लखनऊः विस्फोटक डिवाइस मिलने से मचा हड़कंप, ATS ने संभाली कमान
यूपी एटीएस ने राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर से एक ज्वलनशील विस्फोटक बरामद किया है. बरामद विस्फोटक यहां रहने वाले एक युवक के घर के बाहर से मिला है. पुलिस और एटीएस मामले की जांच कर रही है.
ज्वलनशील विस्फोटक इंदिरा नगर निवासी निशांत वर्मा के नाम पर भेजा गया था. निशांत शुक्रवार को जब घर वापस लौटा तो उसने पैकेट खोला. निशांत के मकान मालिक ने उससे जब इस बारे में पूछा तो उसने बताया कि उसने कोई सामान नहीं मंगवाया है.
निशांत ने फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने जांच में पाया कि पैकेट में रखे उपकरण में जैली और कम शक्ति का विस्फोटक मिला हुआ है. जिसके बाद इंदिरा नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. पुलिस ने एटीएस को भी मामले की सूचना दी.
पूछताछ में पता चला कि 15 दिन पहले इस पैकेट को घर के दरवाजे के बाहर कोई अनजान शख्स रखकर गया था. फिलहाल एटीएस ने बरामद उपकरण को जांच के लिए लैब भिजवाया है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें