिल होंगे।

राज्य मंत्री के निजी सहायक अर्जुन रेबारी ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक गोपालन राज्य मंत्री ओटाराम देवासी 31 अगस्त को मुंडारा पाली से सांय 4 बजे रवाना होकर रात्रि 8 बजे सिणधरी पहुंचंेगे। जहां रात्रि विश्राम के बाद दूसरे दिन शुक्रवार प्रातः 9.30 बजे जेतेश्वर धाम भलखाड़ी मंे पशुपालकांे के बच्चांे के लिए प्रस्तावित आवासीय विद्यालय के शिलान्यास समारोह मंे शामिल होंगे। इसके उपरांत सिणधरी से सिरोही के लिए रवाना होंगे।













बेरहम बेटा: भूख लगी तो मां का कत्ल कर निकाला 'कलेजा', खाने लगा

बेरहम बेटा: भूख लगी तो मां का कत्ल कर निकाला 'कलेजा', खाने लगा

a drinker man stabbed his mother to death and later eaten her heart
बेरहरमी की सभी हदें पार करते हुए एक बेटे ने अपने पेट की भूख मिटाने के लिए पहले अपनी मां का कत्ल किया और फिर उसका कलेजा निकालकर खाने लगा। शराब के नशे में घर पहुंचे बेटे को जब खाना नहीं मिला तो अपनी ही मां का कलेजा चटनी से लगाकर खाने लगा जालिम बेटे। घटना मुंबई के ताराराणी चौक में महावला वसात की है।

यहां 27 साल के सुनील ने अपनी मां को उस समय मौत के घाट उतार दिया जब वह शराब के नशे में भू़ख के मारे घर पर आया और खाना नहीं मिला तो उसने अपनी ही मां की हत्या कर दी और फिर उसका कलेजा निकालकर खाने लगा।

अंग्रेजी वेबसाइट मिड डे की खबर के अनुसार आरोपी सुनील शराब के नशे में पहले अपने पड़ोसी के घर में खाना मांगने के लिए गया। मगर पड़ोसी के पास खाना नहीं मिला तो वह अपने घर में अपनी मां से खाना मांगने गया। इस दौरान सुशील और उसकी मां में झगड़ा शुरू हो गया।




गुस्से में सुशील ने अपनी मां का पहले गला घोटा फिर उसका घारदार हथियार से कत्ल कर दिया और अपनी मां का कलेजा निकालकर चटनी लगा खाने लगा। पड़ोसियों द्वारा पुलिस को जानकारी देने के बाद घटना का खुलासा हुआ। फिलहाल पुलिस ने आरोपी सुशील को गिरफ्ताकर कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुशील मजदूर के दौर पर काम करता है।

बाड़मेर चिकित्सको का सामुहिक अवकाश स्थगित



बाड़मेर चिकित्सको का सामुहिक अवकाश स्थगित
अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के आवाहन पर सेवारत चिकित्सक अपनी

लंबित मांगों को लेकर पिछले कई वर्षों से ज्ञापन व मिलकर चिकित्सकों कि

समस्याओं से सम्बन्धित सघर्ष चल रहा है परन्तु अभी तक सरकार की ओर से

लंबित मांगो पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है

11 अगस्त से गांधीवादी तरीके काली पट्टी बांधकर कार्य बहिस्कार किया जा

रहा है। सरकार कि ओर से अभि तक कोई निर्णय ना होने के कारण 30 अगस्त 2017

को जिले के समस्त सेवारत चिकित्सक सामुहिक अवकाश पर रहेंगें निर्णय को फ़िलहाल स्थगित कर ,दिया चिकित्सक पूर्वर्ती अपनी सेवाए देंगे

बाड़मेर मोदी के लाइव को जनता के साथ भाजपा नेताओं ने भी बनाई दूरी।टाउन हॉल रहा खाली।*

बाड़मेर मोदी के लाइव को जनता के साथ भाजपा नेताओं ने भी बनाई दूरी।टाउन हॉल रहा खाली।*

*बाड़मेर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उदयपुर दौरे की 13 जिलो में लाइव कार्यक्रम को लेकर न तो जनता में उत्साह देखा गया न ही भाजपा के चुने हुए जनप्रतिनिधियो में ।टाउन हॉल की पूरे कार्यक्रम के दौरान कुर्सियां खाली रही।भाजपा नेताओं को स्पष्ठ निर्देश थे कि लाइव कार्यक्रम से आम जन को जोडा जाए।इस कार्यक्रम में बाड़मेर जिले की 257 करोड़ की सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया।कार्यक्रम में भाजपा के जिला अध्यक्ष डॉ जालम सिंह रावलोत,सहित विधायक ,सांसद,कई पदाधिकारी कार्यक्रम में मौजूद नही थे।सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी एक बार आये जरूर मगर तुरन्त वापस निकल गए।।विधायक तरुण कागा  जरूर कार्यक्रम में उपस्थित रहे।जब पार्टी के जन प्रतिनिधि अपने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को तवज्जो न दे तो बेचारी पब्लिक को दोष क्यों दे।।हालांकि प्रति पुष्टि जिला प्रभारी रमेश सिंह इन्दा ,महामंत्री कैलाश कोटडिया ,नगर अध्यक्ष मोहन कुर्डिया ने जरूर अपने सीमित प्रयास किये।मोदी की लाइव सभा पार्टी लाइन के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही थी।मगर हालात वही ढाक के तीन पात।*

नाबालिग बालिका से दरिंदगी करने वालों को कोर्ट ने दी ये सजा

नाबालिग बालिका से दरिंदगी करने वालों को कोर्ट ने दी ये सजा


एक किशोरी का अपहरण करके उसके साथ दुष्कर्म करने वाले को अदालत ने दस साल के कारावास की सजा सुनाई है। वहीं अपहरण में सहयोग करने वाले को पांच साल की जेल काटनी होगी।

बताया गया है कि किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म का मामला 20 मार्च 2011 का है। किशोरी के पिता ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया था कि उनकी 14 वर्षीय पुत्री अपने अपने चाचा के यहां गई हुई थी। यहां से राजू और संजय उसे जबरन अपनी कार में बैठाकर ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया।

fast track court in mathura convicted two person in rape

इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट प्रथम में चल रही थी। न्यायाधीश विवेकानंद शरण त्रिपाठी के समक्ष दोनों पक्षों की ओर से गवाह सबूत पेश किए गए। सहायक शासकीय अधिवक्ता प्रवीन कुमार सिंह ने बताया कि राजू पर दुष्कर्म का दोष सिद्ध हुआ उसे दस साल की सजा और दस हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है। जबकि संजय पर अपहरण का मामला सिद्ध हुआ उसे पांच साल की सजा और पांच हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है। दोनों ही दोषी जेल में बंद हैं।