बुधवार, 2 अगस्त 2017

⭐ *संसदीय सचिव रावत ने किया निशुल्क ओपीडी शिविर का शुभारंभ* 🌺

*संसदीय सचिव रावत ने किया निशुल्क ओपीडी शिविर का शुभारंभ* 🌺

आज दिनांक 2 अगस्त 2017 को संसदीय सचिव राजस्थान सरकार एवं विधायक पुष्कर सुरेश सिंह रावत ने पंचशील अजमेर में स्थित क्षेत्रपाल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल की स्थापना के 2 वर्ष पूर्ण होने पर चिकित्सालय की दूसरी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मरीजों हेतु आयोजित निशुल्क ओपीडी शिविर का विधिवत फीता काटकर शुभारंभ किया।

विधायक रावत ने चिकित्सा संस्थान के प्रमुख डॉक्टर रमेश क्षेत्रपाल से चिकित्सालय में मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं की जानकारी ली।

संसदीय सचिव ने इस निशुल्क ओपीडी शिविर में उपचार हेतु आए मरीजों से उनकी कुशल-क्षेम पूछी और मरीजों को भामाशाह स्वास्थ्य कार्ड एवं श्रमिक कार्ड योजना की जानकारी देकर इन योजनाओं का अधिक से अधिक संख्या में लाभ प्राप्त करने की अपील की

⭐ *अजमेर में स्टडी पॉइंट लाइब्रेरी का लोकार्पण* ⭐

इसके पश्चात संसदीय सचिव रावत ने शारदा एंक्लेव आना सागर लिंक रोड चौपाटी के पास अजमेर में एक अभिनव पहल के तहत खोले गए अजमेर जिले के एकमात्र स्टार स्टडी पॉइंट लाइब्रेरी का शुभारंभ किया

संसदीय सचिव रावत ने प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को पढ़ने का एक अच्छा प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के लिए लाइब्रेरी संचालक टीम की सराहना की।

विधायक रावत कार्यक्रम में उपस्थित अनपढ़ तुलछाराम जाखड़ की गणित के प्रति विलक्षण क्षमता से रूबरू हुए और तुलछाराम जाखड़ को अद्भुत प्रतिभा के धनी की संज्ञा प्रदान की।

लाइब्रेरी संचालक सुरेश चौधरी एवं दिनेश चौधरी ने बताया की स्टडी पॉइंट लाइब्रेरी जयपुर की तर्ज पर अजमेर में पहली बार छात्रों को पढ़ने का एक विशेष माहौल प्रदान करेगी ।सम्पूर्ण सुविधाओं से सुसज्जित हाई टेक लाइब्रेरी  प्रतियोगी परीक्षाओं म शामिल होने वाले विद्यार्थीओ के लिए नींव का पत्थर साबित होगी।

बाड़मेर जिले के 61 गांव अभावग्रस्त घोषित



बाड़मेर जिले के 61 गांव अभावग्रस्त घोषित
बाड़मेर, 02 अगस्त। राज्य सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर जिला कलक्टरों से प्राप्त खरीफ फसल-2017 सम्वत् 2074 में बाढ़ से खराबा होने की रिपोर्ट के आधार पर चार जिलों के कुल 1290 गांवों को अभावग्रस्त घोषित किया है।

अधिसूचना के अनुसार पाली जिले के 621, सिरोही के 348, जालोर के 260 तथा बाड़मेर जिले के 61 गांवों को अभावग्रस्त घोषित किया गया है। इस अधिसूचना के प्रकाशित होने से 31 अगस्त, 2017 तक इन प्रभावित गांवों में राजस्थान एफेक्टेड एरियाज (सस्पेंशन ऑफ प्रोसिडिंग्स) एक्ट, 1952 (राजस्थान अधिनियम संख्या 21 सन् 1952) अधिनियम की धारा 5 से 10 तक के प्रावधान लागू रहेंगे।

बाड़मेर 2 उचित मूल्य दुकानदारों के प्राधिकार पत्र किये निलम्बित

 बाड़मेर 2 उचित मूल्य दुकानदारों के प्राधिकार पत्र किये निलम्बित 


जिला रसद अधिकारी के निर्देषानुसार श्री जीयाराम प्रवर्तन निरीक्षक चैहटन एवं श्री सवाईराम प्रवर्तन निरीक्षक षिव द्वारा उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण किया गया, जिसमें ग्राम सेवा सहकारी समिति, उचित मूल्य दुकान काष्मीर एवं नजीर मोहम्मद उचित मूल्य दुकानदार सावा के जाॅच के दौरान वितरण व्यवस्था में अनियमितता पाये जाने पर दोनो ही दुकानदारों के प्राधिकारी पत्र निलम्बित किये गये।
जिले के समस्त उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देष दिये जाते है कि वे रसद सामग्री का वितरण शतप्रतिषत पोष मषीन के माध्यम से प्रतिमाह करे किसी प्रकार की लापरवाही बरतने पर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लायी जावेगी। 
    

बाड़मेर, आपदाग्रस्त गांवांे मंे गु्रप फोर पीपल लगाएगा चिकित्सा शिविर



बाड़मेर, आपदाग्रस्त गांवांे मंे गु्रप फोर पीपल लगाएगा चिकित्सा शिविर

-प्रभावित लोगांे को मच्छरदानियां वितरित की जाएगी।


बाड़मेर, 02 अगस्त। सामाजिक सरोकार एवं नवाचार के प्रतीक गु्रप फोर पीपल बाड़मेर की ओर से जिला प्रशासन एवं महिला मंडल बाड़मेर आगोर के सहयोग से आपदाग्रस्त गुड़ामालानी एवं धोरीमन्ना के प्रभावित इलाकांे मंे चिकित्सा शिविर लगाए जाएंगे। इसके अलावा प्रभावित परिवारांे को मच्छरदानियांे का वितरण किया जाएगा।

गु्रप संयोजक चंदनसिंह भाटी ने बताया कि गु्रप फोर पीपल 5 एवं 6 अगस्त को रतनपुरा, भाखरपुरा, सिंघासवा, अरणियाली, पुरावा, पादरड़ी, आलेटी, गोदारांे की ढाणी, सियागो की ढाणी, माणकी समेत पानी भराव वाले विभिन्न इलाकांे मंे महिला मंडल बाड़मेर आगोर के सहयोग से चिकित्सा शिविरांे का आयोजन करेगा। इन चिकित्सा शिविरांे मंे सागर अस्पताल के फिजिशियन डा.भानूप्रकाश बंसल एवं थार अस्पताल के डा.विकास चौधरी अपनी सेवाएं देंगे। गु्रप अध्यक्ष आजादसिंह राठौड़ ने बताया कि जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते के साथ इस संबंध मंे गु्रप सदस्यांे की बैठक आयोजित हुई। जिला कलक्टर ने आपदाग्रस्त इलाकांे मंे मच्छरदानियां उपलब्ध करवाने का सुझाव रखा। इस पर गु्रप ने सहमति जताते हुए मच्छरदानियां उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। उन्हांेने बताया कि महिला मंडल बाड़मेर आगोर की ओर से प्रभावित परिवारांे को कंबल, दरी, वस्त्र के किट वितरण किए जाएंगे। जिला कलक्टर ने गु्रप को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है। उन्हांेने गु्रप की ओर से आपदा के दौरान भोजन के पैकेट उपलब्ध कराने की भी सराहना की है।

 

बाड़मेर, अतिवृष्टि से प्रभावित लोगांे तक जीप एवं टेªक्टर से पहुंचे कलक्टर एवं एसपी



बाड़मेर, अतिवृष्टि से प्रभावित लोगांे तक जीप एवं टेªक्टर से पहुंचे कलक्टर एवं एसपी

- जिला कलक्टर एवं एसपी ने बांटी खाद्य सामग्री, कहा जिला प्रशासन आपके साथ

बाड़मेर, 02 अगस्त। बाड़मेर जिले के अतिवृष्टि से प्रभावित इलाकांे मंे आमजन तक जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक स्वयं पहुंचकर खाद्य सामग्री बांटने के साथ संकट की घड़ी मंे हरसंभव मदद दिलाने का भरोसा दिला रहे हैं। मंगलवार रात मंे तो इनका वाहन प्रभावित इलाकांे मंे नहीं जा पाया तो, जिला कलक्टर एवं एसपी जीप तथा टेªक्टर की मदद लेकर ग्रामीणांे से मिलने पहुंच गए। उन्हांेने एक जाजम पर बैठकर ग्रामीणांे को राज्य सरकार की ओर से हरसंभव मदद दिलाने की बात कही।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला पिछले एक सप्ताह से अतिवृष्टि प्रभावित इलाकांे मंे आमजन को राहत पहुंचाने की बागडौर संभाले हुए हैं। दोनांे अधिकारी स्वयं मौके पर पहुंच राहत प्रबंधांे की समीक्षा करने के साथ ग्रामीणांे की समस्याआंे का मौके पर समाधान करवा रहे है। इसके तहत मंगलवार रात्रि को ग्रामीण क्षेत्रांे मंे पहुंचे जिला कलक्टर नकाते ने स्थानीय स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने भाखरपुरा अटल सेवा केन्द्र पहुंचकर भाखरपुरा, रतनपुरा, खारवा, सिंधासवा हरणियान के ग्रामीणांे के साथ एक ही जाजम पर बैठ कर उनकी समस्याएं जानी। इस दौरान मौके पर नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के निर्देश दिए। इस नियंत्रण कक्ष का प्रभारी नायब तहसीलदार को बनाने के साथ उनके निर्देशन मंे चिकित्सा विभाग एवं पशुपालन विभाग की टीमांे के जरिए आमजन तथा पशुआंे के उपचार के लिए स्थाई एवं मोबाइल टीम की तरह कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया। जिला कलक्टर ने पीडि़त परिवारांे के घरांे एवं नष्ट हुई फसलांे का सर्वे करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर नकाते एवं पुलिस अधीक्षक सिंगला ने प्रभावित परिवारांे को खाद्य सामग्री के किट एवं तिरपाल वितरित किए। इसी तरह सिंधासवा मंे भी प्रभावित लोगांे को तिरपाल एवं खाद्य सामग्री वितरण की गई। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला मंगलवार देर रात 1.30 बजे तक अतिवृष्टि इलाकांे मंे पहुंचकर आमजन से रूबरू होते रहे। इस दौरान कई स्थानांे पर इनके वाहन नहीं पहुंचने के कारण इनको जीप एवं टेªक्टर की मदद लेनी पड़ी। इस दौरान गुड़ामालानी उपखंड अधिकारी नाथूसिंह राठौड़,विकास अधिकारी हीरालाल कलबी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि भी इनके साथ रहे। देर रात तक अतिवृष्टि प्रभावित इलाकांे मंे पहुंचकर आमजन की मदद के लिए तत्पर अधिकारियांे के जज्बे को देखकर ग्रामीण भी दुआ देते नजर आए।