बाड़मेर आश्रय स्थल की मासिक बैठक सम्पन ,व्यवस्थाएं सुधारने के लिए लिए प्रस्ताव।
बाड़मेर राष्ट्रिय शहरी आजीविका मिशन द्वारा आवास रहित लोगो के लिए संचालित किए जा रहे आश्रय स्थल की प्रबन्ध समिति की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में मिशन के प्रभारी भवर खान ,समिति सदस्य चन्दन सिंह भाटी,महेश पनपालिया,विनोद छंगाणी,दिनेश माली,संजय शर्मा ,रमेश सिंह इंदा ने भाग लिया।बैठक में आश्रय स्थल में रसोई शुरू करने का प्रस्ताव रखा गया ।आश्रय स्थल के प्रति लोगो का रुझान बढा हैं।रसोई की व्यवस्था जल्द से जल्द शुरू हो।।साथ ही स्थल के कार्मिको को मानदेय दो माह से नही मिला ।तत्काल मानदेय का भुगतान किया जाए।स्थल में गर्मी को देखते हुए पंखे,कूलर और वाटर कूलर भामाशाहों के सहयोग से लगाने पर चर्चा की गयी।बैठक में स्थल के बाहर नो पार्किंग के बोर्ड लगाने का प्रस्ताव रखा,चूँकि स्थल पर महिलाओं का आना जाना हे जिसके कारण बाहर वाहन स्टेंड को स्थानांतरित किया जाये।।स्थल में फर्नीचर की व्यवस्था का प्रस्ताव भी रखा गया।।।साथ ही स्थल पर पेयजल की माकूल व्यवस्था शीघ्र करने पर चर्चा की गयी
बाड़मेर राष्ट्रिय शहरी आजीविका मिशन द्वारा आवास रहित लोगो के लिए संचालित किए जा रहे आश्रय स्थल की प्रबन्ध समिति की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में मिशन के प्रभारी भवर खान ,समिति सदस्य चन्दन सिंह भाटी,महेश पनपालिया,विनोद छंगाणी,दिनेश माली,संजय शर्मा ,रमेश सिंह इंदा ने भाग लिया।बैठक में आश्रय स्थल में रसोई शुरू करने का प्रस्ताव रखा गया ।आश्रय स्थल के प्रति लोगो का रुझान बढा हैं।रसोई की व्यवस्था जल्द से जल्द शुरू हो।।साथ ही स्थल के कार्मिको को मानदेय दो माह से नही मिला ।तत्काल मानदेय का भुगतान किया जाए।स्थल में गर्मी को देखते हुए पंखे,कूलर और वाटर कूलर भामाशाहों के सहयोग से लगाने पर चर्चा की गयी।बैठक में स्थल के बाहर नो पार्किंग के बोर्ड लगाने का प्रस्ताव रखा,चूँकि स्थल पर महिलाओं का आना जाना हे जिसके कारण बाहर वाहन स्टेंड को स्थानांतरित किया जाये।।स्थल में फर्नीचर की व्यवस्था का प्रस्ताव भी रखा गया।।।साथ ही स्थल पर पेयजल की माकूल व्यवस्था शीघ्र करने पर चर्चा की गयी