शुक्रवार, 11 अगस्त 2017

बाड़मेर स्वास्थ्य विभाग आपके द्वार,आमजन सहयोग करें- चैधरी



बाड़मेर स्वास्थ्य विभाग आपके द्वार,आमजन सहयोग करें- चैधरी

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया बाढ प्रभावित क्षेत्रो का दौरा

शहर में सात टीमे कर रही मौसमी बिमारियों से बचाव का कार्य

बाड़मेर 11 अगस्त। जिले में हुई अतिवृष्टि एवं आगामी समय में होने वाली वर्षा के कारण जल जनित बीमारियों एवं मौसमी बीमारियों को ध्यान में रखते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा वार्ड वाईज घर घर सर्वे कर एन्टीलार्वा एवं दवा वितरण के कार्य किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वाथ्स्य अधिकारी कमलेश चैधरी ने बताया कि बाड़मेर शहरी क्षेत्र में शुक्रवार को 5 टीमो को जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया था। उन्होने बताया कि शहर क्षेत्र की सीमा को मद्द्ेनजर रखते हुए शनिवार को दो टीमे ओर लगाकर कार्य को गति देने का प्रयास किया गया है। चैधरी ने बताया कि बालोतरा शहरी क्षेत्र में 7 टीमें तथा शिवकर, कुड़ला हेतु 2 टीमें एन्टीलार्वा,बुखार पीड़ित की ब्लड स्लाईड लेकर उन्हे दवा वितरण करने का कार्य कर रहे है। उन्होने बताया कि टीमो को निर्देश दिये गये है कि वो घरो में बने टांकों, टंकियों में टेमीफाॅस ओर आवश्यकता होने पर पायरेथ्रम स्प्रे करे तथा खुले स्थानों एवं भूखण्डों में रूके हुऐ पानी में एम.एल.ओ. डालने का कार्य करें। टीमो को प्रतिदिन किये गये कार्य की रिर्पोट भी देनी होगी। मौसमी बिमारियों को लेकर विभाग सजग होकर कार्य कर रहा है। शनिवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कमलेश चैधरी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र धोरीमन्ना, अरणियाली, बोर चारणान, रामजी का गोल, गुड़ामालानी में लगे हुए कैम्पो ओर टीमो का निरिक्षण किया। उन्होने टीमो को निर्देश देते हुए कहा कि जहां भी पानी इक्कठा इक्कठा हुआ नजर उस स्थान पर तुरन्त एमएलओं ओर एन्टी लार्वा का डाला जाये। ओर गांवो बुखार पिडित की स्लाईड लेकर तुरन्त भिजवाये ताकि समय रहते ईलाज सम्भव हो सके। चैधरी ने सभी पीएचसी ओर सब सेन्टरो को मौसमी बिमारियों को लेकर गम्भीरता से कार्य करने के निर्देश दिये।उन्होने चिकित्सा दलो के साथ में भ्रमण करते हुए व्यवस्थाओं का जांचा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कमलेश चैधरी ने भी आमजन से अपील करते हुए कहा कि जहां पर भी पानी इक्कठा हुआ हो तो तुरन्त सम्बन्धित स्वास्थ्य सेंन्टर पर सूचना करें। मौसमी बिमारियों से होेने वाले रोगो के लक्षण नजर आये तो तुरन्त चिकित्सक की सलाह ले।

विश्व प्रसिद्व रामदेवरा मैला 17 के सफल आयोजन के क्रियान्वन के लिए रामेदवरा में लपकागिरी के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्यवाही



विश्व प्रसिद्व रामदेवरा मैला 17 के सफल आयोजन के क्रियान्वन के लिए रामेदवरा में लपकागिरी के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्यवाही
रामदेवरा में श्रद्वालुओ को परेशान कर लपकागिरी करने वाले 08 लपकों के विरूद्ध की कार्यवाही
ज्ञात रहे कि आज दिंनाक 11.08.2017 को गौरव यादव आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के आदेशानुसार, नानकसिंह आरपीएस वृताधिकारी पोकरण के निर्देशानुसार आज दिंनाक 11.08.2017 को अमरसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना रामदेवरा के नेतृत्व में श्री शेराराम सउनि, श्री दईदानसिह हैड कानि मय कानि सुभाष विश्नोई, मदनपालसिह अजयपालसिह द्वारा बाबा रामदेवरा मेला मे आने वाले श्रदालुओ को परेशान करते पाये जाने व लपकागिरी करते कस्बा रामदेवरा मे 01. विक्रमसिह पुत्र गोरधनसिह जाति राजपुत उम्र 19साल निवासी केतु पुलिस थाना शेरगढ जोधपुर 02. सदाम पुत्र श्री खुदाबक्स जाति मुस्लमान उम्र 25 साल निवासी बेगटी पुलिस थाना बाप जिला जोधपुर 03. भवानी सिह पुत्र श्री मेहराजसिह जाति राजपुत उम्र 23 साल निवासी जेमला पुलिस थाना बाप जोधपुर 04. मनोहरसिह पुत्र श्री गुमानसिह जाति राजपुत उम्र 19 साल निवासी सेवडा पुलिस थाना कोलायत बीकानेर 05. अशोक कुमावत पुत्र श्री हनुमानाराम जाति कुमावत उम्र 20 साल निवासी देचु जोधपुर 06. राजु पुत्र श्री प्रभुलाल जाति भील उम्र 20 साल निवासी कच्ची बस्ती थाना कोतवाली चितोडगढ 07. विरेन्द्रसिह पुत्र श्री गजेन्द्रसिह जाति राजपुत उम्र 19 साल निवासी भाटीयो की ढाणी गोटन पुलिस थाना गोटन नागोर 08. दोलाराम पुत्र. श्री खेमाराम जाति जाट उम्र 20 साल निवासी रतकुडीया पुलिस थाना पिपाड जोधपुर को लपकागिरी करने पर शान्ति भंग के आरोप मे गिरफ्तार किया गया। जिनके विरूद्व विधीसमत कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि थानाधिकारी रामदंेवरा के नेतृत्व में टीम अपना कार्यवाही आगे भी जारी रखेगी तथा रामदवेरा मैला जो कि विश्व प्रसिद्व है में आने वाले प्रत्येक श्रद्वालु को सम्पूर्ण प्रकार की सुरक्षा देने हेतु तत्पर है तथा किसी भी श्रद्वालु को किसी प्रकार की कोई दिक्कत आये तो वह पुलिस कंट्रोल रूम नम्बर 02992-252100, 100 या नजदीकी पुलिस थाना पर सूचना देवे।

जैसलमेर स्व.दीनदयालतंवर ओवरसीयर की पंचम पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर व वर्क्षारोपण का आयोजन किया गया



जैसलमेर स्व.दीनदयालतंवर ओवरसीयर की पंचम पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर व वर्क्षारोपण का आयोजन किया गया
जैसलमेर  भारत –पाक युद्ध 1965 व 1971 के दोरान भारतीय सेना का सहयोग करने वाले व 25 वर्षो तक बाड़मेर पीडब्लूडी एम्प्लायज यूनियन व ऑल ट्रेड यूनियन के जिला अध्यक्ष रहे स्व. दीनदयालतंवर ओवरसीयर की पंचम पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर व वर्क्षारोपण का आयोजन किया गयाA स्व. तंवर के पुत्र एवं नगर विकास न्यास के पुर्व चेयरमेन उम्मेद सिंह तंवर ने बताया की स्व. दीनदयालतंवर ओवरसीयर की पंचम पुण्यतिथि के अवसर पर गुरुवार को स्थानीय श्री जवाहिर चिकित्सालय में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 11 युवाओ ने रक्तदान किया वहीँ शुक्रवार को सूली डूंगर स्थित सनसेट स्थल पर वर्क्षारोपण किया गया जिसमे 25 पौधे लगाकर उनकी देखभाल की शपथ ली गईA इस अवसर पर स्व. तंवर के बड़े पुत्र घनश्याम सिंह तंवर ने बताया की 1971 में भारत-पाक युद्ध के दोरान भारतीय सेना को आवागमन में आ रही समस्या के समाधान के लिये स्व. तंवर ने 17 दिनों तक भारतीय सेना के साथ रहकर बाड़मेर से गडरा जाने वाली जसाई लिंक रोड़ का निर्माण करवाया था जिसके लिये उन्हें सर्विस में प्रमोशन भी दिया गया था A स्व. तंवर की पुण्यतिथि के अवसर पर नारायण सिंह पंवार होकम सिंह महेचा सुरेन्द्र सिंह पंवार नारायण सिंह चौहान गणपत सिंह सिसोदिया नरेन्द्र सिंह महेचा कमल सिंह भाटी जाकिर हुसेन जितेन्द्र सिंह धर्मेन्द्र सिंह तंवर चन्द्रवीर सिंह पंवार राजेंद्र सिंह चौहान भूपेंद्र सिंह कुलदीप सिंह पंवार राजवीर सिंह चौहान ओमसिंह भाटी धीरेन्द्र सिंह मद्वेंद्र सिंह कमल सिंह चौहान के साथ कई गणमान्य व्यक्ति व स्व. तंवर के परिजन उपस्थित थे A

इन्होने किया रक्तदान – स्व. तंवर की पुण्यतिथि के अवसर पर कमलसिंह भाटी गिरीशअग्रवाल चन्द्रवीर सिंह पंवार मृदुल सिंह तंवर कार्तिक तंवर कपिल तंवर देवेन्द्र सिंह पाऊ परमजीत सिसोदिया चंद्रभान सिंह तंवर सी पी सोनी दिलशाद हुसैन ने रक्तदान किया इस अवसर पर श्री जवाहिर चिकित्सालय में कार्यरत डॉ.दामोदर खत्री के साथ लेब टेक्नीसियन प्रकाश विक्की आचार्य आदि का सहयोग रहाA

बाड़मेर 9 जल कनेक्शन काटे,13 हजार 800 रुपये बकाया वसूले



बाड़मेर 9 जल कनेक्शन काटे,13 हजार 800 रुपये बकाया वसूले

बाड़मेर

शहर में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग का अवैध नल कनेक्शनों और पानी व्यर्थ बहाने वालो के खिलाफ अभियान शुक्रवार को 5 इलाको में जारी रहा जहाँ से 9 जल कनेक्शनों को काटा गया वही लम्बे समय से बकाया बिल नही भरने वाले 17 उपभोक्ताओं से 13 हजार 800 रुपये की बकाया राशि भी वसूली गई।

जानकारी के मुताबित जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक मे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते द्वारा अवैध जल कनेक्शनों और बिना टोंटी वाले जल कनेक्शनों के खिलाफ कार्यवाही के आदेश पर जलदाय विभाग द्वारा शुरू किये गए अभियान के तहत शुक्रवार को शहर के पावर हाउस के पास, पनघट रोड, पांच मूर्ति कुआ, रेलवे कुआ नम्बर 3, जोशी समाज श्मसान के पास के इलाकों में औचक निरक्षण किये गए। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अधियन्ता नेमाराम परिहार ने बताया कि शहर के साथ साथ जिले भर में सोमवार की रोज अवैध जल कनेक्शनों और बिना टोंटी वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्यवाही शुरू की गई थी। पानी बहाने वालो के खिलाफ सख्त कदम उठाने के लिए शुरू किए गए इस अभियान के तहत शुक्रवार को विभिन्न मोहल्लो में औचक निरक्षण किये गए। कार्यवाही के लिए नगर खण्ड , डब्ल्यू एस एस ओ की तरफ से अलग अलग टीमो का गठन कर शहर के विभिन्न मौहल्लों औचक निरक्षण किया गया। शुक्रवार को अभियान 9 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए । परिहार के मुताबित शहर में अवैध जल कनेक्शनों और बिना टोंटी वाले जल कनेक्शनों के खिलाफ जलदाय विभाग सख्त नजर आ रहा है. जलदाय विभाग ने इनके खिलाफ अभियान चला कर लगातार कार्यवाही कर रहा है इसी अभियान के तहत अधिशांषी अभियंता की टीम के नेतृव में जलदाय विभाग के अधिकारियो ने आज शहर के कई इलाको का औचक निरिक्षण किया और उपभोक्ताओं ने बिना टोटी के नल व् बकाया राशि वालो के पानी कनेक्शन काटने की कार्यवाही की। वही निरीक्षण के दौरान कई जगह लोगो ने मोटर लगा कर पानी लिफ्ट कर करने चलते कई लोगो की सप्लाई प्रभावित हो रही थी जिसके बाद उनकी मोटरो को नही लगाने की हिदायत दी गई। इस दौरान विभाग के अधिकारियो कई जगह विरोध का सामना करना पड़ा।अधिशांषी अभियंता के साथ विभाग के शहर प्रभारी महेश शर्मा और जलदाय विभाग बाड़मेर के कई क्रमिक और अधिकारी इस निरक्षण में मौजूद रहे। निरक्षण के दौरान जिन उपभोक्ताओं के कनेक्शनों में किसी प्रकार की शिकायतें थी उन्हें भी मौके पर निपटाया गया।

बाड़मेर, गांवांे मंे उचित स्थान के चयन के लिए संयुक्त सर्वे करने के निर्देश



बाड़मेर, गांवांे मंे उचित स्थान के चयन के लिए संयुक्त सर्वे करने के निर्देश
बाड़मेर, 11 अगस्त। ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड ने मुख्यमन्त्री जल स्वावलम्बन अभियान के अन्तर्गत तीसरे चरण में चयनित गांवों में उचित स्थान के चयन के लिए सभी सम्बन्धित विभागों को संयुक्त रूप से सर्वेक्षण करने के निर्देश दिए है।

ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री राठौड ने अभियान की प्रगति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि अभियान के दूसरे चरण में 4 हजार 213 गांव 6 हजार 966 शहरों में एक लाख 33 हजार से अधिक जल संरक्षण के कार्य करवाए गए है। उन्होंने कहा कि अभियान के अन्तर्गत निर्मित जल संरचनाओं में एकत्र जल राशि के उपयोग के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर जल उपयोग समितियां बनाई जाएगी। ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री ने अभियान में लगाए जा रहे पौधों के रख-रखाव के लिए 150 पौधों पर एक व्यक्ति को नियुक्त करने के निर्देश दिए है। उन्होंने पौधारोपण में जन सहभागिता पर जोर देते हुए अभियान में चयनित क्षेत्र में पौधारोपण एवं रख रखाव के लिए वन विभाग को नई कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने अभियान के तृतीय चरण में मरूस्थलीय जिलों में 50 हजार लीटर क्षमता का एक-एक टाका पाइलेट प्रोजक्ट के रूप में बनाने के निर्देश भी दिए है।