बाड़मेर.बाड़मेर को रिफाइनरी और जिला नहीं मिला, फिर मिला वो मामूली
प्रदेश के बजट में बाड़मेर को घोर निराश किया है। रिफाइनरी, बालोतरा जिला और पेयजल योजनाओं के बजट का इंतजार कर रहे जिले के वाशिंदों को इनमें से कुछ नहीं मिला। जो घोषणाएं हुई है वे इतनी मामूली है कि इनको तो स्थानीय स्तर के नेता अपने लेटरपेड पर ही करवाकर आ जाते है।
बजट बड़ी उम्मीदें पाले बैठे विधायक और सांसद इस बजट की भी सराहना कर रहे है तो कांग्रेस के लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री ने बाड़मेर के विकास को रोक दिया है। मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिली है। आम आदमी ने भी इस बजट को निराशाजनक बताया है।
बजट में बाड़मेर को क्या मिला
1. बाड़मेर सिणधरी जालौर रोड़ 145 किलोमीटर का नवीनीकरण
2. सिणली में स्मृति वन
3. बिठूजा में 6 करोड़ से कास्टिक शुद्धिकरण प्लांट
4.डेजर्ट नेशनल पार्क में गोडावण संरक्षण
5. धनाऊ व पाटोदी में प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय
6.बारहवीं स्तर के पांच स्कूलों में विज्ञान संकाय
7. धनाऊ व कुण्डल में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र
8. जिला मुख्यालय पर आयुर्वेद पद्धति
9. कल्याणपुर, गिड़ा, गडरारोड , पाटोदी व धनाऊ में नए आईटीआई
10 बाड़मेर में पारिवारिक न्यायालय
11. धोरीमन्ना व सेड़वा में उपकोष
12 रामसर में उपकोष के लिए भवन
13 जाखड़ा माता मंदिर में पैनेरोमा का निर्माण
क्या थी उम्मीदें
1. बाड़मेर में रिफाइनरी की स्थापना का खुलासा
2. बालोतरा को जिला बनाना
3. उपखण्ड मुख्यालयों पर सरकारी कॉलेज
4. मरू विकास बोर्ड का संचालन
5. पेयजल योजनाओं के लिए बजट