गुरुवार, 3 अगस्त 2017

बाड़मेर। सुबह की शुरुआत मुस्कान से करे - भादू

बाड़मेर। सुबह की शुरुआत मुस्कान से करे - भादू

बाड़मेर। अगर दिन की शुरुआत मधुर मुस्कान से होती हैं तो पूरा दिन ही प्रेम और शांति से बितता हैं।रोने से तो आँसु भी पराये हो जाते है जबकि मुस्कराने से पराये भी अपने हो जाते हैं इस कारण हमें हर सुबह की शुरूआत मुस्कान से करनी चाहिए ये विचार सामाजिक कार्यकर्ता रणवीर सिंह भादू ने गुरुवार को श्री राजपुरोहित छात्रावास एवं नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्र बाड़मेर में आयोजित संस्कार शाला कार्यक्रम में बोलते हुए कहे। भादू ने कहा कि अगर हम खुश रहना चाहते हैं तो दूसरों को दुःख देना बंद कर दे। मानव का दानव होना उसकी गिरावट हैं जबकि इंसान होना उसकी जीत ओर महामानव होना उसका चमत्कार। इस अवसर पर छात्रावास एवं प्रशिक्षण केन्द्र के समस्त छात्र छात्राओं ने अपने अंदर निहित समस्त प्रकार की अच्छाइयों को उभारने का संकल्प लिया। इस अवसर पर छात्रावास के वार्डन भीखसिंह राजपुरोहित तथा नर्सिंग टयूटर शंकर भवानी मंगलाराम विशनोई लिखमाराम चौधरी मेहराराम गोदारा उपस्थित थे।
Image may contain: 1 person, sitting and indoor
Image may contain: 18 people, people smiling, people sitting and indoor

बाड़मेर। भील समाज प्रतिभा सम्मान समारोह एवम पौधारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बाड़मेर। भील समाज प्रतिभा सम्मान समारोह एवम पौधारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बाड़मेर। हमारा देश सांस्कृतिक विभिन्नताओं का देश है,हमारी परम्पराएँ हमारे देश को मजबूत बनाती है।आदिवासी इस देश की मूल पहचान है।यह विचार बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने सोम्माणीयों भीलो की ढाणी में आयोजित भील समाज प्रतिभावान सम्मान समारोह एवम पौधारोपण कार्यक्रम में व्यक्त किये।उन्होंने कहा कि हमारा भील समाज जो सीमावर्ती क्षेत्रों में ढाणियों में बसा है जहाँ शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ा हुआ है।आज के समय की महत्वपूर्ण आवश्यकता शिक्षा है।समाज के अग्रणी जन इस पर विशेष ध्यान दे ताकि समाज के बच्चे बच्ची ज्यादा से ज्यादा पढ़े ।आज शिक्षा नही होने के कारण आपको आरक्षण का पूरा फायदा नही मिल रहा है।

Image may contain: one or more people

जैन ने उपस्थित भील समाज से आह्वान किया है कि अपने बच्चो को ज्यादा से ज्यादा शिक्षा दिलाये।इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी प्रतिभाओ का सम्मान किया। और इनसे सिख लेने की बात कही ।इस अवसर पर विधायक जैन ने कहा कि सोम्मानियो की ढाणी के सभी लोगो ने गाँव मे ऐसा प्रेरणादायक कार्यक्रम करके पूरे समाज को सीख दी है।इस अवसर पर ग्रामीणों की मांग पर विधायक जैन और बाड़मेर प्रधान ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सोमाणीयो भीलो की ढाणी में एक कक्षा कक्ष एवम चार दिवारी बनाने की घोषणा की।

Image may contain: one or more people, people sitting and child

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बाड़मेर प्रधान श्रीमती पुष्पा चौधरी ने कहा कि भील समाज हमेशा ही कर्मशील रहा है।भील समाज ज्यादा से ज्यादा बालिकाओ को शिक्षा दे ।आपके समाज के विकास के लिए हमारा पूरा सहयोग रहेगा।विधायक जैन और हम सब जनप्रतिनिधि आपके समाज के विकास के कार्यो को प्राथमिकता से करेगे।

कार्यक्रम को जिला परिषद सदस्य किशनाराम भील, श्रीमती मांगीदेवी,खेताराम भील एवम पूर्व सरपंच भभूताराम भील,कमलसिंह गेंहू, पृथ्वीसिंह,जीएसएस अध्यक्ष तगसिंह,पूर्व उपसरपंच खमीशा खान,खीमाराम ,दुर्गाराम भील,मांगीलाल भील ,गजेंद्र समेत सेकड़ो लोग उपस्थित थे।

शिव । विधायक मानवेन्द्र सिंह की अनुशंषा पर तेरह पेयजल परियोजनाओं की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियां जारी

शिव । विधायक मानवेन्द्र सिंह की अनुशंषा पर तेरह पेयजल परियोजनाओं की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियां जारी




शिव । शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह की मांग पर राज्य सरकार ने विधानसभा क्षेत्र के सीमावर्ती गांवों में पेयजल परियोजनाओं के लिए तीन करोड़ रूपए का बजट स्वीकृत करते हुए वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृतियां जारी की है। बजट स्वीकृत करने के साथ जलदाय विभाग को इन परियोजनाओं को जल्द से जल्द पुरा करने के निर्देश दिए गए है, ताकि गर्मी के मौसम में ग्रामीणों को पेयजल के संकट का सामना ना करना पड़े।

संबंधित चित्र

गौरतलब है कि शिव विधायक ने बजट सत्र के दौरान विधानसभा क्षेत्र के सीमावर्ती गांवों में पेयजल परियोजनाओं को मुद्दा उठाते हुए सरकार का ध्यानाकर्षित किया था कि उनके विधानसभा क्षेत्र के कई सीमावर्ती गावों में वर्षो पूर्व स्वीकृत एंव संचालित पेयजल परियोजनाऐं अब नाकारा हो चुकी है, जिसके कारण ग्रामीणों को पेयजल की विकट समस्या का सामना करना पड़ रहा है। विधायक ने पुरानी पेयजल परियोजनाओं के नवीनीकरण और कुछ इलाकों में नई पेयजल परियोजनाएं स्वीकृत करने की मांग रखी थी।

विधायक के निजी सचिव रामसिंह ने बताया कि जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के मुख्य अभियंता ने विधानसभा क्षेत्र के रामसर सब डिवीजन के तहत क्षतिग्रस्त पम्प सेट के लिए 40.91 लाख रूपए खुडाणी फेलियर टूयबवेल व नवीन पाईप लाईन के लिये 49.74 लाख रू0 का बजट स्वीकृत करते हुए वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृतियां जारी की है।

रामसिंह ने बताया कि इसी प्रकार 33 केवी जीएसएस गिराब ़ के लिए डायरेक्ट फीडर हेतु 26.13 लाख, सब डिवीजन भीयंाड़ की पुरानी लाईन व पम्प सेट के लिये 28.50 लाख रूपए इसी प्रकार भींयाड़ सब डिवीजन के फेलियर टयूबवेल के निर्माण हेतु 13.00 लाख रू का बजट स्वीकृत करते हुए वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृतियां जारी की गई है।

इसी प्रकार विधायक मानवेन्द्र सिंह की अनुशंषा पर सब डिवीजन भियांड़ के अधिन जीएलआर निर्माण हेतु 20.11 लाख रू0 पोकर मेगवालों की ढाणी शिव के पेयजल सप्लाई हेतु 12.62 लाख रू0 बालासर से सतोकाणियों मेगवालों की ढाणी लीकड़ी हेतु पुरानी पाईप लाईन बदलने हेतु 29.60 लाख रू0 इसी प्रकार सरदाणियों की ढाणी मणिहारी के पाईन लाईन के लिये 25.82 लाख एवं बालासर से मुख्य गांवा लीकड़ी तक पाईप लाईन के कार्य के लिये 22.23 लाख रू0 की योजनाओं की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हुई है।

इसी प्रकार विधायक की अनुशंषा पर ग्रंाम ढोंक के खेताणी भीलों की ढाणी में ओपनवेल हेतु 28.07 लाख रू0, पुरोहितों की ढाणी ढोक में ओपनवेल हेतु 23.71 लाख एवं रणजीतसिंह की ढाणी ढोक में ओपनवेल के कार्य हेतु 27.81 लाख रू0की योजनाओं की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हुई है।

रामसिंह ने बताया कि गर्मी के मौसम में ग्रामीणो को पेयजल संकट का सामना ना करना पड़े, इसलिए शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह व्यक्तिगत रूप से पेयजल परियोजनाओं के कार्य प्रगति की मोनिटरिंग कर रहे है, जिससे समयबद्ध रूप से पेयजल परियोजनाओं का कार्य पुर्ण हो सके।

खबर जालौर से :- नर्मदा मुख्य केनाल का लिया जायजा , दर्जनों गांवों का दौरा कर सुनी बाढ़ पीडितों समस्या , आबादी क्षेत्रों में से पानी की निकासी के जल्द प्रबंध करे - सांसद पटेल

खबर जालौर से :- नर्मदा मुख्य केनाल का लिया जायजा , दर्जनों गांवों का दौरा कर सुनी बाढ़ पीडितों समस्या , आबादी क्षेत्रों में से पानी की निकासी के जल्द प्रबंध करे - सांसद पटेल 

 
सांसद पटेल ने लिया नर्मदा मुख्य केनाल का जायजागुरूवार को क्षेत्रिय सांसद देवजी पटेल ने विभागीय अधिकारिया के साथ नर्मदा नहर के मुख्य केनाल का जायजा लिया। उन्होंने क्षेत्र में अतिवृष्टि एवं बाढ़ के पानी से जगह-जगह से टूटी नर्मदा नहर का अवलोकन कर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दियें।
Image may contain: one or more people, people standing, sky, outdoor and nature

सांसद पटेल ने क्षेत्र के स्थानीय ग्रामीणों के साथ बैठकर विभागीय अधिकारियों को भविष्य में नहर निर्माण करने से पूर्व वारिश के जल की निकासी हेतु भी निर्देश दिये ताकि भविष्य में बाढ़ या अतिवृष्टि के दौरान नहर न टूटे तथा न ही क्षेत्र में किसी प्रकार की जन-धन हानी हो। वर्ष 2015 में आई बाढ़ से नर्मदा मुख्य नहर टूट गई थी, जिसका निर्माण करवाया गया था, लेकिन जगह-जगह पर बाढ़ के पानी की निकासी हेतु आवश्यकतानुसार साईफन न होने से पुनः नहर टूट गई हैं। अतः इस बार निर्माण करने से पूर्व विशेष ध्यान रखने की बात कही।

सीलू गांव में मुख्य आबादी में पानी निकासी हेतु आवष्यक प्रबंध किया जायें
सांसद पटेल के दौरे के दौरान उन्होंने सीलू गांव की मुख्य आबादी में पानी भराव की स्थिति को देखकर सार्वजनिक निर्माण विभाग के एईन मदनलाल को सीलू गांव की आबादी में पानी निकासी हेतु उपरी रपट निर्माण करवाने के निर्देश दिये।
Image may contain: 2 people, crowd and wedding

सांसद पटेल ने इन गांवों की किया दौरा
सांसद पटेल ने गुरूवार को सांचोर विधानसभा के अगार, कीलवा, पहाड़पुरा, गोलासन, भडवल, लालपुर, कोड, धुडवा, सीलू, गंगासरा, अचलपुर सहित नेहड़ क्षेत्र के दर्जनों गांवों का दौरा कर बाढ़ पीडितों से रूबरू होकर समस्या सुनी तथा प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये।
Image may contain: 8 people, outdoor

जैन वर्धमान परिषद ने बाढ़ पीडितों को सहायता
जैन वर्धमान परिषद चेरिटेबल ट्रस्ट ने गुरूवार को क्षेत्र में बाढ़ पीडितों के लिए राशन सामग्री सहित आवश्यक वस्तुओं की सहायता की।
Image may contain: 7 people, people standing and outdoor

इस अवसर पर प्रधान टाबाराम मेघवाल, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जामाराम चैधरी, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष पुरेन्द्र व्यास, पार्षद भागीरथ व्यास, नर्मदा नहर अधीक्षण अभियंता अरविंद माथुर, अधिशांषी अभियंता महेश मीणा, पीड्ब्ल्यूडी एईन मदनलाल, पूर्व उप प्रधान भावाराम पुरोहित, भामाशाह पवन मेहता, सुरेश बोकडिया, राजाराम पूर्व सरपंच, दूर्गाराम चैधरी, डूंगराराम, बाबुनाथ गुन्दाऊ सहित स्थानीय लोग मौजुद थे।

बाड़मेर। जिला अध्यक्ष का किया स्वागत

बाड़मेर। जिला अध्यक्ष का किया स्वागत

बाड़मेर। स्थानीय रावणा राजपूत भवन के पास राठौड़ फाइनेंस में जिलामंत्री हरि सिंह राठौर के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा मोहन दान देथा व युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सवाई कुमावत का समाज के मौजूद बंधुओं द्वारा साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष मोहन दान देथा ने कहां कि संगठन में ही शक्ति है आपसी भाईचारा ही राजस्थान को आगे बढ़ाएगा युवा मोर्चा अध्यक्ष सवाई कुमावत ने कहा कि रावणा राजपूत समाज के युवाओ ने हमेशा मेरा सहयोग किया है और आगे भी आशा करता हूं मेरा सहयोग देते रहेंगे युवा ही समाज की रीड की हड्डी है जिला मीडिया प्रभारी तनेराज सिंह गहलोत ने बताया कि इस मौके पर भाजयुमो नगर अध्यक्ष भरत शर्मा रावणा राजपुत समाज के नगर अध्यक्ष अमोलख सिंह दईया जिला कोषाध्यक्ष लिखम सिंह गोयल देरावर सिंह इंदा सोहन लाल सेन सूर्य सिंह दईया जोग सिंह गोयल लेखराज कबाड़ी, स्वरूप सिंह पवार आदि कई लोग मौजूद रहे
Image may contain: 9 people, people smiling, people standing and indoor