सोमवार, 21 अगस्त 2017

बाड़मेर भगवैया एवं अपहरणकर्ता की सूचना देने पर दो हजार का इनाम

बाड़मेर भगवैया एवं अपहरणकर्ता की सूचना देने पर दो हजार का इनाम

बाड़मेर, 21 अगस्त। समदड़ी पुलिस स्टेशन मंे दर्ज एक प्रकरण मंे भगवैया एवं अपहरणकर्ता की सूचना देने पर बाड़मेर पुलिस की ओर से 2 हजार रूपए का इनाम दिया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने बताया कि समदड़ी पुलिस स्टेशन मंे दर्ज प्रकरण मंे भगवैया एवं अपहरणकर्ता की काफी तलाश करने के बाद भी पता नहीं चला है। इनकी कोई भी सूचना देगा अथवा गिरफ्तारी के लिए मदद करेगा, उसको पुलिस की ओर से 2 हजार रूपए का नकद इनाम दिया जाएगा। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

बाड़मेर नई कृषि कनेक्शन नीति से किसानों को मिलेगा फायदा, ऊर्जा की होगी बचत



बाड़मेर नई कृषि कनेक्शन नीति से किसानों को मिलेगा फायदा, ऊर्जा की होगी बचत
बाड़मेर, 21 अगस्त। प्रदेश के लाखों किसानों के हितांें को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कृषि कनेक्शन नीति 2017 का अनुमोदन किया है। इस नीति से न केवल किसानों को ही फायदा होगा, इनके साथ ही साथ ऊर्जा की भी बचत होगी।

जोधपुर डिस्कॉम की प्रबंध निदेशक आरती डोगरा ने बताया कि इस नीति में बीपीएल लघु सीमांत किसानों को 5 एचपी तक के कृषि कनेक्शन के लिए डिमान्ड जारी करने में तीन साल तक की ओवर राइडिंग प्राथमिकता देने का प्रावधान किया गया है। यही प्राथमिकता इंदिरा गांधी नहर परियोजना की मुख्य नहर के दोनों तरफ एक किलोमीटर की दूरी में 5 एचपी तक कृषि कनेक्शन का आवेदन करने वाले सेम की समस्या से प्रभावित किसानों को भी दी जायेगी। उन्होंने बताया कि इस कोटे का लाभ उठाने वाले उपभोक्ता अपने कृषि कनेक्शन में लोड का इजाफा उस क्षेत्र में उनकी प्राथमिकता के बराबर सामान्य कृषि योजना के कनेक्शन जारी होने से अधिकतम तीन साल पूरे होने की तिथी जो भी पहले हो उसके बाद करवा सकेंगे। नई कृषि नीति मे उपभोक्ता के कटे कनेक्शनों को पुनः जुड़वाने के मामले में देय राशि पर ब्याज की दर 16 प्रतिशत से घटाकर 12 प्रतिशत प्रतिवर्ष की गई हैै।

चलित पम्प सेट योजना के उपभोक्ताओं को दूसरा कनेक्शन अन्य योजना मेंः प्रबंध निदेशक ने बताया कि नीति लागू होने के बाद सौर ऊर्जा चलित पम्पसेट योजना के तहत राज्यसरकार द्वारा अनुदान प्राप्त करने वाले उपभोक्ताओं केा दूसरा कृषि कनेक्शन सामान्य श्रेणी में देय नहीं होकर अन्य योजना में देय होगा। ऐसे आवेदकों को लाईन तथा सबस्टेशन की कीमत देनी होगी, परन्तु टैरिफ सामान्य योजना की देय होगी।

प्रमाणित 5 स्टाररेटेड पम्प सेट पर ही मिलेगा कनेक्शनः प्रमाणित नई कृषि नीति में किसानों में 20 हॉर्स पॉवर के भार का कृषि कनेक्शन ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी द्वारा प्रमाणित 5 स्टार रेटेड पम्प सेट स्थापित करने पर ही दिया जाएगा। इसके अनुसार जो उपभोक्ता अपनी स्थापित साधारण मोटर के स्थान पर 5 स्टार रेटेड मोटर लगायेंगे उन्हें सहायक अभियंता द्वारा सत्यापन करने के बाद 750 रूपये प्रति हॉर्स पॉवर के अनुदान के आगामी बिजली बिलों मंे छूट दी जायेगी। वर्तमान में कृषि नीति में जो किसान ऐच्छिक रूप से 3 स्टार रेटेड एनर्जी एफिशिएंट पंप लगाते है। उन्हें 750 रूपये प्रति एचपी की दर से अनुदान मिलता है।

शहीद कोटे में कनेक्शन की सीमा हटाईः वर्तमान कृषि नीति में शहीद कोटे के तहत कृषि कनेक्शन शहीद होने की तिथी से 12 वर्ष तक देने तथा आवेदक का सम्बन्धित कृषि भूमि पर मालिकाना हक न्यूनतम 2 वर्ष तक होने का प्रावधान था। नई नीति में इस प्रावधान को हटा दिया गया है। अब शहीद कोटे के तहत किसी भी समय आवेदन कर सकते है।

किसान करा सकेंगे निरस्त पत्रावलियों को पुनर्जीवितः नई नीति के तहत किसान डिमांड नोट निरस्त होने के बाद भी 500 रूपये जमा कराकर अपने कृषि कनेक्शन आवेदन को डिमांड नोट जारी होने की तिथि से 5 साल में पुनर्जीवित करा सकेंगें। मांग पत्र जमा होने के बाद निरस्त होने वाली पत्रावलियों को पुनर्जीवित करने का प्रावधान भी नई नीति में है।

किसान स्वयं खड़ी करा सकेंगे लाइनः अब डिमांड नोट जमा कराते समय विकल्प दिये जाने पर किसान स्वयं के कृषि कनेक्शन के लिए लाइन खड़ी कराने का काम करा सकेंगे। किसान यदि निगम द्वारा अनुमोदित संविदाकार या विद्युत निरीक्षक द्वारा अधिकृत लाइसेंस धारी के जरिए कराते है तो उन्हें 750 रूपए प्रति स्पान की दर से लाभ मिलेगा।

दूसरे कनेक्शन से बिजली का उपयोग चोरी की श्रेणी मेंः यदि कोई दूसरा व्यक्ति कृषि कनेक्शन उपभोक्ता के कनेक्शन वाले खसरे के अलावा अन्य खसरे, खेत, परिसर या मुरब्बा में उपयोग करते पाया जाता है तो इसे विद्युत चोरी का प्रकरण माना जाएगा।

जैसलमेर।मासिक साहित्यिक संगोष्ठी में “जल“ विषयक रचनाएँ प्रस्तुत की गईं।



  जैसलमेर।मासिक साहित्यिक संगोष्ठी में “जल“ विषयक रचनाएँ प्रस्तुत की गईं।
जिला पुस्तकालय में संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

जैसलमेर - स्थानीय रचनाकारों द्वारा रविवार को राजकीय सार्वजनिक जिला पुस्तकालय में मासिक साहित्यिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार दीनदयाल ओझा ने की। इस अवसर पर मांगीलाल सेवक, डॉ ओमप्रकाष भाटिया, श्रीवल्लभ पुरोहित, मनोहर महेचा व हरिवल्लभ बोहरा सहित अनेक स्थानीय साहित्यकार उपस्थित थे। बताया गया कि संगोष्ठी में प्रस्तुत रचनाओं को बुकलेट रूप में प्रकाषित किया जाएगा।

संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार दीनदयाल ओझा ने कहा कि प्रस्तुत रचनाएं स्वरूप,षैली, भाषा एवं कथ्य को लेकर वैविध्य से परिपूर्ण है। इनकी प्रगल्भता एवं गुणात्मकता को देखते हंए इनको प्रकाषित व प्रचारित किया जाना चाहिए। इस अवसर पर उन्हांेने कविता “पानी“ प्रस्तुत करते हुए कहानी की कमी थी जब, पानी रखते थे सब । ओझा ने जल का आध्यात्मिक स्वरूप तथा जल विषयक लेख का वाचन भी किया। कवि मांगीलाल सेवक ने पानी का महत्व दर्षाने वाली गीत कविता “सारे जग में जल से बढकर कोई नहीं, इस बात से अनभिज्ञ कोई नहीं “का सस्वर वाचन किया।

संगोष्ठी में स्थानीय उपन्यासकार व कवि डॉ ओमप्रकाष भाटिया ने नए मुहावरे की काव्य रचनाएं सुनाई। भटिया ने रेगिस्तानी कुएं नहर की तुलना करती व्यंग्य कविता तथा विषुद्ध पवित्र जल पर केन्द्रित नई कविता का पाठ किया। गीतकार हरिवल्लभ बोहरा पानी विषयक दोहे सुनाए तथा आध्यात्म, दर्षन एवं लोक का प्रतिनिधित्व करती गेय रचना“पाणी ढूंढ रही पणिहार“ सुनाई। कवि श्रीवल्लभ पुरोहित ने प्रकृति सौन्दर्य पर आधारित कविता “जलधारा अविरल बहे दिन-रात“ का वाचन किया । साहित्यकार मनोहर महेचा ने पानी के बाजारीकरण पर केन्द्रित व्यंग्य रचना “कपूरडी ब्राण्ड शुद्ध जल” सुनाई। कवि आनन्द जगाणी ने अपना कविता “जीवन की बस यही कहानी, पानी पानी पानी” व मुहावरेदार भाषा युक्त ललित निबन्ध का पाठ किया।

मासिक साहित्यिक संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए जी मणिक्कम ने अंग्रेजी में पानी की महत्ता पर लेख प्रस्तुत किया। कवि नन्दकिषोर दवे ने जल की बात करते हुए कविता “जगतपिता के बाद कोई है तो जल है” तथा अन्य कविताओं का वाचन किया।

इससे पूर्व रचनाकारों द्वारा सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प चढाए गए। पुस्तकालयाध्यक्ष आनन्द चौहान ने आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि आगामी विचार गोष्ठी हिन्दी दिवस के अवसर पर 14 सितम्बर को आयोजित होगी।

बाड़मेर कपड़ा (थान) चोरी गिरोह का पर्दाफाष



बाड़मेर कपड़ा (थान) चोरी गिरोह का पर्दाफाष
डाॅ0 गगनदीप सिंगला जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा कस्बा बालोतरा में औद्योगिक क्षेत्र में पिछले काफी समय से कपड़ा (थान) चोरी की बढ़ती वारदातों पर अंकुष लगाने तथा उक्त वारदातों का पर्दाफाष करने हेतु श्री कैलाषदान रतनू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा, श्री राजेष माथुर पुलिस उप-अधीक्षक बालोतरा के निकट सुपरविजन में भंवरलाल सीरवी पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना बालोतरा के नेतृत्व में पुलिस थाना बालोतरा पर एक विषेश टीम का गठन किया गया। उक्त विषेश टीम में श्री चेलाराम हैड कानि0, श्री सुरेन्द्रकुमार कानि0, श्री गोपीकिषन कानि0, श्री उदयसिंह कानि0, श्री चेतन कानि0 को षामिल किया गया। जिस पर उक्त विषेश टीम ने मुखबिरान् की सहायता से उक्त वारदातों को अन्जाम देने वाले अज्ञात मुल्जिमान् को नामजद कर पिछले सात माह में कस्बा बालोतरा में कपड़ा (थान) चोरी की वारदातों का पर्दाफाष कर चार आरोपीयों 01. खीमाराम पुत्र राजूराम जाति सांसी निवासी सांसी काॅलोनी बालोतरा, 02. श्रवण उर्फ तमा पुत्र मुंषीराम जाति सांसी निवासी सांसी काॅलोनी बालोतरा, 03. रमेष पुत्र श्री जोगाराम जाति सांसी निवासी सांसी काॅलोनी बालोतरा तथा 04. ईकबाल पुत्र श्री मुसेखां मुसलमान छीपा निवासी लालजी का थान बालोतरा को हिरासत में लिया। जिनके द्वारा कस्बा बालोतरा में रणछोड़ नगर खेड़ रोड़, जैरला रोड़ बालोतरा, हनुमान मन्दिर गांधीपुरा बालोतरा, जसोल, बिठुजा, हीना फैक्ट्री औद्योगिक क्षेत्र बालोतरा की कुल सात वारदातों को अन्जाम देना स्वीकार किया हैं। इस प्र्रकार कस्बा बालोतरा में अब तक औद्योगिक क्षेत्र से हुए कपड़ा चोरी की वारदातों का खुल्लासा करते हुए उपर्युक्त चारों मुल्जिमानों को गिरफ्तार किया गया है। उक्त वारदातों में लिप्त रहे अन्य मुल्जिमान्, प्रयुक्त वाहनों तथा कपड़ा (थान) खरीददारों की पहचान कर ली गई है। जिनसे चोरी किए गए कपड़ा (थान) के खरीददारों बाबत् गहन अनुसंधान किया जाकर चुराए गए कपड़ा (थान) की बरामदगी की जाएगी।

जैसलमेर, तनोट माता मन्दिर एवं घंटियाली माता मन्दिर में अस्थायी और अकुषल सफाई कर्मचारियांे के रिक्त स्थान पर नियुक्ति

जैसलमेर, तनोट माता मन्दिर एवं घंटियाली माता मन्दिर में अस्थायी और अकुषल

सफाई कर्मचारियांे के रिक्त स्थान पर नियुक्ति

जैसलमेर, 21 अगस्त। तनोट माता मन्दिर और घंटियाली माता मन्दिर के अस्थायी और अकुषल सफाई कर्मचारियों (श्रमिक) के छह रिक्त स्थान पर नियुक्ति के लिए इच्छुक व्यक्ति (केवल पुरूष) का आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है। कर्मचारी (श्रमिक) का वेतन श्रम विभाग राजस्थान सरकार द्वारा अकुषल कर्मचारियांे के लिए निर्धारित दैनिक मजदूरी की निम्न दर 201 रूपये प्रतिदिन के आधार पर दिया जायेगा।

कमाण्डेंट/सचिव तनोट माता मंदिर न्यास 135 वीं बटालियन सीसुबल दलवीर सिंह अहलावत ने बताया कि सफाई कर्मचारी की नियुक्ति 89 दिनांे के लिए किया जाएगा तथा नियुक्ति के लिए निर्धारित प्रपत्र में आवेदन करना होगा जिसके लिए आवेदन प्रपत्र निषुल्क है। आवेदन पत्र कार्यालय उप महानिदेषक क्षेत्रीय मुख्यालय जैसलमेर(उत्तर), सीमा सुरक्षा बल, कमांडेट 46 वीं बटालियन, सीमा सुरक्षा बल बहम्रसर जैसलमेर, कमांडेंट 119 वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल जैसलमेर, कमांडंेट 06 वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल, पोकरण एवं कमांडंेट 135/161 वी बटालियन सीमा सुरक्षा बल, रामगढ या प्रभारी, एडम बेस तनोट (तनोट माता मन्दिर) से प्राप्त किये जा सकते है। भरा हुआ आवेदन पत्र सम्पूर्ण आवष्यक दस्तावेजों के साथ 05 सितम्बर 2017 तक सभी कार्यालयों में व्यक्तिगत अथवा डाक से प्राप्त हो जाना चाहिए। अपूर्ण अथवा अन्तिम तिथि के पष्चात प्राप्त आवेदनों पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिये कमांडेंट 135 वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल, रामगढ कार्यालय में दूरभाष संख्या 02991-270265 पर सम्पर्क कर सकते है।

-----000-----