रविवार, 19 मार्च 2017

बाड़मेर आश्रय स्थल की मासिक बैठक सम्पन ,व्यवस्थाएं सुधारने के लिए लिए प्रस्ताव।

बाड़मेर आश्रय स्थल की मासिक बैठक सम्पन ,व्यवस्थाएं सुधारने के लिए लिए प्रस्ताव।

बाड़मेर राष्ट्रिय शहरी आजीविका मिशन द्वारा आवास रहित लोगो के लिए संचालित किए जा रहे आश्रय स्थल की प्रबन्ध समिति की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में मिशन के प्रभारी भवर खान ,समिति सदस्य चन्दन सिंह भाटी,महेश पनपालिया,विनोद छंगाणी,दिनेश माली,संजय शर्मा ,रमेश सिंह इंदा  ने भाग लिया।बैठक में आश्रय स्थल में रसोई शुरू करने का प्रस्ताव रखा गया ।आश्रय स्थल के प्रति लोगो का रुझान बढा हैं।रसोई की व्यवस्था जल्द से जल्द शुरू हो।।साथ ही स्थल के कार्मिको को मानदेय दो माह से नही मिला ।तत्काल मानदेय का भुगतान किया जाए।स्थल में गर्मी को देखते हुए पंखे,कूलर और वाटर कूलर भामाशाहों के सहयोग से लगाने पर चर्चा की गयी।बैठक में स्थल के बाहर नो पार्किंग के बोर्ड लगाने का प्रस्ताव रखा,चूँकि स्थल पर महिलाओं का आना जाना हे जिसके कारण बाहर वाहन स्टेंड को स्थानांतरित किया जाये।।स्थल में फर्नीचर की व्यवस्था का प्रस्ताव भी रखा गया।।।साथ ही स्थल पर पेयजल की माकूल व्यवस्था शीघ्र करने पर चर्चा की गयी 

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल की महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने की अनूठी पहल


बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल की महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने की अनूठी पहल


महिलाओं ने लघु कुटीर उद्योग स्थापना में दिखाई रूचि।।जल्द स्थापित होगा महिला समूह द्वारा कुटीर उद्योग।

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल बाड़मेर द्वारा राष्ट्रिय शहरी आजीविका मिशन के तत्वाधान में बाड़मेर में स्वयं सहायता समूह के माध्यम से घरेलू लघु कुटीर उद्योग की स्थापना को लेकर रविवार को आश्रय स्थल में आजीविका मिशन प्रभारी भवर खान ,ग्रुप फॉर पीपल के संयोजक चन्दन सिंह भाटी,महेश पनपालिया,संजय शर्मा ,दुर्जन सिंह गुडिसर,रमेश सिंह इंदा,स्वरुप सिंह भाटी,जमाल खान,इस्लाम खान ,छगन सिंह चौहान की उपस्थिति में प्रगतिशील महिलाओं के साथ बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में विभिन जगहों से चालीस से अधिक महिलाओं ने बैठक में भाग लिया।




बैठक में महिलाओं ने लघु उद्योग की स्थापना में गहरी रुचि दिखाते हुए इसकी जल्द स्थापना की मांग रखी।महिला समूह में श्रीमती ने कहा कि इसके माध्यम से महिलाओं को घर बैठे रोजगार मिलेगा।उन्होंने कहा कि घरेलू खान पान के आयटम बना कर महिलाएं रोजगार प्राप्त कर आत्म निर्भर होगी।।उन्होंने और महिलाओं को मिशन से जोड़ने के लिए समय माँगा।महिलाओं की मांग पर अगले सप्ताह सोमवार को पुनः बैठक रखी गयी।।

बैठक में भवर खान ने कहा कि स्वयं सहायता समूह को सशक्त बनाने का मुख्य उद्देश्य हैं।।सिर्फ समूह बनाने से महिलाओं को कोई लाभ नही मिलना।समूह के माध्यम से महिलाओं को घर बैठे रोजगार मिले ताकि महिलाएं आत्म निर्भर बने साथ ही समाज में प्रेरणा स्रोत बने।लघु कुटीर उद्योग की स्थापना बेहतरीन प्रयास हैं। ग्रुप फॉर पीपल के संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने कहा कि आज महिलाओं का त्यौहार होने के बावजूद इतनी तादाद में उद्योग की स्थापना के प्रति रूचि लेकर बैठक में आना महत्वपूर्ण हैं।उन्होंने कहा कि सहायता समूह के नाम से कुटीर उद्योग की ब्रांड होगी।।महिलाओं की मेहनत से इसे आगे बढ़ाया जाएगा।।चालीस महिलाओं ने आज इस कुटीर उद्योग की स्थापना के साथ जुड़ एक नया अध्याय लिखा हैं। उन्होंने कहा कि ग्रुप का उद्देश्य महिलाओं को रोजगार के माध्यम से सशक्त और आत्म निर्भर बनाया जाए।महेश पनपालिया ने कहा कि ग्रुप फॉर पीपल का सकारात्मक कदम हैं।।महिलाएं घर बैठकर घरेलू खाद्य सामग्री बना कर रोजगार से जुड़ेगी।।यह एक नवाचार होगा।।उन्होंने कहा कि जिस तरह से समूह द्वारा स्थापित लिज्जत पापड ने सफलता हासिल कर यह साबित किया कि महिलाएं बेहतर कर सकती हैं।।महिलाओं को यह परियोजना पसंद आई यह बड़ी बात हैं।




ग्रुप फॉर पीपल के अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ने बताया कि ग्रुप सामाजिक सरोकार के साथ इस बार महिलाओं को उद्योग से जोड़ उन्हें अवसर प्रदान करेगा।।बैठक में महिलाओं ने भी अपनी बात और सुझाव रखे।महिलाओं की मांग पर अगले सोमवार को पुनः लघु कुटीर उद्योग स्थापन को लेकर बैठक राखी हे जिसमे और अधिक महिलाएं परियोजना से जुड़ेगी।। परियोजना को शीघ्र स्थापित करने की दिशा में कार्य आरम्भ हैं ,

लखनऊः विस्फोटक डिवाइस मिलने से मचा हड़कंप, ATS ने संभाली कमान

लखनऊः विस्फोटक डिवाइस मिलने से मचा हड़कंप, ATS ने संभाली कमान

पुलिस और ATS कर रही है मामले की जांच
यूपी एटीएस ने राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर से एक ज्वलनशील विस्फोटक बरामद किया है. बरामद विस्फोटक यहां रहने वाले एक युवक के घर के बाहर से मिला है. पुलिस और एटीएस मामले की जांच कर रही है.




ज्वलनशील विस्फोटक इंदिरा नगर निवासी निशांत वर्मा के नाम पर भेजा गया था. निशांत शुक्रवार को जब घर वापस लौटा तो उसने पैकेट खोला. निशांत के मकान मालिक ने उससे जब इस बारे में पूछा तो उसने बताया कि उसने कोई सामान नहीं मंगवाया है.




निशांत ने फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने जांच में पाया कि पैकेट में रखे उपकरण में जैली और कम शक्ति का विस्फोटक मिला हुआ है. जिसके बाद इंदिरा नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. पुलिस ने एटीएस को भी मामले की सूचना दी.




पूछताछ में पता चला कि 15 दिन पहले इस पैकेट को घर के दरवाजे के बाहर कोई अनजान शख्स रखकर गया था. फिलहाल एटीएस ने बरामद उपकरण को जांच के लिए लैब भिजवाया है.

ताजपोशी से पहले समारोह स्थल का जायजा लेने पहुंचे योगी, पूजा के लिए गोरखपुर भी जाएंगे

ताजपोशी से पहले समारोह स्थल का जायजा लेने पहुंचे योगी, पूजा के लिए गोरखपुर भी जाएंगे
केशव प्रसाद मौर्य, योगी आदित्यनाथ और दिनेश शर्मा

उत्तर प्रदेश में आज से योगी राज की शुरुआत होगी. आज योगी आदित्यनाथ की देश के सबसे बड़े सूबे के मुख्यमंत्री के तौर पर ताजपोशी होगी. योगी के साथ दो डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा भी शपथ लेंगे. सूत्रों के मुताबिक योगी की फौज में 43 मंत्री शामिल होंगे. आज के भव्य समारोह में खुद पीएम मोदी भी शिरकत करेंगे.




शपथ से पहले योगी आदित्यनाथ पूजा के लिए गोरखपुर जाएंगे. गोरखपुर रवाना होने से पहले उन्होंने डीजीपी जावेद अहमद, प्रिंसिपल सेक्रेटरी देवशिष पांडा और एसएसपी लखनऊ से मुलाकात की. इससे पहले लखनऊ में शपथ ग्रहण समारोह स्थल पर पहुंचकर योगी आदित्यनाथ ने तैयारियों का जायजा भी लिया.

लखनऊ के स्मृति उपवन में सवा दो बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह समेत बीजेपी के तमाम दिग्गज मौजूद होंगे. इसके अलावा 50 हजार लोगों के इस कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है.




जश्न में उपद्रव बर्दाश्त नहीं

45 साल के योगी प्रचंड जनादेश वाले सूबे के पावरफुल सीएम होंगे. इसकी झलक नाम पर मुहर लगते ही दिख गई. जब शपथ से पहले ही योगी एक्शन में आ गए. मनोनीत सीएम ने कल रात यूपी के मुख्य सचिव और डीजीपी को ना सिर्फ तलब किया, बल्कि ताकीद कि जश्न में उपद्रव बर्दाशत नहीं करेंगे. विवादित बयानों का पिटारा लेकर चलने वाले योगी की ये नई शुरुआत है.

गाजियाबाद: नशे में धुत ओला कैब ड्राइवर ने 15 लोगों को कुचला

गाजियाबाद: नशे में धुत ओला कैब ड्राइवर ने 15 लोगों को कुचला
दिल्ली से सटे गाजियाबाद के खोड़ा इलाके में शनि बाजार चौक के पास एक ओला कैब ने 15 लोगों को कुचल डाला. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, चौक के पास हर शनिवार को साप्ताहिक बाजार लगता है, जिस वजह से वहां काफी भीड़ थी. इसी दौरान रात करीब 10 बजे कथित रूप से शराब के नशे में धुत ओला कैब ड्राइवर राकेश ने गाड़ी का संतुलन खो दिया और भीड़ में जा घुसा. इस हादसे में महिलाओं और बच्चों सहित 15 लोगों को कुचल डाला.


नशे में धुत बताया जा रहा है ड्राइवर

इस हादसे से गुस्साए स्थानीय लोगों ने कैब ड्राइवर की जमकर पिटाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं हादसे के घायलों को दिल्ली के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती है, जहां दो महिलाओं और एक बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है.




यूपी पुलिस ने अभी आरोपी ड्राइवर को हिरासत में रखा है और जांच मैं जुट गई है.