शुक्रवार, 25 अगस्त 2017

बाड़मेर क्रूड ऑयल प्रकरण।।केयर्न इंडिया * *2014 में जिस कम्पनी के टैंकर चोरी करते थे ठेका फिर उसी को।इस बार बाड़मेर के बड़े नेता की भागीदारी।*

बाड़मेर  क्रूड ऑयल प्रकरण।।केयर्न इंडिया *

*2014 में जिस कम्पनी के टैंकर चोरी करते थे ठेका फिर उसी को।इस बार बाड़मेर के बड़े नेता की भागीदारी।*

*बाड़मेर केयर्न के मातहतों की मिलीभगत के करोड़ो के क्रूड ऑयल घोटाले से सबक लेने की बजाय कंपनी ने एक बार फिर तेल परिवहन का ठेका 2014 की चोरी में जिस कम्पनी के 4 टैंकर नागाणा में पकड़े गए थे उसी को दे दिया।मजे की बात इस बार इस कम्पनी में बाड़मेर के बड़े राजनेता के बेटे की भागीदारी इस शर्त पे रखी है कि कोई लफड़ा पुलिस या अन्य होता है तो वो ही संभालेंगे।यह सनसनी खेज खुलासा अग्रवाम एस ट्रांसपोर्ट कम्पनी के मैनेजर सोनू भाई से हमारे खास व्यक्ति की हुई बातचीत में हुआ।ये सोनू भाई वही है जिन्होंने 2014 में नागाणा पुलिस द्वारा पकड़े गए चार टेंकरो की सेटिंग ग्रामीण थानाधिकारी की उपस्थित में करीब एक लाख अस्सी हजार रुपये सुविधा षुल्क देकर किया तथा करीब 27 लाख की पेनल्टी भरी थी।उस वक़्त टेंडर किसी और के नाम था मगर टैंकर इसी कंपनी के चलते थे।।इस बार भी जो टेंडर दिया वो अग्रवल कम्पनी को दिया जिसके लिए बाड़मेर के रिकको में टेंकर बॉडी तैयार हो रही ।कंपनी ने माहौल खराब देखते हुए सुरक्षित कदम उठाया।बाड़मेर के एक राजनेता को पार्टनर बना उनके पुत्र को भागीदार बना लीज डीड बना ली।केयर्न के अधिकारी इस संदर्भ में बात करने से कतरा रहे हैं हमारे पास जो ऑडियो है उससे स्पष्ट है कि केयर्न ने फिर ठेका दागी फर्म को दिया।*

*बाड़मेर अराजकता का माहौल।मूलभूत सुविधाओं को भी तरसे शहरवासी।बेदर्द अधिकारी।*



बाड़मेर अराजकता का माहौल।मूलभूत सुविधाओं को भी तरसे शहरवासी।बेदर्द अधिकारी।*



*बाड़मेर बाड़मेर शहर में पिछले कुछ समय से अराजकता का माहौल हो गया।शहरवासी मूलभूत सुविधाओं को तरस गए।विभागीय अधिकारी इतने बेदर्द हो गए उन्हें नागरिकों की समस्याए सुनाई नही दे रही।राजनीति वरदहस्त के चलते अधिकारी अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाह हो गए।शहर में लम्बे समय से पेयजल की समस्या चल रही ।जनता परेज़हां हो रही कोई सुनने वाला नही।क्योंकि विभाग के आला अधिकारी निकृष्ट होते हुए वर्षो से राजनीतिक वरदहस्त से जमे है।बैठकों में खरी खरी सुनने के बाद भी कोई असर नही।जनता 500 रुपये देकर टैंकर डलवा रही।पेयजल बाधा के प्रेसि नोट निकाल रहे है मगर विभाग से ही निजी टैंकर भरवा रहे।कलेक्टर के आदेश हवा हो रहे है।इन अधिकारियों और कर्मचारियों की टैंकर मालको से बंधी बंधी है।।कलेक्टर को शहर के गली मोहलो में जाकर जनता से रूबरू होना चाहिए।*




*आयुक्त बदलने के साथ जेसा अनुमान था नगर परिषद बिना धणी धोरी हो गई।सभापति के बारे में कुछ भी लिखना कलम का अपमान लगता है।आयुक्त छूटी पे चल रहे।आर ओ बाड़मेर आते ही वसूली पे लग गए।कल प्रभारी मंत्री के सामने आर ओ का विधायक ने लताड़ा ।बेशर्मी की हद हो गई।आर ओ के चेहरे पे शिकन नही शहर सड़ रहा है।बाड़मेर शहर में राय कॉलोनी,इंदिरा नगर,शास्त्री नगर जसए इलाके डेंगू जॉन में है।स्थतिया जल्द बेकाबू होने वाली है।शायद अधिकारियों को आभास नही।शहर के हालात बदतर हो गए।कोई सुनने वाला नही।।बाबुओं के भरोसे नगर परिषद चल रही।आयुक्त को बाड़मेर रहना नही बार बार बाड़मेर से अवकाश के बहाने भाग रहे।*




मंत्रालयिक कर्मचारियो की 18 दिन से हड़ताल चल रही।सरकारी दफ्तरों में आम आदमी के काम नही हो रहे।कोई परवाह नही।कोई वैकल्पिक व्यवस्था प्रशासन द्वारा नही की गई।।बाबू हड़ताल पे है तो आपका कोई काम नही होगा।।बोले तो जिमेदार अधिकारी बोलते फ़ाइल तो बाबू ही पुट आप करेगा।तभी काम ह्योग।




*बिजली विभाग की मार सबसे बड़ी।बिना कोई कारण जब चाहे तब बिजली काट दी जाती कोई नही बोलता।विभाग के अधिकारियों को विभाग से मोबाइल मील हुए ।घण्टी जाती है मगर उठाते नही।राजवेस्ट कॉलोनी में पिछले तीन दिन से लाइट नही शास्त्री नगर वालो की अंगुलिया ऊंची करवा दी ।आम लोगो को परेशान किया जा रहा है।पब्लिक को।।पब्लिक बेचारी करे भी तो क्या।शांत पब्लिक के धैर्य का इम्तिहान लिए जा रहे शायद।।अंडर ग्राउंड केबलों से जुड़े DP में चिंगारिया निकलती।किसी बड़े हादसे का इंतज़ार हो रहा है।।*




*राज सरकार की मुखिया आम जन को राहत देने की डींगें हाँकरहे तो धरातल पे कोई काम नही हो रहे।दूरसंचार विभाग के हालत बुरे है।*




*लम्बी फेहरिस्त है क्या क्या लिखे।।लम्बे समय से एक ही स्थान पे जमे अधिकारी अपना वक़्त निकाल रहे।उन्हें पब्लिक ग्रीवेंस से कोई नतलब।।जब तक ये लोग नही हटेंगे तब तक काम नही होने।*




*जिला कलेक्टर साहब शहर भी आपका कार्य क्षेत्र है।इस पे भी नजर इनायत करे।लोगो को जोड़ने का काम करे।*))

राजस्थान के स्कूलों की ऊंची छलांग, स्वच्छता में देश में तीसरे स्थान पर



राजस्थान के स्कूलों की ऊंची छलांग, स्वच्छता में देश में तीसरे स्थान पर

शिक्षा राज्य मंत्राी श्री देवनानी ने दी टीम एजुकेशन को बधाई

स्वच्छ भारत अभियान में राजस्थान की बड़ी उपलब्धि

अजमेर, 25 अगस्त। केन्द्र सरकार के स्वच्छ भारत अभियान के तहत राजस्थान के स्कूलों ने ऊंची छलांग लगायी है। ‘स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2016-17’ पहल के अंतर्गत राजस्थान का देश के सर्वोच्च तीन राज्यों में स्थान बना है। भारत सरकार के ‘स्वच्छ विद्यालय’ राष्ट्रीय पुरस्कार के तहत देशभर में राजस्थान का तमिलनाडू और आंध्रप्रदेश के बाद तीसरा स्थान रहा है।

शिक्षा राज्य मंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि राजस्थान इस उपलब्धि से अपने को गौरवान्वित महसूस करता है । स्वच्छता में निरंतर आगे भी ऐसे ही प्रयास जारी रखे जाएंगे। उन्होंने स्वच्छ विद्यालयों में देशभर में राजस्थान की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर ‘स्वच्छ विद्यालय’ रैंकिंग में राजस्थान का यह स्थान प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी के ‘स्वच्छ भारत’ अभियान की ‘स्वच्छ विद्यालय’ पहल की बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के कुशल नेतृत्व को श्रेय देते हुए टीम एजुकेशन, सभी विद्यालयों के संस्था प्रधानों को बधाई दी हैं।

श्री देवनानी ने बताया कि ‘स्वच्छ विद्यालय’ पुरस्कार के अंतर्गत देश के विभिन्न राज्यों के 643 विद्यालयों को पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था। इनमें से बाद में विभिन्न मानंदडों के आधार पर केवल 172 राजकीय विद्यालयों को ही राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। उन्होंने बताया कि यह महत्वपूर्ण है कि देशभर में राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार के लिए चुने गए 172 विद्यालयों में भी राजस्थान के 15 विद्यालयों को स्वच्छता के विभिन्न मानदंडों पर सर्वोत्कृष्ट मानते हुए उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत करने का निर्णय भारत सरकार ने लिया है।

श्री देवनानी ने बताया कि राजस्थान के चयन किए गए इन 15 राजकीय विद्यालयों को भारत सरकार द्वारा प्रत्येक को 50-50 हजार रूपये की नकद राशि तथा प्रशस्ती पत्रा देकर आगामी 1 सितम्बर को राजधानी दिल्ली के केन्द्रीय विद्यालय नम्बर 2 के डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन आॅडिटोरियम में पुरस्कृत किया जाएगा।

राष्ट्रीय ‘स्वच्छ विद्यालय’ पुरस्कार के तहत राष्ट्रीय स्तर पर देशभर के विभिन्न राज्यों के विद्यालयो में स्वच्छ पेयजल, शौचालय, साबुन सहित हाथ धोने की समुचित व्यवस्था, स्वच्छता के अंतर्गत विद्यालयों की समुचित रख-रखाव व्यवस्था, स्वच्छता के अंतर्गत विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों की आदतों में आए सकारात्मक बदलाव आदि मानदंडों पर पुरस्कार पात्राता के लिए नामांकित किया गया था। इसके अंतर्गत जहां 90 से 100 प्रतिशत तक स्वच्छता पाई गई उन विद्यालयों को उत्कृष्ट मानते हुए ‘ग्रीन’, जहां 75 से 89 प्रतिशत तक स्वच्छता पाई गई उन्हें बहुत अच्छी श्रेणी का मानते हुए ‘ब्ल्यू’ तथा जहां 51 प्रतिशत से 74 प्रतिशत तक स्वच्छता अनुभूत की गई उन्हें अच्छे की श्रेणी में माना गया।

शिक्षा राज्य मंत्राी ने बताया कि यह और भी महत्वपूर्ण है कि भारत सरकार ने राजस्थान के 201 विद्यालयों को ‘ग्रीन’ और ‘ब्ल्यू’ श्रेणी में रेंकिग देते हुए उन्हें स्वच्छता में उत्कृष्ट और बहुत अच्छा माना है।
शहर में होंगे अरबों रूपए के विकास कार्य - श्री देवनानी

शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने किया निर्माण कार्य का शुभारम्भ

रामदेव नगर माकड़वाली रोड क्षेत्रा में बनेगी 57 लाख रूपए की लागत से मिसिंग लिंक सड़क

अजमेर 25 अगस्त। शिक्षा राज्य मंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में राज्य सरकार शहरों में सड़क, पानी और बिजली सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए गम्भीरता से कार्य कर रही है। अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा में पिछले साढ़े तीन सालों में अरबों रूपए के विकास कार्य हुए हैं। स्मार्ट सिटी व अन्य योजनाओं के तहत 2600 करोड़ रूपए के विकास कार्य करवाए जाएंगे। विकास की यह गति आगे भी बरकरार रहेगी।

शिक्षा राज्यमंत्राी श्री देवनानी ने शुक्रवार को रामदेव नगर माकड़वाली रोड क्षेत्रा में 57 लाख रूपए लागत से मिसिंग लिंक सड़क के निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। यहां क्षेत्रावासियों द्वारा उनका अभिनन्दन भी किया गया। श्री देवनानी ने कहा कि सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा मिसिंग लिंक योजना के तहत इस सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है। इससे क्षेत्रा की सड़के एवं यातायात सुगम होगा। उन्होंने कहा कि विकास निरन्तर प्रक्रिया है। कई अन्य सड़कों का भी सुधार किया जा रहा है।

श्री देवनानी ने कहा कि सरकार जनता की आवश्यकताओं को पूर्ण करने के लिए प्रतिज्ञाबद्ध है। सब मिलकर ही स्वच्छ सुन्दर और विकसित राज्य का निर्माण कर रहे है। जिसमें अजमेर का योगदान महत्वपूर्ण होगा। उन्होंने सरकार द्वारा अजमेर में किए गए विकास कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्रा अजमेर उत्तर में अरबों रूपए के कार्य हुए हैं। आगामी दिनो में अजमेर में 26 अरब की राशि से स्मार्ट सिटी व अन्य योजनाओं के तहत कार्य करवाए जाएंगे। आगामी 50 वर्षों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर विकास कार्यों की योजना बनाई जा रही है।

इस अवसर पर श्री अरविंद यादव, स्थानीय पार्षद श्री दीपेन्द्र लालवानी, श्री बलराम हरलानी, श्री दयाल सिवासिया एवं श्री रवि सिवासिया सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।






नियुक्त कार्यपालक मजिस्ट्रेट में संशोधन

अजमेर, 25 अगस्त। छात्रा संघ चुनाव के दौरान कानून, शान्ति एवं समूचित सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए नियुक्त कार्यपालक मजिस्ट्रेटों में बदलाव किया गया है।

जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि 28 अगस्त को प्रातः 7 बजे से मतदान समाप्ति तक तथा 4 सितम्बर को प्रातः 11 बजे मतगणना आरम्भ होने से लेकर विजयी उम्मीदवारों को शपथ दिलवाने तक कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए। नियुक्त अधिकारियों में संशोधन करते हुए सम्राट पृथ्वीराज चैहान राजकीय महाविद्यालय तथा डीएवी काॅलेज ब्यावर रोड के लिए सहायक कलक्टर श्रीमती श्वेता यादव के स्थान पर जिला रसद अधिकारी श्रीमती दीप्ति शर्मा को लगाया गया है। इसी प्रकार श्रमजीवी महाविद्यालय वैशाली नगर में एडीए उपायुक्त श्रीकृष्णावतार त्रिवेदी के स्थान पर स्थानीय निकाय विभाग के उप निदेशक श्री राजवीर सिंह चैधरी को नियुक्त किया गया है।



जिला स्तरीय औद्योगिक समिति की बैठक 30 अगस्त को
अजमेर, 25 अगस्त। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय औद्योगिक समिति की बैठक 30 अगस्त को कलेक्ट्रेट सभागार में होगी। यह जानकारी जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री सी.बी.नवल ने दी।

बाड़मेर। हमारे घर पधारे सिद्धि विनायक , गणेशोत्सव का हुआ आगाज

बाड़मेर। हमारे घर पधारे सिद्धि विनायक , गणेशोत्सव का हुआ आगाज 


बाड़मेर। विघ्नहर्ता भगवान गणेश के स्वागत के लिए थार नगरी पूरी तरह से तैयार नजर आई.सर्वप्रथम पूजे जाने वाले भगवान गणेश की प्रतिमाओं की धूमधाम से शुक्रवार को स्थापना की गई.घर-घर में लोगों ने गणेश प्रतिमाओं की स्थापना की, वहीं सार्वजनिक पंडालों पर गणेशोत्सव समितियों ने ढोल-ढमाके की थाप पर के साथ गणपति प्रतिमाओं को स्थापित किया। इसी क्रम में सिद्धि विनायक ग्रुप के तत्वधान में स्थानीय हमीरपुरा चौक में गणपति की सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर स्थापना कर धूमधाम के साथ गणेशोत्सव का आगाज हुआ। हमीरपुरा मंठ में महंत नारायणपूरी महाराज सहित स्थानीय लोगो ने आरती में शिरकत की. अब अगले ग्यारह दिनों तक हमीरपुरा चौक आस्था के रंग में रंगा रहेगा और साथ ही कई आयोजन किये जाएंगे.
इस क्रम में कृष्णा ग्रुप के तत्वधान में आचार्यो के वास में सुबह 11 बजे गणपति की धूमधाम के साथ स्थापना की गई। स्थापना से पहले भव्य शोभायात्रा निकाली गई। गणपति बप्पा ढोल-ताशों के बीच धूमधाम से विराजे।

बाड़मेर चिकित्सा विभाग के संविदा कार्मिकों ने की नियमितीकरण की मांग तीन दिन रहेंगे सामुहिक अवकाश पर

बाड़मेर चिकित्सा विभाग के संविदा कार्मिकों ने की नियमितीकरण की मांग
तीन दिन रहेंगे सामुहिक अवकाश पर

बाड़मेर 25 अगस्त 2017। चिकित्सा विभाग में कार्यरत एनएचएम योजनान्तर्गत
समस्त परियोजनाओं यथा एनआरएचएम, एनयूएचएम, एमएनडीवाई, एमएनजेवाई, एनसीडी,
आईडीएसपी में कार्यरत संविदा कार्मिकों ने अतिरिक्त जिला कलक्टर, बाड़मेर
को माननीय मुख्यमंत्री महोदया के नाम नियमितीकरण की एकसूत्री मांग हेतु
ज्ञापन सोंपा। इस अवसर पर सभी संविदा कार्मिक सामुहिक रूप से जिला
कलेक्ट्रेट परीसर में उपस्थित हुये। कार्मिकों ने बताया कि राज्य सरकार
द्वारा एनएचएम अन्तर्गत कार्यरत नर्स, कम्पाउण्डर, आयुष डाॅक्टर, लैब
सहायकों को तो नियमित कर दिया गया, परन्तु प्रबन्धकीय संवर्ग का
नियमितीकरण नहीं किया गया, जिससे कार्मिकों में रोष व्याप्त है।
नियमितीकरण की मांग के लिए उक्त कार्मिकों ने 28 अगस्त 2017 से 30 अगस्त
2017 तक सामुहिक अवकाश पर रहने की घोषणा की है।