शुक्रवार, 4 अगस्त 2017

बाड़मेर। सूचना सहायक 8 व 9 को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे


बाड़मेर। सूचना सहायक 8 व 9 को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे
बाड़मेर। राजस्थान राज्य अधीनस्थ कंप्यूटर कर्मचारी संघ के आह्वान पर कर्मचारी तीन सूत्रीय मांग पत्र के समर्थन में 8 व 9 अगस्त को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे. इसके अलावा 10 व 11 अगस्त को काली पट्टी बांधकर विरोध करेंगे. संगठन के प्रवक्ता भीमराज कड़ेला ने बताया की छठे वेतनमान की विसंगतियों को दूर करने, सूचना सहायक की ग्रेड पे 2800 से बढाकर 3600 और सहायक प्रोग्रामर की ग्रेड पे3600 से बढाकर 4200 करने की मांग काफी समय से लंबित चल रही है. इसके अलावा सूचना सहायकों के प्रमोशन हेतु 1 अनुपात 3 में सहायक प्रोग्रामर के नवीन पद स्वीकृत किया जाये तथा वित विभाग द्वारा कर्मचारियों के वेतन कटौती सम्बंधित आदेश को वापस लेने सम्बंधित मांगो के सम्बन्ध में सरकार पर दबाव बनाया जायेगा।
news के लिए चित्र परिणाम

राहुल गांधी के काफिले पर हुआ पथराव , बाल-बाल बचे राहुल

राहुल गांधी के काफिले पर हुआ पथराव , बाल-बाल बचे राहुल

गुजरात के बनासकांठा में बाढ़ पीड़ित लोगों से मिलने पहुंचे कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी की कार पर पथराव हुआ है। पथराव की वजह से राहुल गांधी की गाड़ी के शीशे टूट गए. अचानक हुए इस हमले में राहुल गांधी बाल-बाल बचे उन्हें कोई चोट नहीं आई। 

पार्टी नेता रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि इस हमले में राहुल गांधी की कार के शीशे टूट गए. बता दें कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज ही राजस्थान के जालौर जिले में बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया था। 



इससे पहले राहुल जब धानेरा के लालचौक में अपना भाषण देने पहुंचे तो कुछ लोगों ने राहुल गांधी को काले झंडे दिखाये। राहुल ने काले झंडे देखते हुई पुलिस को अपने पास आने के लिए कहा - काले झंडों और खिलाफत में लगे नारों के जवाब में उन्होंने कहा, मैं कल असम गया था, आज राजस्थान और अब गुजरात आया हूं. मैं आपका दुख समझता हूं. इसलिए आज आपके बीच हूं. हालांकि आज ना तो केन्द्र में हमारी सरकार है और ना ही गुजरात में. लेकिन, मैं और मेरे कार्यकर्ता हमेशा आपके साथ हैं. दो चार काले झंडे दिखाने से कोई फर्क नहीं पड़ता।
राहुल गांधी ने सांचोर के कच्छेला, देवड़ा, दवई, अमली, हदेचा जैसे गांवों में बाढ़ से प्रभावित लोगों से मुलाकात की. ये इलाके राज्य में हाल में पैदा हुई बाढ़ जैसी स्थिति से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. कई गांवों का संपर्क अब भी टूटा हुआ है. राजस्थान के बाद राहुल गांधी गुजरात के बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा करने पहुंचे थे.

बाड़मेर। धर्म आराधना से सुसंस्कारों में वृद्धि होती हैं -मुनि कमलप्रभसागर

बाड़मेर। धर्म आराधना से सुसंस्कारों में वृद्धि होती हैं -मुनि कमलप्रभसागर


बाड़मेर। स्थानीय जैनाचार्य श्री गुणसागरसूरि साधना भवन में प्रतिदिन चल रहे प्रवचन माला में मारवाड़ रत्न प्रबुद्ध प्रवचनकार परम पूज्य मुनिराज कमलप्रभसागर ने कहा कि परदेषी संस्कृति स्वार्थ प्रधान है जबकि भारतीय संस्कृति परमार्थ प्रधान हैं। आर्यदेष में एक दूसरे के प्रति आदर से सहायता करने का विषेष भाव रहता है।



प्रचार प्रसार मंत्री नरेन्द्र श्रीश्रीमाल ‘‘विनय‘‘ ने बताया मुनिराज कमलप्रभसागर ने आगे कहा कि अनार्य देष में सभ्यता संस्कृति का निरंतर पतन हो रहा है। माता-पिता के चरणस्पर्ष तो दूर उनके बुढापे में उन्हें वृद्धाश्राम भेज दिया जाता है। मान-मर्यादा का कोई भान नहीं आधुनिकता की चकाचैंध में मानवता गर्त में प्रवेष कर रही है। सामाजिक संबंधों की काया पलट हो गई हैं। रिष्ते नाते कोई मायना नहीं रखते। परेदषी संस्कृति के छींटे हमारे आर्य देष में नहीं आवे इसके लिए हमे निरंतर जागरूक होने की जरूरत है। हमारी संस्कृति हमारी शान है।

Image may contain: 2 people, crowd

प्रवक्ता प्रवीण मालू ने बताया कि मुनिराज ने आगे कहा कि आधुनिकता के नाम पर आज हमारे संस्कार हमारी संस्कृति बिखरे नहीं इसके लिए हमें अपने बच्चों को धार्मिक गुरू के पास संस्कारित करने के लिए नित्य भेजना चाहिए। आज रहन-सहन में हो रहे बदलाव कल हमारे लिए घातक नहीं हो ,हमारी बहु-बेटियां सुसंस्कारित बने इसके लिए हमारे को धार्मिक षिविरों का आयोजन भी करना चाहिए। आज स्वार्थ हावी हो रहा है जिसके कारण रिष्तों का कोई मोल नहीं, ऐसी घड़ी में हमारे सामाजिक संबंध हमारे नैतिक कर्तव्य हमें नहीं भूलने चाहिए। हमारी परंपराएं हमारी धरोहर है ,हमें इसे सदैव जीवित रखना है।

सलमान खान जोधपुर कोर्ट पहुंचे, मुचलका पेश किया

सलमान खान जोधपुर कोर्ट पहुंचे, मुचलका पेश किया
जोधपुर। हथियार केस में फंसे सलमान खान शुक्रवार को अपने जमानत मुचलकों की तस्दीक करने जोधपुर कोर्ट पहुंच गए हैं. एयरपोर्ट पर सलमान के प्रशंसकों की भारी भीड़ मौजूद है। कोर्ट में मुचलका पेश करने बाद रवाना हो गए है। इस केस में सलमान को बरी किए जाने के ट्रायल कोर्ट के फैसले को राज्य सरकार ने चुनौती दी है। राज्य में न्यायिक कर्मचारियों की हड़ताल खत्म होने के बाद सलमान के हाजिर होने में आ रही दिक्कत खत्म हो गई है। सलमान खान के खिलाफ कोर्ट में मामला शुरू होने पर 19 साल पहले 20-20 हजार रुपए के दो जमानत मुचलके भरवाए गए थे, ताकि वे फरार न हो सकें. अब ट्रायल कोर्ट ने उन्हें बरी तो कर दिया, लेकिन इस फैसले को चुनौती देने को ध्यान में रखकर सलमान को पाबंद किया गया था कि कोर्ट के बुलाने पर उन्हें अपनी मौजूदगी दर्ज करानी होगी। अब नए कोर्ट में उनके जमानत मुचलकों की नए सिरे से तस्दीक की जाएगी।

संबंधित चित्र

सांसद ओम माथुर ने पथमेड़ा गौशाला को दिए 25 लाख रुपए

सांसद ओम माथुर ने पथमेड़ा गौशाला को दिए 25 लाख रुपए
जयपुर। पथमेडा गौशाला में बाढ़ से गौवंश को हुए नुकसान के बाद मरम्मत व अन्य कार्यों के लिए राज्यसभा सांसद ओम माथुर ने 25 लाख रुपए की सहायता दी है। उन्होंने जालौर के सांचौर पंचायत समिति में स्थित पथमेड़ा गौशाला में शैड निर्माण के लिए 25 लाख रुपए की सहायता दी हैं। माथुर ने गुरुवार को जयपुर जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर कहा कि मेरी सांसद निधि में से 25 लाख रुपए की राशि श्री गोपाल गोवर्धन गौशाला पथमेड़ा को आबंटित की जाए। पिछले दिनों जालौर में हुई तेज बारिश से इस गौशाला को भारी नुकसान हुआ था. जालौर जिले में पांचला बांध टूटने से आई बाढ़ का पानी इस पथमेड़ा गौशाला में कई ब्रांचेज में घुस गया था। इससे करीब पांच सौ गायों की मौत हो गई थी और 2 हजार गायों पर संकट बना हुआ है. यहां करीब 50 हजार गायें है। 
 Image may contain: 1 person