शनिवार, 19 अगस्त 2017

बाड़मेर सरहदी बालिकाओ को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाये। तनुश्री पारीक

बाड़मेर सरहदी बालिकाओ को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाये। तनुश्री पारीक 
BSF-IAF JOINT CAMEL EXPEDITION 2017.

 बाड़मेर  कैमल अभियान दल की सीमा सुरक्षा बल और भारतीय वायु सेना की वीरांगनाएं "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" योजना की जन जागरूकता अभियान को आगे बढ़ाते हुए1340 बजे साजन का पार गांव पहुँची, वहाँ उनकी आगवानी 63 वीं वाहिनी के कमांडेंट श्री सुधीर हुडा एवं जवानों द्वारा किया गया। तत्पश्चात ग्रामीणों, स्कूली बच्चों और स्थानीय महिलाओं की उपस्थिति में सरपंच हसीना बेगम ने महिला दल के सदस्यों को शॉल भेंट कर उनका हार्दिक अभिनंदन किया। इस दौरान इस दल का नेतृत्व कर रही सीमा सुरक्षा बल की पहली महिला अधिकारी तनुश्री पारीख ने अपनी ओजपूर्ण राजस्थानी भाषा में उपस्थित विद्यार्थियों एवम ग्रामीणों को शिक्षा के महत्व के बारे में समझाया और उनसे वचन लिया कि वे लड़कियों को उच्च शिक्षा दिला कर आत्मनिर्भर और सशक्त बनाएगें। फिर कैमल अभियान दल सीमा चौकी और सीमांत गांव चांदी का पार, जुम्मा फ़क़ीर की बस्ती, मापुरी होते हुए 1740 बजे सीमा चौकी गडरा रियर पहुँच गई।

पुनः सीमा सुरक्षा बल और वायु सेना की संयुक्त महिला दस्ता शाम को 1930 बजे सीमा सुरक्षा बल के कैंप से चल कर गडरा शहर की गलियों से होते हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंची। इस दौरान गडरा निवासियों ने महिला दस्ता पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया और साथ ही युवाओं और बच्चों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के जयकारों से वातावरण में देश भक्ति की हुंकार भर दी। महिला दल का राजकीय विद्यालय में माननीय श्री प्रतुल गौतम, उपमहानिरीक्षक, सी. सु. बल, श्री संजय शर्मा, एयर कोमोडोर, AOC, एयर फोर्स उत्तरलाई, श्रीमती प्रियंका चौधरी, UTI चेयरमैन बाड़मेर, श्री ओ पी विष्नोई ADM बाड़मेर और गणमान्य लोगों के अलावा गडरा रोड और आस पास के 2000 से अधिक लोगों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। इसके बाद स्कूल के बच्चे और स्थनीय कलाकारों ने मनमोहक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। लोगों की भीड़ और उनका उल्लास देख कर ऐसा लगता है कि "बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ" माननीय प्रधान मंत्रीजी का सपना सीमांचल में भी साकार हो रहा है। सीमा सुरक्षा बल की महिला अधिकारी तनुश्री पारेख ने अपने अविभाषण के दौरान स्थानीय लोगों से लड़कियों की उच्च शिक्षा और बेटियों को सशक्त और आत्म निर्भर बनाने पर जोर दिया। कार्यक्रम के अंत में श्री प्रतुल गौतम, डी. आई.जी.महोदय ने कहा कि महिलाएं आज किसी भी फिल्ड में पुरुषों से कम नहीं है और महिलाओं को शिक्षित कर और समान अवसर देकर हम एक अच्छे समाज का निर्माण कर सकते हैं।

गोरखपुर ट्रेजडी: मृतक बच्चों के परिजनों से मिले राहुल गांधी, बोले- यह सरकार की बनाई 'राष्ट्रीय त्रासदी'

गोरखपुर ट्रेजडी: मृतक बच्चों के परिजनों से मिले राहुल गांधी, बोले- यह सरकार की बनाई 'राष्ट्रीय त्रासदी'

अपने दौरे के दौरान इंसेफेलाइटिस से मरे बच्चों के परिजन से मुलाकात का जिक्र करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि काफी परिवारों ने कहा कि आक्सीजन की कमी की वजह से उनके बच्चों की मृत्यु हुई.

Gorakhpur hospital deaths are a ‘government made tragedy’ says Rahul Gandhi


गोरखपुर: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गोरखपुर मेडिकल कालेज में पिछले दिनों संदिग्ध परिस्थितियों में हुई कई बच्चों की मौत को सरकार जनित ‘राष्ट्रीय त्रासदी’ करार दिया. शनिवार को राहुल गांधी ने कहा कि सरकार को इस घटना के दोषियों का बचाव करने के बजाय उन पर कार्रवाई करनी चाहिए.




हमें ऐसा ‘न्यू इंडिया’ नहीं चाहिए: राहुल गांधी




राहुल ने अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान बीते 10-11 अगस्त को गोरखपुर मेडिकल कालेज में बच्चों की मौत की घटना का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘यह राष्ट्रीय त्रासदी है. यह हिन्दुस्तान के स्वास्थ्य सेवा तंत्र की हालत को जाहिर करती है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ‘न्यू इंडिया’ की बात करते हैं. हमें ऐसा ‘न्यू इण्डिया’ नहीं चाहिए…हमें वह इंडिया चाहिए जिसमें अस्पताल चलें, जिसमें गरीब लोग अपने बच्चों को अस्पताल ले जाएं और खुशी से लौटें.’’




दोषियों को बचाने के बजाय कार्रवाई करें सीएम योगी: राहुल गांधी




अपने दौरे के दौरान इंसेफेलाइटिस से मरे बच्चों के परिजन से मुलाकात का जिक्र करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि काफी परिवारों ने कहा कि आक्सीजन की कमी की वजह से उनके बच्चों की मृत्यु हुई. यह काफी स्पष्ट है कि यह सरकार की बनायी त्रासदी है. राहुल ने कहा कि सरकार और उसके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस त्रासदी के दोषियों को बचाने के बजाय उन पर कार्रवाई करें.




बारिश की वजह से बीआरडी मेडिकल कॉलेज नहीं जा सके राहुल गांधी




इसके पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष पिछले दिनों गोरखपुर मेडिकल कालेज में हुई घटना में अपने बच्चों को खो चुके परिजनों से उनके घर पर जाकर मुलाकात की. हालांकि बारिश होने की वजह से वह मेडिकल कालेज नहीं जा सके. राहुल ने बागा गाढ़ा गांव के ब्रह्मदेव यादव के घर जाकर सांत्वना दी. यादव के दो जुड़वां बच्चों की उस घटना में मौत हुई थी. उसके बाद वह मालाओं गांव, बांस गाव के बसौली खुर्द और खुटहन खजनी गांव गए. मृत बच्चों के परिजनों से मुलाकात कर राहुल गांधी ने संवेदना व्यक्त की.

मुजफ्फरनगर के खतौली के पास कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्तः 5 लोगों की मौत, 34 घायल

मुजफ्फरनगर के खतौली के पास कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्तः 5 लोगों की मौत, 34 घायल

Puri-Haridwar-Kalinga Utkal Express derails in Muzaffarnagars Khatauli

मुजफ्फरनगर में खतौली के पास कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. अभी तक 34 यात्रियों के घायल होने की खबर है. सूत्रों के मुताबिक इस हादसे में 5 यात्रियों की मौत की खबर है.

नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. मुजफ्फरनगर में खतौली के पास कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. ट्रेन के करीब 10 डिब्बों के पटरी से उतरने की खबर है. सूत्रों के मुताबिक इस हादसे में 5 यात्रियों की मौत की खबर आई है. इस रेल हादसे में अभी तक 35 यात्रियों के घायल होने की खबर है. ये ट्रेन पुरी से हरिद्वार जा रही थी. वहीं एनडीआरएफ की टीम बचाव कार्य के लिए मौके पर रवाना कर दी गई है.

LIVE UPDATE:

यूपी एटीएस की टीम खतौली जा रही है.रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट कर कहा है कि मैं व्यक्तिगत रूप से इस हादसे की जानकारी ले रहा हूं. मेडिकल वाहनों को तुरंत दुर्घटनास्थल पर रवाना कर दिया गया है. हादसे की जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं और किसी भी लापरवाही के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.रेलवे ने इस हादसे में यात्रियों से जुड़ी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है. 9760534054 और 5101 नंबर जारी किए गए हैं.ABP NEWS पर रेल राज्यमंत्री ने कहा कि घायलों को सबसे बेहतर चिकित्सा मुहैया कराई जाए और ये सरकार की पहली प्राथमिकता है.जो कुछ भी होगा वो जांच के दायरे में आएगा और आतंकी हमले के एंगल पर अभी बिना जांच कुछ नहीं कहा जा सकता हैः मनोज सिन्हा नेरेलवे के जीआरएम, जीएम, या रेलवे का कोई बड़ा अधिकारी आधिकारिक जानकारी देगा उसके बाद ही बयान जारी किया जाएगा. मनोज सिन्हामैं खद मौके पर जा रहा हूं और जल्द ही सारी जानकारी दी जाएगी. मनोज सिन्हायूपी सीएम योगी ने हादसे की जानकारी ली और कहा हरसंभव जानकारी और मदद दी जाए.रेलवे ने इस हादसे में यात्रियों से जुड़ी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है. 9760534054 और 5101 नंबर जारी किए गए हैं.टेरर लिंक की जांच के लिए एटीएस की टीम को भी मौके पर रवाना कर दिया गया है.
ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से निकलकर हरिद्वार की तरफ जा रही थी. शाम 5 बजकर 46 मिनट पर खतौली में ये ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हुई. खतौली मुजफ्फरनगर से 24 किलोमीटर दूर है और इसी के पास ये हादसा हुआ है. इस ट्रेन को रात 9 बजे हरिद्वार पहुंचना था. मुजफ्फरनगर और मेरठ के बीच खतौली पड़ता है.


शुक्रवार, 18 अगस्त 2017

BSF ने गुजरात तट के निकट पाकिस्तानी नौका पकड़ी

BSF ने गुजरात तट के निकट पाकिस्तानी नौका पकड़ी

BSF ने गुजरात तट के निकट पाकिस्तानी नौका पकड़ी
भुज: गुजरात में कच्छ जिले के तटीय इलाके में दलदली हरामीनाला क्षेत्र से आज सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक पाकिस्तानी नौका बरामद की। बीएसएफ के एक डीआईजी स्तर के अधिकारी ने बताया कि इस नौका को सीमा स्तंभ संख्या 1163 के निकट से बरामद किया गया। इकलौती इंजन और छह लोगों को बैठाने की क्षमता वाली इस नौका पर सवार चार लोग बीएसएफ की गश्ती नौका को देख कुछ ही दूर पर स्थित पाकिस्तानी सीमा में प्रवेश कर गए।




नौका से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। इसमें मछली पकडने के उपकरण, डीजल और कपडे वगैरह मिले हैं। पूर्व में भी इस क्षेत्र से इस तरह से पाकिस्तानी नौकाएं पकडी जाती रही हैं। हरामीनाला और सिर क्रीक आदि क्षेत्र झींगा मछली और समुद्री खाद्य पदार्थों से भरे हुए हैं और अक्सर पाकिस्तानी मछुआरे चोरी छुपे इस इलाके में मछली पकडने के लिए घुसपैठ करते रहते हैं।

फिर शर्मसार हुई दिल्ली: 5 स्टार होटल में महिला के कपड़े उतारने का प्रयास, मैनेजर गिरफ्तार

फिर शर्मसार हुई दिल्ली: 5 स्टार होटल में महिला के कपड़े उतारने का प्रयास, मैनेजर गिरफ्तार


नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में अब महिलाओं की सुरक्षा भगवान भरोसे ही है। यहां एयरोसिटी के पास एक पांच सितारा होटल में एक सनसनीखेज सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जहां होटल के सिक्योरिटी मैनेजर ने होटल के गेस्ट रिलेशन में कार्यरत एक महिला के साथ छेड़छाड़ का प्रयास किया। इस दौरान मैनेजर ने महिला की साड़ी का पल्लू खींचा और उसके कपड़े उतारने की कोशिश की। जिस दौरान यह घटना घटी, उस वक्त मैनेजर का एक करीबी कर्मचारी भी वहां मौजूद था। मामला जब पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने छेडख़ानी के आरोपी होटल प्राइड प्लाजा के सिक्योरिटी मैनेजर पवन दहिया को गिरफ्तार कर लिया।


पुलिस ने बताया कि 33 साल की पीडि़त महिला एयरोसिटी के होटल प्राइड प्लाजा में पिछले 2 साल से गेस्ट रिलेशन सेक्शन में काम कर रही है। यहां कार्यरत सिक्योरिटी मैनेजर पवन दहिया पिछले कई महीनों से उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाब डाल रहा था। 29 जुलाई को पवन ने उसे अपने रुम में बुलाया और उसका पल्लू खींचने लगा और कहा कि आज रात उसे साथ ही रहना है। इस दौरान उसने अपना क्रेडिट कार्ड निकालकर मनपसंद गिफ्ट दिलवाने की बात भी कही। तभी मैनेजर का करीबी एक कर्मचारी वहां आ गया। जिससे मौका पाकर पीडि़त महिला कमरे से निकल गई।


-एचआर को शिकायत, कार्रवाई नहीं हुई

महिला ने पुलिस को बताया कि उस दिन उसकी ड्यूटी 2 बजे तक थी, जब वह घर जाने के लिए निकली तो मैनेजर ने एयरोसिटी मेट्रो स्टेशन तक उसे 2 बार कार में भी बैठाने का प्रयास किया। इस मामले में पीडि़ता ने मेट्रो स्टेशन से ही अपने एचआर विभाग को फोन कर मैनेजर के खिलाफ शिकायत की। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।


-परिवार ने दिया साथ तो दर्ज हुआ मामला

इधर महिला पूरी बात उसने अपने पति को बताई। जहां पहले तो परिवार के लोग चिंतित हुए। बाद में सभी ने उसका साथ दिया और 1 अगस्त को दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट थाने में मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज कराया। हैरान कर देने वाली बात तो यह रही कि होटल प्रबंधन ने मैनेजर के खिलाफ कोई प्रभाी कार्रवाई नहीं की। इसके बदले महिला को ही 17 अगस्त को होटल से अचानक टर्मिनेट कर दिया गया। साथ ही वारदात का वीडियो महिला को देने वाले युवक को भी नौकरी से निकाल दिया गया।