जैसलमेर श्रमिकों को योजनाओं में समय पर लाभ प्रदान करावें -जिला कलक्टर
महिला दिवस पर महिला श्रमिकों का निःषुल्क पंजीयन कराने के दिए निर्देष जैसलमेर, 07 मार्च। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने श्रम कल्याण अधिकारी को निर्देष दिए कि वे जिले में श्रमिकों के पंजीयन में बढोतरी लाने के लिए विषेष प्रयास करें एवं उन्हें श्रम हिताधिकारी बनावें। उन्होंने श्रमिकों को श्रम कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर पात्र श्रमिको को लाभान्वित करनें के निर्देष दिए। उन्होंनंे यह भी निर्देष दिए कि विभिन्न योजनाओं में जितने आॅनलाईन आवेदन पत्र प्राप्त होते है उनमें बैंकों से सम्पर्क कर उनको समय पर भुगतान कराने की व्यवस्था करावें। उन्होंनें महिला दिवस पर महिला श्रमिकों के निःषुल्क पंजीयन अधिक से अधिक संख्या में कराने के निर्देष दिए। जिला कलक्टर शर्मा ने जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक में यह निर्देष दिए। उन्होंनें संबधित अधिकारियांे को निर्देष दिए कि वे निर्माण ढेकेदारों से समय-समय पर सैस कर की वसूली करने की कार्यवाही करें। उन्होंनें जलदाय एवं पंचायत समिति सांकडा के अधिकारी को निर्देष दिए कि वे श्रमिकों के पंजीयन में बढोतरी लाने के लिए विषेष प्रयास करें। उन्होंनें बैठक में माह फरवरी तक की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की एवं निर्देष दिए कि वे श्रमिकों के हित के लिए तन-मन से कार्य कर सरकार की श्रम कल्याण की विभिन्न कल्याणकारी एवं अनुदान योजनाओं से लाभान्वित करें। बैठक में श्रम कल्याण अधिकारी भवानीप्रताप चारण ने बताया कि अब तक 3 करोड के विरूद्व 5 करोड 63 लाख 47 हजार रुपये सैस कर के रुप में वसूले गए है। उन्हांेने बताया कि इस अवधि में तीनों पंचायत समितियों द्वारा 17787 श्रमिकांे का, श्रम विभाग द्वारा 21045 तथा निर्माण विभागों एवं मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन कार्य पर 447 श्रमिकों का पंजीयन किया गया। इस प्रकार कुल 39 हजार 279 श्रमिकों का पंजीयन किया गया। उन्होंनें बताया कि फरवरी 2017 तक श्रम कल्याण विभाग द्वारा 3149 श्रमिको एवं उनके परिजनों को विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित किया जा चुका है।----000----ग्राम पंचायत देवीकोट में
रात्रि चैपाल शुक्रवार को जैसलमेर, 07 मार्च। जिले की ग्राम पंचायत देवीकोट में रात्रि चैपाल का आयोजन 10 मार्च, शुक्रवार को रखा गया है। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनेगें।अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने देवीकोट पंचायत के सभी ग्रामीणजनों से आग्रह किया कि वे रात्रि चैपाल में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपनी समस्याओं को रखें ताकि मौके पर ही जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा उसका निराकरण किया जा सकें। उन्होंनें जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे रात्रि चैपाल में अनिवार्य रूप से समय पर उपस्थित होेवें।----000---- शुक्रवार को 6 पंचयतों में आयोजित होंगें
जन कल्याण पंचायत षिविर जैसलमेर, 07 मार्च। जिले की छः ग्रामपंचायत मुख्यालयों पर शुक्रवार को ’’पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत षिविरों ’’ का आयोजन रखा गया है।मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायणसिंह चारण ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत षिविर कार्यक्रम के अनुसार 10 मार्च, षुक्रवार को पंचायत समिति जैसलमेर की ग्राम पंचायत छत्रैल व कीता में, पंचायत समिति सम की ग्राम पंचायत देवीकोट व फतेहगढ तथा पंचायत समिति सांकड़ा की ग्राम पंचायत जैमला एवं जालोडा-पोकरणा में पंचायत षिविर रखा गया है। उन्होंने षिविर में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देष दिएं कि वे नियत की गई षिविर तिथि को यथासमय षिविर कार्यक्रमों में अपडेड सूचनाओं सहित पहुंचना सुनिष्चित करावें। इन ग्राम पंचायतों के ग्रामीणजनों से अनुरोध किया गया हैं कि वे अधिकाधिक संख्या में षिविर स्थलों पर पहुंच कर अपनी समस्याओं का निराकरण करावें।----000----राजस्थान मेडिकेयर रिलिफ सोसायटी की
बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगितजैसलमेर, 07 मार्च। जिले में बुधवार 8 मार्च 2017 को दोपहर 12ः30 बजेः कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली राजस्थान मेडिकेयर रिलिफ सोसायटी की बैठक अपरिहार्य कारणों से फिलहाल स्थगित कर दी गई है। यह जानकारी सदस्य सचिव,राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी श्रीजवाहिर चिकित्सालय जैसलमेर द्वारा दी गई। इस बैठक के आगामी आयोजन होने की तिथि से अलग से सूचित कर दिया जाएगा। --000--ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता,पेयजल एवं पोषण समिति की बैठकों में टी.बी जागरूकता अभियान की कार्ययोजना का करें निर्माण - डाॅ.नायक जैसलमेर 7 मार्च 2017/ डाॅं.एन.आर.नायक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री एवं राज्य स्तर से प्राप्त निर्देषानुसार जिले के सभी खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारियो, चिकित्सा अधिकारियों एवं एएनएम को अपने कार्यक्षैत्र में गठित समस्त ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता,पेयजल एवं पोषण समितियों की ग्रामीण क्षैत्रों में मार्च 2017 माह में बैठके आवष्यक रूप से आयोजित करवाकर क्षैत्र में टी.बी.जागरूकता अभियान एवं नषा मुक्ति अभियान की कार्ययोजना बनाने के लिए निर्देषित किया गया है। उन्होने बताया कि ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता,पेयजल एवं पोषण समितियों के वार्षिक कलैण्डर में वर्णित कार्ययोजनानुसार मार्च माह में टी.बी.संक्रमण से सम्भावित व्यक्तियों की पहचान कर उनकी जाॅंच व उपचार करने तथा टी.बी.संक्रमण से ग्रसित व्यक्ति को समय पर दवा भी उपलब्ध कराने के लिए एएनएम एवं आषा सहयोगिनी को सामूहिक रूप से अपनी जिम्मेदारी वहन करने के लिए निर्देषित किया गया है।-----00000----प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन 9 मार्च 2017 को,जिला अस्पताल व जिले के सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर होगा आयोजित,गर्भवती महिलाओं को प्रदान की जायेगी गुणवत्ता युक्त प्रसव पूर्व जाॅच सुविधाएॅजैसलमेर , 7 मार्च 2017 / डाॅ. एन.आर.नायक , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक गर्भवती महिला को गुणवत्ता युक्त प्रसव पूर्व जाॅच सुविधाएॅ उपलब्ध कराने के उद्देष्य से प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का आयोजन 9 मार्च 2017 को किया जायेगा। उन्होने बताया कि प्रत्येक गर्भवती महिला महत्वपूर्ण है, हर गर्भवती महिला को विषेष देखभाल आवष्यक रूप से मिलनी चाहिए तथा सभी गर्भवती महिलाओं की गुणवत्ता युक्त प्रसव पूर्व जाॅच होना आवष्यक है। जिससे समय पर खतरों की पहचान कर मातृ मृत्यु को कम किया जा सकता है। डाॅ. आर.पी.गर्ग जिला प्रजनन एवं षिषु स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक माह की 9 तारीख को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का ग्राम स्तर तक व्यापक प्रचार प्रसार एएनएम आषा ,आॅगनवाडी कार्यकर्ताओं द्वारा गर्भवती महिलाओं को अभियान में प्रदान की जाने वाली प्रसव पूर्व सेवाओं के बारे में जानकारी व परामर्ष प्रदान करने के लिए निर्देषित किया गया है तथा जिले में कार्यरत आषाओं द्वारा आषा डायरी में दर्ज अपने क्षैत्र की प्रत्येक लाभार्थियों को प्रसव पूर्व जाॅच के लिए पे्ररित का चिकित्सा संस्थान तक लाया जायेगा। आषा अपने घर - घर भ्रमण में गर्भवती महिलाओं से सम्पर्क कर प्रसव काल एवं प्रसवोपरान्त स्वास्थ्य जाॅच कराने के महत्व एवं उपयोगिता के बारे में जानकारी प्रदान की जायेगी। आषा द्वारा चिन्हित गर्भवती महिलाओं का समय पर पंजीयन कराने, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस के दौरान लाभार्थियों को चिकित्सा संस्थान तक लाने एवं सभी गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव कराने एवं बैंक खाता खुलवाने के लिए भी प्रेरित किया जायेगा।चिकित्सा अधिकारी करेगे प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का सफल क्रियान्वयन उन्होनेे बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का चिकित्सा संस्थानों पर सफल क्रियान्वयन करने के लिए प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को जिम्मेदारी प्रदान की गयी है। चिकित्सा संस्थान पर आयोजित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान अन्तर्गत प्रसव पूर्व जाॅच के लिए निर्धारित कक्ष में चिकित्सक द्वारा एएनसी सेवाये प्रदान की जायेगी तथा प्रसव पूर्व जाॅच के लिए आवष्यक उपकरणों की उपलब्धता सुनिष्चितता भी की जायेगी। गर्भवती महिला की प्रसव पूर्व आवष्यक जाॅचें भी की जायेगी। उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण के लिए पृथक रजिस्टर संधारित किया जायेगा। -----00000-----
बाड़मेर अखील राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंध बाङमेंर का हल - चल शुरू
अखील राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंध बाङमेंर के जिला महामन्त्री कानसिंह भाटी के नेंतृत्व में प्रदेंश स्तरीय आवाहन पर 15 सुत्री मांग पत्र व सातवें वेंतन आयोंग को लेंकर 48 धणटें का अनशन जिला कलेक्टर कार्यलय के सामनें धरना लगाकर शुरू किया गया । भाटी नें बताया की पिछलें तीन माह सें महा संध में 15 सुत्री माॅग पत्र व सातवें वेंतन आयोंग की सिफारशों लागु करनें को लेंकर संधर्ष की राह पर हैं। लेंकिन सरकार अभी तक इस सम्बन्ध में कोई भी निर्णायक कार्यवाही नही की गई हैं। संधर्ष की कडी में आज 7 मार्च से महा संध के धटक संवर्गों के 25 सें अधिक संगठनों में करीबन 55 सें 60 कर्मचारीयों नें आज कानसिंह भाटी के नेंतृत्व में अनशन शुरू किया आज अनशन स्थल पर पंचायत प्रसार अधिकारी संध के भैराराम चैधरी , ओंकारदान, देंविसिंहसोंढा, भीमाराम , रेखाराम , अशोंक गोयल, ग्रामसेंवक संध के स्वरूपसिंह मारूडी, श्यामसिंह, खुमानसिंह, ओंमप्रकाश चैधरी , मंत्रालियक कर्मचारी के खुमानसिंह, पिराराम व पटवार संध के , कानुनगों संध के , नृंिसंग संध के , नरेंगा कार्मीक संध के, रेशा संध के , रेसला संध के ,पंचायती राज शिक्षक संध, शिक्षक संध प्रगतिशल , शिक्षक संध शेंखावट, शारीरीक शिक्षक संध, वन विभाग , लेंखा संध , इत्यादी धटक संवर्गों सभी पदाधिकारीयों नें भाग लिया धरना स्थल पर जनप्रतिनिधी के रूप राजुसिंह सरपंच, भुखा भगतसिंह, गेंहु सरपंच,धराबा सरपंच,रामसर के जनप्रतिनिधीयों नें आकर अनशन पर बैठें कर्मचारीयों का होसला अफजाई किया । भाटी नें बताया कि समय रहतें सरकार नें माॅगों पर उचित कदम नही उठाया तों आन्दोंलन को और उग्र रूप दिया जावेंगा जिसकी समस्त जिम्मेंदारी राजस्थान सरकार की रहेंगी
तीखी बात/बुरा न मानो होली है!अखिल भारतीय गर्दभ संघ का भारतीय नेताओं के नाम खुला ज्ञापन
गर्दभ जाति का ये अपमान ! नहीं सहेगा हिन्दुस्तान !!सारे देश के गधे गुस्से से तमतमाये हुए हैं। यूपी के चुनावी संग्राम में जिस प्रकार गुजरात के गधों की असम्मानपूर्ण चर्चा की गई है यह पूरी वैशाखनंदन जाति का घनघोर अपमान है। जातीय अपमान के इस मुद्दे पर सम्पूर्ण गर्दभ जाति एक है। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक के गधे उद्वेलित हैं, विचलित हैं, अपमानित हैं। सौराष्ट्र से लेकर असम तक के गधे एक स्वर में अपना विरोध व्यक्त कर रहे हैं और प्रतिशोध लेने को आतुर हैं। यदि किसी नेता को यह गुमान हो कि गुजरात के गधों का अपमान करके वह किसी अन्य राज्य के गधों से अपने सम्बन्ध अच्छे बनाये रख सकेगा तो हम उसकी यह गलतफहमी शीघ्र ही दूर कर देंगे। हम राष्ट्रव्यापी आंदोलन चलायेंगे और शीघ्र ही संसद का घेराव करेंगे। धोबी के गधे, कुम्हार के गधे, पहाड़ी खच्चर, मैदानी टट्टू और यहाँ तक कि हमारे ही बड़े भाई अर्थात् घोड़े भी हमारे साथ आने को तैयार हैं।जब गिर के शेरों की चर्चा होती है तो नेताओं के पेट में दर्द नहीं होता। जब रणथंभौर के बाघों की चर्चा होती है तो भी किसी के पेट में मरोड़ नहीं उठते। जब काजीरंगा के हाथियों के फोटो छपते हैं तब भी किसी नेता की आंख में सूअर का बाल नहीं उगता। कौन बनेगा करोड़पति में अपने एक-एक सवाल से लोगों को लखपति और खुद को दो हजार करोड़ का मालिक बनाने वाले अमिताभ बच्चन ने हमारा विज्ञापन क्या कर दिया, नेताओं के सीने में जलन हो गई। अब इन तोता-चश्म नेताओं की आंखों में तूफान न ला दिया तो हमें गधा मत कहना!जिन जंगली जानवरों का नाम लेकर तुम नेता लोग अपने आप को गौरव भरी निगाहों से देखते हो, उन्हें तो तुम पिंजरे में बंद करके दूर से देखते हो और हम जो पूरी निष्ठा से पीढ़ी दर पीढ़ी तुम्हारे गांवों और शहरों में खुले घूमकर मानव जाति की सेवा कर रहे हैं उन पर तुम फिकरे कसते हो ! होली के पावन पर्व पर हम भारत के सभी गधे एक स्वर से मांग करते हैं कि वे सारे नेता हमसे माफी मांगें जिन्होंने हम पर व्यंग्य कसकर चुनावी वैतरणी पार करने की सोची है। यदि वे ऐसा नहीं करेंगे तो वे कभी भी इस वैतरणी को पार नहीं कर सकेंगे। हम इन्हें बीच मंझधार डुबो देंगे। यदि विश्वास नहीं हो तो ग्यारह मार्च का टीवी देख लेना।हमारा दावा है और हम छाती ठोक कर कहते हैं कि हम गधों की जमात, तुम नेताओं की जमात से कहीं अधिक श्रेष्ठ, अधिक पवित्र, अधिक राष्ट्रभक्त और सांस्कृतिक मर्यादाओं का अधिक सम्मान करने वाली है। अखिल भारतीय गर्दभ संघ का ये दावा है कि भारत के तमाम नेताओं ने देश की जितनी सेवा की है, उससे कई लाख गुना सेवा हम कर चुके हैं और इस मुद्दे पर हम, नेताओं से खुली बहस करने को तैयार हैं। देश सेवा के माामले में नेता तो क्या, सम्पूर्ण मानव जाति भी हमारे सामने कहीं टिकी नहीं रह सकती। मैली हो चुकी नेताओं की सफेद खद्दर, तभी उजली दिखाई देती है जब हम उसे अपनी पीठ पर लादकर तालाब तक ले जाते हैं। नेताओं के घरों में मटके का शुद्ध जल भी तभी नसीब होता है जब हम जंगल से मिट्टी खोदकर कुम्हार के घर तक पहुंचाते हैं। जब कभी भारत ने पाकिस्तान या चीन से युद्ध किया, टैंकों से पहले हम युद्ध सामग्री लेकर सीमा की तरफ रवाना होते हैं। जब नेता युद्ध से डरकर अपने घरों में दुबक जाते हैं तब हम और हमारे भाईबंद अपनी पीठ पर बारूद लादकर पहाड़ों पर चढ़ते हैं। अरे हम तो वो हैं जिन्हें लंकाधिपति रावण ने अपने सिर का मुकुट बनाया तब भी हम घमण्ड से नहीं भरे। सोने की लंका में रहकर भी हम दिल और दिमाग से इतने शीतल बने रहे कि शीतला माता हम पर सवारी करके गौरवान्वित होती हैं। हम 1823 एडी से अमरीका की डैमोक्रेटिक पार्टी का सिम्बल बने हुए हैं। प्रेमचंद ने हम पर कलम चलाई, तब कहीं जाकर वे उपन्यास सम्राट कहलाये। किसी नेता के पास ऐसी शानदार उपलब्धियां हों तो खुले मंच पर आकर हमसे बहस करे।हमने कभी नोटबंदी का विरोध नहीं किया, कभी आरक्षण की मांग नहीं की, कभी संसद का घेराव नहीं किया। कभी अल्पसंख्यक वर्ग का दर्जा नहीं मांगा। कभी संसद और विधानसभा में जाकर कर एक दूसरे को लातों से नहीं मारा। कभी अपने कम योग्य पुत्रों के लिये किसी धोबी या कुम्हार के यहाँ नौकरी की अर्जी नहीं लगाई। हमने कभी कालाधन इकट्ठा नहीं किया न कभी विदेशी बैंकों में पैसा छिपाया। हमने कभी धर्म, जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, भाषा के नाम पर भाई को भाई से नहीं लड़ाया। हमने ऐसा कभी कुछ नहीं किया जो भारत के नेता लोग आये दिन करते हैं। इतना सब काला-पीला होने पर भी हमने आंख मूंदकर नेताओं पर विश्वास किया और कोयले की खानों से कोयला ढोते रहे लेकिन नेताओं ने कोयले की दलाली करके अपनी खादी पर कालिख पोत ली। किसी गधे ने कभी भी ऐसा किया हो तो बता दो। अरे ये नेता तो गायों का चारा भी खा गये। क्या कभी किसी गधे ने गायों का चारा खाया, यदि खाया हो तो बता दो, हम अपना आंदोलन वापस ले लेंगे।काले धंधे करने वाले नेता बुद्धिमान कहलायें और मेहनत-मजदूरी करने वाले गधे व्यंग्य बाण सहें!! नहीं-नहीं, ई ना चोलबे! बहुत सह लिया, अब नहीं सहेंगे। गर्दभ जाति का ये अपमान, नहीं सहेगा हिन्दुस्तान। जो हमसे टकरायेगा, दो दुलत्ती खायेगा। अब भी नेताओं के पास समय है, सुधर जायें, हमसे माफी मांगें। मुकुट पहनने के जमाने तो गये लेकिन नेता लोग अपने कुर्ते पर हमारे चित्र सजायें। वरना, हम क्या कर सकते हैं, यह हम करके ही बतायेंगे। हम नेताओं की तरह कारनामे करने में विश्वास नहीं करते। काम करने में विश्वास करते हैं। हम हॉवर्ड से पढ़े हुए नहीं हैं किंतु हार्डवर्क करते हैं।-डॉ. मोहनलाल गुप्ता63, सरदार क्लब योजना, वायुसेना क्षेत्र, जोधपुरwww.rajasthanhistory.com
बाड़मेर। रामस्नेही रामद्वारा में फागोत्सव कार्यक्रम आजबाड़मेर। स्थानीय रामचैक स्थित रामस्नेही रामद्वारा के प्रांगण में बुधवार को दोपहर में भक्तों द्वारा होली के अवसर पर फागोत्सव का कार्यक्रम रखा गया है। रामस्नेही भक्त श्रीमती जसोदा देवी मोदी ने बताया कि शहर के शाहपुरा पीठ के रामस्नेही रामद्वारा में बुधवार की दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक भक्तों द्वारा होली के अवसर पर फागोत्सव का कार्यक्रम रखा गया है। मोदी ने बताया कि फागोत्सव कार्यक्रम में रामस्नेही संत डाॅ. रामस्वरूप शास्त्री द्वारा आशीवचन भक्तों द्वारा होली पर आधारित भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी और सायं उपस्थित सभी भक्तों द्वारा पुष्पों से होली खेली जाएगी। तत्पश्चात स्वामी महाप्रभु रामचरण जी तस्वीर की आरती उतारी जाएगी और प्रसाद वितरित किया जाएगा।
बाड़मेर युवा नेत्त्व प्रशिक्षण शिविर आयोजितबाड़मेर 7 मार्च । नेहरू युवा केन्द्र बाड़मेर द्वारा नवयुवक मंडल नेतराड के सहयोग से ब्लाक मुख्यालय धनाउ में आयोजित युवा नेतृत्व व समुदाय प्रशिक्षण कार्यक्रम में युवाओ को अच्छे नेता के गुणो विषय पर जानकारी देते हुए नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक ओम प्रकाश जोशी ने युवाओ को कहा जो व्यक्ति नेतृत्व करता है उसमें ईमानदारी, कुशल वक्ता, समस्याओ से मुकाबला करने की शक्ति सहित उसका हल निकालने की क्षमता होनी चाहिए। इसी के साथ नेतृत्वकत्र्ता को दायित्व वहन करने व कार्य की सफलता का श्रेय कंेवल स्वंय न लेकर अपनी टीम को देने का गुण होना जरूरी है।जोषी ने इस मौके युवाओ को संवाद सम्प्रेषण की व टीम के साथ कैसे कार्य करे जानकारी खेलो के माध्यम से जानकारी देते हुए युवाओ को नेतृत्व के गुर सिखलाये। इस अवसर पर पंचायत समिति के प्रसार अधिकारी जगराम मीणा ने युवाओ को स्वच्छ पेयजल योजना, मुख्यमंत्री जल स्वालम्बन योजना, स्वच्छ भारत योजना आदि के बारे में जानकारी दी। राजस्थान कौशल व आजीविका विकास निगम बाड़मेर के जिला सलाहकार गौतम माथुर ने युवाओ को सरकारी नौकरी के पीछे न भागने की सलाह देते हुए प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार अपनाने की बात कही। उन्होने इस अवसर पर राजस्थान कौशल व आजीविका विकास निगम की ओर से संचालित विभिन्न व्यवसायो के प्रशिक्षण योजनाओ की जानकारी युवाओ को प्रदान की।इस मौके व्याख्यायता अमराराम ने युवाओ को समुदाय विकास की अवधाराणा के ढांचे को समझाते हुए समुदाय की समस्याओ के हल करने की तरीके बताये। नेहरू युवा मंडल चोहटन के सचिव डुगर राठी ने युवाओ को सामाजिक सरोकारो से जुड़ कर कार्य करने का आह्वान किया।कार्यक्रम में बोलते हुए सामाजिक कार्यकत्र्ता दौलत शर्मा ने युवाओ को भारतीय संविधान की अवधारणा समझाते हुए युवाओ को अच्छे नागरिक के कर्तव्यो का बोध कराया। उन्होने युवाओ से कहा जब युवा संगठित होकर किसी कार्य को अपने हाथो में लेता है तो उसे अपने मुकाम तक ले कर ही दम लेता है। उन्होने युवाओ को डिजिटल भुगतान के व्यापक प्रचार प्रसार की बात कही।नेहरू युवा मंडल नेताराड के अध्यक्ष नरेन्द्र भादु ने शिविर के उदेश्यो पर प्रकाश डालते हुए युवाओ को टीम व समूह के साथ कार्य करने, व्यकित्तव विकास के बाते समझाते हुए युवा मंडलो के सशक्तिकरण की बात कही।इस अवसर पर सामाजिक कार्यकत्र्ता जगदीश सारण ,सजंय जैन,सोहन लाल,खैराज गढवीर ने भी अपने विचार व्यक्त किये।