धरातल पर काम,कैनवास पर कूची ,यहाँ दोनों चलते है
-सिवाना प्रधान गरिमा की चित्रकारिता है मशहूर
-जिले की पहली पोस्टग्रेजुएट महिला प्रधानबाड़मेरकहते है एक फनकार अपनी कूची से केनवास पर तो सुनहरे रंग भर सकता है लेकिन उसी फनकार के हाथ में कूची की जगह राजनीती की कमान दे जाए तो उस फनकार के चुनोती आना लाजमी है। रेतीले बाड़मेर के सिवाना में प्रधान पद पर चुनी गई युवा प्रधान ना केवल जिले की पहली पोस्ट ग्रेजुएट प्रधान है वही फ़ाईन आर्ट में कई पुरुस्कार भी जीत चुकी है। अब तक जवाहर कला केंद्र में तीन दर्जन के करीब चित्रप्रदर्शनी लगा चुकी युवा प्रधान अपने इलाके में बालिका शिक्षा और महिला एवं बाल विकास के लिए कई बेहतरीन कार्य कर रही है।सतरंगी कैनवास पर चलती मखमली कुंची,कल्पनाएं जब आकार लेती है तो आँखे खुद ब खुद ठहर सी जाती है।यह चित्रकार पेशेवर नही शौकिया है और इसी शौक के चलते शोहरत पाई लेकिन आज इनके चर्चे किसी और बात पर है।यह है बाड़मेर के सिवाना पंचायत समिति की प्रधान गरिमा राजपुरोहित।बाड़मेर जैसे पिछड़े इलाके की पहली पोस्ट ग्रेजुएट प्रधान का तमगा हासिल करने के साथ साथ चित्रकारिता के हुनर के चलते कई पुरस्कार अपनी झोली में डाल चुकी प्रधान गरिमा राजपुरोहित मूलतः बीकानेर से है और तालीम भी वही हुई।बीकानेर से बाड़मेर शादी होने के बाद यहाँ बसने के बाद अपनी काबिलियत के बल पर आज पूरे मारवाड़ में इनके चर्चे है।बीते दिनों वीर दुर्गादास मातृ शक्ति पुरस्कार से नवाजी गई प्रधान गरिमा राजपुरोहित अपनी चित्रकारिता को वह आधार मानती है जिसे उन्हें पहचान दी सबसे अलग।अपने ससुर और अपने शौहर के उम्दा राजनीती अनुभव का सपना आगे बढ़ाते हुए बीते पंचायती राज चुनावो में अपना भाग्य आजमाया और जनता ने इनके सर पर सजा दिया प्रधान का सेहरा।अपनी पहली ही बैठक में अपने मजबूत इरादे रखने वाली प्रधान गरिमा राजपुरोहित आज जवाहर कला केंद्र जयपुर के जानी मानी फनकार है।घुघट और चौखट तक सीमित रहने वाली औरतों के बीच से मजबूत इरादों से आगे बढ़ चुकी गरिमा राजपुरोहित खुद के काम बालिका शिक्षा के प्रति समर्पित करती नजर आती हैअपने पहले राजनीती अनुभव के बावजूद गरिमा राजपुरोहित अपने हर काम को बारीकी से देखती है।बकौल गरिमा उन्होंने बालिका शिक्षा,महिला एवं बाल विकास और इलाके में जन सुविधाओं पर अपना पूरा ध्यान दिया है।विभिन्न आधारों से सिवाना की आवाज को पुरजोर तरीके से मुखर कर रही गरिमा राजपुरोहित ने अभिनव पहल करते हुए बालिकाओं के सम्मान की मुहिम शुरू की है जिससे इलाके बालिकाओं के स्कुल में नामंकन में तेजी से इज़ाफ़ा हुआ है।अपनी बैठकों को नारी जनप्रतिनिधियों के नाम समर्पित करने वाली गरिमा राजपुरोहित ने इलाके विकास को पहली प्राथमिकता बनाया है।कल तक घर की चार दिवारी तक सीमित रहने वाली नारी जब जब घर से बाहर निकली है तब तब वह शक्ति बनकर उभरी है,ऐसी ही शक्ति की मिसाल बन चुकी सदूर सिवाना की प्रधान गरिमा राजपुरोहित ना केवल लोगो की रोल मॉडल बन रही है साथ ही आने वाले दिनों में उनका अनुशरण करने वाले भी हजारो नजर आएंगे यह तय है।
यहाँ प्रधान नही,प्रधान शिक्षक है गरिमा
-प्रधान की पहल पर शिक्षा की अलख
-रास आ रही है सिवाना प्रधान की हर पहलकहते है कि पढ़ा लिखा इंसान समाज में बदलाव का मादा रखता है और अगर जनप्रतिनिधि उच्च शिक्षा से रूबरू हो तो वह चाहता है की उसके इलाके में तालीम को लेकर बयार चलती रहे ,ऐसा ही कुछ नजर आ रहा है इन दिनों रेतीले बाड़मेर की सिवाना पंचायत समिति में।सिवाना की युवा और ऊर्जावान प्रधान गरिमा राजपुरोहित इन दिनों प्रधान से ज्यादा प्रधान शिक्षक के रूप में नजर आती है।अपनी पंचायत के अलावा आस-पास के इलाको में बालिका शिक्षा को लेकर प्रधान गरिमा रॉल मॉडल बनी हुई नजर आती है। बीते दिनों ही संभाग मुख्यालय जोधपुर में सिवाना की युवा प्रधान गरिमा राजपुरोहित बढ़ाती नजर आई थी। सम्भाग मुख्यालय जोधपुर में आयोजित समारोह में गरिमा राजपुरोहित को वीर दुर्गादास मातृ शक्ति सम्मान 2016 से नवाजा गया था। जोधपुर महाराजा गजसिंह द्वारा इस सम्मान से सम्मानित होने वाली यह बाड़मेर की पहली युवा बनी। जनसेवा और फ़ाईन आर्ट के क्षेत्र में संभाग के सबसे बड़े सम्मान के रूप में अपनी पहचान बना चुके वीर दुर्गादास मातृ शक्ति सम्मान का आयोजन हर साल वीर दुर्गादास राठौड़ स्मृति समिति जोधपुर द्वारा किया जाता है।सिवाना इलाके में बतौर प्रधान रहते हुए बालिका शिक्षा,महिला एवं बाल विकास के साथ साथ सरकार की जन हितैषी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन एवं योजनाबद्ध तरीके उनकी मोनेटरिंग के लिए गरिमा राजपुरोहित का चयन किया गया।वीर दुर्गादास राठौड़ स्मृति समिति के मुख्य सरंक्षक महाराजा गजसिंह द्वितीय और अध्यक्ष जगत सिंह राठौड़ है।इस सम्मान को प्राप्त करने के बाद प्रधान के कदमो को और सम्बल मिला है।एक तरफ जहाँ इलाके लोग अपनी बेटियों में आने वाले कल की गरिमा राजपुरोहित देख रहे है वही दूसरी तरफ प्रधान ने अपने काम को अपनी पंचायत तक सीमित ना रखते हुए काफी आगे बढ़ा लिया है। बालिकाओं को आगे बढ़ाने और हर लम्हा,हर पल अपना वक़्त उनके सर्वागीण विकास को समर्पित कर चुकी प्रधान गरिमा का मकसद सिवाना पंचायत समिति को बालिका शिक्षा में 100 फीसदी करना है। पुरुष प्रधान समाज में प्रधान शिक्षक का किरदार अदा कर रही सिवाना प्रधान गरिमा राजपुरोहित के कदमो को सलाम है।
बाड़मेर,महिलाओं को सम्पति के अधिकार का ज्ञान जरुरीः खरेबाड़मेर, 07 मार्च। तालुका विधिक सहायता समिति और नगर परिषद बाड़मेर के तत्वाधान में ग्रुप फॉर पीपल सुर किरण सेवा संस्थान के सहयोग से विश्व महिला दिवस की पूर्व संध्या पर विधिक शिविर का आयोजन आश्रय स्थल स्टेडियम में आयोजित किया गया।विधिक शिविर मंे संबोधित करते हुए समिति अध्यक्ष न्यायाधीश सुरेन्द्र कुमार खरे ने कहा कि महिलाआंे को घूंघट प्रथा को अब खत्म कर समय के साथ चलना होगा। उन्हांेने कहा कि बच्चो को शिक्षित करने के साथ व्यवहारिक ज्ञान की ज्योति जलाओ। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सरकार ने कानूनी और योजनाओं में भागीदारी और सहायता के अधिकार दे रखे है। जिनकी जानकारी होना आवश्यक हैं।उन्होंने कहा कि महिलाओं को 2005 में पैतृक संपत्ति में हिस्सेदारी का अधिकार दिया गया हैं।वही घरेलू हिंसा और प्रताड़ना में भी महिलाओं को कानूनी अधिकार दे रखे हैं। वही संतान चाहे पुत्र हो या पुत्री उन्हें माता पिता के भरण पोषण का अधिकार दिया हैं।यदि कोई संतान माता पिता का भरण पोषण करने से इंकार करते हे तो माता पिता कानूनी मदद ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी होना आवश्यक है ताकि अपने अधिकार हासिल कर सके। शिविर में ग्रुप फॉर पिपल के संयोजक चन्दन सिंह भाटी,संजय शर्मा,रमेश सिंह इंदा,समिति सदस्य अमित बोहरा,पन्नाराम जांगिड़,राजाराम सोलंकी,इश्माएल खान सहित कई लोग उपस्थित रहे। शिविर को संबोधित करते हुए अधिशाषी अभियंता ओमप्रकाश ढिढवाल ने कहा कि महिलाए हर क्षेत्र में आगे आ रही हैं।शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण हैं। आज के समय मंे बालिकाओं को शिक्षित करना जरूरी हैं। ताकि आने वाली पीढ़ी शिक्षा से वंचित न रहे।उन्होंने सरकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर एडवोकेट अमित बोहरा ,संजय शर्मा ,रमेश सिंह इंदा,पनाराम जांगिड़ ने भी संबोधित किया। इस दौरान महिलाओं को अधिकारों की रक्षा की शपथ दिलाई गई।
बाड़मेर, शहीद प्रेमसिंह के पिता को तीन लाख का चैक सौंपाबाड़मेर, 07 मार्च। शहीद प्रेमसिंह के पिता कुंभाराम को मुख्यमंत्री सहायता कोष से प्राप्त तीन लाख रूपए का चैक सौंपा गया। जिला मुख्यालय पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने शहीद प्रेमसिंह के पिता कुंभाराम को तीन लाख का चैक सौंपा। इससे पूर्व शहीद की वीरांगना को बीस लाख रूपए का चैक सौंपा गया था।
जालोर उप चुनावों को सुचारू एवं व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के लिये प्रभारी नियुक्तजालोर 7 मार्च - जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले में पंचायती राज संस्थाओं में गत 31 दिसम्बर को रिक्त रहे पदों के उप चुनावों को सुचारू एवं व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के लिये विभिन्न प्रभागो का गठन कर प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए है¬ जोकि आवश्यक व्यवस्थाएँ सम्पन्न करने के लिए उत्तरदायी होगें । जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में 31 दिसम्बर, 2016 को रिक्त रहे पदों के उप चुनाव आगामी 26 मार्च, को सम्पन्न करवाये जायेगे जिसकी लोक सूचना 9 मार्च गुरूवार को जारी की जायेगी। उन्होनें बताया कि उप चुनावों को सुचारू रूप से सम्पन्न करवाये जाने के लिए विभिन्न चुनाव अनुभागो का गठन किया जाकर प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों को नियुक्त किया गया है जिसके तहत अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) को समन्वय एवं नियंत्राण अनुभाग का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है वही जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को चुनाव नियुक्ति एवं प्रशिक्षण अनुभाग का प्रभारी अधिकारी नियक्ुत किया जाकर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) मुकेश सोलंकी को सहायक प्रभारी अधिकारी लगाया गया है। उन्होने बताया कि इसी प्रकार चुनाव यातायात अनुभाग का जालोर उपखण्ड मजिस्ट्रेट को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है वही जिला परिवहन अधिकारी जालोर को अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी लगाया गया है जबकि कम्प्यूटर अनुभाग का जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी संजय रामदेव को प्रभारी अधिकारी व सहायक सूचना एवं विज्ञान अधिकारी लादेश शर्मा को सहायक प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इसी भांति जालोर उपखण्ड मजिस्ट्रेट को सामान्य व्यवस्था अनुभाग का प्रभारी अधिकारी एवं जालोर तहसीलदार को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है वही जिला रसद अधिकारी को चुनाव स्टोर, ईवीएम तथा पी.ओ.एल. अनुभाग का प्रभारी अधिकारी एवं आई.टी.आई. के अधीक्षक को सहायक प्रभारी अधिकारी एवं नोडल आॅफिसर ईवीएम लगाया गया हैं। जालोर कोषाधिकारी कानाराम प्रजापत को मतपत्रा अनुभाग का प्रभारी अधिकारी एवं सहायक कोषाधिकारी अर्जुनसिंह को सहायक प्रभारी अधिकारी, चुनाव लेखा अनुभाग का प्रभारी अधिकारी जिला परिषद के लेखाधिकारी चम्पालाल जीनगर को एवं सहायक प्रभारी अधिकारी चुनाव अनुभाग के सहायक लेखाधिकारी द्वितीय हरीराम मीणा को, चुनाव संाख्यिकी अनुभाग का प्रभारी अधिकारी ई- मित्रा के उप निदेशक मनीष भाटी को एवं सहायक प्रभारी संगणक रघुवीर सोलंकी को बनाया गया है। उन्होने बताया कि इसी भांति चुनाव नियन्त्राण कक्ष का प्रभारी अधिकारी एवं आचार संहिता का नोडल अधिकारी जीडब्ल्यूडी के सहायक अभियन्ता महन्ेद्र कुमार को बनाया गया हैं वही मीडिया प्रकोष्ठ का प्रभारी अधिकारी जिला जन सम्पर्क अधिकारी एवं सहायक प्रभारी वरिष्ठ लिपिक अशोक कुमार दवे को नियुक्त किया गया है। उन्होनें बताया कि उक्त नियुक्त किए गये सभी प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी आंवटित कार्यो का निर्वहन चुनाव नियमों के अनुरूप निर्धारित समय पर सुनिश्चित करेंगे । -----000----जिले में 1 उपसरपंच व 8 वार्ड पंचों के रिक्त पदों के हांेगे उप चुनावजालोर 18 जुलाई - राज्य निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार जिले में पंचायती राज संस्थाओं में रिक्त हुए 1 उप सरपंच व 8 वार्ड पंचों के रिक्त पदों के लिए 26 मार्च को उप चुनाव करवायें जायेगें। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य निर्वाचन विभाग द्वारा 31 दिसम्बर, 2016 तक पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त हुए पदों पर उप चुनाव करवाने के लिए कार्यक्रम घोषित किया गया हैं जिसके तहत जिले में 8 वार्ड पंच के रिक्त पदों पर उप चुनाव करवाया जायेगा जिसके तहत जालोर पंचायत समिति की मेडा उपरला ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 6 (अजजा महिला), भीनमाल पंचायत समिति की सेवडी ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 2 (सामान्य), नरता ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 3 (सामान्य) व लाखणी ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 4 (सामान्य), आहोर पंचायत समिति की चवरछा ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 5 (अजजा महिला), चितलवाना पंचायत समिति की परावा ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 10 (अन्य पिछडा वर्ग), सांचैर पंचायत समिति की गुन्दाऊ के वार्ड संख्या 5 (अजा) व रानीवाडा पंचायत समिति की चितरोडी ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 9 (अजजा महिला) में वार्ड पंच के लिए उप चुनाव करवाये जायेंगे। इसी प्रकार भीनमाल पंचायत समिति की नरता ग्राम पंचायत में उप सरपंच पद पर भी उप चुनाव करवाये जायेगें। उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रमानुसार 9 मार्च गुरूवार को लोक सूचना जारी की जायेगी वही 22 मार्च बुधवार को प्रातः 8 बजे से प्रातः 11 बजे तक नाम निर्देशनों की प्राप्ति, पूर्वान्ह 11 बजे से नाम निर्देशनों की संवीक्षा व अपरान्ह 3 बजे तक अभ्यर्थिता वापिसी की जायगी तथा यदि आवश्यक हुआ तो 26 मार्च रविवार को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान करवाया जायेगा तथा मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात् मतों की गणना की जायेगी। वही 27 मार्च सोमवार को उप सरपंच पद का चुनाव किया जायेगा। ---000---नेशनल मीन्स कम मेरिट छात्रावृति के लिए वांछित प्रपत्रा जमा करवाने होगेजालोर 7 मार्च - राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान उदयपुर द्वारा आयोजित की गई नेशनल मीन्स कम मेरिट छात्रावृत्ति परीक्षा के सफल प्रतियोगियों को अपने दावा प्रपत्रा के लिए बैक खाते की पास बुक, आधार कार्ड एवं निवास प्रमाण पत्रा की छाया प्रतियाॅ संस्थाप्रधान को प्रस्तुत करनी होगी। आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय जालोर केन्द्राधीक्षक एवं प्रधानाचार्य अमरसिंह राजपुरोहित ने बताया कि राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान उदयपुर द्वारा आयोजित की गई नेशनल मीन्स कम मेरिट छात्रावृति परीक्षा-2017 का परिणाम जारी कर दिया गया है तथा परीक्षा में सफल छात्रों के दावा प्रपत्रा मय एसबीबीजे या एसबीआई बैंक की पास बुक, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्रा एवं परीक्षा प्रवेश की छात्रा प्रतियाॅं 2 सैट में सम्बन्धित संस्था प्रधान के पास शीघ्र ही प्रस्तुत करनी होगी तथा सम्बन्धित संस्था प्रधान आगामी 18 मार्च, 2017 तक केन्द्राधीक्षक कार्यालय जालोर में एनएमएमएस प्रभारी कांतिलाल राजपुरोहित के पास अनिवार्य रूप से जमा करवायेगे। विलम्ब की स्थिति में समस्त जिम्मेदारी सम्बन्धित छात्रा एवं संस्था प्रधान की रहेगी। ----000---