सोमवार, 21 अगस्त 2017

बाड़मेर प्रतिभा सम्मान समारोह व रक्तदान षिविर 20 सितम्बर को



बाड़मेर प्रतिभा सम्मान समारोह व रक्तदान षिविर 20 सितम्बर को
बाड़मेर 21.08.2017

स्थानीय रावणा राजपूत सभा भवन में मेजर दलपत शक्ति संगठन की बैठक रावणा राजपूत समाज जिलाध्यक्ष ईष्वरसिंह जसोल के मुख्य आतिथ्य व नगर अध्यक्ष अमोलख सिंह दईया, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष दुर्जनसिंह गुडीसर, युवा जिलाध्यक्ष भाखरसिंह सोनड़ी के विषिष्ठ आतिथ्य व मेजर दलपत शक्ति संगठन के जिलाध्यक्ष स्वरूपसिंह पंवार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिला उपाध्यक्ष खीमराजसिंह सोढा ने बताया कि बैठक में पाली के लाखोटीया महादेव मंदिर में प्रदेष स्तरीय भजन गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्रसिद्ध भजन कलाकार छोटूसिंह रावणा का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष ईष्वरसिंह जसोल ने कहा कि कड़ी मेहनत से सफलता अवष्य मिलती है। छोटूसिंह रावणा ने भी बहुत मेहनत की है तभी उन्हें गायन में सफलता मिली हैं। मेजर दलपत शक्ति संगठन के जिलाध्यक्ष स्वरूपसिंह पंवार ने बताया कि हैफा हिरों मेजर दलपतसिंह देवली के 99 वें बलिदान दिवस के उपलक्ष में 20 सितम्बर को संगठन द्वारा विषाला रक्तदान षिविर में एवं जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा। इसको लेकर कार्यक्रम संयोजक दिलीपसिंह गोगादेव, सह संयोजक गोविन्दसिंह सोढा, आसूसिंह परिहार व गोविन्दसिंह सरदारपुरा को मनोनित किया गया। व 11 सदस्यी कमेटी का भी गठन किया गया। बैठक में जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट दानसिंह राठौड़, गडरा मण्डल अध्यक्ष नाथूसिंह खारची, रामसर मण्डल अध्यक्ष हीरसिंह भाटी, ग्रामीण मण्डल जेठूसिंह दांता, बायतु मण्डल अध्यक्ष लूणसिंह चौखला, चौहटन मण्डल अध्यक्ष नवलसिंह परमार, सेड़वा मण्डल श्रवणसिंह फागलिया, सिणधरी मण्डल अध्यक्ष जालमसिंह झाला, हरीसिंह राठौड़, पार्षद रविन्द्रसिंह भाटी, दषरथसिंह चौहान, हाथीसिंह कपूरड़ी, प्रेमसिंह, निम्बसिंह गंगासरा, अषोकसिंह राणीगांव, धर्मेन्द्रसिंह परमार, जसू भाटी, विषनसिंह भाटी आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बाड़मेर राजवेस्ट पावर प्लांट में एक मजदूर की मौत,प्लांट के बाहर ग्रामीणों का जोरदार प्रदर्शन।।*

बाड़मेर राजवेस्ट पावर प्लांट में एक मजदूर की मौत,प्लांट के बाहर ग्रामीणों का जोरदार प्रदर्शन।।*

*बाड़मेर भादरेश स्थित राजवेस्ट पावर प्लांट में कार्यरत अनुसूचित जाति का एक मजदूर हादसे में खत्म हो गया।कम्पनी कार्मिको द्वारा मृतक के श्रव की पिछले गेट से बाहर निकाल समानिय हादसा बताने के पप्रयास की ग्रामीणों को भनक लगते ही पूरा गांव बिरोध मे खड़ा हो गया।ग्रामीणों के जबरदस्त विरोध से हालात बेकाबू हो जाने के बाद जिला प्रशासन द्वारा तहसीलदार मौके पे भेज वही बड़ी तादाद में पुलिस बल तैनात किया।*

रविवार, 20 अगस्त 2017

एक खूबसूरत राजकुमारी, अपने प्यार के लिए भिड़ गई थी समाज से




ex princess of jaipur Diya Kumari did love marriage
एमएलए दीया कुमारी के लिए महल से विधानसभा का सफर आसान नहीं था। पूर्व जयपुर राजघराने की इस पूर्व राजकुमारी ने सवाई माधोपुर से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत गईं। उनका वैवाहिक जीवन भी चर्चित रहा है।दीयाकुमारी की शादी अगस्त 1997 में हुई थी। शादी के साथ ही एक विवाद भी शुरू हुआ। उन्होंने नरेंद्र सिंह से प्रेम विवाह किया था। विवाद इसलिए हुआ कि दोनों एक ही गोत्र के थे। इसे लेकर राजपूत समाज में एकबारगी तो आक्रोश भी नजर आया। सगोत्री शादी को लेकर खिलाफत भी शुरू हुई, लेकिन वे अपने निर्णय पर अडिग रहीं।शादी के बाद उनके तीन बच्चे हुए। उनके पहली संतान बेटा हुआ। 2 जुलाई 1998 को पद्मनाभ ने जन्म लिया। पद्मनाभ पूर्व महाराजा भवानी सिंह द्वारा 22 नवम्बर 2002 को उनका युवराज घोषित किया गया और 27 अप्रैल 2011 को जयपुर की गद्दी पर विराजमान हुए। इसके बाद दूसरा पुत्र लक्ष राज सिंह है और उनकी पुत्री गौरवी कुमारी हैं।
ex princess of jaipur Diya Kumari did love marriage

दीया कुमारी ने राह चुनी राजनीति की। अपनी दादी पूर्व राजमाता गायत्री देवी की तरह ही उन्होंने राजनीति में प्रवेश किया। दीया कुमारी ने हाथ थामा भाजपा का। सितम्बर 2013 में  जयपुर में हुई रैली के दौरान भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस रैली में वर्तमान प्रधानमंत्री व गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, वसुंधरा राजे समेत कई नेता मौजूद थे।

ex princess of jaipur Diya Kumari did love marriage

इसके बाद दीया कुमारी को भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर सवाई माधोपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का मौका मिला। उन्होंने खूब मेहनत की और सीट के साथ ही लोगों का दिल जीतने में भी कामयाबी पाई। वे जहां आम जनता के साथ खेतों में फावड़े चलाती दिखीं तो रोटी बेलती भी नजर आईं। वहीं लोगों के साथ खाना भी खाया। दीया कुमारी फिल्मी कलाकारों से लेकर राजनीतिक गलियारों  तक पहचानी जाती है।
ex princess of jaipur Diya Kumari did love marriage

राजनीति हो या पुराने रिवाज वे हर जगह सक्रिय भूमिका निभाती नजर आती हैं। सिटी पैलेस की होली अपने आप में खास होती है। खास तौरपर धुलंडी के दिन पर्यटक पूर्व राजपरिवार के साथ होली खेलते हैं। दीया उस समय भी सक्रिय भागीदारी निभाती हैं। उनकी मौजूदगी रंग और गुलाल से सराबोर सैलानियों का उत्साह बढ़ा देती है। सिटी पैलेस में इंटरनेशनल सेलिब्रिटी ओप्रा विंफ्रे भी उनसे मिलने पहुंची।
ex princess of jaipur Diya Kumari did love marriage



मकर संक्रांति पर भी सिटी पैलेस में सैलानियों का खासा जमावड़ा रहता है। जयपुर के पुराने शहर में पतंगबाजी का अपना अलग मजा है। सैलानियों व अपने परिवार के साथ दीया कुमारी पतंगबाजी भी करती नजर आती हैं।

ex princess of jaipur Diya Kumari did love marriage


जयपुर की तीज और गणगौर की प्रसिद्धी दुनिया भर में है। तीज माता की सवारी की शुरुआत पूर्व राजपरिवार की पूजा से ही होती है। वे इस परम्परा को पूरी आस्था के साथ निभाती हैं। तीज माता की पूजा करती नजर आती हैं।
ex princess of jaipur Diya Kumari did love marriage





बड़े सैक्स रैकेट का भंडाफोड़, युवकों सहित 13 युवतियां आपत्तिजनक हालत में काबू

बड़े सैक्स रैकेट का भंडाफोड़, युवकों सहित 13 युवतियां आपत्तिजनक हालत में काबू
बड़े सैक्स रैकेट का भंडाफोड़, युवकों सहित 13 युवतियां आपत्तिजनक हालत में काबू

पानीपत (अनिल कुमार):सैक्टर-25 स्थित मल्टीप्लैक्स मित्तल मैगा मॉल में मसाज पार्लर की आड़ में चल रहे सैक्स रैकेट का डी.एल.एस.ए. सचिव एवं सी.जे.एम. मोहित अग्रवाल ने भंडाफोड़ कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस टीमों ने काफी युवक, युवतियों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार कर लिया, जबकि कुछ युवक, युवतियां वहां से खिसकने में कामयाब हो गए। पुलिस ने मल्टीप्लैक्स से कंडोम भी बरामद हुआ है। चांदनी बाग थाना पुलिस ने सभी आरोपियों से गहनता से पूछताछ शुरू कर दी। वहीं खबर लिखे जाने तक किसी आरोपी के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया गया था।

जानकारी के अनुसार डी.एल.एस.ए. सचिव एवं सी.जे.एम. मोहित अग्रवाल को शुक्रवार को किसी व्यक्ति ने सूचना दी थी पिछले काफी समय से शहर स्थित मल्टीप्लैक्स मित्तल मैगा मॉल के बेसमैंट में स्थित विभिन्न दुकानों में सैक्स रैकेट चलाया जा रहा है। सूचना के आधार पर डी.एल.एस.ए. सचिव एवं सी.जे.एम. मोहित अग्रवाल, सी.डब्ल्यू.सी. की सदस्या किरण मलिक, पूनम, सुनीता ने डम्मी ग्राहक को मसाज पार्लर में 2000 रुपए देकर भेजा।

डम्मी ग्राहक से 1000 रुपए की नकदी एंट्री फीस के रूप में लेकर व करीबन एक घंटा उसे इंतजार करवाने के बाद गौरखधंधा चला रहे लोगों ने उसे अंदर जाने के लिए कहा। वहीं बाद में आरोपियों ने उससे गलत काम करने के लिए 1000 रुपए और देने की बात कही वहीं, बाद में डम्मी ग्राहक द्वारा दी गई सूचना के आधार पर टीम ने अलग-अलग 4 दुकानों में छापेमारी कर 4 युवक व 13 युवतियों को आपत्तिजनक हालत में दबोच लिया व घटना की सूचना पुलिस को दी।

आशंका जताई जा रही है कि घटनास्थल से पकड़ी गई युवतियों में 2 नाबालिग युवतियां भी शामिल थी। मौके पर पहुंची चांदनी बाग थाना पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों से गहनता से पूछताछ शुरू कर दी। संभावना है कि पकड़ी गई आरोपित युवतियों को शनिवार देर रात को ही व युवकों को रविवार को अदालत में पेश किया जाएगा। चांदनी बाग थाना प्रभारी संदीप सिंह ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

सम्बंधित थाना पुलिस अधिकारियों को नहीं थी रेड की सूचनाबता दें कि यह इलाका चांदनी बाग थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है लेकिन रेड करने आए अधिकारियों के द्वारा इस बारे किसी को कानों कान तक भी खबर नहीं होने दी गई थी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे चांदनी बाग थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे। सी.जे.एम. मोहित अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि चांदनी बाग थाना प्रभारी बार-बार आरोपी युवक-युवतियों को छोड़ने का आग्रह करते हुए भी नजर आए। इसके साथ ही दिन-दिहाड़े सबकी आंखों के सामने चलाए जा रहे देह व्यापार के इस गौरखधंधे की खबर सैक्टर में भी आग की तरह फैल गई। काफी संख्या में लोग एकत्रित होकर मितल मैगा मॉल के आस-पास घूमते हुए और व आरोपियों को निहारते हुए दिखाई दिए।

लड़ाकू टैंक टी-90 को और ताकतवर बनाने की तैयारी में सेना

लड़ाकू टैंक टी-90 को और ताकतवर बनाने की तैयारी में सेना

नई दिल्ली: हमले की क्षमता बढ़ाने के प्रयासों के तहत सेना अब अपने मुख्य लड़ाकू टैंक टी-90 को और ताकतवर बनाने के एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। इसके तहत टी-90 को तीसरी पीढ़ी के एक मिसाइल सिस्टम से लैस करने की तैयारी चल रही है। मौजूदा समय में यह टैंक एक लेजर निर्देशित आईएनवीएआर मिसाइल सिस्टम से लैस है और सेना सूत्रों के मुताबिक, इसे एक थर्ड जेनरेशन गन लॉन्ड मिसाइल से रिप्लेस करने का फैसला किया गया है।
लड़ाकू टैंक टी-90 को और ताकतवर बनाने की तैयारी में सेना



टी-90 आक्रामक हथियारों का मुख्य आधार

रूस निर्मित टी-90 टैंक भारतीय सेना के आक्रामक हथियारों का मुख्य आधार है। सूत्रों ने बताया कि तीसरी पीढ़ी की मिसाइल को 800-850 एमएम की डीओपी हासिल करनी चाहिए और वह दिन के साथ-साथ रात में भी 8 किलोमीटर की दूरी तक के लक्ष्य को निशाना बनाने में सक्षम होगी। सूत्रों ने बताया कि ये मिसाइलें स्थिर लक्ष्यों के साथ-साथ गतिशील लक्ष्यों को भेदने में भी सक्षम होगी।




ऊंचाई में भी हमला करने की बढ़ेगी क्षमता

सेना टी-90 टैंकों के लिए मॉड्यूलर इंजन लगाने की परियोजना पर भी काम कर रही है ताकि ऊंचाई पर होने वाली लड़ाई में भी हमला करने की उसकी क्षमताएं बढ़ सकें। क्षेत्र में उभरते सुरक्षा परिदृश्यों पर विचार करते हुए सरकार ने सेना की आक्रमण क्षमता बढ़ाने के लिए पिछले कुछ महीनों में कई कदम उठाए हैं। पिछले महीने सरकार ने सेना को यह अधिकार दिया था कि वह छोटी अवधि के लिए होने वाले भीषण युद्ध के लिए लडऩे की अपनी तैयारी को बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण युद्धक उपकरण सीधे तौर पर खरीद सकती है।